( 1 फरवरी नर्मदा जयंती पर हँड़िया में खास पूजा अर्चना और विशेष आकर्षक भक्तिमय वातावरण के साथ जल में मंच बनाकर नर्मदा जयंती पर विशेष पूजन होगा )
हरदा - हरदा जिले के नर्मदा तट हंडिया में पुण्य सलिला माँ नर्मदा का जन्मोत्सव इस वर्ष 1 फरवरी को धूमधाम से मनाया जाएगा इसे लेकर स्थानीय रिध्दनाथ घाट ,सड़क घाट व नर्मदा मंदिर व नर्मदा आश्रम पर तैयारी चालू हो गई है। नर्मदा जयंती पर सुबह 9 बजे नर्मदा आश्रम के महंत पंडित ओमप्रकाश शर्मा व अन्य ब्राहमणों द्वारा 10 क्विंटल दूध से मां नर्मदा व भगवान शिव का अभिषेक किया जाएगा। सड़क घाट समिति द्वारा मां नर्मदा की सवारी के तौर पर 51 फीट का मगर बनाया जाएगा। नर्मदा उत्सव समितियों द्वारा नर्मदा के जल में आकर्षक जल मंच बनाय जाएगा। जिससे मां नर्मदा की महाआरती की जाएगी। रिध्दनाथ घाट व सड़क घाट नर्मदा जंयती उत्सव समिति ने शिव करूणा धाम आश्रम के मंहत महामंडलेश्वर स्वामी वियोगानंद सरस्वती व स्वामी राघवेन्द्रानंद सरस्वती को आमंत्रित किया है। जयंती के उपलक्ष्य में 21 हजार दीपदान होंगे। इस मौके पर भजन संध्या भी रखी गई है।
Comments
Post a Comment