एक बदमाश की मौत, एक जवान घायल फायरिंग से दहला सेल्दा
कसरावद (खरगोन) - बेडिया के समीप एनटीपीसी पावर प्लांट में लूट की वारदातें थम नहीं रही है। यहां शुक्रवार तड़के 30 से 40 हथियारबंद बदमाशों ने धावा बोला और लूट की वारदात को अंजाम दिया। इसी दौरान बदमाशों ने अचानक पथराव कर दिया। इसके बचाव में प्लांट के गार्ड ने भी गोली चलाई, जिसमें एक गोली चोर को जा लगी और उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद बदमाशों की गैंग भाग खड़ी हुई। हालांकि पथराव में एसएफ जवान जयंत दीक्षित भी घायल हुआ है।
यह पूरा घटनाक्रम शुक्रवार सुबह 5 से 6 बजे के बीच का बताया जा रहा है। जयंत ने बताया कि उन्हें बदमाशों की खबर लगने के बाद वह वज्र वाहन के साथ मौके पर पहुंचे। लेकिन वहां पहले से घात लगाकर बैठे बदमाशों ने उन पर पथराव करते हुए हमला कर दिया। इनके पास धारदार हथियार थे। तभी हल्ला और शोर सुनकर कंपनी के गार्ड भी दौड़कर पहुंचे। जिनके द्वारा बचाव में हवा फायर किया गया। इसी में एक गोली चोर को लगी। जिससे उसकी मौत हो गई।
एएसपी शशिकांत कनकने ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि बदमाशों और गार्ड के बीच मुतभेड़ में एक चोरी की मौत हुई है। जिसकी जानकारी पुलिस जुटा रही है। बड़वाह एसडीओपी, सनावद और बेडिय़ा टीआई सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा है। जहां जांच की जा रही है।
मामला कसरावद की खामखेड़ा चौकी का
Comments
Post a Comment