ग्राम पंचायत बलवाडा में आज नये पंचायत भवन एवं मांगलिक भवन का लोकार्पण महेश्वर विधानसभा की विधायिका एवं कैबिनेट मंत्री डॉ विजयलक्ष्मी साधो के द्वारा रिबन काटकर किया गया,
बलवाड़ा - महेश्वर विधायक एवं राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी साधो का आगमन आज बलवाड़ा में दिन के 2:00 बजे हुआ सर्वप्रथम शंभुजी चौरसिया के घर अल्पाहार के पश्चात मंत्री महोदय का स्वागत किया गया तत्पश्चात बलवाड़ा पंचायत भवन एवं मांगलिक भवन का लोकार्पण किया इस अवसर पर आपने ग्रामीणों को संबोधित किया अपने माइक्रो योजना के बारे में बारीकियों से बताया एवं क्षेत्रों को अन्य सौगात देने कभी आश्वासन दिया इस अवसर पर हेमराज सी चौहान नवीन जयसवाल धिस ु सरपन्च सतीश जेन अश्विन शर्मा शिव जिन्दल करण ठाकुर गोवर्धन बन्टी चौरसिया सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे
Comments
Post a Comment