बड़वाह - आठ दिवसीय माँ नर्मदा जन्मोत्सव के पांचवे दिन माँ वाग्देवी का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रातः दुग्धाभिषेक और षोडशोपचार पूजन द्वारा माँ शारदा की आराधना की गई। सांध्य कालीन सत्र में वसंतोत्सव मनाया गया। गुलाल के रंगों से पूरा पांडाल नवरंगी भक्ति से सराबोर हुआ। केसर की फुहारों और इंदौर से आये सुर साधको के स्वरांजलि से सम्पूर्ण भक्तगण माँ की आराधना कर धन्य हुए। पं गिरिजाशंकर जी ने आज के दिन के महत्व पर चर्चा करते हुए बताया कि माँ वाग्देवी आ अवतरण दिवस प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी गुलाल के सतरंगी रंगों और केसरिया सुवास के बीच सम्पन्न हुआ। मा शारदा ज्ञान की देवी है और विद्याध्ययन का आरंभ करने का इससे श्रेष्ठ कोई मुहूर्त नही है। कालिदास से ले कर मंडन मिश्र तक माँ शारदा के आशीष से ज्ञान के पर्याय बने। माँ भगवती सभी पर अपनी कृपा बनाये रखे ऐसी भगवती शारदा से प्रार्थना है। आयोजन में आरती के पश्चात केसरिया भात का प्रसाद वितरण किया गया।
उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...
Comments
Post a Comment