बलवाडा - निकटवर्तीग्राम पडाली में स्थित नरसिंह मंदिर मैं अचानक आग की लपटें उठने लगी जिसे देख ग्रामीणों ने अपने-अपने घरों से पानी लाकर आग बुझाने में सफल हो गये आग लगने का कारण पता नही चल पाया अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई कि आग किस कारण से लगी मगर ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि अखंड दिया जलता था हो सकता है किसी भी जानवर ने आकर उस दिए को गिराया हो जिससे मंदिर में आग लगी हो आग ने भिषण रूप लिया तो लोग दोडे समय पर आग पर काबु नही पाया जाता तो बस्ती मे आग लगने का डर था।आग से मंदिर को काफी क्षति पहुंची मंदिर में रखा सारा सामान आग में स्वाहा हो गया साथ ही भगवान् नरसिंह की मूर्ति को भी क्षति पहुंची प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की जिस भयावहता से आग की लपटें उठ रही थी यदि समय पर काबू नहीं की जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था
Comments
Post a Comment