देवास - जिले के सतवास तहसील कार्यालय के कर्मचारियों के द्वारा कन्नौद एसडीएम को पुलिस के द्वारा सतवास तहसील के कर्मचारी ओमप्रकाश को धमकाने व सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने की कार्यवाही के लिए दिया ज्ञापन। सतवास थाना क्षेत्र के एस आई मलखान सिंह भाटी के द्वारा सतवास तहसील कार्यालय में पदस्थ कर्मचारी ओमप्रकाश पटाक साथ बदतमीजी व सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने की कार्यवाही को लेकर सतवास व कन्नौद के राजस्व विभाग के कर्मचारी एक जुट होकर कन्नौद एसडीएम को ज्ञापन दिया सतवास व कन्नौद तहसील, एसडीएम कार्यालय के कर्मचारी, एसडीएम कार्यालय के बाहर एक जुट होकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर पुलिस के कर्मचारी मलखान सिंह के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही के लिए ज्ञापन दिया।
सतवास तहसील के कर्मचारी ओमप्रकाश ने बताया कि मुख्यमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत कार्य चल रहा था। रात को कॉलेज के कर्मचारी मलखान सिंह ने आकर बदतमीजी की वह सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने जैसा कार्य किया जिसको लेकर हमने सतवास थाना में रिपोर्ट दर्ज कराने गए थे हमारी रिपोर्ट में लिखते हुए आवेदन दिया गया है। जिसको लेकर हम हमारे विभाग के वरिष्ठ अधिकारी कन्नौद एसडीएम ज्ञापन देने आए हैं। एसडीएम कै सी परते ने बताया कि पुलिस विभाग के कर्मचारी के दोबारा तहसील विभाग के कर्मचारी के साथ जो घटनाक्रम हुआ है उसको लेकर विधिवत पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को दंडात्मक कार्यवाही के लिए अवगत कराया जाएगा
Comments
Post a Comment