मोरटक्का - नर्मदा जयंती पर सात दिवसीय आयोजन के तहत नर्मदा जयंती उत्सव मनाया जाएगा। साथ ही मुख्य दिवस के दिन भंडारा एवं कन्या भोज के साथ मां नर्मदा को चुनर चढ़ाई जाएगी। 26 जनवरी से मोरटक्का स्थित नर्मदा घाट पर आयोजनों की शुरुआत होगी। आकर्षक विद्युत सज्जा के साथ प्रतिदिन श्रीमद् भागवत महापुराण का आयोजन किया जाएगा। कथावाचक पंडित पंकज शर्मा द्वारा 12 से 4 बजे तक श्रद्धालु रसपान करेंगे। पंडित मुकेश शुक्ला के निर्देशन में पांच ब्राह्मणों द्वारा देवी पाठ एवं नर्मदा जयंती से जुड़े हुए आयोजन संपन्न किए जाएंगे। मुख्य दिवस 1 फरवरी को कांकड आरती कन्या भोजन भंडारा एवं भव्य आतिशबाजी के साथ नर्मदा जयंती महोत्सव मनाया जाएगा।प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट बड़वाह विधायक सचिन बिरला मांधाता विधायक नारायण पटेल मां नर्मदा को चुनर चढ़ाकर क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना करेंगे।
Comments
Post a Comment