बहस बाजी के बाद गरमाने लगी मध्य प्रदेश की सियासत
कांटाफोड़- देवास कलेक्टर कार्यालय में जिला योजना समिति की बैठक के दौरान प्रभारी मंत्री जीतू पटवारी व देवास सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी के बीच हुई बहसबाजी से अब मध्य प्रदेश की सियासत गरमाने लगी है। कांग्रेस व भाजपा के कार्यकर्ताओं के द्वारा अपने अपने वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।इसी बीच कांटाफोड़ में कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्याम होलानी के नेतृत्व में महात्मा गांधी चौराहे पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के द्वारा सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया।कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सांसद के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपना विरोध प्रदर्शन जाहिर किया है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्याम होलानी ने बताया कि हमारे प्रभारी मंत्री जीतू पटवारी पर सांसद के द्वारा जो अभद्रता की गई है इसका हम विरोध करते हैं किसी भी सूरत में हम यह सहन नहीं करेंगे। विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के जिला प्रवक्ता निर्मल पुरोहित ने भी शब्दों के माध्यम से अपना विरोध प्रदर्शित किया। पुतला दहन के दौरान बृजमोहन तिवारी मुकेश राठौर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजाराम यादव पप्पू भाटिया जिला महामंत्री गुरमीत भाटिया शिव परमार सुरेश पटेल अर्पित जयसवाल शाहनवाज खान सहित कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment