देवास - कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय की उपस्थिति में आज गुरुवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में जिला पंचायत के निर्वाचरण क्षेत्रों की आरक्षण की कार्यवाही सम्पन्न हुई। आरक्षण की कार्यवाही लॉट डालकर की गई। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत शीतला पटले, एडीएम नरेंद्र सूर्यवंशी, अतिरिक्त सीईओ जिला पंचायत राजेश दीक्षित, डिप्टी कलेक्टर शिवानी तरेटिया सहित ग्रामीणजन एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे। जिला पंचायत देवास के निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-01-अनुसूचित जाति महिला, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-02-अनारक्षित, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-03-अनारक्षित, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-04-अन्य पिछड़ा वर्ग महिला, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-05-अनुसूचित जाति, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-06-अनारक्षित महिला, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-07-अनुसूचित जाति, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-08-अनुसूचित जाति महिला, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-09-अनारक्षित, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-10-अनारक्षित, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-11-अन्य पिछड़ा वर्ग, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-12-अनुसूचित जनजाति महिला, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-13-अनुसूचित जनजाति, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-14-अनुसूचित जनजाति, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-15-अनारक्षित महिला, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-16-अनुसूचित जनजाति महिला, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-17- अन्य पिछड़ा वर्ग महिला, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-18-अन्य पिछड़ा वर्ग, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-19-अन्य पिछड़ा वर्ग महिला, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-20-अनारक्षित महिला के लिए आवंटित किया गया है। विदित है कि विगत निर्वाचन वर्ष 2014 में जिला पंचायत के कुल 18 निर्वाचन क्षेत्र थे। वर्ष 2019 में परिसीमन के पश्चात अंतिम प्रकाशन अनुसार कुल 20 निर्वाचन क्षेत्र निर्धारित हुए हैं।उपरोक्त सभी गठित 20 निर्वाचन क्षेत्रों की सीमाओं में परिवर्तन हुआ है। उन्होंने बताया कि जिला पंचायत के क्षेत्र की कुल जनसंख्या 1105905 है।
उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...
Comments
Post a Comment