कन्नौद। नर्मदा जयंती महोत्सव एवं नर्मदा पुराण का प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी बावड़ी हनुमान नर्मदा मंदिर कन्नौद पर 1 फरवरी शनिवार से 9 फरवरी रविवार तक मां नर्मदा का जन्म उत्सव एंव नर्मदा पुराण का आयोजन होगा जिसे बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा साथ ही कहार समाज की ओर से भागवत कथा का आयोजन भी रखा गया है जिसमें कथा प्रवक्ता स्वामी रसिकानंद जी महाराज के द्वारा प्रतिदिन कथा श्रवण कराई जाएगी इस अवसर पर नगर कन्नौद एवं क्षेत्र के धर्म प्रेमी जनता प्रतिदिन मां नर्मदा के दर्शन नर्मदा पुराण एवं भागवत कथा का लाभ ले भागवत कथा प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी नर्मदा जयंती महोत्सव पर कहार समाज एवं सभी भक्तों के सहयोग से होने जा रही है प्रथम दिवस 31 जनवरी शुक्रवार को भव्य कलश यात्रा राधा कृष्ण मंदिर सतवास रोड से प्रारंभ होकर नगर पंचायत चौराहे से होती हुई मुख्य मार्ग से मल्हार गंज स्थित नर्मदा मंदिर कथा स्थल तक निकाली जाएगी जिसमें सभी धर्म प्रेमी जनता उपस्थित होकर कलश यात्रा को सफल बनाएं।
Comments
Post a Comment