कन्नौद चलता चक्र नगर में इन दिनों मुख्य सड़क से लेकर गलियों में आवारा मवेशियों से ना सिर्फ यातायात अवरुद्ध हो रहा है वरन प्रतिदिन चार पहिया वाहनों से दुर्घटना में मवेशियों के प्राण जा रहे हैं किंतु स्थानीय प्रशासन मौन होकर बैठा है। शहर के शहरी क्षेत्र से नेशनल हाईवे इंदौर बेतूल मार्ग होने से इस मार्ग पर भारी यातायात का दबाव है मुक्तिधाम कन्नौद से नगर पंचायत चौराहा पंचायत चौराहा मंडी रोड बाईपास से बस स्टैंड होते हुए निकलने वाले इस मार्ग पर प्रतिदिन शहर में एक दो दुर्घटना मामूली सी बात हो गई है दुर्घटना में वाहन चालकों को मारा पीटा जाता है और उनसे मुंह मंगा दाम मवेशी का वसूला जाता है इस तरह की घटनाओं से कभी भी शहर में कोई बड़ी घटना हो सकती है किंतु ईस ओर ना तो नगर पंचायत का ध्यान है ना ही पुलिस विभाग इस ओर ध्यान दे रहा है जिससे मवेशी पालकों के दिमाग आसमान पर है और अपने आवारा मवेशियों को जानबूझकर मरने के लिए छोड़ दिया जाता है इतना ही नहीं नगर में लगने वाले साप्ताहिक हाट मेरे भी भारी भीड़ के बीच मवेशी खुले में घूमते हैं जहां पर सौदा ले ले आए हुए राहगीरों को यह मवेशी चोटिल करते हैं देखे गए हैं विशेषकर सब्जी मंडी मैं इनकी संख्या काफी होती है जहां दुकानदार अपनी सब्जी को खाते देख लकड़ी से मारने दौड़ते हैं पब यह मवेशी आम आदमी को मारते हैं रोंदते हुए भागते हैं इस सप्ताह ईकार्ट में नगर पंचायत के कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं होते हैं जबकि समुचित व्यवस्था नगर पंचायत के जिम्मेदार जिम्मेदार ईश्वर अनदेखा करते हैं। क्षेत्र के नागरिकों ने नगर पंचायत अधिकारी एवं पुलिस प्रशासन से ईस ओर ध्यान देने की मांग की है। हाल ही में गणतंत्रं दिवस के दिन नगर पंचायत चौराहै पर एक डंपर ने एक गाय को टकराकर मार दी जिसको नगर पंचायत ने तत्काल हटवाया अन्यथा हायवे पर जाम लग जाता वरन स्कूलो की प्रभातफेरी भी बाधित होती ।क्या जिम्मैदार अधिकारी ध्यान देंगे।
उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...
Comments
Post a Comment