Skip to main content

Posts

Featured Post

स्थापना दिवस: 70 वर्षों में कितना बदला भारत का ह्रदय प्रदेश

एमपी ने लगाई विकास में छलांग : प्रति व्यक्ति आय 584 गुना, आबादी पौने तीन गुना बढ़ी चक्र डेस्क - राज्य पुनर्गठन आयोग की सिफारिशों के आधार पर मध्य प्रदेश का जन्म हुआ था। जनसंख्या, कृषि, उद्योग आदि विकास के मापदंडों की समीक्षा के बाद 1956 में इस नए राज्य का गठन किया गया था। निर्माण के बाद लगातार प्रदेश प्रगति के पथ पर अग्रसर है। वर्ष 2000 में छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश से अलग होकर नया राज्य बनाना गया। इसके बाद भी मध्य प्रदेश क्षेत्रफल की दृष्टि से देश का दूसरा बड़ा राज्य है। एक नवंबर को मध्य प्रदेश अपनी स्थापना का 70वां वर्ष मना रहा है। पांच वर्ष बाद यह अपने जन्म की 75वीं जयंती यानि हीरक जयंती मनाएगा। 70वें स्थापना दिवस पर प्रदेश के विकास का आकलन करें तो पाते हैं राज्य की प्रति व्यक्ति आय में 584 गुना बढ़ोतरी हुई तो आबादी में 2.78 गुना बढ़ोतरी हुई है।  राज्य पुनर्गठन आयोग और मध्य प्रदेश  आजादी के बाद 29 दिसंबर 1953 को भारत के राज्यों के पुनर्गठन के लिए जस्टिस सैयद फैसल अली की अध्यक्षता और हृदयनाथ कुंजरू, वल्लभ माधव पणिकर की सदस्यता में एक आयोग गठित हुआ था। इस आयोग ने 30 सितंबर 1955 को अ...
Recent posts

प्रतिष्ठित एनजीओ में कार्यरत, बच्चों के आपत्तिजनक वीडियो बनाने वाले दो गिरफ्तार

इंदौर (ब्यूरो) - राज्य सायबर सेल, इंदौर ने एक गंभीर मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं और उनके मोबाइल फोन से नाबालिग बच्चों के कई आपत्तिजनक वीडियो बरामद हुए हैं। इस संबंध में राज्य सायबर सेल ने पूर्व में प्रकरण दर्ज किया था, जिसकी जांच के बाद यह कार्रवाई की गई। जांच में पता चला कि दोनों आरोपी देवास जिले के खातेगांव तहसील स्थित सांदलपुर में एक प्रतिष्ठित एनजीओ में काम करते थे। यह एनजीओ आदिवासी एवं गरीब बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा और हॉस्टल की सुविधा प्रदान करता है। आरोपी लक्ष्मीकांत पुत्र अरुण बागड़ी और प्रदीप पुत्र मधई बागड़ी, दोनों निवासी आगरा, गढ़बेटा (पश्चिम मेदिनीपुर), इसी एनजीओ में 'हाउस ब्रदर' के तौर पर कार्यरत थे।  टीआई दिनेश वर्मा की टीम ने बताया कि पोर्टल के माध्यम से एक मोबाइल आईडी व ईमेल के जरिए बच्चों के आपत्तिजनक वीडियो अपलोड किए जाने की सूचना मिली थी। जांच में 15 वीडियो रिकवर किए गए। तकनीकी जांच में मोबाइल नंबरों की लोकेशन पहले पश्चिम मेदिनीपुर (बंगाल) और वर्तमान लोकेशन सांदलपुर (देवास) पाई गई। जब सायबर पुलिस ने आर...

आठ स्थानों पर बने थे नाबालिग बच्चों के वीडियो, केंद्रीय एजेंसी के पत्र पर केस दर्ज

भोपाल (ब्यूरो) - राजधानी भोपाल के आठ स्थानों पर नाबालिग बच्चों के अश्लील वीडियो बनाए गए थे। घटना करीब दो साल पूर्व की है। केंद्रीय जांच एजेंसियों ने जांच के बाद मप्र पुलिस को पत्र भेजा था। इसके बाद प्रकरण दर्ज किए गए हैं। भोपाल क्राइम ब्रांच से मिली जानकारी के अनुसार मेटा समेत अन्य सोशल साइट चलाने वाली कंपनियों ने दी थी। कंपनियों ने बताया था कि इस अश्लील वीडियो में नाबालिग हैं। वह वीडियो जिस पते और जिन नंबरों से बने उसकी भी जानकारी जांच एजेंसियों के साथ साझा की गई। क्राइम ब्रांच की जांच के बाद मंगलवारा, मिसरोद, कोतवाली, पिपलानी, अशोका गार्डन, बिलखिरिया, अयोध्या नगर और टीटी नगर थाने में प्रकरण दर्ज कर लिए हैं। यह सारे प्रकरण एक साथ दर्ज किए गए हैं। वीडियो 2021 से 2024 के बीच बने थे। यह वीडियो सोशल साइट के जरिए बांटे जा रहे थे। इस मामले में नोडल अधिकारी एसीपी सायबर क्राइम सुजीत तिवारी को बनाया गया है। 

पिकअप पर पलटी क्रेन, दबे कई वाहन, 2 की मौत और कई घायल

 धार (ब्यूरो) - धार के सागौर में बनाए जा रहे निर्माणाधीन ओवर ब्रिज के काम में इस कदर लापरवाही बरती गई कि, ओवरब्रिज का स्लैब चढ़ते हुए भारी भरकम क्रेन एक पिकअप वाहन पर पलट गई. इस घटना में पिकअप में सवार 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इधर रेलवे के निर्माण में लापरवाही बरतने के चलते पुलिस ने दोषियों पर कठोर कार्यवाही के निर्देश दिए हैं. सागौर में यह हादसा सुबह 9:30 बजे हुआ. जब रेलवे ब्रिज के निर्माण कार्य के दौरान एक भारी-भरकम क्रेन मशीन अचानक पलट गई. जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई. क्रेन इतनी बड़ी थी कि उसके पलटने से वहां से गुजर रहे कई लोग और वाहन इसकी चपेट में आ गए. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि 4 अन्य लोग घायल हो गए हैं. इस घटना में कई वाहनों के चकनाचूर होने की भी खबर है. आशंका जताई जा रही है कि कुछ लोग अब भी क्रेन के नीचे दबे हो सकते हैं. पिकअप के ऊपर गिरी क्रेन, कई लोग दबे घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया गया. स्थानीय लोगों के मुताबिक, हादसा उस वक्त हुआ, जब ब्रिज के ऊपर स...

नेता प्रतिपक्ष ने राज्यपाल, विधानसभा अध्यक्ष व सीएम को पत्र लिखकर की सत्र की अवधि बढ़ाने की मांग

भोपाल (स्टेट ब्यूरो ) - मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने आगामी 16वीं विधानसभा का शीतकालीन सत्र (दिसंबर 2025) की अवधि बढ़ाने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने राज्यपाल, विधानसभा अध्यक्ष और मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि सत्र की समयावधि इतनी सीमित न रखी जाए कि जनहित के मुद्दों पर समुचित चर्चा ही न हो सके।सिंघार ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि विधानसभा सत्र की अधिसूचना के अनुसार यह सत्र 1 दिसंबर से 5 दिसंबर 2025 तक आयोजित किया जाना प्रस्तावित है, जिसमें केवल चार बैठकें होंगी। उन्होंने कहा कि यह अवधि प्रदेश के ज्वलंत, सामाजिक, आर्थिक और प्रशासनिक मुद्दों पर विचार-विमर्श के लिए पर्याप्त नहीं है। प्रदेश इस समय कई गंभीर चुनौतियां नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रदेश इस समय कई गंभीर चुनौतियों का सामना कर रहा है। किसानों की समस्याएं, बढ़ती बेरोजगारी, महंगाई, कानून-व्यवस्था की स्थिति, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्र अनेक प्रश्न खड़े कर रहे हैं। इन विषयों पर गहराई से चर्चा के लिए पर्याप्त समय आवश्यक है, ताकि सरकार अपने जवाब दे सके और विपक्ष जनता की आवाज़ प्रभाव...

बाबा बागेश्वर की यात्रा के खिलाफ उतरी भीम आर्मी, राजधानी में बड़े आंदोलन की चेतावनी

ग्वालियर (ब्यूरो) - बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर और कथावाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में रहते हैं. और अब उनके द्वारा निकाली जा रही यात्रा पर भीम आर्मी ने खुला विरोध जता दिया है. ग्वालियर पहुंचे आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक दामोदर यादव ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर जुबानी हमला बोला है. हिंदू राष्ट्र बनाने का उद्देश्य लेकर देश के अलग-अलग क्षेत्रों में यात्रा निकाल रहे बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री के विरोध में अब आजाद समाज पार्टी उतर आई है. उनकी इस यात्रा को पाखंड बताते हुए यात्रा पर रोक लगाने की मांग की है. साथ ही भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी नेतृत्व ने राजधानी भोपाल में बड़े आंदोलन की चेतावनी भी दी है. ग्वालियर में मीडिया से चर्चा के दौरान आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक दामोदर यादव ने कहा कि, "ये आडंबर और पाखंड फैलाने वाले लोग हैं. बागेश्वर महाराज नहीं उन्हें धीरेंद्र नाम से जानता हूं. धीरेंद्र शास्त्री ने जिस यात्रा की घोषणा की है उसका उद्देश्य हिंदू राष्ट्र बनाना बताया है. लेकिन भारत का संविधान कहता है कि भारत एक धर्म निरपेक्ष...

नवंबर में बंद हो सकती है LPG सिलेंडर की डिलीवरी, देशभर में हड़ताल की चेतावनी

  एलपीजी सिलेंडर की होम डिलीवरी का चार्ज बढ़ाने का आंदोलन मांग पूरी नहीं होने पर 6 नवंबर के बाद अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी छिंदवाड़ा (ब्यूरो) -  6 नवंबर से आपके घरों तक एलपीजी सिलेंडर की डिलीवरी रुक सकती है. एलपीजी डीलरों का कहना है कि सरकार के द्वारा घर तक गैस सिलेंडर पहुंचाने का जो खर्चा उन्हें दिया जाता है, वह काफी कम है. अगर सरकार उनकी मांगे नहीं मानेगी तो 6 नवंबर से गैस सिलेंडरों की होम डिलीवरी के साथ ही बिक्री पर भी रोक लगाते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे. एलपीजी गैस डीलरों ने बताया कि ग्राहकों के घर तक रसोई गैस पहुंचा कर देना उनका काम है, लेकिन सरकार द्वारा घर इस सेवा के लिए जो दाम दिया जाता है, वह बहुत कम है. इसके साथ ही प्रशासकीय शुल्क में भी कमी है. इसके लिए कई बार सरकार से मांग की गई है. जिस तरीके से महंगाई बढ़ी है, उस हिसाब से होम डिलीवरी का चार्ज बहुत कम है. सरकार अगर डीलरों की मांग नहीं मानती है, तो वह 6 नवंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे. ऐसे में न तो एजेंसी से सिलेंडर का वितरण करेंगे और न ही ग्राहकों को घर पहुंच सेवा दे सकेंगे.  अनिश्चितका...