Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2020

गुलाल और केसर की बरखा के बीच भक्तो ने मनाया वसंतोत्सव, कलाकारों ने सुरों से की माँ शारदा की आराधना

बड़वाह  - आठ दिवसीय माँ नर्मदा जन्मोत्सव के पांचवे दिन माँ वाग्देवी का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रातः दुग्धाभिषेक और षोडशोपचार पूजन द्वारा माँ शारदा की आराधना की गई। सांध्य कालीन सत्र में वसंतोत्सव मनाया गया। गुलाल के रंगों से पूरा पांडाल नवरंगी भक्ति से सराबोर हुआ। केसर की फुहारों और इंदौर से आये सुर साधको के स्वरांजलि से सम्पूर्ण भक्तगण माँ की आराधना कर धन्य हुए। पं गिरिजाशंकर जी ने आज के दिन के महत्व पर चर्चा करते हुए बताया कि माँ वाग्देवी आ अवतरण दिवस प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी गुलाल के सतरंगी रंगों और केसरिया सुवास के बीच सम्पन्न हुआ। मा शारदा ज्ञान की देवी है और विद्याध्ययन का आरंभ करने का इससे श्रेष्ठ कोई मुहूर्त नही है। कालिदास से ले कर मंडन मिश्र तक माँ शारदा के आशीष से ज्ञान के पर्याय बने। माँ भगवती सभी पर अपनी कृपा बनाये रखे ऐसी भगवती शारदा से प्रार्थना है। आयोजन में आरती के पश्चात केसरिया भात का प्रसाद वितरण किया गया। 

30-40 बदमाशों ने धारदार हथियारों से किया हमला

एक बदमाश की मौत, एक जवान घायल फायरिंग से दहला सेल्दा कसरावद (खरगोन) - बेडिया के समीप एनटीपीसी पावर प्लांट में लूट की वारदातें थम नहीं रही है। यहां शुक्रवार तड़के 30 से 40 हथियारबंद बदमाशों ने धावा बोला और लूट की वारदात को अंजाम दिया। इसी दौरान बदमाशों ने अचानक पथराव कर दिया। इसके बचाव में प्लांट के गार्ड ने भी गोली चलाई, जिसमें एक गोली चोर को जा लगी और उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद बदमाशों की गैंग भाग खड़ी हुई। हालांकि पथराव में एसएफ जवान जयंत दीक्षित भी घायल हुआ है। यह पूरा घटनाक्रम शुक्रवार सुबह 5 से 6 बजे के बीच का बताया जा रहा है। जयंत ने बताया कि उन्हें बदमाशों की खबर लगने के बाद वह वज्र वाहन के साथ मौके पर पहुंचे। लेकिन वहां पहले से घात लगाकर बैठे बदमाशों ने उन पर पथराव करते हुए हमला कर दिया। इनके पास धारदार हथियार थे। तभी हल्ला और शोर सुनकर कंपनी के गार्ड भी दौड़कर पहुंचे। जिनके द्वारा बचाव में हवा फायर किया गया। इसी में एक गोली चोर को लगी। जिससे उसकी मौत हो गई। एएसपी शशिकांत कनकने ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि बदमाशों और गार्ड के बीच मुतभेड़ में एक चोरी की मौत हुई है। जिसक...

वासंती बेला में अबूझ मुहूर्त पर हुआ सामूहिक विवाह

    बसंत पंचमी के पावन अवसर पर अखिल भारतीय जाधम गुर्जर समाज द्वारा निशुल्क विवाह सम्मेलन ग्राम धनपाड़ा मे सपंन हुआ बलवाड़ा - इसमें 39, जोड़ों का विवाह निशुल्क किया गया। जिसमें 12000,से 14000,की जनसंख्या  शामिल  हुई प्रायोजक ग्रामपंचायत धनपाड़ा विशेष सहयोगी श्री हरेसिंह जी पटेल पूर्व जिला पंचायत सदस्य थे जिनके पुत्र अजय पटेल द्वारा हर जोड़े को 7, बर्तन कन्यादान स्वरूप भेंट किए गए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद गजेंद्र सिंह पटेल जी विशेष अतिथि नारायण जी पटेल विधायक मांधाता विशेष अतिथि श्री सचिन बिरला जी विधायक बड़वाह अतिथि एवं सहयोगी पूर्व विधायक राजकुमार में महेश्वर साथ ही पूर्व सांसद प्रतिनिधि बलराम जी पटेल नरेंद्र यादव राजेश यादव पूर्व अध्यक्ष जाधम गुर्जर समाज सहयोगी घीसालाल जी गुर्जर झिगड़ी जनपद उपाध्यक्ष डॉ हरिसिंह बठोलिया जिला पंचायत उपाध्यक्ष संचालन करता विनोद जी सोनंतले रितेशजी रोकड़े मनोज शर्मा जी मंडलेश्वर रितेश जी पाटीदार डाः मंसाराम जी गुर्जर युवा गुर्जर महासभा अध्यक्ष महेश जी गुर्जर बावड़ी खेड़ा सूरज जी पटेल सेजगांव भादरसिंह जी मोगरगाव ...

जिला पंचायत के 20 वार्डों का आरक्षण सम्पन्न

देवास - कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय की उपस्थिति में आज गुरुवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में जिला पंचायत के निर्वाचरण क्षेत्रों की आरक्षण की कार्यवाही सम्पन्न हुई। आरक्षण की कार्यवाही लॉट डालकर की गई। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत शीतला पटले, एडीएम नरेंद्र सूर्यवंशी, अतिरिक्त सीईओ जिला पंचायत राजेश दीक्षित, डिप्टी कलेक्टर शिवानी तरेटिया सहित ग्रामीणजन एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे। जिला पंचायत देवास के निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-01-अनुसूचित जाति महिला, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-02-अनारक्षित, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-03-अनारक्षित, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-04-अन्य पिछड़ा वर्ग महिला, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-05-अनुसूचित जाति, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-06-अनारक्षित महिला, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-07-अनुसूचित जाति, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-08-अनुसूचित जाति महिला, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-09-अनारक्षित, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-10-अनारक्षित, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-11-अन्य पिछड़ा वर्ग, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-12-अनुसूचित जनजाति महिला, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-13-अनुसूचित जनजाति, निर्वाचन क्षेत्र ...

कोरोना वायरस से घबरायें नहीं, रोकथाम, नियंत्रण एवं बचाव का उपाय अपनाये

  देवास - चीन के हुबई राज्य के वुहान शहर में एक नये प्रकार का कोरोना वायरस Novel corona virus 2019-ncov से निमोनिया के प्रकरण पाये गये हैं। इसमें मनुष्य से मनुष्य में संक्रमण फैलने की संभावना होती है। थाईलैंड, साउथ कोरिया, जापान व संयुक्त राष्ट्र अमेरिका में भी चीन से आये यात्रियों से इस वायरस की पुष्टि हुई है। सभी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों पर चीन व इस वायरस को रिपोर्ट करने वाले अन्य देशों से आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके सक्सेना ने इस संबंध में सिविल सर्जन सहित समस्त मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी, चिकित्सा अधिकारियों तथा स्वास्थ्यकर्मियों को निर्देशित किया गया है कि गंभीर रोगियों/गंभीर सर्दी जुकाम की बीमारी Acute respiratory infection/Influenza like Illness (ARI/ILI) के मरीजों पर नजर रखें व एक ही स्थान से आने वाले ARI/ILI के मरीजों की जानकारी रखी जावे। इस बीमारी के नियंत्रण एवं बचाव हेतु चिकित्सक व समस्त स्वास्थ्यप्रदायकर्ता सावधानी बरतें तथा आम नागरिकों को भी जागरूक करें। कोरोना वायरस का कोई मरीज चिन्हित होता है तो उस...

ईंटे चोरी करने की कोशिश, पहिया फसने से धराये

  इस घटना से प्रतीत होता है  पहले लोग गांव में घुसकर सोना चांदी चोरी करते थे  अब दिनदहाड़े चोरी होने लगी है  चोरों को  इतना हौसला मिलता कहां से हैं  शाजापुर - ग्राम पंचायत पेवची कडवाला घटनाक्रम जितेन सिंह राजपूत निवासी जलोदा जिनके प्लांट से चोरी करते हुए दो ट्राली एक टैक्टर जप्त किया गया पुलिस के द्वारा दोनों ट्राली में  ईट चोरी करते हुए पकड़ी है चोरी करते समय वहां ट्राली कीचड़ होने की वजह से वहां फंस गई थी उस कारणवश चोर ट्राली  ले जा नहीं पाए जितेन  राजपूत को उन्हीं के अंकल के द्वारा खबर की गई आपके द्वारा ईट बेची गई है क्या तो जितेन जी राजपूत ने कहा मैंने कोई नहीं भेजी हैं तो कहां के आप के प्लाट पर दो ट्राली ईट से भरी हुई पड़ी हुई हैं तो उनको शंका हुई शायद चोर चोरी करने आए होंगे और ट्राली फस गई होगी जितेन जी राजपूत ने वहां जाकर देखा तो दो ट्राली खड़ी हुई थी और एक टैक्टर था उन्होंने ट्राली और ट्रैक्टर के फोटो खींचें और अकोदिया थाने में एफ आई आर दर्ज करवा दी है दर्ज करवाने के बाद पता चला वहां ट्राली नरेंद्र पिता कमल सिंह राजपूत निवासी मोदीपुर...

ओम्कारेश्वर और मांडव में रोपवे से पर्यटकों की पहुंच आसान करेगा पर्यटन विभाग

 मांडू में सबसे अधिक ऊंचाई और मालवा निमाड़ के अंतिम छोर पर स्थित रानी रूपमती और बाज बहादुर के महल के हसीन नजारे आने वाले कुछ दिनों में सैलानी रोपवे के माध्यम से निहार सकेंगे। खड़ी चढ़ाई होने से बच्चे और वृद्ध पर्यटक रानी रूपमती महल देखे बिना ही लौट जाते थे। इसी को दृष्टिगत रखते हुए मप्र पर्यटन विभाग यहां यह पहल कर रहा है। देवास में माता मंदिर व सलकनपुर की पहाड़ियों पर रोपवे के सफल संचालन के बाद ओंकारेश्वर के साथ मांडू में भी विभाग का रोपवे लगाने का प्लान है। इस योजना को साकार करने के लिए मुंबई की रोपवे कंपनी आरपीएलसी ने मांडू आकर जानकारी जुटाई। विभागीय सूत्रों की मानें तो जल्द ही स्वीकृति और टेंडर के बाद मांडू को यह सुविधा मिलेगी। जानकारी के अनुसार नर्मदा के प्राकृतिक स्थल रेवा कुंड से रानी रूपमती के महल के बीच करीब आधा किलोमीटर क्षेत्र में 5 रोपवे लगेंगे। इसमें 1 रोपवे में 4 सैलानी एक बार में आ-जा सकेंगे। पर्यटन विभाग ने पेरिस में आयोजित शो में रानी रूपमती और जहाज महल को बड़े स्तर पर प्रचारित किया था। ऐसे में विभाग चाहता है कि जब पर्यटक मांडू पहुंचेंतो उन्हें सभी सुविधाएं मिले। हर ...

एनआरसी एवं सीएए के विरोध में ज्ञापन व बंद

  कांटाफोड़ - आज जहा पुरे देवास जिले में बंद का असर देखा गया वही नगर कांटाफोड़ में NRC व CAA  के विरोध में  राष्ट्रपति के नाम सर्व समाज के द्वारा ज्ञापन दिया गया , ज्ञापन में काले कानून और केंद्रीय सरकार के इस गलत फैसले के खिलाफ लोगो में आक्रोश देखने को मिला, नेता मजीद टेलर ने संविधान का हवाला देते हुये काले कानून को गलत बताया,  ज्ञापन देने काफी संख्या में लोग हाथो में तिरंगा लेकर पहुंचे, और अपनी सारी दुकाने बंद रखी और इस कानून के खिलाफ सब एक जुट हुए

नर्मदा जयंती  महोत्सव एवं  नर्मदा पुराण कथा भागवत कथा का  आयोजन  1 फरवरी से  प्रारंभ.....

    कन्नौद । नर्मदा जयंती महोत्सव एवं नर्मदा पुराण का प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी बावड़ी हनुमान नर्मदा मंदिर कन्नौद पर 1 फरवरी शनिवार से 9 फरवरी रविवार तक मां नर्मदा का जन्म उत्सव एंव नर्मदा पुराण का आयोजन होगा जिसे  बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा साथ ही  कहार समाज  की ओर से  भागवत कथा का आयोजन भी रखा गया है जिसमें कथा प्रवक्ता स्वामी रसिकानंद जी महाराज के द्वारा प्रतिदिन कथा श्रवण कराई जाएगी इस अवसर पर नगर कन्नौद एवं क्षेत्र के धर्म प्रेमी जनता प्रतिदिन मां नर्मदा के दर्शन  नर्मदा पुराण एवं भागवत कथा का लाभ ले भागवत कथा प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी नर्मदा जयंती महोत्सव पर कहार समाज एवं सभी भक्तों के सहयोग से होने जा रही है प्रथम दिवस 31 जनवरी शुक्रवार को भव्य कलश यात्रा राधा कृष्ण मंदिर सतवास रोड से प्रारंभ होकर नगर पंचायत  चौराहे से होती हुई मुख्य मार्ग से मल्हार गंज स्थित  नर्मदा मंदिर कथा स्थल तक निकाली जाएगी जिसमें सभी धर्म प्रेमी जनता उपस्थित होकर कलश यात्रा को सफल बनाएं।

धूमधाम से मना 71वां गणतंत्र दिवस, देश भक्ति से भरे सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बच्चो ने जीता दिल

  बडवाह - केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र बड़वाह  (म.प्र )के परेड ग्राउंड में 71 वां गणतंत्र दिवस समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया।  समारोह की शुरुआत केंद्र के प्राचार्य श्री हेमराज गुप्ता द्वारा राष्ट्रीय ध्वज के ध्वजारोहण है परेड द्वारा राष्ट्रीय सलामी से की गयी। परेड में कुल 240 बल सदस्यों ने भाग लिया। परेड का नेतृत्व सहायक कमांडेंट श्री विश्वनाथ आवुती द्वारा किया गया। गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि महोदय ने अपने संबोधन में उपस्थित महिलाओं बच्चों बल सदस्यों एवं आगंतुकों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई दी ।उन्होंने कहा कि हमारे देश को गणतंत्र हुए 70 वर्ष पूरे हो गए हैं। 26 जनवरी 1950 को भारत का अपना संविधान लागू हुआ, यह दिन भारत के इतिहास का एक स्वर्णिम दिन है। भारतीय संविधान दुनिया के संहिता ग्रंथों में विशालतम ही नहीं ,दृढतम भी है। भारतीय संविधान ने हर मुश्किल को आसान किया है ।लोकतंत्र को जब कभी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है, संविधान ने राह दिखाई है ।विकास की प्रक्रिया में कई बार संविधान में संशोधन भी करना पड़ा है ,पर संशोधन तो विकास...

नाला बना परेशानी का सबब

    बडवाह - विगत कुछ दिनों पहले नगर पालिका द्वारा इंदौर रोड पर इंदिरा मार्केट के सामने हटाए गए अतिक्रमण में नाला खोल कर के दुर्घटनाओं को न्योता दिया है जल्द ही इसका निराकरण नहीं किया गया तो कोई गंभीर दुर्घटना  हो सकती है आज की ही घटना एक राहगीर इस नाले की भेंट चढ़ते चढ़ते बच गया ।पीडीत बुजुर्ग नाले में से कुछ युवाओं की मदद से  बाहर निकल कर शासकीय अस्पताल में इलाज के लिए भेजा है  आज एक 57 साल के बुजुर्ग को नाले में गिरने की वजह से सर में गंभीर चोट आई है शासन पता नहीं किस गम्भीर दुर्घटना का रास्ता देख रहा । जल्द ही कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो कोई भी हादसा हो सकता है

गणतंत्र दिवस के पर्व पर जगह जगह पर हुए ध्वजारोहण

  बलवाड़ा - गणतंत्र दिवस के पर्व पर जगह जगह पर हुए ध्वजारोहण बलवाड़ा अस्पताल पर डॉक्टर अनिल धवन ने सरस्वती शिशु मंदिर में सर्व ब्राह्मण समाज अध्यक्ष चंद्र प्रकाश शर्मा ने तो सार्वजनिक ध्वजारोहण का कार्यक्रम हाई सेकेंडरी प्रांगण में सरपन्च सुधा सुरेन्द्र यादव ने किया  हाई सेकेंडरी स्कूल के ध्वजारोहण कार्यक्रम में मिडिल कन्या शाला एवं छात्रावास के बच्चों ने सुंदर-सुंदर प्रस्तुतियां दी एवं अतिथियों की दाद बटोरी हाई सेकेंडरी स्कूल में प्रारूप लेवल पर खेले गए बिल्कुल के बच्चों का सम्मान भी किया गया इस अवसर पर हस्तलिखित पत्रिका का विमोचन संस्था के सदस्य डॉक्टर संतोष सिंह ठाकुर एवं सोम प्रकाश जी जिंदल ने किया ग्रामीणों ने शिक्षक शिवकरण त्रिवेदी का सम्मान किया शिवकांत त्रिवेदी निरंतर 38 वर्ष बलवाड़ा में सेवा देते हुए मार्च माह में रिटायर हो रहे हैं कार्यक्रम  मुख्य अतिथि हेमराज चोहान एवं नरेंद्र यादव थे इस अवसर पर हेमराज चोहान ने बताया की बलवाड़ा में बहुत जल्दी ही आईटीआई कॉलेज खुलने वाला है जिससे करीब 45 गांव के बच्चों को रोजगार शिक्षा उपलब्ध होगी नरेंद्र यादव ने कहा की पूर्व सर...

भाई की याद में बहन ने खाया जहर, शिक्षक की सुझबुझ से बची जान

20 दिन बाद भी अभी तक जांच में अटका ब्लास्ट का मामला, वरिष्ठ अधिकारीयों की जांच से भी स्थिति स्पष्ट नहीं हुई  बलवाड़ा -  20 दिन बाद भी अभी तक जांच में अटका ब्लास्ट का मामला बड़े अधिकारी के आने के बाद भी अभी खुलासा पुलीस कर नही पाई वही आज बम ब्लास्ट मे भरे मोहीत सुरेश की बहन भावना पिता सुरेश आदीवासी ने जहर खा लिया मिली जानकारी के अनुसार  करीब दस बजे बच्चो के साथ स्कुल पहुची जिसमे कुछ बच्चो ने शिक्षक राम प्रसाद अधानिया को बताया की भावना कक्षा छटी ने स्कुल आते समय रास्ते मे चुहा मार दवा खा ली है घटना सुन प्रधानाचार्य ज्ञानप्रकाश शर्मा व स्टाफ भावना को निकट के प्राथमीक स्वास्थ केन्द्र ले गये जहा उपस्थीत डा अनिल कुमावत ने तत्काल उपचार शूरू किया शिक्षक शर्मा ने थाना व सुरेश (लडकी के पिता) को सुचना दैखर मोके पर बुलाया  कारण का खुलासा नही हो पाया पुलिस जाच मे जुटी है  उल्लेखनीय हे कि थाने के सामने चार माह पुर्व एक ही रात में हुई माँ बेटे की मोत का खुलासा भी पुलिस आज तक नहीं कर पाई वही बम ब्लास्टिंग कांड में बड़े-बड़े अधिकारियों द्वारा जांच के बाद भी बलवाड़ा पुलिस आज भी ...

श्री नरसिंह मंदिर में लगी आग रहवासियों की सतर्कता से हुई काबू बड़ा हादसा टला

  बलवाडा - निकटवर्तीग्राम पडाली में स्थित नरसिंह मंदिर मैं अचानक आग की लपटें उठने लगी जिसे देख ग्रामीणों ने अपने-अपने घरों से पानी लाकर आग बुझाने में सफल हो गये  आग लगने का कारण पता नही चल पाया अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई कि आग किस कारण से लगी मगर ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि अखंड दिया जलता था हो सकता है किसी भी जानवर ने आकर उस दिए को गिराया हो जिससे मंदिर में आग लगी हो आग ने भिषण रूप लिया तो लोग दोडे समय पर आग पर काबु नही पाया जाता तो बस्ती मे आग लगने का डर था।आग से मंदिर को काफी क्षति पहुंची मंदिर में रखा सारा सामान आग में स्वाहा हो गया साथ ही भगवान् नरसिंह की मूर्ति को भी क्षति पहुंची प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की जिस भयावहता से आग की लपटें उठ रही थी यदि समय पर काबू नहीं की जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था 

सरपंच पदों का आरक्षण संपन्न अ.जा के 11 अ.जा. जा .के 34 अनारक्षित 40 पद हुए आरक्षित

  कन्नौद । जनपद पंचायत कन्नौद के अंतर्गत आने वाली 85 ग्राम पंचायत में सरपंच पद के लिए आरक्षण प्रक्रिया जनपद सभाकक्ष में अनुविभागीय अधिकारी केसी पर्ते एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कन्नौद प्रंभाशु कुमार  की उपस्थिति में आरक्षण प्रक्रिया संपन्न हुई।  जिसमें अनारक्षित वर्ग हेतु 40 अ.ज.जा के 34 और अ.जा. के 11 पदों पर आरक्षण हुआ जिसमें अनारक्षित ग्राम पंचायतो मे  खेरी, पानीगांव ,बावड़ी खेड़ा, भिलाई ,काटकूट (महिला,) पीपल्दा (महिला) हतलाय (महिला) अडानिया (महिला) बागनखेड़ा कलवार (महिला) गुडवेल (महिला) डोकाकुई (महिला )ननासा, खारपा ,डागराखेडा (महिला) भैसुन, पांगरा ,हीरापुर, नयापुरा (महिला) मुहाई जागीर (महिला)  बामनी खुर्द, कोथमीर (महिला) पिपलकोटा (महिला) गडीझाबरिया   (महिला) बामनी बुजुर्ग (महिला) रहमानपुरा ,सलामत पूरा (महिला)  खल, डाबरी बुजुर्ग,बाल्या खिरोदा ,भंडारिया (महिला) टिपरास  बिचकुआ,गाड़ागांव (महिला)  सिगलादेह ,बाईजगवाडा (महिला )गुला गुठान (महिला) नामनपुर (महिला) नीमलाय तथा अ. जा.जा वर्ग हेतु थुरिया (महिला )किलोदा बी जागठा  (महिल...

मध्यप्रदेश शासन को करोडो रुपए का सालाना राजस्व देने वाला उप पंजीयक कार्यालय को मदद की दरकार

    मध्यप्रदेश शासन को करोडो रुपए का सालाना राजस्व देने वाला उप पंजीयक कार्यालय ,,( रजिस्टार आफीस ) इन दिनों अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है जो विभाग शासन को राजस्व के रूप में करोड़ो रुपए देता है उस  उपपंजीयक विभाग की हालत देखना हो तो देवास जिले के कन्नौद मुख्यालय पर पुरानी  तहसील कार्यालय के पीछे स्थित उप पंजीयक कार्यालय में आसानी से देखी जा सकती है जहां  के आलम यह है कि दिन भर कार्यालय सुना पड़ा रहता है जहां सैकडो फाइले  रखी हुई है। कन्नौद। कहने को कन्नौद मे विकासखण्ड स्तर पर उप पंजीयक कार्यालय हैं लेकिन यहा महिनो से सब रजिस्टार  अधिकारी का पद खाली पडा हुआ है जिस सब रजिस्टार अधिकारी के पास प्रभार है वो  दो-दो जगह के प्रभार  होने के कारण कन्नौद कार्यालय में  पुरे समय नही बैठ पाते है जब  कोई रजिस्ट्री का कार्य होना होता है तो वह आकर कार्य करके चले जाते हैं बाकी एक चपरासी के भरोसे कन्नौद का उप पंजीयक कार्यालय वर्षों से चल रहा है और तो और चपरासी ने भी अपनी निजी काम निपटाने के लिऐ रजिस्टार  कार्यालय में  अपनी जगह एवजी लगा रखा ...

किशोरी बालिका सप्ताह मनाया 

               ओंकारेश्वर - मोरटक्का  माफी ग्राम पंचायत में  मंगलवार को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत किशोरी का बालिका दिवस मनाया गया यहां ओमकारेश्वर सेक्टर सुपरवाइजर  मैडम शीला सांवरे ने शासकीय हाई स्कूल मोरटक्का माफी में किशोरी बालिकाओं राष्ट्रीय बालिका के दिन हमें लड़का लड़की में भेद नहीं करने व समाज के लोगों को लिंग समानता के बारे में जागरूक करने की प्रतिज्ञा लेनी चाहिए बाल विवाह भून हत्या शिशु मृत्यु दर रोके जाने नियमित टीकाकरण स्तनपान दहेज प्रथा एवं अन्य सामाजिक विषयों में सुधार लाना चाहिए किशोरियो एवं बालिकाओं के कल्याण के लिए सरकार ने समग्र बाल विकास सेवा धन लक्ष्मी लाडली  लक्ष्मी जैसी योजनाएं चलाई है इन सब का उद्देश लड़कियों खासकर किशोरियों को  सशक्त बनाना है ताकि वह आगे चलकर एक बेहतर समाज निर्माण में योगदान दे सके, मैडम ने बताया की विभाग द्वारा 24 जनवरी से 30 जनवरी तक मनाए जाने वाले किशोरी बालिका सप्ताह में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा महिलाओं को बेटियों को लेकर व्याप्त भ्रांतियों  को दूर करना किशोरी ...

एक शाम शहीदों के नाम

 शहीद भगत सिंह व्यायामशाला सामाजिक कल्याण समिति कन्नौज द्वारा आयोजित कन्नौद चलता चक्र शहीद भगत सिंह व्यायामशाला सामाजिक कल्याण समिति कन्नौज के तत्वाधान में 2 फरवरी को कन्या शाला स्थित ग्राउंड पर एक शाम शहीदों के नाम का कार्यक्रम आयोजित किया गया है प्रदेश में इस तरह का कार्यक्रम जो कन्नौज में आयोजित होता है इस तरह का अन्य स्थानों पर नहीं होता है इस कार्यक्रम में ना सिर्फ जिले के बरन विदर्भ के शहीद परिवारों को आमंत्रित किया जाता है और उनका सम्मान करते हुए सम्मान निधि दी जाती है साथ ही अनेक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी इस मंच के माध्यम से किए जाते हैं जिसको लेकर जिले भर से लोग देखने आते हैं शहीद भगत सिंह व्यायामशाला देश की सरहद पर तैनात उन सैनिकों को भी इस कार्यक्रम में आमंत्रित करती है और उनका भी गरिमा पूर्ण सम्मान किया जाता है जो भरा नहीं है भावों से बहती जिसमें रसधार नहीं वह हृदय नहीं है पत्थर है जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं जैसी लोकोक्ति के साथ इस कार्यक्रम को शानदार रंग देने के लिए इस बार शहीद संदीप जी यादव ग्राम कुलाला भंवरा सा जोकि आतंकवादियों में मुठभेड़ में शहीद हुए थे साथ...

आवारा मवेशियों से होती है दुघर्टना

कन्नौद चलता चक्र नगर में इन दिनों मुख्य सड़क से लेकर गलियों में आवारा मवेशियों से ना सिर्फ यातायात अवरुद्ध हो रहा है वरन प्रतिदिन चार पहिया वाहनों से दुर्घटना में मवेशियों के प्राण जा रहे हैं किंतु स्थानीय प्रशासन मौन होकर बैठा है। शहर के शहरी क्षेत्र से नेशनल हाईवे इंदौर बेतूल मार्ग होने से इस मार्ग पर भारी यातायात का दबाव है मुक्तिधाम कन्नौद से नगर पंचायत चौराहा पंचायत चौराहा मंडी रोड बाईपास से बस स्टैंड होते हुए निकलने वाले इस मार्ग पर प्रतिदिन शहर में एक दो दुर्घटना मामूली सी बात हो गई है दुर्घटना में वाहन चालकों को मारा पीटा जाता है और उनसे मुंह मंगा दाम मवेशी का वसूला जाता है इस तरह की घटनाओं से कभी भी शहर में कोई बड़ी घटना हो सकती है किंतु ईस ओर  ना तो नगर पंचायत का ध्यान है ना ही पुलिस विभाग इस ओर ध्यान दे रहा है जिससे मवेशी पालकों के दिमाग आसमान पर है और अपने आवारा मवेशियों को जानबूझकर मरने के लिए छोड़ दिया जाता है इतना ही नहीं नगर में लगने वाले साप्ताहिक हाट मेरे भी भारी भीड़ के बीच मवेशी खुले में घूमते हैं जहां पर सौदा ले ले आए हुए राहगीरों को यह मवेशी चोटिल करते हैं दे...

पुलिस ने दो नकली पत्रकारों को पकड़ा, मेडिकल संचालक को ब्लैकमेल कर 50 हजार रुपए मांगे थे

आरोपी खुद को अधिमान्य पत्रकार बताते थे, मेडिकल शॉप बंद करवाने की धमकी दी थी आरोपियों ने कुछ बंगाली डॉक्टरों और मेघदूत गार्डन में आए कपल्स से भी अवैध वसूली की   इंदौर . पत्रकार बनकर मेडिकल स्टोर संचालक को ब्लैकमेल करने वाले दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने मेडिकल स्टोर बंद करवाने की धमकी देते हुए 50 हजार रुपए की मांग की थी। डरे संचालक ने उन्हें पांच हजार रुपए दे दिए और दोस्त को और रुपए लाने के लिए एटीएम पर भेजा। जहां दोस्त की सूझबूझ से पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। प्रारंभिक जांच में आरोपियों द्वारा कपल्स और बंगाली डॉक्टरों को भी ब्लैकमेल कर अवैध वसूली करने की जानकारी मिली है। विजय नगर थाना प्रभारी ने बताया कि अपोलो हाॅस्पिटल के पास स्थित एक मेडिलक स्टोर पर दो युवक पत्रकार बनकर पहुंचे थे। उन्होंने संचालक से कहा कि यदि 50 हजार रुपए नहीं दिए तो तुम्हारा मेडिकल स्टोर बंद करवा देंगे। इसके पहले हमने कई दुकानों को बंद करवा दिया है। इस पर संचालक ने कहा कि उसके पास अभी इतने रुपए नहीं है। कुछ दिन में दे दूंगा। खुद को अधिमान्य पत्रकार बताते थे गिरफ्त में आए आर...

महासुदी बीज पर श्री आई माता जी प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव स्थापना के साथ समाप्त हुआ

गांव के मुख्य चौराहों से निकला बैलगाडी पर सवार आई माता जी का भव्य डोला गूंज उठा पूरा गांव आई माता जी के जयकारों से  बड़वाह । सिरवी क्षत्रिय समाज की कुल देवी आई माता का निर्मित भव्य मंदिर ग्राम बडेल मे प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के साथ समाप्त हुआ प्रथम  दिवस मे कलश यात्रा के साथ पचांग कर्म आरती अरनी मंथन के द्वारा अग्नि का प्रकट्य हुआ एवं यज्ञ प्रारंभ किया गया। इसके साथ ही पवित्र मूर्तियो का जलाधिवास फलाधिवास एवं धन्यधिवास  संपन्न हुआ। द्वितीय दिवस के प्रथम प्रहर मे पीठस्थ देवताओं का स्थापन पुष्पाधिवास, अन्ताधिवास एवं धु्रपदिपाधिवास तथा यज्ञ संपन्न हुआ आचार्य पं. रविषंकर शर्मा कवाणा ने बताया है कि यज्ञो वै विष्णः अर्थात यज्ञ मे साक्षात भगवान विष्णु है। तीसरे दिन रविवार महासुदी बीज के दिन श्री आई माता जी का डोला गांव के मुख्य चौराहों से निकाला गया। जिसमें बैलगाडी पर सवार आईमाता जी , बैलगाडी पर गांव के भगवान परिहार बग्गी पर राजस्थान के महाराज विराजमान, टैक्टर पर गांव के  मोतीलाल पटेल विराजमान थे। ढोले मे झांकिया, ढोल-ताषे डीजे व पुष्पवर्षा आकर्षक का केन्द्र थे।   गांव...

अज्ञात व्यक्ति नाहर में कूदा, प्रभारी मंत्री ने एसडीएम को फ़ोन लगाकर दि सुचना

    बीते दिन दोपहर में अचानक स्वास्थ्य मंत्री की गाडियो का कारवां नर्मदा रोड स्थित नहर के पुलिया पर थम गया प्रभारी मंत्री ने पत्रकार के फ़ोन से स्थानीय एस डी एम से चर्चा कर युवक के नहर में कूदने की सुचना दि एवं आवश्यक निर्देश दे कर बुरहानपुर के लिए रवाना हुए ओम्कारेश्वर परियोजना नहर में अज्ञात व्यक्ति के कूदने की पुलिस को मिली सूचना, सूचना पर नावघाट खेड़ी के गोताखोरो की टीम तहकीकात में जुटी, समाचार लिखे जाने तक कोई शव बरामद नहीं हुआ पुलिस जांच कर रही है 

पुलिस ने दो नकली पत्रकारों को पकड़ा, मेडिकल संचालक को ब्लैकमेल कर 50 हजार रुपए मांगे थे

आरोपी खुद को अधिमान्य पत्रकार बताते थे, मेडिकल शॉप बंद करवाने की धमकी दी थी आरोपियों ने कुछ बंगाली डॉक्टरों और मेघदूत गार्डन में आए कपल्स से भी अवैध वसूली की इंदौर. पत्रकार बनकर मेडिकल स्टोर संचालक को ब्लैकमेल करने वाले दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने मेडिकल स्टोर बंद करवाने की धमकी देते हुए 50 हजार रुपए की मांग की थी। डरे संचालक ने उन्हें पांच हजार रुपए दे दिए और दोस्त को और रुपए लाने के लिए एटीएम पर भेजा। जहां दोस्त की सूझबूझ से पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। प्रारंभिक जांच में आरोपियों द्वारा कपल्स और बंगाली डॉक्टरों को भी ब्लैकमेल कर अवैध वसूली करने की जानकारी मिली है। विजय नगर थाना प्रभारी ने बताया कि अपोलो हाॅस्पिटल के पास स्थित एक मेडिलक स्टोर पर दो युवक पत्रकार बनकर पहुंचे थे। उन्होंने संचालक से कहा कि यदि 50 हजार रुपए नहीं दिए तो तुम्हारा मेडिकल स्टोर बंद करवा देंगे। इसके पहले हमने कई दुकानों को बंद करवा दिया है। इस पर संचालक ने कहा कि उसके पास अभी इतने रुपए नहीं है। कुछ दिन में दे दूंगा। खुद को अधिमान्य पत्रकार बताते थे गिरफ्त में आए आरोपियों...

प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दूसरे दिन हुए यज्ञ में आहुति प्रदान की

बड़वाह। सिर्वी समाज की कुल देवी आई माता का निर्मित भव्य मंदिर ग्राम बडेल मे प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दूसरे दिन पीठस्थ देवताओं का स्थापन पुष्पाधिवास, अन्ताधिवास एवं धु्रपदिपाधिवास व यज्ञ हुआ। आचार्य पं. रविषंकर शर्मा कवाणा ने बताया है कि यज्ञो वै विष्णः अर्थात यज्ञ मे साक्षात भगवान विष्णु है। मुकेश परिहार ने बताया है कि सर्वकामनाओं की प्राप्ति हुई। यज्ञ मे वैदिक विद्वान पं सत्यम तिवारी गणपती शास्त्री, संदीप शास्त्री इंदौर एवं यज्ञशाला प्रमुख पं. अखिलेष जोशी बड़वाह भी यज्ञ संचालन मेे सहयोग प्रदान कर रहे है। सायं 6 बजे पं. सत्यनारायण शर्मा द्वारा देवी भागवत के प्रवचन हुए। समाज के सुनील परिहार ने बताया कि यज्ञशाला के बाद आरती एवं महाप्रसादी वितरण हुआ। इस दौरान पवन परिहार, ओम राठौर, इंद्र काग, राजेन्द्र पटेल सहित समाज जन शामिल हुए।

अखिल भारतीय चैतन्य साधक परिवार द्वारा धर्म सभा संपन्न

ग्राम पढाली में आज भक्ति चेतना का कार्यक्रम किया गया कार्यक्रम में कलश यात्रा निकाली गई कन्याओं को  कलष  सिर पर रखकर डीजे के साथ पूरे गांव में भ्रमण किया गया भक्ति चेतना साधक परिवार के गुरु लक्ष्मण चैतन्य बापू के मार्गदर्शन से यह कार्यक्रम किया जा रहा है कार्यक्रम का मुख्यरूप जन-जन को परमात्मा के नाम से जोड़ना गांव में जाकर धर्म का प्रचार करना वृक्षारोपण करना स्वच्छता अभियान के तहत ग्राम को स्वच्छ रखना गांव को व्यसन मुक्त करना शिक्षा के विस्तार को आगे बढ़ाना आपस में भाईचारा बना रहे ऐसे कार्य करना इन्हीं कार्य को लेकर धर्म प्रचारक के रूप में गांव गांव आकर धर्म का प्रचार कर रहे हैं रामलाल यादव ने बताया कि इस कार्य को हमने भक्ति सभा का नाम दिया है यह जिले के हर तहसील हर गांव में ऐसे ही धर्म के कार्यक्रम किए जाएंगे युवा नेता धारसिंग नायक ने बताया कि लक्ष्मण चैतन्य बापू का एक आश्रम दगडु जी के नाम से नर्मदा तट पर भी स्थित है वह उन्ही के शिष्य द्वारा ग्राम पढाली में 4 फरवरी से भागवत कथा का वाचन व्यासपीठ से किया जाएगा !

निकाय चुनाव में आरक्षण प्रक्रिया 29 को

खरगोन - जिलाधीश खरगोन ने निकाय चुनावों में वार्ड में अनुसूचित जाति जनजाति पिछड़ा वर्ग एवं महिला आरक्षण संबंधी कार्यवाही करने हेतु जिले की नगर पालिका एवं नगर परिषदों को पत्र जारी किया है। आरक्षण प्रक्रिया दि 29 जन 2020 को सुबह 11 बजे स्वामी विवेकानंद सभागृह कलेक्ट्रेट परिसर में सम्पन्न होगी। इस आरक्षण प्रक्रिया के साथ ही निकाय चुनाव प्रक्रिया आरम्भ हो जाएगी जिलाधीश श्री डाड ने समय पर उपस्थित रहने का आग्रह किया है।

देश में कब सुरक्षित होंगी बालिकाएं ?

राष्ट्रीय बालिका दिवस से पहले खेल के मैदान से आई अच्छी खबर ने सबका दिल खुश कर दिया। आस्ट्रिया के इन्सब्रूक में चल रहे मीटन कप इंटरनेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में भारत की निशानेबाज अपूर्वी चंदेला ने स्वर्ण पदक पर निशाना साध कर दुनिया में देश का मान बढ़ाया है। मगर सात वर्ष पूर्व हैवानों के हत्थे चढ़ी निर्भया की आत्मा अब तक  न्याय के लिए तड़प रही है। उसके गुनहगारों को अभी तक फांसी पर नहीं लटकाया जा सका है। हद यह है कि कुछ तथाकथित मानवतावादी निर्भया के परिजनों से गुनहगारों को माफ करने की अपील करने लगे हैं। बेशक भारत में बालिकायें हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हीं पर वह अनेक कुरीतियों की शिकार हैं। विडंबना यह है कि हजारों लड़कियों को जन्म लेने से पहले ही मार दिया जाता है। समाज के बड़े हिस्सों में बेटा-बेटी में भेद किया जाता है। हद यह है कि बेटी के पैदा होते ही उसकी परवरिश से ज्यादा उसकी शादी की चिंता सताने लगती है। महंगी होती शादियों के कारण हर पिता हर समय फिक्रमन्द नजर आता है।      संभवतः इन्हीं कुरीतियों की वजह से बड़ा तबका बेटी बचाओ अभियान से नहीं जुड़ पाया। जन जागरुकता के लं...

पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, राकेश सिंह समेत 353 भाजपा कार्यकर्ता गिरफ्तार

    इंदौर, । मध्यप्रदेश में शुक्रवार को भाजपा द्वारा भूमाफिया के खिलाफ चलाई जा रही कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए भाजपा ने प्रदेशभर में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इंदौर में भी भाजपा नेताओं-कार्यकर्ताओं ने कमलनाथ सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इसके बाद कलेक्टर कार्यालय का घेराव करने जा रहे पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राकेश सिंह, महापौर मालिनी गौड़, सांसद शंकर लालवानी, विधायक रमेश मेंदोला और विधायक आकाश विजयवर्गीय समेत पार्टी के 353 नेताओं-कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झूमाझटकी भी हुई।  दरअसल, मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार भूमाफिया के खिलाफ अभियान चला रही है। इसको लेकर भाजपा का कहना है कि कांग्रेस की सरकार चुन-चुन कर भाजपा कार्यकर्ताओं को निशाना बनाकर उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें प्रताडि़त कर रही है। इसी कार्रवाई और कमलनाथ सरकार की वादाखिलाफी के खिलाफ भाजपा ने प्रदेशभर में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट का घेराव करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया गया। इंदौर में भाजपा नेताओं-कार्यकर्ताओं ने जोरद...

कन्नौद जेल में पिने के पानी को तरसते  कैदी

  कन्नौद चलता चक्र - स्थानिय जेल में अभी से पीने के लिए पानी नहीं है। कोई दौ सौ से अधीक कैदीयो‌ की क्षमता वाली जेल‌ नगर से पांच किलोमीटर दूर स्थित है इस जेल में ना सिर्फ कैदीयों को पीने के पानी से तरसना पड़ता है वरन‌ वहां रह रहे कोई चार सौ  से अधिक लोगों की भी समस्या बन गइ है। कैदीयों को पानी के आभाव‌ में नहाने और अन्य जरूरतों के लिए पानी दुर से लाना पड़ रहा है । इस समस्या से विधायक को भी अवगत कराया पर नतीजा कुछ नहीं निकला वहीं जेल से अपने अधिकारी, प्रशासन के आला अफसरों को भी लिख चुके हैं पर किसी ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया गया अगर अभी यह हाल है तो गर्मी मैं क्या हाल होगा इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। क्या जिला प्रशासन समय रहते इस समस्या पर ध्यान देकर उचित प्रबंध करेगा?

नवीन पत्रकार संघ ने किया सफाई मित्रो का सम्मान

थाना प्रभारी वी पी शर्मा की प्रेरणा से नगर में किया अनूठा आयोजन कांटाफोड़  - शुक्रवार को नगर कांटाफोड़ मैं नवीन पत्रकार संघ के द्वारा स्थानीय नगर परिषद प्रांगण में एक अनूठा आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय थाना प्रभारी वीपी शर्मा की प्रेरणा से सफाई मित्रों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । जिसमें सफाई मित्रों को उपहार स्वरूप ब्लैंकेट वितरित किए गए। कांटाफोड़ नगर परिषद स्वच्छता की रैंकिंग में टॉप फाइव में अपनी जगह बनाए हुए हैं नगर के नागरिकों की सक्रियता के साथ साथ नगर परिषद के सफाई मित्रों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है उनकी लगन तावा मेहनत से ही आज नगर कांटा को स्वच्छ व सुंदर नजर आ रहा है। इस अनूठे आयोजन की सभी अतिथियों ने जमकर तारीफ की इस आयोजन की अध्यक्षता कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्याम होलानी ने की आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में धर्मगुरु पंडित पुष्प नंदन जी तिवारी ज्ञानी प्रहलाद सिंह जी और मुस्लिम समाज के आलिम साहब के साथ भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष महेश दुबे शिक्षाविद आरसी तिवारी समाजसेवी डॉ बीपी मालवीय शैलेष होलानी मुख्य नगर परिषद अधिकारी सतीश घावरी ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष राजाराम यादव दलज...

राष्ट्रिय बालिका दिवस पर इंदिरा गाँधी को याद किया

 मोरटक्का में  महिला बाल विकास विभाग द्वारा 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया ओमकारेश्वर सेक्टर सुपरवाइजर शीला सांवरे मैडम द्वारा कार्यक्रम में किशोरी बालिकाओं को बताया गया की 24 जनवरी को इंदिरा गांधी को नारी शक्ति के रूप में याद किया जाता है भारत सरकार ने 2008 से प्रति वर्ष 24 जनवरी का दिन राष्ट्रीय बालिका दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी इस दिन इंदिरा गांधी पहली बार प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठी थी इसलिए इस दिन को राष्ट्रीय बालिका दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया साथ ही उन्हें उनके अधिकारों के बारे में समझाया गया की शिक्षा आपका अधिकार है आप शिक्षित होकर आत्मनिर्भर बनो निडर बनो एवं आत्म सम्मान के साथ आगे बढ़ो अपना अच्छा कैरियर बनाओ और अपने पांव पर खड़े हो लड़के लड़कियों के भेदभाव को खत्म करो 12वीं तक शिक्षा ग्रहण करके  18 वर्ष के पूर्ण होने पर ही विवाह करें साथ ही मासिक धर्म में होने वाली परेशानियों गुड टच बैड टच के बारे में भी समझाया आंगनवाड़ी से आयरन की गोली  THR  के पैकेट प्राप्त करें  एवं उनका सेवन करें इस दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर...

इलेक्ट्रॉनिक मीडिया बनकर माइक चौंगे दिखाकर विज्ञापन के नाम ले रहे  रुपये

  कन्नौद क्षैत्र में इन दिनों इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के नाम पर माइक चौगां दिखा कर स्कूल, छात्राबास, पेट्रोल पंप,और अन्य विभागों मैं जाकर‌ धमका कर विज्ञापन के नाम रूपये बटौर रहै है। पत्रकारिता के नाम पर क्षैत्र मैं कतिपय लोग पत्रकार बनकर हजारों रूपये बटौर रहे। पत्रकारिता अधिनियम से अनभिज्ञ लोग इनके झांसे  में फसकर अपनी कमाई इन पर लूूूट रहे है । प्रशासन जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाना आवश्यक है अन्यथा ये पत्रकारिता को कलंकित कर आम लोगों का भरोसा खो देंगे। 

रेलवे स्टेशन बनेगा मॉडल स्टेशन , 7 करोड़ से संवरेगा होगा नया कायाकल्प 

    महानगरों की तरह मॉडल स्टेशन की तैयारिया   नया रिले सिस्टम और आधुनिक बनेगा व वाई फाई सेवा होगी शुरू  हरदा - हरदा में भी अब देश के महानगरों की तरह स्थानीय रेलवे स्टेशन को मॉडल स्टेशन बनाने की तैयारियां की जा रही हैं। अभी तक दो और तीन नंबर के प्लेटफार्म से बड़ी ट्रेनों का आना-जाना होता है, लेकिन अब प्लेटफार्म नंबर एक को मुख्य प्लेटफार्म बनाया जाएगा। रेलवे प्रशासन द्वारा करोड़ों रुपए की लागत से रेलवे प्लेटफार्म की लंबाई बढ़ाने सहित अन्य कार्य करवाए जाएंगे। जल्द ही नए कामों की शुरुआत होने वाली है। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में प्लेटफार्म नंबर दो और तीन पर पंजाब, झेलम, कामायनी, हावड़ा, हबीबगंज, गरीब रथ सहित अन्य बड़ी ट्रेनों को खड़ा किया जाता है। प्लेटफार्म नंबर पर केवल पैसेंजर ट्रेन का स्टॉपेज है। जबकि इटारसी, भोपाल, होशंगाबाद, खंडवा आदि स्टेशनों पर एक नंबर का प्लेटफार्म मुख्य होता है। इसी को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने एक नंबर प्लेटफार्म की लंबाई बढ़ाने की कार्ययोजना बनाई थी जिसका नक्शा पास होकर जल्द धरातल पर काम शुरू होगा ! 🔹 कंट्रोल पैनल सिस्टम भी बदलेगा  ...

सरस्वती शिशु मंदिर की रजत जयंती पर हुए भव्य आयोजन

    बलवाड़ा ! सरस्वती शिशु मंदिर में रजत जयंति के अवसर पर तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया ! बाल मेले के साथ में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें नन्हें-नन्हें बाल कलाकार के साथ में दसवीं तक के बच्चों ने हिस्सा लेकर एक से बढ़कर एक नृत्य की प्रस्तुतियां दी ! संगीत टीचर प्रतीक अवस्थी एवम् सभी टीचरों द्वारा अपनी टीम को  तैयार कर कर स्टेज पर प्रस्तुतियां देकर खुब तालिया बटोरी कार्यक्रम मे सर्वप्रथम संस्था के डायरेक्टर सनद जिंदल देवीलाल यादव द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प माला अर्पण करके दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूवात की सरपंच महोदया सुधा यादव द्वारा बच्चों को प्रोत्साहन राशि देकर बच्चो का उत्साह वर्धन किया  कार्यक्रम का  संचालन पंछीलाल पंचोले ने किया आभार प्राचार्य प्रभु मिश्रा ने माना !

नर्मदा जयंती पर होंगे सात दिवसीय आयोजन

  मोरटक्का - नर्मदा जयंती पर सात दिवसीय आयोजन के तहत नर्मदा जयंती उत्सव मनाया जाएगा। साथ ही मुख्य दिवस के दिन भंडारा एवं कन्या भोज के साथ मां नर्मदा को चुनर चढ़ाई जाएगी। 26 जनवरी से मोरटक्का स्थित नर्मदा घाट पर आयोजनों की शुरुआत होगी। आकर्षक विद्युत सज्जा के साथ प्रतिदिन श्रीमद् भागवत महापुराण का आयोजन किया जाएगा। कथावाचक पंडित पंकज शर्मा द्वारा 12 से 4 बजे तक श्रद्धालु रसपान करेंगे। पंडित मुकेश शुक्ला के निर्देशन में पांच ब्राह्मणों द्वारा देवी पाठ एवं नर्मदा जयंती से जुड़े हुए आयोजन संपन्न किए जाएंगे। मुख्य दिवस 1 फरवरी को कांकड आरती कन्या भोजन भंडारा एवं भव्य आतिशबाजी के साथ नर्मदा जयंती महोत्सव मनाया जाएगा।प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट बड़वाह विधायक सचिन बिरला मांधाता विधायक नारायण पटेल मां नर्मदा को चुनर चढ़ाकर क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना करेंगे।

खोड़ी कंपनी के कर्मचारियों की अभद्रता के खिलाफ मजदूरों ने एस डी एम को सौंपा ज्ञापन

   बडवाह - नगर के समीपस्थ ग्राम पंचायत कदवालिया के अंतर्गत आने वाले ग्राम खोडी में असोसिऐट अल्कोहल एंड ब्रेवरेज लिमिटेड कंपनी खोडी के कर्मचारियों द्वारा मकान तोड़ने एवं धमकाए जाने का मामला सामने आया है जानकारी के अनुसार कंपनी द्वारा अधिगृहित भूमि के समीप ये मजदुर विगत कई वर्षो से निवास करते आ रहे है कुछ माह से कंपनी के रणधीर सिंह एवं अवध बिहारी शराब के नशे में महिलाओ से गाली गलोच एवं मकान तोड़ने के लिए धमका रहे है जब मजदूरों ने इसका विरोध किया तो मजदूरों को नौकरी से बंद करने की धमकिय देने लगे मजदूरों अनुविभागीय अधिकार को ज्ञापन सौंप उचित कार्यवाही की मांग की है मजदूरो ने श्रीमान से बताया की हम विगत कई वर्षो से यहाँ निवास करते आ रहे है अब जब वृद्धावस्था में गरीबी के संघर्ष से उबरने के प्रयास में इस मकान की आस है वो भी कंपनी की भेंट चढ़ जायेगा तो हम कहा जायेंगे बहरहाल एस डी एम्  महोदय द्वारा पट्टे के मौखिक आश्वासन के पश्चात् मजदुर अपने गंतव्य पर लौट गए  उल्लेखनीय है की इन्ही मकानों में कुछ मजदूरो के मकान  प्रधानमन्त्री आवास योजना द्वारा आर्थिक सहायता से निर्मित किये...

मजदूरों से भरा मिनी ट्रक पलटा, 4 मजदूरों की मौत व 2 दर्जन से अधिक मजदूर घायल

भगवानपुरा जनपद के अंजनगांव से मजदूर भरकर झिरन्या जा रही पिकअप के कमोदवाड़ा गांव के समीप पलटने से 4 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गयी ये मजदुर मजदूरी करने कमोद्वादा जा रहे थे घायलों का उपचार बमनाला के स्वास्थ्य केंद्र पर चल रहा है वही गम्भीर रूप से घायल मरीजो को खरगोन जिला स्पताल रैफर किया गया है  मिनी ट्रक में करीब 40 से अधिक मजदूर सवार थे, फिलहाल चार लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। घटना के बाद से आरोपी ड्राइवर मौके से हुआ फरार,, इस पूरे घटनाक्रम में पुलिस विभाग की घोर लापरवाही नजर आई है, प्रतिदिन भीकनगांव थाने व बमनाला पुलिस चौकी के सामने से प्रतिदिन दर्जनों मजदूरों से भरे वाहन निकलते है। लेकिन कोई कार्यवाही नही की जाती, वक्त रहते कार्यवाही की गई होती तो इस प्रकार की घटना सामने नही आती।

भाजपा सांसद का पुतला दहन कर किया विरोध प्रदर्शन

बहस बाजी के बाद गरमाने लगी मध्य प्रदेश की सियासत  कांटाफोड़-  देवास कलेक्टर कार्यालय में जिला योजना समिति की बैठक के दौरान प्रभारी मंत्री जीतू पटवारी व देवास सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी के बीच हुई बहसबाजी से अब मध्य प्रदेश की सियासत गरमाने लगी है। कांग्रेस व भाजपा के कार्यकर्ताओं के द्वारा अपने अपने वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।इसी बीच कांटाफोड़ में कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्याम होलानी के नेतृत्व में महात्मा गांधी चौराहे पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के द्वारा सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया।कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सांसद के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपना विरोध प्रदर्शन जाहिर किया है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्याम होलानी ने बताया कि हमारे प्रभारी मंत्री जीतू पटवारी पर सांसद के द्वारा जो अभद्रता की गई है इसका हम विरोध करते हैं किसी भी सूरत में हम यह सहन नहीं करेंगे। विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के जिला प्रवक्ता निर्मल पुरोहित ने भी शब्दों के माध्यम से अपना विरोध प्रदर्शित किया। पुतला दहन के दौरान बृजमोहन तिवारी मुकेश राठौर ब्...

नाबालिक के साथ सामूहिक दुष्कर्म, दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज 

नाबालिक को घर पर अकेला पा कर दो युवकों ने बनाया हवस का शिकार   नसरुल्लागंज  ।   थाना गोपालपुर के अंतर्गत एक गांव में 16 वर्षीय नाबालिक के साथ सामुहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। वही पुलिस ने युवती की शिकायत पर दो लोगो के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। घटना 19 जनवरी,2020 रविवार की है। जब नाबालिक युवती अपने घर पर अकेली थी। तभी ग्राम के ही विजय मीणा पिता चम्पालाल मीणा एवं धुमसिंह मीणा आए और माता-पिता की पूछने लगे। वही नाबालिक युवती ने कहा कि वह रिश्तेदारी में गए है। घर पर अकेली होने का फायदा उठाकर दोनों ने नाबालिक के साथ दुष्कर्म कर जान से मारने की धमकी दी। वही नाबालिक के माता-पिता जब चार दिन बाद घर लौटे तब युवती द्वारा अपनी आप बीती सुनाई, जिसके बाद युवती के माता-पिता द्वारा गोपालपुर थाना आकर आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया।         वही पुलिस द्वारा युवती की शिकायत पर दोनों  आरोपिओ के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। 

नगर पंचायत परिषद भंग पर प्रशासक नहीं

    कन्नौद चलता चक्र - स्थानिय नगर पंचायत का कार्य काल समाप्त हो गया पर शासन ने प्रशासक नियुक्त नहीं किया ।इसके चलते नगर पंचायत वाटर हाऊस का बिजली बिल नहीं भर सकती परिणाम स्वरूप कभी भी बिजली विभाग भुगतान के अभाव में कनेक्शन विच्छेद कर नगर की पेयजल व्यवस्था बिगाड़ सकता है। वहीं मुखीया नहीं होने से पंचायत के कामों पर पड़ रहा है प्रभाव। नगर में व्याप्त अतिक्रमण हटाने के लिए प्रत्येक जनसुनवाई में नागरिक अतिक्रमण को लेकर शिकायत करते‌ है। वहा एस डी एम श्री के सी परतें  नगर पंचायत अधिकारी को निर्देश देते हैं हटाने का किन्तु पुलिस बल और अन्य साधन नहीं मिलने से आदेश की धज्जी उड़ जाती है । शासन एक ओर सख्ती के साथ भूमाफिया , अतिक्रमण, गुंडागर्दी पर अंकुश लगाने की बात करता है। वहीं दूसरी ओर कन्नौद में इसको लेकर एक भी कार्यावाही नहीं हुई जबकि कन्नौद में एडिशनल एस पी के साथ सभी विभाग प्रमुख भी मोजूद है और स्वयं पुलिस विभाग निष्क्रिय होकर बैठा है । सतवास, खातेगांव थाना क्षैत्रो में अबैध उत्खनन जोरों से जारी है जबकि शासन के आदेश है सख़्ति से रोकने के लिए कड़े कदम उठाते जाय फिर भी नेमावर, ...

अतिथि विद्वानों की समस्या के निराकरण पर सरकार कर रही है विचारः दिग्विजय सिंह

भोपाल - सरकारी कॉलेजों से निकाले गए अतिथि विद्वानों ने गुरुवार को फिर से पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह से समय मिलने पर मुलाकात की। इस दौरान अतिथि विद्वानों ने पूर्व मुख्यमंत्री सिंह को समस्याएं बताई। इस पर उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार उनकी समस्याओं पर गंभीरता से विचार कर रही है। मुख्यमंत्री कमलनाथ अभी विदेश यात्रा पर हैं। जैसे ही वे प्रदेश लौटेंगे, उनसे इस मामले में समाधान निकालने के लिए वे कहेंगे। अतिथि विद्वानों की समस्या के निराकरण के लिए कई प्रस्ताव सरकार को मिले हैं, जिन पर विचार किया जा रहा है। वहीं अतिथि विद्वानों का करीब डेढ़ महीने से चल रहा धरना गुरुवार को भी शाहजहांनी पार्क में जारी रहा।   इस बारे में अतिथि विद्वान नियमितीकरण संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष डॉ. देवराज सिंह का कहना है कि अतिथि विद्वानों को आंदोलन करते हुए करीब डेढ़ महीना बीत चुका है। पिछले करीब पंद्रह दिनों से तो तेज ठंड पड़ रही है, इसके बावजूद धरना जारी है। इसमें कुछ महिलाएं अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ भी शामिल हो रही हैं। डॉ. सिंह के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री सिंह से दोबारा मुलाकात कर उन्हें पूरी परेशानियां ...

दिव्यांगजनों के खाली पद भरने के लिए मध्‍य प्रदेश सरकार चलाएगी अभियान

राज्य सरकार विभिन्न् विभागों में दिव्यांगजनों के लिए आरक्षित खाली पदों को भरने अभियान चलाएगी। पिछले दिनों राज्य सलाहकार बोर्ड की बैठक में सामाजिक न्याय विभाग के अपर मुख्य सचिव जेएन कंसोटिया ने खाली पदों की समीक्षा के बाद यह निर्देश जारी किए हैं। विभाग इसके लिए विशेष शिविर भी लगाएंगे। विभागों में दिव्यांगजनों के लिए आरक्षित सैकड़ों पद खाली विभिन्न् विभागों में दिव्यांगजनों के लिए आरक्षित सैकड़ों पद खाली हैं, जिन्हें भरने के लिए सरकार अभियान चलाएगी। सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग इन पदों का प्रचार भी करेगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग आवेदन कर सकें। कोर्स और उनके प्रशिक्षण की जानकारी लोगों तक पहुंचाने जिला स्तर पर व्यवस्था होगी वहीं कौशल उन्नयन, रोजगार, स्व-रोजगार के लिए चिन्हित 51 कोर्स और उनके प्रशिक्षण की जानकारी लोगों तक पहुंचाने जिला स्तर पर व्यवस्था की जाएगी। सरकार उच्च शिक्षा में दिव्यांगजनों के प्रवेश के लिए आरक्षित पांच फीसदी पदों पर भर्ती के लिए भी विशेष शिविर लगाएगी।   किराए में छूट के स्टीकर बसों पर लगाए जाएंगे दिव्यांगजनों को बस किराए में छूट दी जाती है। विभाग ने स...

भाजपा MLA सुरेंद्र पटवा का इंदौर में बंगला कुर्क, लोन नहीं चुकाने पर हुई कार्यवाही

  इंदौर।  पूर्व कैबिनेट मंत्री और विधायक सुरेंद्र पटवा का शहर में गुलमर्ग कॉलोनी स्थित बंगला कोर्ट ने कुर्क कर लिया है। गुरुवार को न्यायालय के नजारत विभाग के कर्मचारियों ने कुर्की की कार्रवाई की। जानकारी के अनुसार सुरेंद्र पटवा ने जयपुर की एक कंपनी से 15 करोड़ रुपये से ज्यादा का लोन लिया था। जब उन्होंने लोन नहीं लौटाया तो कंपनी ने आर्बिट्रेशन में कार्रवाई कर दी। गुरुवार को कुर्की के दौरान पटवा खुद भी मौके पर पहुंच गए थे। कुर्की की कार्रवाई के बाद संपत्ति सुपुर्दनामे पर सौंप दी गई। गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे नजारत विभाग के कर्मचारी सुरेंद्र पटवा के गुलमर्ग कॉलोनी स्थित बंगला नंबर 34 पर पहुंचे। कार्रवाई शाम करीब पांच बजे तक चली। पटवा ने जयपुर की एक कंपनी से करोड़ों का लोन लिया, लेकिन इसे लौटाया नहीं। इस पर कंपनी ने पटवा के खिलाफ आर्बिट्रेशन में कार्रवाई की। संपत्ति इंदौर में स्थित होने की वजह से जयपुर में पटवा के खिलाफ बजावरी प्रकरण दर्ज इंदौर स्थानांतरित किया गया था। इंदौर में न्यायाधीश जोगिंदरसिंह की कोर्ट ने पटवा के खिलाफ 15 करोड़ 6 लाख 68 हजार 742 रुपए की कुर्की निकाल ...

राजपाल चैलेंज कप क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ

   कमलापुर - राजपाल चैलेंज कप क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ बैंक आफ इंडिया मैनेजर आदित्य प्रताप सिंह  के द्वारा किया गया आयोजक इस्तकार अली एवं जे डी काजी ने बताया कि प्रत्येक टीम का प्रवेश शुल्क ₹601 रखा गया है वही प्रथम पुरस्कार ₹12212 व ट्राफी लखन जी जयसवाल एवं अतिक जेदी द्वारा द्वितीय पुरस्कार 6666 रुपए व ट्राफी जेडी काजी द्वारा मैन ऑफ द सीरीज 2121 रुपए बैंक ऑफ इंडिया कमलापुर श्रेष्ठ बल्लेबाज 2121 रुपए व ट्राफी आयर्न दूध डेयरी अनिल राठौड़ द्वारा श्रेष्ठ गेंदबाज 2121 रुपए व ट्राफी कमलापुर सरपंच प्रतिनिधि रितेश लखोटिया द्वारा दिया जाएगा  प्रत्येक टीमों के मैच सात सात आवर के होंगे

पंचायत चुनाव की घोषणा के साथ सियासी पारा चढ़ा

कन्नौद‌ ग्राम पंचायत चुनाव की शासन व्दारा घोषणा के साथ अब क्षैत्र में राजनीति गरमानै लग गई है । दोनो‌ प्रमुख दलों में इसको लेकर अच्छी खासी हलचल बढ़ गई है । घरों में दुबके नेता अब सडक पर अपनी अपनी पार्टी का दुपट्टा डाल प्रमुख नेताओं को सलामी देने निकल पड़े हैं । जो सरपंच इस बार जीते थे वह भी डबल आस लगाकर बैठै है जिसमें वह सरपंच ज्यादा है जिन्होने खूब खीर पूरी का मजा लिया कारण में ये खास लोग विधायक के करीब माने जाते थे इनको विधायक नीधि का भरपूर लाभ मिला खास बात यह है की कइ योजना का काम कागज में  दिखाई दे रहा है पर सड़क पर आम जनता को मालुम ही नहीं है कि उनकी पंचायत मैं अमुक काम के लिए लाखों रूपया आया था । याने रेकार्ड्स मैं सब कुछ ओ के है । इस तरह कइ सरपंच मालोमाल बन गये है और अव भी धनवल पर चुनाव‌ मै थाल ठोकने के लिए नेताजी के आसपास घूमने लगे हैं । देखना यह है कि नेताजी इनको क्या फिर मौका देते हैं या नहीं समय का इंतजार है।

तहसील कर्मचारी ओम प्रकाश के साथ पुलिस थाना सतवास के सब इंस्पेक्टर ने की अभद्रता...

  देवास - जिले के सतवास तहसील कार्यालय के कर्मचारियों के द्वारा कन्नौद एसडीएम को पुलिस के द्वारा सतवास तहसील के कर्मचारी ओमप्रकाश को धमकाने व सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने की कार्यवाही के लिए दिया ज्ञापन। सतवास थाना क्षेत्र के एस आई मलखान सिंह भाटी के द्वारा सतवास तहसील कार्यालय में पदस्थ कर्मचारी ओमप्रकाश पटाक साथ बदतमीजी व सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने की कार्यवाही को लेकर सतवास व कन्नौद के राजस्व विभाग के कर्मचारी  एक जुट होकर कन्नौद एसडीएम को ज्ञापन दिया सतवास व कन्नौद तहसील, एसडीएम कार्यालय के कर्मचारी, एसडीएम कार्यालय के बाहर एक जुट होकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर पुलिस के कर्मचारी मलखान सिंह के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही के लिए ज्ञापन दिया। सतवास तहसील के कर्मचारी ओमप्रकाश ने बताया कि मुख्यमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत कार्य चल रहा था। रात को कॉलेज के कर्मचारी मलखान सिंह ने आकर बदतमीजी की वह सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने जैसा कार्य किया जिसको लेकर हमने सतवास थाना में रिपोर्ट दर्ज कराने गए थे हमारी रिपोर्ट में लिखते हुए आवेदन दिया गया है। जिसको लेकर हम हमारे विभाग...

प्रभारी मंत्री और सांसद  विवाद सड़क पर 

  कन्नौद - जिले के प्रभारी मंत्री श्री जीतू पटवारी और सांसद देवास  का विगत दिन कलेक्टर कार्यालय मैं मिटिंग के दौरान हुआ विवाद सड़क पर आ गया है जहां दोनों पार्टी  एक दुसरे के पुतले जलाने और एक दुसरे के खिलाफ नारेबाजी कर रही है ।झगड़ा प्रदेश मैं चल रही अतिक्रमण मुहीम में भा जा पा के कार्यकर्ताओं का अतिक्रमण हटाने और कांग्रेस के लोगों का अतिक्रमण नहीं हटाने की बित से शुरू हुआ किन्तु गुस्सा सांसद ने बैठक के दौरान सांसद को तवज्जो नहीं देने उधर है उचित स्थान नहीं मिलने की बात कही गई तो कार्य करता बदसलुकी की बात कर रहै है आपस मैं तालमेल नहीं है मात्र एक-दुसरे को नीचा दिखाना है यह लड़ाई सड़क पर लाकर जनमानस के बीच क्या संदेंश‌देना चाहते हैं किसी को पता नहीं है ।जबकि भा जा पा शासन मैं पार्टी के लोगों ने मनमजी का अतिक्रमण कर अपना कब्जा बना रखा है ।खासकर आज उन स्थानों पर जहां यातायात की मार है वहां भी नहीं छोड़ा अब हटाने की बारी आई तो भा जा पा कै आगे लाकर बचने की कोशीश में लग गये है ।देखना यह है की इनकी नौटंकी पर प्रशासन क्या करता है । अभी ये शासन के वरदाराम जिले मैं धारा 144 लगी होन...

ग्राम बड़ेल में 50 लाख की लागत से जिले में सीर्वी समाज का एक मात्र आई माता मंदिर निर्मित, प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम शुरू

सीर्वी समाज के किसानों ने 500 रूपए एकड़ के हिसाब से दान दे कर किया आई माता मंदिर का निर्माण  बड़वाह। नगर से करीब 30 किमी दूर ग्राम बड़ेल में सीर्वी समाज के परिवारों ने अनुठे ढंग से राशि एकत्रित कर करीब 50 लाख की लागत से जिले का एक मात्र आई माता मंदिर का निर्माण कराया। इस पहल की समाज सहित गांव-गांव में चर्चा हो रही है। समाज के परिवारों ने श्री आई माता मंदिर के निर्माण के लिए मांगलिक आयोजन में सहयोग निधि एकत्रित करना शुरू की थी, वहीं 8 सालों से समाज के किसान परिवार के पास जितनी कृषि भूमि है, उस हिसाब से प्रति एकड़ 500 रुपए सालाना मंदिर निर्माण के लिए देना शुरू किया। 8 सालों में करीब 50 लाख रुपए की राशि मंदिर निर्माण के लिए एकत्रित हो गई। समाजजनों ने मंदिर निर्माण के लिए जो संकल्प किया था, वर्तमान में मंदिर के रूप में नजर आ रहा है। ग्राम में 25 बाय 40 का मंदिर निर्माण हुआ है। गुरूवार को कलश-यात्रा के साथ मंदिर का प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम शुरू हो गया। समाज के सुनील परिहार ने बताया प्राण.प्रतिष्ठा महोत्सव के अंतर्गत 23 से 26 जनवरी तक धार्मिक कार्यक्रम होंगे। 26 जनवरी को मां आई माताजी के मं...

डंपर मकान में घूंसा गैलरी क्षतिग्रस्त, कोई जनहानि नही

कन्नौद नगर पंचायत चौराहै पर स्थित भू पू नगर पंचायत अध्यक्ष श्री दीपक अग्रवाल के मकान में विगत दिन रात ग्यारह बजे के आसपास एक डंपर घूस गया जिससे मकान की गेलरी टूट गई गनीमत यह रही की किसी को चोट नहीं आई डंपर चालक की जगह परिचालक डंपर चला रहा था दोनों ने शराब पी रखी थी इसकी रिपोर्ट पुलिस कर दी गई है । 

रोज दुर्घटना रोज वाहन चालकों से मारपीट

कन्नौद नगर से नेशनल हाईवे का मार्ग होने से इन दिनों भारी ट्रैफिक बना हुआ हे जिससे बार बार जाम लग रहा है वहीं जरासी भी टक्कर लग जाने पर वाहन चालकों के साथ मारपीट की जाती है । वाहन‌ चालक इसकी रिपोर्ट इस लिए दर्ज नहीं कराता है की हर तारीख पर कोर्ट के चक्कर लगाने होंगे । कइ बार पुलिस अधिकारियों को इस बात से अवगत कराया पर मुख्य पाइंट पर माकूल पुलिस बल‌ नहीं लगाया जाता है । नगर पंचायत चौराहै पर एक पुलिस चौकी  के साथ स्टाप रखकर हर समय लगते जाम से निजात मिल सकती है वहीं इस चौराहै पर फैली गुंडागर्दी समाप्त हो सकती है ।करता नवागत पुलिस अधीक्षक इस ओर‌  ध्यान देगी।

अतिक्रमण को लेकर नगरपंचायत के पास नक्शा नहीं

कन्नौद नगर मैं व्याप्त अतिक्रमण हटाने के लिए सरकारी महकमा पूरी त्यारी के साथ नगर के अतिक्रमण पर हल्ला बोलने बाला से पर नगरपंचायत के पास 1936 का नक्शा है जो मृत अबस्था मैं है जिसमें नगर के शासकीय भूमि ,नजूल भूमि,सड़क का कोई हिसाब नहीं है ऐसे में अव अतिक्रमण हटाने के लिए जिला कार्यालय से निकलवाया जायेगा इसके बाद कार्य को गति मिलेगी हाल में जो दिख रहा है उनके नाम पर नोटिस बनकर तैयार रखें है । वगैरह राजनिति के नगर मैं व्याप्त अतिक्रमण हटाया जाना है ।बिशेषकर नगर पंचायत चौराहा हरिजन मोहल्ला बस स्टेन्ड स्थित फैला अतिक्रमण सख्ती के साथ हटाया जायेगा। नगर में अतिक्रमण मुहीम को लेकर भय बना है। बिशेषकर उन राजनेताओं की नींद उड़ चुकी है जिनका संबंध भा जा पा से है  देखना यह है कि  प्रशासन कितनी सख्ती के साथ मैदान संभालता है ।

गंदगी और अव्यवस्थाओ का पर्याय बनी क़स्बा पंचायत बडवाह        

      बडवाह - यु तो कई बार रहवासियों द्वारा स्थानीय स्तर पर पंचायत ,जनपद पंचायत एवं सीएम हेल्प लाइन गंदगी एवं अव्यवस्था की शिकायत की जा चुकी है परतु नतीजा सिफर ही रहा नगर से सटी रेवा नगर , सुराना नगर, शर्मा कालोनी , सरस्वती नगर आदि में ड्रेनेज का पानी  लोगो के  घर तक पहुंच रहा है  महीनो से जमे पानी में मच्छरों के लार्वा के साथ साथ कई संक्रामक रोग फेलाने वाले विषाणु पैदा हो रहे है कई शासकीय सेवकों के निवास भी इन्ही कालोनियों में है परन्तु तमाम कोशिश के बावजूद अव्यवस्थाएं दूर नही हुयी उबड़ खाबड़ सड़के एवं पेयजल आपूर्ति के लिए निजी खर्च से रहवासी स्वयं वैकल्पिक व्यवस्था कर रहे है  रिक्त पड़े भूखंडो पर मिनी ट्रेचिंग ग्राउंड से बन गये है और तो और रेवा नगर  से शर्मा कालोनी के बिच बनी सड़क के मध्य खड़ा यह बिजली का खम्बा जिम्मेदारों की सूझ बुझ का परिचय दे रहा है रहवासियों ने बताया की जलकर के रूप में 170  रूपए प्रति माह एवं नये कनेक्शन हेतु 5000 रूपए लिए जा रहे है जो अन्य क्षेत्रों की तुलना में बहुत अधिक है रहवासियों ने आक्रोशित होते हुए कहा की जनप्रतिनिधि...

मत्री सुश्री साधौ ने किया नवनिर्मित पंचायत भवन एवं मांगलिक भवन का लोकार्पण

ग्राम पंचायत बलवाडा में आज नये पंचायत भवन एवं मांगलिक भवन  का लोकार्पण महेश्वर विधानसभा की विधायिका एवं कैबिनेट मंत्री डॉ विजयलक्ष्मी साधो के द्वारा रिबन काटकर किया गया,      बलवाड़ा - महेश्वर विधायक एवं राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी साधो का आगमन आज बलवाड़ा में दिन के 2:00 बजे हुआ सर्वप्रथम शंभुजी चौरसिया के घर अल्पाहार के पश्चात मंत्री महोदय का स्वागत किया गया तत्पश्चात बलवाड़ा पंचायत भवन एवं मांगलिक भवन का लोकार्पण किया इस अवसर पर आपने ग्रामीणों को संबोधित किया अपने माइक्रो योजना के बारे में बारीकियों से बताया एवं क्षेत्रों को अन्य सौगात देने   कभी आश्वासन दिया इस अवसर पर हेमराज सी चौहान नवीन जयसवाल धिस ु सरपन्च सतीश जेन अश्विन शर्मा शिव जिन्दल करण ठाकुर गोवर्धन   बन्टी चौरसिया सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे

नर्मदा जयंती पर  51 फिट का मगर ,जल में मंच, 21 हजार दीपदान,10 क्विंटल दूध से नर्मदाशिव अभिषेक

( 1 फरवरी नर्मदा जयंती पर हँड़िया में खास पूजा अर्चना और विशेष आकर्षक भक्तिमय वातावरण के साथ जल में मंच बनाकर नर्मदा जयंती पर विशेष पूजन होगा ) हरदा - हरदा जिले के नर्मदा तट हंडिया में पुण्य सलिला माँ नर्मदा का जन्मोत्सव इस वर्ष 1 फरवरी को धूमधाम से मनाया जाएगा इसे लेकर स्थानीय रिध्दनाथ घाट ,सड़क घाट व नर्मदा मंदिर व नर्मदा आश्रम पर तैयारी चालू हो गई है। नर्मदा जयंती पर सुबह 9 बजे नर्मदा आश्रम के महंत पंडित ओमप्रकाश शर्मा व अन्य ब्राहमणों द्वारा 10 क्विंटल दूध से मां नर्मदा व भगवान शिव का अभिषेक किया जाएगा। सड़क घाट समिति द्वारा मां नर्मदा की सवारी के तौर पर 51 फीट का मगर बनाया जाएगा। नर्मदा उत्सव समितियों द्वारा नर्मदा के जल में आकर्षक जल मंच बनाय जाएगा। जिससे मां नर्मदा की महाआरती की जाएगी। रिध्दनाथ घाट व सड़क घाट नर्मदा जंयती उत्सव समिति ने शिव करूणा धाम आश्रम के मंहत महामंडलेश्वर स्वामी वियोगानंद सरस्वती व स्वामी राघवेन्द्रानंद सरस्वती को आमंत्रित किया है। जयंती के उपलक्ष्य में 21 हजार दीपदान होंगे। इस मौके पर भजन संध्या भी रखी गई है।

नेमावर बस स्टैंड पर भाजपाइयों ने सांसद के अपमान के खिलाफ प्रभारी मंत्री जीतू पटवारी का पुतला फूंका

    नेमावर-  देवास जिले के प्रभारी मंत्री जीतू पटवारी एवं सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी के बीच हुई तीखी नोकझोंक एवं  सांसद का जिला योजना समिति की बैठक में मंत्री  द्वारा अपमान किए जाने को लेकर भाजपाइयों में रोष व्याप्त है, सांसद के अपमान के खिलाफ प्रभारी मंत्री जीतू पटवारी का नेमावर बस स्टैंड पर भाजपाइयों ने पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया भाजपाइयों ने कहा कि प्रदेश सरकार उसके मंत्री आहंकार में जी रहे हैं हमारी पार्टी के जनप्रतिनिधियो का अपमान कर रहे हैं ! कांग्रेश के जनप्रतिनिधि बदले की भावना से कार्य कर रहे हैं! जो हम बर्दाश्त नहीं करेंगे कार्यक्रम के दौरान भाजपा के अनेक  नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद थे!