थाना प्रभारी वी पी शर्मा की प्रेरणा से नगर में किया अनूठा आयोजन
कांटाफोड़ - शुक्रवार को नगर कांटाफोड़ मैं नवीन पत्रकार संघ के द्वारा स्थानीय नगर परिषद प्रांगण में एक अनूठा आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय थाना प्रभारी वीपी शर्मा की प्रेरणा से सफाई मित्रों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । जिसमें सफाई मित्रों को उपहार स्वरूप ब्लैंकेट वितरित किए गए। कांटाफोड़ नगर परिषद स्वच्छता की रैंकिंग में टॉप फाइव में अपनी जगह बनाए हुए हैं नगर के नागरिकों की सक्रियता के साथ साथ नगर परिषद के सफाई मित्रों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है उनकी लगन तावा मेहनत से ही आज नगर कांटा को स्वच्छ व सुंदर नजर आ रहा है। इस अनूठे आयोजन की सभी अतिथियों ने जमकर तारीफ की इस आयोजन की अध्यक्षता कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्याम होलानी ने की आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में धर्मगुरु पंडित पुष्प नंदन जी तिवारी ज्ञानी प्रहलाद सिंह जी और मुस्लिम समाज के आलिम साहब के साथ भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष महेश दुबे शिक्षाविद आरसी तिवारी समाजसेवी डॉ बीपी मालवीय शैलेष होलानी मुख्य नगर परिषद अधिकारी सतीश घावरी ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष राजाराम यादव दलजीत भाटिया बृज मोहन तिवारी मुकेश राठौर हामिद भाई निर्मल पुरोहित सत्यनारायण तिवारी वन परिक्षेत्र अधिकारी रमेश गहलोत विद्युत विभाग जेई धनंजय परिहार मनोज दुबे संतोष चौबे पुरुषोत्तम बियाणी आशुतोष पाराशर संतोष तिवारी बलदेव दुबे दीपक धारीवाल सत्यनारायण सिंगी जन शिक्षक ओम प्रकाश परमार सहित सैकड़ों नगरवासी इस अनूठे कार्यक्रम में उपस्थित रहे। नवीन पत्रकार संघ के अध्यक्ष दिनेश सिंगी सचिव जेकी भाटिया पवन उपाध्याय पुरुषोत्तम चौबे आशीष तिवारी प्रिंस भाटिया राजेंद्र तंवर ने सभी अतिथियों का पुष्पमाला से स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन प्रिंस भाटिया ने किया आभार गुरमीत भाटिया ने माना।इस तरह के अनूठे कार्यक्रम की चर्चा पूरे नगर में हो रही है,और सभी नगरवासी नवीन पत्रकार संघ के उस आयोजन की प्रशंसा कर रहै है।
Comments
Post a Comment