गांव के मुख्य चौराहों से निकला बैलगाडी पर सवार आई माता जी का भव्य डोला
गूंज उठा पूरा गांव आई माता जी के जयकारों से
बड़वाह। सिरवी क्षत्रिय समाज की कुल देवी आई माता का निर्मित भव्य मंदिर ग्राम बडेल मे प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के साथ समाप्त हुआ प्रथम दिवस मे कलश यात्रा के साथ पचांग कर्म आरती अरनी मंथन के द्वारा अग्नि का प्रकट्य हुआ एवं यज्ञ प्रारंभ किया गया। इसके साथ ही पवित्र मूर्तियो का जलाधिवास फलाधिवास एवं धन्यधिवास संपन्न हुआ। द्वितीय दिवस के प्रथम प्रहर मे पीठस्थ देवताओं का स्थापन पुष्पाधिवास, अन्ताधिवास एवं धु्रपदिपाधिवास तथा यज्ञ संपन्न हुआ आचार्य पं. रविषंकर शर्मा कवाणा ने बताया है कि यज्ञो वै विष्णः अर्थात यज्ञ मे साक्षात भगवान विष्णु है। तीसरे दिन रविवार महासुदी बीज के दिन श्री आई माता जी का डोला गांव के मुख्य चौराहों से निकाला गया। जिसमें बैलगाडी पर सवार आईमाता जी , बैलगाडी पर गांव के भगवान परिहार बग्गी पर राजस्थान के महाराज विराजमान, टैक्टर पर गांव के मोतीलाल पटेल विराजमान थे। ढोले मे झांकिया, ढोल-ताषे डीजे व पुष्पवर्षा आकर्षक का केन्द्र थे।
गांव के नवयुवको द्वारा सिर पर साफे बांधे गये, महिलाओं द्वारा भजन गाये गये थे। नाच-गाने के साथ भव्य षोभायात्रा वापस मंदिर पहुंची। यज्ञ समाप्ति के साथ मूर्तियो एवं आई माता जी की गादी स्थापना की गई राजस्थान के नरलाई से आये श्री श्री 108 षंकर महाराज व भगा बाबा महाराज के सानिध्य मे कार्यक्रम हुआ। उनके हाथो से श्री आई माता जी की गादी व मूर्ति की स्थापना की गई। उन्होंने बताया कि श्री आई माता जी के 11 नियम बताये। कहा कि श्री आईमाता जी मानव व समाज का कल्याण करे। कार्यक्रम मे 25 जनवरी को सांसद श्री नन्दकुमार चैहान व भाजपा नेता व 26 जनवरी को विधायक सचिन बिर्ला व कांग्रेस नेता भी षामिल हुये। मुकेष पहिार ने बताया कि यह कार्यक्रम समाज के नवयुवको व गांव के समाजजनो द्वारा सफल हुआ।यज्ञ सपन्न कराने मे वैदिक विद्वान पं. सत्यम तिवारी गणपती षास्त्री, संदिप षास्त्री इंदौर एवं यज्ञषाला प्रमुख पं. अखिलेष जोषी बड़वाह भी यज्ञ संचालन मे सहयोग प्रदान किया सायं 6 बजे पं. सत्यनारायण ष्षर्मा द्वारा देवि भागवत के प्रवचन आर्षीवाद प्राप्त हुआ। समाज के मीडिया प्रभारी सुनील परिहार ने बताया कि आईमाता जी की मूर्ति व गादी स्थापना के बाद भंडारा प्रसादी वितरण हुआ।
Comments
Post a Comment