राज्य सरकार विभिन्न् विभागों में दिव्यांगजनों के लिए आरक्षित खाली पदों को भरने अभियान चलाएगी। पिछले दिनों राज्य सलाहकार बोर्ड की बैठक में सामाजिक न्याय विभाग के अपर मुख्य सचिव जेएन कंसोटिया ने खाली पदों की समीक्षा के बाद यह निर्देश जारी किए हैं। विभाग इसके लिए विशेष शिविर भी लगाएंगे।
विभागों में दिव्यांगजनों के लिए आरक्षित सैकड़ों पद खाली
विभिन्न् विभागों में दिव्यांगजनों के लिए आरक्षित सैकड़ों पद खाली हैं, जिन्हें भरने के लिए सरकार अभियान चलाएगी। सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग इन पदों का प्रचार भी करेगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग आवेदन कर सकें।
कोर्स और उनके प्रशिक्षण की जानकारी लोगों तक पहुंचाने जिला स्तर पर व्यवस्था होगी
वहीं कौशल उन्नयन, रोजगार, स्व-रोजगार के लिए चिन्हित 51 कोर्स और उनके प्रशिक्षण की जानकारी लोगों तक पहुंचाने जिला स्तर पर व्यवस्था की जाएगी। सरकार उच्च शिक्षा में दिव्यांगजनों के प्रवेश के लिए आरक्षित पांच फीसदी पदों पर भर्ती के लिए भी विशेष शिविर लगाएगी।
किराए में छूट के स्टीकर बसों पर लगाए जाएंगे
दिव्यांगजनों को बस किराए में छूट दी जाती है। विभाग ने सीटों का आरक्षण करने और किराए में छूट के स्टीकर बसों पर लगाने को कहा है।
इंटरप्रेटर की प्रशिक्षण देंगे
श्रवण बाधित व्यक्तियों की समस्या और सुनवाई के लिए विभाग ने पुलिस विभाग में विशेष इंटरप्रेटर रखने को कहा है। इसके लिए प्रत्येक जिले में दो व्यक्तियों को प्रशिक्षण देकर तैयार किया जाएगा। ताकि किसी भी परेशानी में वे श्रवण बाधित व्यक्तियों की बात समझकर पुलिस या प्रशासनिक अफसरों को स्थिति बता सकें।
Comments
Post a Comment