कन्नौद - जिले के प्रभारी मंत्री श्री जीतू पटवारी और सांसद देवास का विगत दिन कलेक्टर कार्यालय मैं मिटिंग के दौरान हुआ विवाद सड़क पर आ गया है जहां दोनों पार्टी एक दुसरे के पुतले जलाने और एक दुसरे के खिलाफ नारेबाजी कर रही है ।झगड़ा प्रदेश मैं चल रही अतिक्रमण मुहीम में भा जा पा के कार्यकर्ताओं का अतिक्रमण हटाने और कांग्रेस के लोगों का अतिक्रमण नहीं हटाने की बित से शुरू हुआ किन्तु गुस्सा सांसद ने बैठक के दौरान सांसद को तवज्जो नहीं देने उधर है उचित स्थान नहीं मिलने की बात कही गई तो कार्य करता बदसलुकी की बात कर रहै है आपस मैं तालमेल नहीं है मात्र एक-दुसरे को नीचा दिखाना है यह लड़ाई सड़क पर लाकर जनमानस के बीच क्या संदेंशदेना चाहते हैं किसी को पता नहीं है ।जबकि भा जा पा शासन मैं पार्टी के लोगों ने मनमजी का अतिक्रमण कर अपना कब्जा बना रखा है ।खासकर आज उन स्थानों पर जहां यातायात की मार है वहां भी नहीं छोड़ा अब हटाने की बारी आई तो भा जा पा कै आगे लाकर बचने की कोशीश में लग गये है ।देखना यह है की इनकी नौटंकी पर प्रशासन क्या करता है । अभी ये शासन के वरदाराम जिले मैं धारा 144 लगी होने के बाद भी पुतला जलाना एक दुसरे को कोसना कर रहै है ।
Comments
Post a Comment