कन्नौद चलता चक्र - स्थानिय जेल में अभी से पीने के लिए पानी नहीं है। कोई दौ सौ से अधीक कैदीयो की क्षमता वाली जेल नगर से पांच किलोमीटर दूर स्थित है इस जेल में ना सिर्फ कैदीयों को पीने के पानी से तरसना पड़ता है वरन वहां रह रहे कोई चार सौ से अधिक लोगों की भी समस्या बन गइ है। कैदीयों को पानी के आभाव में नहाने और अन्य जरूरतों के लिए पानी दुर से लाना पड़ रहा है । इस समस्या से विधायक को भी अवगत कराया पर नतीजा कुछ नहीं निकला वहीं जेल से अपने अधिकारी, प्रशासन के आला अफसरों को भी लिख चुके हैं पर किसी ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया गया अगर अभी यह हाल है तो गर्मी मैं क्या हाल होगा इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। क्या जिला प्रशासन समय रहते इस समस्या पर ध्यान देकर उचित प्रबंध करेगा?
Comments
Post a Comment