बसंत पंचमी के पावन अवसर पर अखिल भारतीय जाधम गुर्जर समाज द्वारा निशुल्क विवाह सम्मेलन ग्राम धनपाड़ा मे सपंन हुआ
बलवाड़ा - इसमें 39, जोड़ों का विवाह निशुल्क किया गया। जिसमें 12000,से 14000,की जनसंख्या शामिल हुई प्रायोजक ग्रामपंचायत धनपाड़ा विशेष सहयोगी श्री हरेसिंह जी पटेल पूर्व जिला पंचायत सदस्य थे जिनके पुत्र अजय पटेल द्वारा हर जोड़े को 7, बर्तन कन्यादान स्वरूप भेंट किए गए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद गजेंद्र सिंह पटेल जी विशेष अतिथि नारायण जी पटेल विधायक मांधाता विशेष अतिथि श्री सचिन बिरला जी विधायक बड़वाह अतिथि एवं सहयोगी पूर्व विधायक राजकुमार में महेश्वर साथ ही पूर्व सांसद प्रतिनिधि बलराम जी पटेल नरेंद्र यादव राजेश यादव पूर्व अध्यक्ष जाधम गुर्जर समाज सहयोगी घीसालाल जी गुर्जर झिगड़ी जनपद उपाध्यक्ष डॉ हरिसिंह बठोलिया जिला पंचायत उपाध्यक्ष संचालन करता विनोद जी सोनंतले रितेशजी रोकड़े मनोज शर्मा जी मंडलेश्वर रितेश जी पाटीदार डाः मंसाराम जी गुर्जर युवा गुर्जर महासभा अध्यक्ष महेश जी गुर्जर बावड़ी खेड़ा सूरज जी पटेल सेजगांव भादरसिंह जी मोगरगाव हरेसिंह जी चावड़ा लक्ष्मीनारायण चावड़ा हरिओम गुजर जनः सदस्य लाल सिंह पटेल किशोर गुर्जर हम साथ साथ टीम सुनील बिरला डॉक्टर दौलत गुर्जर जय पटेल ग्राम के वरिष्ठ लोग श्री भगवान जी पटेल देवरामजी पटेल आनंद रामजी पटेल शेर सिंह जी मंडलोई ओमकार जी जाधम गोविंद जी जिराती भल्लाजी काका विष्णु जी पूर्व सरपंच नाहरसिंह जी मंडलोई हरिराम जी अजय मंडलोई एवं समस्त जादम गुर्जर समाज क्षेत्र के वरिष्ठ युवा कार्यकर्ताओं द्वारा कार्यक्रम संपन्न हुआ
Comments
Post a Comment