Skip to main content

एक शाम शहीदों के नाम


 शहीद भगत सिंह व्यायामशाला सामाजिक कल्याण समिति कन्नौज द्वारा आयोजित



कन्नौद चलता चक्र शहीद भगत सिंह व्यायामशाला सामाजिक कल्याण समिति कन्नौज के तत्वाधान में 2 फरवरी को कन्या शाला स्थित ग्राउंड पर एक शाम शहीदों के नाम का कार्यक्रम आयोजित किया गया है प्रदेश में इस तरह का कार्यक्रम जो कन्नौज में आयोजित होता है इस तरह का अन्य स्थानों पर नहीं होता है इस कार्यक्रम में ना सिर्फ जिले के बरन विदर्भ के शहीद परिवारों को आमंत्रित किया जाता है और उनका सम्मान करते हुए सम्मान निधि दी जाती है साथ ही अनेक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी इस मंच के माध्यम से किए जाते हैं जिसको लेकर जिले भर से लोग देखने आते हैं शहीद भगत सिंह व्यायामशाला देश की सरहद पर तैनात उन सैनिकों को भी इस कार्यक्रम में आमंत्रित करती है और उनका भी गरिमा पूर्ण सम्मान किया जाता है जो भरा नहीं है भावों से बहती जिसमें रसधार नहीं वह हृदय नहीं है पत्थर है जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं जैसी लोकोक्ति के साथ इस कार्यक्रम को शानदार रंग देने के लिए इस बार शहीद संदीप जी यादव ग्राम कुलाला भंवरा सा जोकि आतंकवादियों में मुठभेड़ में शहीद हुए थे साथ ही शहीद दिनेश जी गुर्जर दामिनी खुर्द कर्तव्य रोड दे त्यागने पर और श्री हरपाल सिंह जी पटियाला पंजाब अमर शहीद सरदार उधम सिंह जी के वंशज सुश्री युक्ता मुखी सरकार मुंबई टीवी अभिनेत्री और मॉडल सोनी टीवी सीरियल इशारों इशारों में फिल्म साथी श्री श्याम जी बेरागी मंडला सुरक्षा को समर्पित कलमकार कवि और शायर को इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में देवास जिले के प्रभारी मंत्री श्री जीतू जी पटवारी उच्च शिक्षा युवा एवं खेल मंत्री मध्य प्रदेश शासन श्री आशीष जी शर्मा विधायक खातेगांव कन्नौद क्षेत्र भूतपूर्व विधायक बागली से श्री श्याम जी होलानी जिला कांग्रेस अध्यक्ष भूतपूर्व विधायक श्री ब्रजमोहन जी एवं श्री कैलाश जी कुंडल भूतपूर्व विधायक खातेगांव कन्नौद क्षेत्र श्री ओम जी पटेल जनपद अध्यक्ष श्री राजेंद्र सिंह जी ठाकुर अध्यक्ष माधव ज्योति अलंकरण श्री राधेश्याम जी जाट पूर्व भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष कन्नौद श्री दीपक जी अग्रवाल भूतपूर्व अध्यक्ष नगर परिषद कन्नौज डॉ रवि जी वर्मा समाजसेवी श्री मनोज जी चौधरी विधायक हाटपिपलिया श्री विनोद जी तापड़िया जिला अध्यक्ष सरपंच संघ देवास श्री नरेंद्र सिंह राजपूत जिला पंचायत अध्यक्ष देवास श्री मनमोहन जी नागर जिला पंचायत अध्यक्ष भोपाल श्री गौतम जी बंटू गुर्जर समाजसेवी खातेगांव श्रीराम जान जी खान जिला जनपद सदस्य देवास श्रीमती माया जी पटेल महिला मोर्चा प्रदेश कार्यालय मंत्री श्री सादिक जी खान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कन्नौद श्री सुनील जी वर्मा पूर्व अध्यक्ष नगर परिषद कन्नौद श्री राजेश जी बिश्नोई पिछड़ा वर्ग जिला अध्यक्ष के सानिध्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया है


 



 


2 फरवरी 2020 दिन रविवार दोपहर 12:00 बजे से स्तानी स्थानीय शासकीय उच्चतर कन्या माध्यमिक विद्यालय कन्नौज के ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा इस कार्यक्रम में 2012 में सुश्री पलक मुछाल मुंबई विख्यात पास गायिका और हरदोई रोगी बच्चों के 550 से अधिक ऑपरेशन कराने वाली समाजसेवी का 2013 में महावीर चक्र श्री देवेंद्र कुमार कारगिल युद्ध में तोलोलिंग पहाड़ी और फतह करने वाले दल के प्रमुख सदस्य 2013 में इंस्पेक्टर संजय गोविंद कर मुंबई पुलिस हमले में आतंकवादी कसाब को जीवित गिरफ्तार करने वाले दल के प्रमुख सदस्य 2013 में शिक्षा बिंद विनोद मैं श्री मुंबई युवा पीढ़ी को अपने उद्बोधन से मोटिवेशन करने वाले विख्यात मोटिवेटर 2014 में परमवीर चक्र श्री योगेंद्र सिंह यादव कारगिल युद्ध में टाइगर हिल पर कब्जा करने वाले वह सर्वोच्च सैनिक सम्मान से सम्मानित जांबाज सैनिक 2017 में स्वर्गीय श्रीमती हिमानी सावरकर अमर देशभक्त वीर सावरकर जी की पुत्रवधू 2015 स्वर्गीय श्री अभी तेज सिंह जी शहीदे आजम भगत सिंह के पर पोते 2016 कीर्ति चक्र श्री एनएनडी दुबे संसद हमले में आतंकवादियों के छक्के छुड़ाने वाले वरिष्ठ पुलिस अधिकारी 2016 श्री अशफ़ाकउल्लाह था महान स्वाधीनता सैलानी व क्रांतिकारी अशफाक उल्ला ह खा के वंशज 2017 श्री अशोक जी ठाकुर अमर शहीद सुखदेव जी के वंशज 2017 श्री अमरजीत सिंह सूदन जी विपरीत परिस्थितियों में जन सेवा में रत समय दानी समाजसेवी दो हजार अट्ठारह श्री अमित जी आजाद महान क्रांतिकारी श्री चंद्रशेखर आजाद जी के देशभक्त परपोतेश्री सुधीर जी गोयल भाई जी उज्जैन बेसहारा और वंचितों कार सेवा धाम में पोषण करने वाले महान समाजसेवी 2019 वीर चक् कर्नल श्री तेजेंद्र पाल सिंह जी त्यागी 1971 के युद्ध में दुश्मन के छक्के छुड़ाने वाले शूरवीर 2019 में श्री रणजीत सिंह जी सिंघम इंदौर यातायात में नवाचार और अनुशासन लाने वाले आरक्षक 2019 श्री संजय द्विवेदी न्यूज हेड बंसल न्यूज़ भोपाल का भी सम्मान इस मंच के माध्यम से किया जाएगा यह संगठन 2009 से पूजी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शहीद दिवस को सार्वजनिक रूप से मनाया जा रहा है इस मंच के माध्यम से न सिर्फ सरहद पर तैनात वीर सैनिकों का सम्मान बरन देश और प्रदेश के विभिन्न समाजसेवियों अर्थशास्त्रियों और विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में लिप्त समाजसेवियों का सम्मान का मंच आज पूरे प्रदेश में चर्चित है।


Comments

Popular posts from this blog

लगातार ठिकाना बदल रहा आरोपी, मुंबई क्राईम ब्रांच की उज्जैन और ओंकारेश्वर में ताबड़तोड़ छापेमारी

उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...

हनुवंतिया रिसॉर्ट में रुके दंपती के जलाशय में मिले शव, जांच जारी

खंडवा (ब्यूरो) - पुनासा ब्लॉक स्थित मिनी गोवा कहे जाने वाले पर्यटन स्थल हनुमंतिया में बड़ा हादसा सामने आया है। यहां सोमवार को पानी पर तैरते हुए दो शव नजर आए, जिसे देख मौके पर मौजूद पर्यटन विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में मूंदी थाना पुलिस सहित बीड चौकी पुलिस को इसकी सूचना दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंची और शव को पानी से बाहर निकाला गया। शवों की पहचान भगवान सिंह धाकड़ (66) और उनकी पत्नी सुनीता बाई (इंदौर निवासी) थे, जो रिलायंस कंपनी में जनरल मैनेजर पद से रिटायर हुए थे। वे पत्नी के साथ हनुवंतिया घूमने आए थे। जिन्होंने ऑनलाइन ही यहां की बुकिंग की थी और इस दौरान वे यहां बने कॉटेज में ही रुके थे।  हनुवंतिया में दंपती की मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक भगवानसिंह का साला और भतीजा अपने परिवार के साथ हनुवंतिया पहुंचे। दंपती की दो बेटियां अमेरिका में डॉक्टर हैं। वे दोनों दो दिन के ट्रिप पर हनुवंतिया आए थे और सोमवार शाम को इंदौर लौटने वाले थे, लेकिन तभी यह दर्दनाक हादसा हो गया। सोमवार सुबह एमपीटी रिसॉर्ट के मैन...

एमपी कांग्रेस में घमासान : पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह पर बड़ा आरोप, इंदौर कांग्रेस अध्यक्ष ने लिखी चिट्ठी

इंदौर (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश कांग्रेस में घमासान जारी है। अब इसके दायरे में पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी आ गए हैं। इंदौर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने दिग्विजय पर बड़ा आरोप लगाया और इसको लेकर एक पत्र भी लिखा। देवेन्द्र यादव ने दिग्विजय सिंह पर उन्हें अपमानित करने का आरोप लगाया है। उनका यह भी कहना है कि उस समय तो मैंने कुछ नहीं कहा लेकिन इस अपमान के जवाब में मैंने एक पत्र लिखा और उसे दिग्विजय सिंह की जेब में रख दिया।   देवेन्द्र यादव ने दिग्विजय सिंह को लिखे पत्र में कहा कि आपने बीजेपी के खिलाफ आंदोलन की जानकारी देते हुए कहा था कि पहले लोकसभा, विधानसभा और वार्ड जीतो। मैं बताना चाहता हूं कि आप के उम्मीदवार अक्षय बम जो 3 महीने पहले सक्रिय थे, अब बीजेपी में हैं। राजा मंधवानी, पार्षद अर्चना राठौड़ भी भाजपा में शामिल हुए लेकिन मैं भाजपा के खिलाफ लगातार आंदोलन करता रहा हूं और आगे भी करता रहूंगा।  दरअसल दशहरे पर इंदौर में दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस नेताओं से मुलाकात की। इसी दौरान देवेन्द्र यादव भी उनसे मिलने पहुंचे।...