इस घटना से प्रतीत होता है पहले लोग गांव में घुसकर सोना चांदी चोरी करते थे अब दिनदहाड़े चोरी होने लगी है चोरों को इतना हौसला मिलता कहां से हैं
शाजापुर - ग्राम पंचायत पेवची कडवाला घटनाक्रम जितेन सिंह राजपूत निवासी जलोदा जिनके प्लांट से चोरी करते हुए दो ट्राली एक टैक्टर जप्त किया गया पुलिस के द्वारा दोनों ट्राली में ईट चोरी करते हुए पकड़ी है चोरी करते समय वहां ट्राली कीचड़ होने की वजह से वहां फंस गई थी उस कारणवश चोर ट्राली ले जा नहीं पाए जितेन राजपूत को उन्हीं के अंकल के द्वारा खबर की गई आपके द्वारा ईट बेची गई है क्या तो जितेन जी राजपूत ने कहा मैंने कोई नहीं भेजी हैं तो कहां के आप के प्लाट पर दो ट्राली ईट से भरी हुई पड़ी हुई हैं तो उनको शंका हुई शायद चोर चोरी करने आए होंगे और ट्राली फस गई होगी जितेन जी राजपूत ने वहां जाकर देखा तो दो ट्राली खड़ी हुई थी और एक टैक्टर था उन्होंने ट्राली और ट्रैक्टर के फोटो खींचें और अकोदिया थाने में एफ आई आर दर्ज करवा दी है दर्ज करवाने के बाद पता चला वहां ट्राली नरेंद्र पिता कमल सिंह राजपूत निवासी मोदीपुर की निकली दूसरी ट्राली श्रीपाल राजपूत पिता सजन सिंह राजपूत निवासी पेवची की है दोनों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और ट्रैक्टर ट्राली भी जप्त कर ली गई है थाना अकोदिया के द्वारा धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया गया है
Comments
Post a Comment