बडवाह - यु तो कई बार रहवासियों द्वारा स्थानीय स्तर पर पंचायत ,जनपद पंचायत एवं सीएम हेल्प लाइन गंदगी एवं अव्यवस्था की शिकायत की जा चुकी है परतु नतीजा सिफर ही रहा नगर से सटी रेवा नगर , सुराना नगर, शर्मा कालोनी , सरस्वती नगर आदि में ड्रेनेज का पानी लोगो के घर तक पहुंच रहा है महीनो से जमे पानी में मच्छरों के लार्वा के साथ साथ कई संक्रामक रोग फेलाने वाले विषाणु पैदा हो रहे है कई शासकीय सेवकों के निवास भी इन्ही कालोनियों में है परन्तु तमाम कोशिश के बावजूद अव्यवस्थाएं दूर नही हुयी उबड़ खाबड़ सड़के एवं पेयजल आपूर्ति के लिए निजी खर्च से रहवासी स्वयं वैकल्पिक व्यवस्था कर रहे है रिक्त पड़े भूखंडो पर मिनी ट्रेचिंग ग्राउंड से बन गये है और तो और रेवा नगर से शर्मा कालोनी के बिच बनी सड़क के मध्य खड़ा यह बिजली का खम्बा जिम्मेदारों की सूझ बुझ का परिचय दे रहा है रहवासियों ने बताया की जलकर के रूप में 170 रूपए प्रति माह एवं नये कनेक्शन हेतु 5000 रूपए लिए जा रहे है जो अन्य क्षेत्रों की तुलना में बहुत अधिक है रहवासियों ने आक्रोशित होते हुए कहा की जनप्रतिनिधियों के दर्शन केवल निर्वाचन के समय ही होते है हम कई बार गुहार लगा चुके है पर समस्या जस की तस बनी हुयी है इन अव्यवस्था से त्रस्त रहवासी अब उग्र आन्दोलन का मन बना रहे है
Comments
Post a Comment