20 दिन बाद भी अभी तक जांच में अटका ब्लास्ट का मामला, वरिष्ठ अधिकारीयों की जांच से भी स्थिति स्पष्ट नहीं हुई
बलवाड़ा - 20 दिन बाद भी अभी तक जांच में अटका ब्लास्ट का मामला बड़े अधिकारी के आने के बाद भी अभी खुलासा पुलीस कर नही पाई वही आज बम ब्लास्ट मे भरे मोहीत सुरेश की बहन भावना पिता सुरेश आदीवासी ने जहर खा लिया मिली जानकारी के अनुसार करीब दस बजे बच्चो के साथ स्कुल पहुची जिसमे कुछ बच्चो ने शिक्षक राम प्रसाद अधानिया को बताया की भावना कक्षा छटी ने स्कुल आते समय रास्ते मे चुहा मार दवा खा ली है घटना सुन प्रधानाचार्य ज्ञानप्रकाश शर्मा व स्टाफ भावना को निकट के प्राथमीक स्वास्थ केन्द्र ले गये जहा उपस्थीत डा अनिल कुमावत ने तत्काल उपचार शूरू किया शिक्षक शर्मा ने थाना व सुरेश (लडकी के पिता) को सुचना दैखर मोके पर बुलाया कारण का खुलासा नही हो पाया पुलिस जाच मे जुटी है
उल्लेखनीय हे कि थाने के सामने चार माह पुर्व एक ही रात में हुई माँ बेटे की मोत का खुलासा भी पुलिस आज तक नहीं कर पाई वही बम ब्लास्टिंग कांड में बड़े-बड़े अधिकारियों द्वारा जांच के बाद भी बलवाड़ा पुलिस आज भी किसी सही नतीजे पर नहीं पहुंची है जबकि सीआईएसएफ फायरिंग रेंज आज भी तारों से बाउंड्री बनी है उस बाउंड्री वॉल से जिंदा बम बाहर कैसे आया यह जांच का विषय बना है क्या बिना फुटे बमों की सीआईएसएफ के जवानों द्वारा गिनती नहीं की जाती है? अगर गिनती होती है तो यह बम बाहर कैसे रहा ऐसे अनेक सवाल लोगों के जहन में घूम रहे हैं इस सम्बन्ध मे शिक्षक ज्ञान प्रकाश शर्मा ने बताया बच्चो की सुचना पर अस्पताल ले गये। डा अनिल कुमावत इलाज किया गया मे उसे निगरानी मे रखना चाहिए था पर पालक घर ले गये। पिता सुरेश आदीवासी ने बताया बच्ची उदास थी माँ ने समझाया की जो होना था हुआ बेटा भैया बगैर जीना तो पडेगा चल स्कुल जा इसलिए वह स्कुल के लिए निकली जहर कहा से लाई हमे नही मालुम।
थाना एस आइ वाहीद खान सुचना पर अस्पताल पहुचे भावना ने बताया भाई की याद आ रही थी इस लिए जहर खाया दोनो घर से साथ स्कुल जाते थे जाच जारी हे बच्ची खतरे से बाहर है ।
Comments
Post a Comment