बीते दिन दोपहर में अचानक स्वास्थ्य मंत्री की गाडियो का कारवां नर्मदा रोड स्थित नहर के पुलिया पर थम गया प्रभारी मंत्री ने पत्रकार के फ़ोन से स्थानीय एस डी एम से चर्चा कर युवक के नहर में कूदने की सुचना दि एवं आवश्यक निर्देश दे कर बुरहानपुर के लिए रवाना हुए ओम्कारेश्वर परियोजना नहर में अज्ञात व्यक्ति के कूदने की पुलिस को मिली सूचना, सूचना पर नावघाट खेड़ी के गोताखोरो की टीम तहकीकात में जुटी, समाचार लिखे जाने तक कोई शव बरामद नहीं हुआ पुलिस जांच कर रही है
Comments
Post a Comment