बडवाह - नगर के समीपस्थ ग्राम पंचायत कदवालिया के अंतर्गत आने वाले ग्राम खोडी में असोसिऐट अल्कोहल एंड ब्रेवरेज लिमिटेड कंपनी खोडी के कर्मचारियों द्वारा मकान तोड़ने एवं धमकाए जाने का मामला सामने आया है जानकारी के अनुसार कंपनी द्वारा अधिगृहित भूमि के समीप ये मजदुर विगत कई वर्षो से निवास करते आ रहे है कुछ माह से कंपनी के रणधीर सिंह एवं अवध बिहारी शराब के नशे में महिलाओ से गाली गलोच एवं मकान तोड़ने के लिए धमका रहे है जब मजदूरों ने इसका विरोध किया तो मजदूरों को नौकरी से बंद करने की धमकिय देने लगे
मजदूरों अनुविभागीय अधिकार को ज्ञापन सौंप उचित कार्यवाही की मांग की है मजदूरो ने श्रीमान से बताया की हम विगत कई वर्षो से यहाँ निवास करते आ रहे है अब जब वृद्धावस्था में गरीबी के संघर्ष से उबरने के प्रयास में इस मकान की आस है वो भी कंपनी की भेंट चढ़ जायेगा तो हम कहा जायेंगे बहरहाल एस डी एम् महोदय द्वारा पट्टे के मौखिक आश्वासन के पश्चात् मजदुर अपने गंतव्य पर लौट गए
उल्लेखनीय है की इन्ही मकानों में कुछ मजदूरो के मकान प्रधानमन्त्री आवास योजना द्वारा आर्थिक सहायता से निर्मित किये गये है ये मजदुर नीं वर्ग से हो कर खोड़ी स्थित अल्कोहल प्लांट पर ही मजदूरी करते है
Comments
Post a Comment