Skip to main content

Posts

Showing posts from February, 2020

खरगौन जिले में जनगणना कार्य शुरु, देश की पूरी प्लॉनिंग का आधार है जनगणना

           खरगोन -  देश की जनगणना 2021 को लेकर गत दिवस इंदौर संभाग के खरगौन जिले में स्वामी विवेकानंद सभागृह में एसडीएम, तहसीलदार, गणना सहायकों, प्रगणकों व संगणकों के लिए प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में जनगणना कार्यालय भोपाल से आए रजनीश कुमार भार्गव एवं वरिष्ठ पर्यवेक्षण लक्ष्मण मोटवे द्वारा प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण के प्रथम सत्र में मकानों की सूचीकरण एवं मकानों की गणना मोबाईल एप्प से संबंधित प्रावधान व क्रियाविधि बताई गई। भारतीय जनगणना की इतिहास में यह पहली जनगणना होगी, जिसमें मिश्रिम माध्यमों में मोबाईल एप्प की सहायता से संपादित किया जाएगा। इसके अलावा विस्तृत जनगणना की कार्यविधि के बारे में अवगत कराया गया। भारत की जनगणना के परिचय में गांव, नगर एवं वार्ड स्तर तक के आंकड़ों के लिए प्राथमिक स्त्रोत के एकत्रीकरण के बारे में जानकारी दी गई। दो दिवसीय प्रशिक्षण जिला पंचायत सीईओ श्री डीएस रणदा के मार्गदर्शन में प्रारंभ हुआ। प्रशिक्षण में सभी अनुभागों के एसडीएम उपस्थित रहे।. जनगणना 2021 की विशालता व विविधता         जनगणना-2...

खेल खेल में गिरी ढाई क्विंटल की खिड़की, एक बच्चे की मौत एक घायल

सिवनी -  शहर के कटंगी रोड मंगल भवन के सामने खेल रहे बच्चों पर सोमवार सुबह लोहे की तकरीबन ढाई क्विंटल वजनी खिड़की गिर गई। हादसे में 5 साल के बच्चे की मौत हो गई जबकि तीन साल की बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोतवाली थाने में पदस्थ एसआई हेमंत बावरिया ने बताया है कि सोमवार सुबह विवेकानंद वार्ड कटंगी रोड निवासी इमरान खान का 5 साल का बेटा मुजम्मिल व 3 साल की मदिया खान घर के बाहर बेल्डिंग की दुकान के पास खेल रहे थे। खेल के दौरान बेल्डिंग दुकान में दीवार से टिकाकर रखी गई ढाई क्विंटल वजनी बड़ी लोहे की खिड़की दोनों बच्चों पर गिर गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल मुजम्मिल व मदिया को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया जहां मुजम्मिल की मौत हो गई जबकि मदिया को सिर में गंभीर चोट आने पर भर्ती किया गया है।

राज्यपाल के नाम से 4 विधायकों से मांगे रुपये

भोपाल - सागर, नरयावली, बीना और भोपाल हुजूर विधायक को मप्र के राज्यपाल लालजी टंडन के नाम से फर्जी फोन कॉल आने का मामला सामने आया है। सोमवार सुबह 11 बजे से शाम छह बजे के बीच ये कॉल किए गए। सागर के विधायकों ने एसपी अमित सांघी समेत स्थानीय थानों में शिकायत दी है। सायबल सेल के मुताबिक कॉल ओडिशा से किए गए थे।वहीं होशंगाबाद विायक और पूर्व विानसभा अध्यक्ष सीतासरन शर्मा ने भी कॉल आने की बात स्वीकारी है। कॉलर ने उनसे रुपये नहीं मांगे पर बैंक में काम कराने की बात कही। राज्यपाल बताते हुए मांगे सात लाख रुपये सागर विधायक शैलेंद्र जैन, नरयावली विधायक प्रदीप लारिया और बीना विधायक महेश राय को एक ही मोबाइल नंबर से फोन आए। तीनों विधायकों से कहा गया कि राजभवन से बात कर रहे हैं, राज्यपाल आपसे बात करेंगे। राजभवन के नाम पर फोन आने से विधायक असहज हो गए। फोन करने वाले ने खुद को राज्यपाल लालजी टंडन बताते हुए सात-सात लाख रुपये की डिमांड की। फर्जी फोन का अंदेशा होने पर स्थानीय पुलिस, एसपी को सूचना दी गई। विधायकों ने राजभवन में पता किया तो मामला सामने आया। सागर एसपी अमित सांघी ने बताया कि विधायकों ने शिकायत की है...

जनसम्पर्क की सूची के समाचार पत्रों के सत्यापन और पुनरीक्षण की कार्यवाही शीघ्र पूरी होगी

भोपाल - जनसम्पर्क विभाग की नियमित विज्ञापन सूची में शामिल समाचार-पत्रों की प्रसार संख्या के सत्यापन और वार्षिक पुनरीक्षण की कार्यवाही अधिकतम 15 दिन में पूरी कर ली जायेगी। नियमित विज्ञापन सूची के 200 समाचार-पत्रों को प्रसार संख्या के सत्यापन आदि की कार्यवाही पूर्ण होंने के बाद पात्र पाया गया हैं। इन समाचार पत्रों को नियमानुसार विज्ञापन जारी किये जा रहे हैं। शेष समाचार पत्रों के प्रसार संख्या के सत्यापन और वार्षिक पुनरीक्षण की कार्यवाही आगामी 15 दिन पूरी कर ली जाएगी। ज्ञातव्य है कि राज्य शासन के निर्देशानुसार समाचार-पत्रों की नियमितता एवं प्रसार संख्या के परीक्षण की कार्यवाही जिला-स्तर पर प्रारंभ की गई थी। पत्रकार संगठनों की माँग पर यह व्यवस्था राज्य-स्तर पर संचालनालय में प्रारंभ की गई है। दैनिक समाचार-पत्रों के जिन प्रकाशकों/सम्पादकों ने अभी तक वार्षिक पुनरीक्षण संबंधी प्रपत्र की पूर्ति नहीं की है, वे संबंधित जिला जनसम्पर्क कार्यालय के अलावा जनसम्पर्क संचालनालय, भोपाल के संबंधित प्रकोष्ठ में भी कार्यालयीन दिवस एवं कार्यालयीन समय में वार्षिक पुनरीक्षण संबंधी प्रपत्र सीधे जमा करा सकते है...

राज्यपाल श्री टंडन से मिले जनसम्पर्क मंत्री श्री शर्मा, राजभवन प्रेस प्रकोष्ठ का किया निरीक्षण

भोपाल - राज्यपाल श्री लालजी टंडन से जनसम्पर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने राजभवन में सौजन्य भेंट की। श्री शर्मा ने राज्यपाल को विभागीय प्रगति से अवगत कराया।  श्री शर्मा ने राजभवन में प्रेस प्रकोष्ठ कार्यालय का निरीक्षण भी किया। उन्होंने कार्यालयीन व्यवस्थाओं और उपलब्ध संसाधनों के संबंध में प्रेस प्रकोष्ठ के अधिकारियों-कर्मचारियों से जानकारी प्राप्त की इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव श्री मनोहर दुबे, अपर सचिव श्री अभय वर्मा, कन्ट्रोलर राजभवन श्रीमती सुरभि तिवारी एवं राजभवन के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

आदिवासी क्षेत्रों में पलायन रोकने और रोजगार देने बनेगी सुनियोजित योजना

मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ का शबरी जयंती समारोह एवं आदिवासी सम्मेलन में संबोधन   मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा है कि आदिवासी क्षेत्रों में विकास का नया इतिहास बनाया जाएगा। आदिवासी क्षेत्रों से पलायन को रोकने, रोजगार देने और स्थानीय उपज का उचित दाम दिलाने के लिए सुनियोजित योजनाएं बनेंगी। श्री कमल नाथ आदिवासी बाहुल्य डिण्डौरी जिले में माता शबरी जयंती के अवसर पर आयोजित समारोह एवं आदिवासी सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा कि आदिवासी इलाकों के विकास के लिए जो योजनाएं बनी थीं और वर्षों से धूल खा रहीं हैं, ऐसी योजनाओं को लागू कर आदिवासी भाईयों तक उनका लाभ पहुँचाया जाएगा। श्री कमल नाथ ने यह बात बरगी बाँध निर्माण के समय डिण्डौरी जिले को भी नर्मदा नदी का लाभ देने की योजना के संदर्भ में कही। यह योजना दस हजार करोड़ लागत की है। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि प्रदेश की शान आदिवासी समाज का सर्वांगीण विकास हो। उन्हें काम की तलाश में बाहर ना जाने पड़े। घर में, गाँव में ही, उनके पास रोजगार हो, सरकार इसके लिए प्रयासरत है। मानवता और सरलता की प्रतिमूर्ति है माता शबरी मु...

सांची में अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध संग्रहालय बनेगा : मंत्री श्री शर्मा

भोपाल -  जनसम्पर्क एवं आध्यात्म मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने द बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया के बुद्ध स्टैच्यू डोनेशन कार्यक्रम में कहा कि राज्य सरकार महाबोधि सोसायटी के साथ सांची में बौद्ध संग्रहालय तथा अध्ययन एवं प्रशिक्षिण केन्द्र बनाएगी। उन्होंने बताया कि पिछले माह श्रीलंका यात्रा के दौरान महाबोधि सोसायटी के अध्यक्ष और श्रीलंका सरकार से उन्होंने इस संबंध में विस्तृत चर्चा की है। मंत्री श्री शर्मा ने बताया कि श्रीलंका, जापान, थाइलैंड आदि देशों से भगवान बुद्ध की शिक्षा और संदेश आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की जा रही है। यह जानकारी सांची में अन्तर्राष्ट्रीय बौद्ध संग्रहालय,  अध्ययन और प्रशिक्षण संस्थान को बनाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि श्रीलंका में सीता मैया के मंदिर का भी निर्माण किया जाएगा।   मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि विश्व में सांची ऐसा बौद्ध केन्द्र है, जहां भगवान बुद्ध के संदेश और शिक्षा के बारे में विस्तार से जानकारी मिलती है। सांची को दुनिया के अन्य देशों और महानगरों से एयर कनेक्टिविटी से जोड़ने के लिए भोपाल-कोलंबो और भोपाल-बैंकाक आदि महा...

स्टेट बैंक कर्मचारी युनियन का क्षेत्रीय सम्मेलन सम्पन्न

सीहोर। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अवार्ड स्टाफ एम्प्लोयीस यूनियन भोपाल अंचल के अन्तर्गत आनेवाले क्षेत्र क्रमांक 4 के सिहोर में वृन्दावन गार्डन में क्षेत्रीय सम्मलेन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर यूनियन के दो वरिष्ठ पदाधिकारि उमेश कौशिक सहायक महासचिव और नरेन्द्र चौरे संगठन सचिव की सेवा निवृति पर विदाई दी गयी। कार्यक्रम के आयोजन में क्षेत्रीय सचिव संदीप शर्मा, विनीत खत्री व आयोजन समिति की सक्रिय भूमिका रही। इस सम्मेलन मे भाग लेने के लिये ग्वालियर से रहीम खान अंचल उपाध्यक्ष, हेमन्त गोस्वामी उप महासचिव ग्वालियर, हर्ष अरोरा सहायक महासचिव, इंदौर से कमल जोशी अंचल उपाध्यक्ष, हेमन्त नल्वडे अंचल कोषाध्यक्ष और भोपाल अंचल क धर्मेन्द्र श्रीवास्तव अंचल उपाध्यक्ष, पंकज सक्सेना अंचल उप महासचिव, सुभाष बोरना अंचल कोषाध्यक्ष, प्रबोध पाठक, बीबी अरोरा, मनोज सोनी, संदीप शर्मा, मनीष जैसल, अभिषेक परांजपे, शोभित वढेल, अमित शर्मा, सिद्धार्थ सिंह, वसुदेव जेथानी, दीपक दुबे, प्रदीप मीना, महेन्द्र के अलावा युनियन मुखयालय भोपाल से रजत मोहन वर्मा सर्कल अध्यक्ष, नलिन शर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष, शुपृभा गुप्ता उपाध्यक्ष, अरुण भग...

मार्च में किया जाएगा स्नेह समारोह का आयोजन

सीहोर। सर्व खटीक समाज सेवा समिति के तत्वाधान में राजधानी भोपाल में भव्य स्नेह सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रदेश भर के समाजजन उपस्थित हुए। इस मौके पर सर्व खटीक समाज के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश खत्री ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान में जिले में धर्मशाला और मंदिर के निर्माण के संबंध में प्रदेश के संयोजक हृदेश किरार, हरिशंकर खटीक और विष्णु खत्री आदि से चर्चा करते हुए आगामी मार्च के माह में सीहोर शहर में खटीक समाज का भव्य स्नेह समारोह का आयोजन कराने की मांग की। श्री खत्री ने बताया कि राजधानी भोपाल के एमएलए रेस्ट हाउस स्थित शहीद भवन में सर्व खटीक समाज सेवा समिति के तत्वाधान में भव्य स्नेह सम्मेलन का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम के दौरान सीहोर जिले से बड़ी संख्या में समाजजन पहुंचे और सर्व खटीक समाज के प्रदेश संयोजक हृदेश किरार ने सभी का स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान श्री खत्री ने जिले में मंदिर निर्माण के साथ शीघ्र ही समाज की धर्मशाला के निर्माण के विषय पर एक ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में समाजजनों के बेरोजगारों को रोजगार के साथ उच्च शिक्षा की जरुरत है। इसका भी इंत...

सीहोर आयुष कार्यालय भवन का लोकार्पण, प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील भी हुए शामिल

सीहोर - आयुष, चिकित्सा शिक्षा एवं संस्कृति मंत्री डॉ.विजय लक्ष्मी साधौ   के मुख्य आतिथ्य एवं गैस त्रासदी, राहत एवं पुर्नवास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग तथा प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील की अध्यक्षता में सोमवार को जिला आयुष कार्यालय भवन, सीहोर का लोकर्पण संपन्न हुआ।  इस अवसर पर मुख्य अतिथि   डॉ. विजय लक्ष्मी साधौ ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में कोई भी जिला पिछडा़ नहीं रहेगा। संसाधनों की कमी एवं विपरीत परिस्थितियों में भी विकास ही हमारी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि पंचकर्म, शिरोधारा की सुविधा एवं सोनोग्राफी मशीन जल्द ही उपलब्ध कराई जाएगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रभारी मंत्री श्री अकील ने अपने उदबोधन में कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे विकास में आयुष विभाग का भी महत्वपूर्ण योगदान है। आयुर्वेदिक औषधियों से किसी भी प्रकार के विपरीत प्रभाव की संभावना नहीं रहती है। उन्होंने विभाग द्वारा पूरे मनोयोग से जनसेवा करने की अपेक्षा की। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित अतिथियों द्वारा औषधीय पौधों का रोपण भी किया गया।  ...

राजेश शर्मा पुनः अखंड ब्राह्मण समाज आष्टा के अध्यक्ष बने

अखंड ब्राह्मण समाज की बैठक स्थानीय शास्त्री विद्यालय में संपन्न हुई।   आष्टा। बैठक की अध्यक्षता पंडित घनश्याम शर्मा ने की। कोषाध्यक्ष संजीव दीक्षित ने आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। बैठक में पुनः सर्वसम्मति से राजेश शर्मा को अखंड ब्राह्मण समाज आष्टा का अध्यक्ष मनोनीत किया। इस अवसर पर उपस्थित विप्र बंधुओं ने श्री शर्मा का स्वागत किया। बैठक में सर्व ब्राह्मण महासभा सीहोर के जिला अध्यक्ष अक्षत पाठक, मनीष पालीवाल, दिनेश शर्मा पत्रकार, नवीन शर्मा, पुष्पेंद्र उपाध्याय,  बसंत पाठक, अजय भारद्वाज, सुनील शर्मा, रूद्र व्यास, सुदर्शन व्यास, योगेश शास्त्री, सुरेश दुबे, संतोष शर्मा, सुनील शर्मा, कपीश शर्मा, सतीश बिरथरे, हर्षित शर्मा आदि मौजूद थे। 

भोपाल स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट: NGT ने 17 मार्च तक कंस्ट्रक्शन पर लगाई रोक

भोपाल. नेशनल ग्रीन ट्रिब्ल्यून (NGT) ने भोपाल स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को बड़ा झटका दिया है .उसने 17 मार्च तक यहां कंस्ट्रक्शन पर रोक लगा दी है. एनजीटी NGT ने ग्रीन एंड ग्रीन लॉयर्स की पिटीशन पर अगली सुनवाई तक ग्रीन बेल्ट में यथा स्थिति बनाए रखने का आदेश दिया है. NGT के इस आदेश के बाद भोपाल स्मार्ट सिटी का काम फिलहाल रोक दिया गया है.NGT ने सिटी कॉर्पोरेशन,नगर निगम और टॉउन एंड कंट्री प्लानिंग को भोपाल के स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के ग्रीन बेल्ट में यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया है. केस की अगली सुनवाई 17 मार्च को होगी. एनजीटी के सीनियर वकील सचिव वर्मा के मुताबिक ग्रीन एंड ग्रीन लॉयर्स ने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की सेंट्रल जोनल बैंच भोपाल में पिटीशन दायर की थी.इसमें बताया गया था कि स्मार्ट सिटी कॉर्पोरेशन ने नेशनल फॉरेस्ट पॉलिसी के नियमों के तहत ओपन स्पेस और ग्रीन बेल्ट एरिया को डेवलप नहीं किया है. स्मार्ट सिटी कॉर्पोरेशन ने टीटी नगर स्टेडियम और दशहरा मैदान को ग्रीन बेल्ट बता दिया है. उसने अपनी रिपोर्ट में इन दोनों जगहों पर पेड़ लगा होना बताया, जो गलत था. स्टेडियम और दशहरा मैदान होने के कारण...

यूनिफाइड लायसेंस जारी करने वाला देश का दूसरा राज्य बना मध्यप्रदेश

भोपाल . मध्य प्रदेश में आज से वाहन चालकों को यूनिफाइड रजिस्ट्रेशन कार्ड और लायसेंस मिलने लगे. सीएम कमलनाथ ने इसकी शुरुआत की. इसी के साथ मध्यप्रदेश अब यूनिफाइड रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी करने वाला देश का पहला और यूनिफाइड लायसेंस जारी करने वाला देश का दूसरा राज्य बन गया है.सीएम कमलनाथ ने आज मंत्रालय में वाहनों के लिए यूनिफाइड रजिस्ट्रेशन कार्ड और लायसेंस जारी किए. उत्तरप्रदेश के बाद मध्यप्रदेश दूसरा राज्य बन गया है जहां यूनिफाइड ड्राइविंग लायसेंस जारी किए गए हैं.यूनिफाइड ड्रायविंग लायसेंस पूरे देश में एक रंग और समान पेटर्न के होंगे. नए कार्ड में वाहन एवं वाहन चालक से संबंधित सारी वैधता, इमरजेंसी नम्बर, ऑर्गन डोनर, क्यू.आर. कोड, विशिष्ट सीरियल नम्बर, अमान्य वाहन पंजीयन नंबर की भी जानकारी होगा सीएम ने दिए टोकन लाइसेंस सीएम कमलनाथ ने यूनिफाइड लाइसेंस भी दिए. यूनिफाइड कार्ड के उपभोक्ताओं को ये लाइसेंस टोकन के रूप में बांटे गए. मौके पर परिवहन विभाग के आयुक्त और अधिकारी उपस्थित थे. विभाग के मंत्री की मौजूदगी में उनके नेतृत्व के साथ ये काम किया गया. मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा परिवहन विभाग जल्...

कम नंबर आने पर हतोत्साहित ना हो , प्राणउत्सर्ग ना करें - माता जी कल्याणी चैतन्य.

  बडवाह : शिक्षा का मूल उद्देश्य ज्ञान की प्राप्ति और अज्ञान की निवृत्ति है।शिक्षा का संबंध सभ्यता और संस्कृति से जुड़ा हुआ है।छात्र-छात्राए कम नंबर आने पर हतोत्साहित ना हो , आत्महत्या कर प्राणउत्सर्ग ना करें और कोई गलत कदम ना उठाएं। उक्त बात सरस्वती शिशु विघा मंदिर में कक्षा 12 वी के अध्यनरत भाई बहनों के बिदाई समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पुज्य माताजी डॉक्टर कल्याणी चैतन्य जी ने कहि । साथ ही स्कूल की व्यवस्था,अनुशासन को  देखकर प्रसन्नता व्यक्त की है। उन्होंने  विद्यार्थियों को विद्वान बनने के लिए विद्या ग्रहण करने की बात कही। आगे डॉ कल्याणी चैतन्य माताजी ने कहाकि आपस में सहयोग करना चाहिए साथ ही संस्कार और संस्कृति के लिए उन्होंने कहा ईश्वर ही सद्बुद्धि प्रदान करता है इसलिए समस्त विद्यार्थियों को नित्य ब्रह्म मुहूर्त में  उठकर सूर्य को जल  देना,  नित्य गीता और रामचरितमानस की चौपाइयों का पाठ करना साथ ही वैदिक  वर्ण व्यवस्था का पालन करना माता पिता के सम्मान और आज्ञा का पालन करना चाहिए।   विधालय का अनुशासन और स्वच्छता देखकर माताजी ने स्कूल...

बे-लगाम दौड़ते डंपर की ट्राले से जोरदार भिड़ंत,एक मृत, तीन‌ घायल

कन्नौद से सोलह कि मी इन्दौर की ओर यादव क041 ढाबे के पास हरदा से इन्दौर की ओर‌ जा रहे ट्राले से, इन्दौर की ओर से बे-लगाम दौड़ता आ रहा डंपर‌ जा भीडा जिसमें एक चालक की  घटना स्थल‌ पर ही मौत हो गई शेष तीन‌ घायलो को विजबाड चौकी से 108  द्वारा सिविल अस्पताल कन्नौद लाये उल्लेखनीय है की हाईवे होने से व्यावसायिक वाहनों की आवाजाही निरंतर बनी रहती है परन्तु ग्रामीणों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है ये वाहन चालक समय पर गंतव्य तक पहुचने की जल्दबाजी में आयेदिन दुर्घटनाये करते रहते है और खनन के अवैध कारोबार ने इन दुर्घ्तानो में दिन दुनी और रात चौगुनी वृद्धि की है हाईवे अथोरिटी के अधिकारीयों तक आवश्यक जानकारी ना पहुच पाने से सडको की स्थिति और अतिक्रमण की समस्या जस की तस बनी हुई है देखना ये होगा की अब अधिकारीयों से जनप्रतिनिधियों तक इन जनहानि के प्रति संवेदनशीलता बची है या नहीं ???

काटकुट चोकी से आठ किलो मिटर दुर चेनपुरा मे फिर मिलीँ अज्ञात लाश  पुलिस जाच मे जुटी। 

 बलवाडा - मिली जानकारी के अनुसार काटकुट चौकी के अंतर्गत 8 किलोमीटर दूर चैनपुरा ओखला के पास अज्ञात लाश मिलने से सनसनी फैल गई ग्राम वासियों ने काटकुट चोकी में सूचना दी सूचना के आधार पर थाना टीम सहित घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की तफ्तीश की उलेखनिय है की काटकुट के पास परसो भी एक महीला की लाश मिली थी जो केलाश खो की रहने वाली थी।  एस डि ओ पी  शैलैन्द श्रीवास्तव ने बताया की लाश की स्थिति से घटना संदिग्ध प्रतीत होती है पी एम के बाद ही कुछ कहा जा सकता है पुलिस जांच कर रही है जल्द ही खुलासा होगा 

भगवान को आपना मित्र बनाना हे तो आपको अपना चरित्र सुदामा जैसे बनाना होगा - पं दीपक शर्मा

बलवाडा ! समीप ग्राम बिलाली मे आयोजित भागवत कथा मे व्यास पीठ पर विराजित पंडीत दीपक शर्मा के द्वारा कथा के तृतिय दिवस कहा अगर भगवान को आपना मित्र बनाना है तो आपको अपना चरित्र सुदामा एंव सुदामा की पत्नी सुशीला जैसे बनाना होगा तब जाकर भगवान कृष्ण मिलते है ! सुदामा जैसे बनने के लिए हमे सतसंग की बहुत आवश्यकता है ! भगवान को पाना हे तो मीरा बाई जैसी भक्ती करने की आवश्यकता है ! आपके जिवन के प्रतिदीन पांच मिनट अपने आराध्य को दो तो जिवन सफल होगा हर दुख से  दुर रहेगा यदी भजन नही किये तो अंत मे पुरा समय टी चौईथराम मे देना होगा ! भागवत ज्ञान सप्ताह मे पुरा पांडाल भक्ती मय हो कर भजनो मे नाचने से आपने आप को रोक नही पाया पुरा पांडाल भागवत जी के भजनो पर झुम उठा ! कथा के तिसरे दिन सेकडो भक्तो ने कथा का रसपान किया !

दिनभर जाम पर एस डी एम ने नेशनल हायवे को चाही जानकारी नहीं भेजी

कन्नौद  इन्दौर बेतूल नागपुर हायवे 59ए  पर इन दिनों ‌भारी यातायात का दबाव वना‌ हुआ है‌। यह हायवे कन्नौद नगर सीमा से निकला है जो नगर पंचायत चौराहै, हरिजन मोहल्ला, बस स्टैण्ड स्थित पैट्रोल पम्प से सिविल अस्पताल और कन्याशाला  के सामने से होता हुआ गुजरता है जहां हर दिन‌ दुर्घटना और मामूली बातों पर बिवाद होता रहता है ।इस मार्ग पर भारी अतिक्रमण पसरा पड़ा है जिसको लेकर पत्रकारों ने आवाज उठाई थी उस पर दो माह पहले एस डी एम ने अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए जिस पर नेशनल हायवे ने शहर का नक्शा एस डी एम और नगर पंचायत से मांगा किन्तु आज तक इन अधिकारियों ने जानकारी नहीं भेजी जिसके कारण नेशनल हायवे‌ अतिक‌मण नहीं हटा सकता जब हमने अधिकारीयों से पूछताछ की तो उन्हौने एस डी एम का हवाला देकर अतिक्रमण पर विराम लगा दिया है।‌  क्या जिला कलेक्टर इस बढ़ती समस्या पर अपने‌ अधिकारियों को शिघृ कार्यवाही ‌करने के निर्देश देगे ?

मां श्रीदेवी को याद कर इमोशनल हुईं जाह्नवी, सोशल मीडिया पर लिखा- हर दिन आपकी याद आती है

बॉलीवुड डेस्क.   श्रीदेवी को गुजरे हुए 2 साल हो गए हैं। उनकी दूसरी डेथ एनिवर्सरी पर बेटी जाह्नवी ने सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट लिखी है। जान्हवी ने मां के साथ अपने बचपन की एक फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, "हर दिन आपकी याद आती है।" फोटो में जाह्नवी ने फ्रॉक पहनी हुई है और वे मॉम को टाइट हग देती नजर आ रही हैं। जाह्नवी की चाची महीप कपूर, फिल्ममेकर करन जौहर, जोया अख्तर, बुआ के बेटे और अभिनेता मोहित मारवाह, डिजाइनर अनाइता श्रॉफ समेत कई सेलेब्स ने जाह्नवी की पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए हार्ट की इमोजी छोड़ी है 24 फरवरी 2018 को हुआ था श्रीदेवी का निधन श्रीदेवी का निधन 24 फरवरी 2018 को दुबई के एक होटल के बाथटब में डूबने से हुआ था। वे वहां भांजे (बोनी कपूर की बहन के बेटे) मोहित मारवाह की शादी में शामिल होने गई थीं। मां के निधन के कुछ दिन बाद अपने जन्मदिन (6 मार्च) पर जाह्नवी ने सोशल मीडिया पर भावुक नोट शेयर किया था। जाह्नवी ने लिखा था, "मेरे भीतर एक अजीब सा खालीपन है, जिसे मैं महसूस कर रही हूं। मैं जानती हूं कि अब मुझे आपके बिना ही जीने की आदत डालनी होगी। मुझे हमेशा ये फील ...

अनुराग कश्यप का केजरीवाल पर निशाना - क्या 'आप' अमित शाह ने खरीद ली या अपना जमीर बेच खाए हो

बॉलीवुड डेस्क.  उत्तर-पूर्वी दिल्ली में जारी हिंसा को लेकर फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को निशाने पर लिया है। उन्होंने अपने ट्वीट में आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को टैग करते हुए लिखा है, "यह आम आदमी पार्टी ने दिल्ली चुनाव जीता था न? अभी कहां हैं अरविंद केजरीवाल और उनके आपिए? तुम्हारी दिल्ली जल रही है। क्या आमित शाह ने खरीद लिया है आपको या खुद ही अपना जमीर बेच खाए हो?" सिमी ग्रेवाल ने लिखा- पुलिस गृह मंत्रालय के अधीन अनुराग के ट्वीट पर कई यूजर्स ने रिएक्ट किया है। इनमें अभिनेत्री सिमी ग्रेवाल भी शामिल हैं। सिमी ने अनुराग कश्यप, आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल और अमित शाह को टैग करते हुए लिखा है, "दिल्ली पुलिस, लॉ एंड ऑर्डर आम आदमी के अधिकार-क्षेत्र में नहीं आते। ये गृह मंत्रालय के अधीन हैं।" जावेद अख्तर ने कपिल मिश्रा को घेरा गीतकार और लेखक जावेद अख्तर ने हिंसा के लिए भाजपा नेता कपिल मिश्रा को घेरा है। उन्होंने लिखा है, "दिल्ली में हिंसा का स्तर बढ़ रहा है।  सभी कपिल मिश्रा बेपर्दा हो रहे हैं। ...

बेटी समीषा के स्वागत में शिल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा ने सजाया घर, दोस्तों के साथ मनाई पार्टी

बॉलीवुड डेस्क.  शिल्पा शेट्टी अपनी न्यू बॉर्न बेबी समीषा को घर ले आई हैं। बेटी के घर आगमन पर शिल्पा और राज कुंद्रा ने दोस्तों के लिए एक पार्टी रखी और दोबारा पेरेंट्स बनने का जश्न मनाया। इस मौके पर शिल्पा ने अपने पूरे घर को डेकोरेट किया और किड्स की थीम पर केक भी काटा। पार्टी की कुछ तस्वीरें शिल्पा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं जिसमें डेकोरेशन से लेकर दोस्तों के साथ सेलिब्रेशन की झलक देखने को मिली है। 15 फरवरी को हुआ था जन्म:  शिल्पा-राज की बेटी समीषा का जन्म 15 फरवरी को हुआ था लेकिन उन्होंने बच्ची के जन्म की खबर 21 फरवरी को महाशिवरात्रि के मौके पर शेयर की। इसके बाद एक इंटरव्यू में शिल्पा ने बताया कि वो और राज पिछले 5 सालों से दूसरे बच्चे के लिए ट्राय कर रहे थे। उन्हें हमेशा से ही एक बेटी की चाहत थी और उसका नाम उन्होंने 21 साल पहले ही सोच लिया था। समीषा का जन्म सरोगेसी के जरिए हुआ है। इससे पहले दोनों का एक बेटा है जिसका नाम वियान है। वियान का जन्म 2012 में हुआ था। शिल्पा-राज ने 22 नवंबर 2009 को शादी की थी। शिल्पा राज की दूसरी पत्नी हैं।

जॉन अब्राहम बनाएंगे कैब ड्राइवर से एंटरप्रेन्योर बनीं रेवती रॉय की बायोपिक, स्वाति लोढ़ा की किताब पर बनेगी फिल्म

बॉलीवुड डेस्क . जॉन अब्राहम, रॉबी ग्रेवाल और अनिल बोहरा ने नई बायोपिक की घोषणा की है। यह फिल्म रेवती रॉय पर आधारित है। रेवती सोशल एंटरप्रेन्योर हैं जिन्होंने एशिया की पहली फीमेल टैक्सी सर्विस 'हे दीदी' और पहली पूर्णत: महिलाओं के लिए लास्ट माइल डिलिवरी सर्विस की शुरुआत की थी। फिल्म की कहानी उन पर लिखी गई स्वाति लोढ़ा की किताब 'हू इज रेवती रॉय' की कहानी पर बनाई जाएगी। अपने उद्यम की शुरुआत में रेवती ने निर्णय लिया था कि वह केवल ऐसे महिलाओं को कर्मचारी के रूप में शामिल करेंगी। जो गरीबी रेखा से नीचे हैं। यह एक अविश्वसनीय निर्णय था जो व्यवसाय और व्यापार में महिलाओं के बारे में हर रूढ़िवादिता को तोड़ता था।  रेवती का नाम फॉर्चून इंडिया मोस्ट पावरफुल वीमन 2019 में भी शुमार था। रेवती ने कई महिलाओं और उनके परिवार को आत्मसम्मान और आर्थिक आजादी से जीने का मौका दिया है। अपनी फिल्म के बारे में रेवती कहती हैं - मैं बहुत खुश हूं कि जॉन, रॉबी और अनिल ऐसी कहानी सामने ला रहे हैं, जो सिर्फ मेरी नहीं है, बल्कि हर उस महिला की है जिसे मौका मिलता है। महिलाएं पैदाईशी फाइटर्स होती हैं। कोई भी मौका ...

क्षेत्रीय आतंकवाद हमारे यहां नहीं, कश्मीर में भी आतंकी बाहर से आए: कमलनाथ

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मध्यप्रदेश मस्जिद कमेटी के नए भवन का लोकार्पण किया  इमाम का वेतन 5000 और मोईज्जन का वेतन बढ़ाकर 4500 रुपए करने को मंजूरी दी भोपाल. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि भारत में क्षेत्रीय आतंकवाद नहीं है। हमारे यहां कश्मीर में भी जो आतंकी हैं, वह भी बाहरी हैं, वहां के स्थानीय नागरिक नहीं। क्षेत्रीय आतंकवाद हाॅलैंड और अमेरिका में है। कमलनाथ ने कहा- "हमारा देश भारत और हमारी गंगा-जमुनी संस्कृति इसलिए महान है क्योंकि इसमें एक-दूसरे के प्रति आदर और सम्मान की भावना के साथ ही एकजुट होकर रहने की विशेषता है। नाथ मंगलवार को ताजुल मस्जिद के समीप बने मध्यप्रदेश मस्जिद कमेटी के नए भवन का लोकार्पण करने पहुंचे थे।" मुख्यमंत्री ने कहा- हमारे यहां पर आतंकी पैदा नहीं होते हैं। हमारी अनेकता में एकता की संस्कृति इसलिए आज तक अक्षुण्ण है क्योंकि पुरानी पीढ़ी के लोगों ने इसे न केवल निभाया बल्कि देश और समाज को सुरक्षित रखने के लिए समर्पित रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म है, इसके जरिए हम जरूरतमंद लोगों की मदद करके अपने धर्म-धर्म द्वारा दिए गए संदेश का पालन करते हैं। आज...

शिक्षक पात्रता परीक्षा पर फिर विवाद : बाहरी राज्यों को 100 फीसदी कोटा देने से एमपी के उम्मीदवार नाराज़

शिक्षकों का कहना है पदों को बैकलॉक ना करके दूसरे उम्मीदवारों से आरक्षित वर्ग के पदों को भरा जाए उर्दू विषय के शिक्षक इस बात को लेकर नाराज हैं कि वो पिछले 20साल से भर्ती का इंतजार कर रहे थे. 20साल बाद प्रक्रिया शुरू भी हुई तो सिर्फ 70 पदों के लिए भोपाल . मध्य प्रदेश में शिक्षक पात्रता परीक्षा को लेकर फिर विवाद शुरू हो गया है.उच्च माध्यमिक एवं माध्यमिक शिक्षक भर्ती में खाली पदों में असमानता को लेकर शिक्षकों ने विरोध जताया है.शिक्षकों की नाराजगी दो बातों को लेकर है.पहली बात ये कि अधिकतर विषयों में योग्य उम्मीदवार ना मिलने से आधे से ज्यादा पद खाली रहेंगे. दूसरी आपत्ति ये है कि बाहरी राज्यों के उम्मीदवारों को परीक्षा में 100 फीसदी कोटा दे दिया गया है. शिक्षक पात्रता परीक्षा को लेकर एमपी के उम्मीदवारों की आपत्ति ये है कि परीक्षा से पहले बाहरी राज्यों के आवेदकों को 100 फीसदी कोटे की बात नहीं कही गई थी. बाहरी उम्मीदवारों को शत-प्रतिशत कोटा देने के कारण ज्यादातर विषयों की मेरिट में बाहरी राज्यों के परीक्षार्थी काबिज हैं. इस वजह से एमपी के ज्यादातर उम्मीदवार या तो बाहर हो गए है..या फिर वेटिंग की...

E-Tender घोटाला: पूर्व मुख्य सचिव वी पी सिंह और प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी को देना होगी गवाही

कोर्ट में पेश की गई चार्जशीट में में इन गवाहों के नाम दर्ज हैं. ऐसे में कोर्ट में मामले की सुनवाई के दौरान इन सभी गवाहों को बयान देने के लिए हाजिर होना पड़ेगा भोपाल .मध्य प्रदेश के बहुचर्चित ई टेंडर (E-Tender scam) घोटाले में अब बड़ी-बड़ी कंपनियों के खिलाफ तत्कालीन मुख्य सचिव प्रमुख सचिव के साथ तमाम विभागों के आला अधिकारी गवाही देंगे. ईओडब्ल्यू (EOW) ने इन तमाम वरिष्ठ अफसरों को भी घोटाले के मामले में गवाह बनाया है. कोर्ट में पेश की गई चार्जशीट में में इन गवाहों के नाम दर्ज हैं. ऐसे में कोर्ट में मामले की सुनवाई के दौरान इन सभी गवाहों को बयान देने के लिए हाजिर होना पड़ेगा. सोराठिया कंपनी की चार्जशीट में आये नाम EOW ने जिन नौ टेंडर को लेकर FIR दर्ज की हैं, उनमें गुजरात की कंपनी सोराठिया वेल्जी रत्ना एंड कंपनी भी शामिल है. इस कंपनी के खिलाफ EOW पहले भी चार्जशीट पेश कर चुकी है. लेकिन हाल ही में कंपनी के पार्टनर हरेश सोराठिया के खिलाफ पेश की गई सप्लीमेंट चार्जशीट में तत्कालीन मुख्य सचिव बीपी सिंह, तत्कालीन प्रमुख सचिव विज्ञान और प्रौद्योगिकी मनीष रस्तोगी, कोल इंडिया लिमिटेड के सीएमडी प्रमोद...

बोर्ड परीक्षाओं का काउंटडाउन शुरू, प्रदेश के 19 लाख से ज्‍यादा स्‍टूडेंट्स होंगे शामिल

मध्‍य प्रदेश में अब बोर्ड परीक्षाओं का ऐलान हो गया है. हाई स्‍कूल की 3 मार्च और 12वीं की परीक्षाएं 2 मार्च से शुरू हो रही हैं. इसके लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल पूरी तैयारियां कर ली हैं. भोपाल. मध्‍य प्रदेश में अब बोर्ड परीक्षाओं का काउंडाउन शुरू हो गया है. हाई स्‍कूल की परीक्षाएं तीन मार्च से और 12वीं की परीक्षाएं दो मार्च से शुरू हो रही हैं. जबकि परीक्षा को लेकर माध्यमिक शिक्षा मंडल ने सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं. इस बार परीक्षा केंद्रों पर निगरानी को लेकर भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, तो वहीं संवेदनशील और अतिसंवेदनशील केंद्रों पर नजर रखने के लिए वीडियोग्राफी और सीसीटीवी कैमेरे लगाए गए हैं. यही नहीं, परीक्षा केंद्रों पर पुलिसकर्मी भी तैनात रहेंगे. जबकि प्रदेशभर में 11 से 12 जिलों में सुरक्षा को लेकर खास इंतजाम किए गए हैं. बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे 19,38308 परीक्षार्थी मध्‍य प्रदेश बोर्ड की 12वीं और 10वीं की परीक्षाएं क्रमश: 2 और 3 मार्च से शुरू हो रही हैं. इस बार प्रदेशभर में 10वीं और 12वीं में कुल 19 लाख 38 हजार 308 छात्र-छात्राएं परीक्षा में बैठ रहे हैं. जबकि 12वीं की परीक्षा में...

मप्र में गायों की तस्करी रोकने के लिए ऑनलाइन एप बनेगा, कोई भी व्यक्ति कर सकेगा शिकायत

मध्य प्रदेश में गायों की तस्करी रोकने के लिए ऑनलाइन एप (Online App) बनेगा, जिस पर जाकर कोई भी व्यक्ति गौ तस्करी की शिकायत कर सकेगा. साथ ही गायों के उपचार के लिए ट्रॉमा सेंटर और एनिमल एंबुलेंस के उपायों पर भी विचार किया जा रहा है इंदौर.  मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार गौशालाओं के निर्माण के बाद अब गोवध को रोकने और उनके संरक्षण को लेकर अहम कदम उठाने जा रही है. प्रदेश के गौवंश के संरक्षण (Conservation of cows) के लिए एक ऑनलाइन एप बनाया जाएगा जिससे कोई भी व्यक्ति गौ तस्करी की शिकायत कर सकेगा. इसके अलावा गायों के एक्सीडेंट और उपचार के लिए ट्रॉमा सेंटर, ब्लड बैंक और एम्बुलेंस उपलब्ध कराने पर भी विचार किया जा रहा है. गौवंश संरक्षण के लिए इंदौर में हुई बैठक मध्य प्रदेश में गौवंश वध प्रतिषेध संशोधन विधेयक 2019 पर विचार के लिए विधानसभा के वरिष्ठ सदस्य लक्ष्मण सिंह की अध्यक्षता में विधानसभा ने प्रवर समिति का गठन किया है. ये समिति इस विधेयक के लिए आमजनों से सुझाव मांग रही है. इस समिति की पहली बैठक इंदौर में की गई जिसमें गौशाला संचालकों और गौवंश से जुड़ी संस्थाओं की एक बैठक की गई. एनिमल एंबुलेंस औ...

राज्यसभा चुनाव के लिए नोटिफिकेशन जारी, 26 मार्च को MP की 3 सीटों का भी होगा फैसला

अप्रैल में मध्य प्रदेश से राज्यसभा की तीन सीटें खाली हो रही हैं. इनमें से फिलहाल 2 बीजेपी और एक कांग्रेस के पास है. लेकिन प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के साथ ही राज्यसभा सीटों का समीकरण भी बदल गया है. भोपाल .राज्यसभा की खाली हो रही सीटों के लिए केंद्रीय चुनाव आयोग (Election commission) ने निर्वाचन कार्यक्रम घोषित कर दिया है. 26 मार्च को राज्यसभा की सीटों के लिए चुनाव होगा. मध्य प्रदेश में भी राज्यसभा की तीन सीट खाली हो रही हैं. इसी दिन इन तीनों सीटों के लिए नये सांसद चुने जाएंगे. 13 फरवरी को केंद्रीय चुनाव आयोग ने प्रदेश के रिटर्निंग ऑफिसर के साथ दिल्ली में एक अहम बैठक की थी.उसमें चुनाव तैयारी की समीक्षा की गई थी. 26 तारीख को निर्वाचन प्रक्रिया होने की वजह से अब ये साफ है कि अगर प्रदेश की इन तीन राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव की नौबत आई तो विधानसभा के बजट सत्र के दौरान ही वोटिंग होगी. मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 16 मार्च से शुरू हो रहा है जो 13 अप्रैल तक चलेगा. राज्यसभा चुनाव में विधान सभा के विधायक वोट करते हैं लिहाजा उन्हें अलग से सूचना भेजनी होती है. लेकिन बजट सत्र होने की वजह से अब ...

CM कमलनाथ कल देंगे पुलिसकर्मियों को अपने घर की सौगात

मध्य प्रदेश पुलिस आवास एवं अधोसंरचना विकास निगम द्वारा पुलिस विभाग के लिए 1813 आवास गृह, 12 प्रशासकीय भवन और स्वास्थ्य विभाग के 108 आवास गृहों निर्माण किया है.  भोपाल:  मध्य प्रदेश के पुलिसकर्मियों के लिए खुशखबरी है. मुख्यमंत्री कमलनाथ कल पुलिसकर्मियों के लिए बने आवास का लोकार्पण करेंगे. गोविंदपुरा थाना परिसर में सुबह 10 बजे कार्यक्रम में इसका ऐलान होगा. मध्य प्रदेश पुलिस आवास एवं अधोसंरचना विकास निगम द्वारा पुलिस विभाग के लिए 1813 आवास गृह, 12 प्रशासकीय भवन और स्वास्थ्य विभाग के 108 आवास गृहों निर्माण किया है. भोपाल, इंदौर, विदिशा, राजगढ़ और शहडोल में पुलिसकर्मियों के लिए भवन बनाए गए हैं. भोपाल पुलिस को गोविंदपुरा पुलिस लाइन में 244 नए आवास मिलेंगे. पुलिस के मैदानी अफसरों, अराजपत्रित अधिकारियों और सिपाहियों के लिए 300.45 करोड़ की लागत से कुल 1813 पुलिस आवास बनाए गए हैं. भोपाल में ही एफएसएल लैब (FSL Lab) और अलग-अलग जिलों में 11 थाना भवनों का निर्माण किया गया है. इसमें कुल 16.14 करोड रुपए खर्च किए गए हैं.

शो केस में रखी मिठाई पर लिखना होगा मैन्युफैक्चरिंग और एक्सपायरी डेट

नई व्यवस्था पूरे देश में 1 जून 2020 से लागू हो जाएगी. खाद्य सुरक्षा अधिकारी मिठाई कारोबारियों की काउंसलिंग करेंगे और एफएसएसएआई की नई गाइडलाइन के बारे में उन्हें जानकारी देंगे. भोपाल:  फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया (FSSAI) की नई गाइडलाइंस के मुताबिक अब स्वीट शॉप्स में शो-केस के अंदर रखी मिठाईयों की ट्रे पर उसकी मैन्युफैक्चरिंग डेट और इस्तेमाल करने की तारीख लिखना अनिवार्य होगा. दुकानदारों के लिए मिठाई कब बनाई गई है और इसे कब तक खा सकते हैं यह बताना अनिर्वाय कर दिया गया है.  नई व्यवस्था पूरे देश में 1 जून 2020 से लागू  नई व्यवस्था पूरे देश में 1 जून 2020 से लागू हो जाएगी. खाद्य सुरक्षा अधिकारी मिठाई कारोबारियों की काउंसलिंग करेंगे और एफएसएसएआई की नई गाइडलाइन के बारे में उन्हें जानकारी देंगे. मिठाई कारोबारी डिब्बा बंद स्वीट आइटम्स पर मैनुफेक्चरिंग और बेस्ट बिफाेर डेट लिखते हैं. लेकिन, स्थानीय बाजार में दूध, दुग्ध उत्पाद समेत दूसरे खाद्य पदार्थों से बनी मिठाइयों काे शाे-केस ट्रे में बेचते हैं.  शो केस में रखी स्वीट पर लिखना होगा MFD दुकानदार शो केस में रखी स्...

शिक्षक ने अपने खर्च से विद्यार्थियों को कराइ हवाई सैर

गांव में रहने वाले कई बच्चे जो ट्रेन में भी नहीं बैठ पाते हैं उनके लिए हवाई जहाज में बैठना बहुत बड़ी बात है. देवास: सुविधाओं, संसाधनों की कमी से जूझ रहे सरकारी स्कूल के बच्चों के लिए हवाई सफर करना एक सपने जैसा ही है. गांव में रहने वाले कई बच्चे जो ट्रेन में भी नहीं बैठ पाते हैं उनके लिए हवाई जहाज में बैठना बहुत बड़ी बात है. देवास में आगरोद संकुल के ग्राम बिजेपुर स्कूल के हेडमास्टर किशोर कनासे ने अपने खर्चे पर 18 से ज्यादा बच्चों को हवाई जहाज की सैर करवाई. ऐसा पहली बार ही हुआ होगा जब किसी शिक्षक ने अपने खर्च पर बच्चों को हवाई यात्रा करवाई हो.वैसे तो अक्सर सरकारी स्कूल के टीचरों की लापरवाही की खबरें ही ज्यादा सुनने को मिलती हैं. लेकिन ऐसे में किशोर कनासे सरकारी टीचर के रूप में एक अपवाद ही हैं. किशोर ने अपने निजी प्रयासों से हवाई जहाज की यात्रा के अलावा बच्चों को और कई जगहों पर भी ले गए. किशोर बच्चों को दिल्ली में ऐतिहासिक लाल किला, संसद भवन, राष्ट्रपति भवन और कुतुब मीनार और अक्षरधाम मंदिर व कनॉट प्लेस जैसे दर्शनीय स्थानों पर भी ले गए. इस अकल्पनीय यात्रा में किशोर और स्कूली बच्चों के अला...

किरकिरी से बैकफुट पर अधिकारी, सस्पेंड शिक्षकों को अलग बैठाने का आदेश लिया वापस

ग्वालियर: मध्य प्रदेश के प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा अजीबोगरीब फरमान जारी करने का मामले ने तूल पकड़ लिया. इसे देखते हुए आनन-फानन में ऐसे फैसले को निरस्त कर करना पडा. कुछ दिनों पहले ही भोपाल में एक महिला अधिकारी ने नसबंदी को लेकर एक विवादित आदेश जारी किया था. जब उस पर हंगामा हुआ तो न केवल महिला अधिकारी को आदेश वापस लेना पड़ा बल्कि उन्हें अपना पद भी खोना पड़ा, लेकिन ग्वालियर के अधिकारियों ने उस घटनाक्रम से भी कोई सबक नहीं लिया सोमवार को जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा समस्त प्राचार्य को एक आदेश जारी किया गया था जिसमें कहा गया था कि उनकी संस्था के जो भी निलंबित कर्मचारी हैं उनके बैठने के लिए एक अलग स्थान नियत किया जाए. जहां यह लिखा हो कि यह स्थान निलंबित कर्मचारियों के बैठने का है और जब यह कर्मचारी वहां बैठे तो उनका फोटो खींचकर विभागीय व्हाट्सएप ग्रुप में भी भेजा जाए.  कर्मचारियों के लिए लिखी गई है अपमानजनक चिट्ठी मीडिया की सुर्खियां बनी तो तत्काल प्रशासन हरकत में आया और इस निर्देश को निरस्त करने का एक नया निर्देश भी जारी कर दिया. हालांकि लिखित निर्देश जरूर निरस्त हो गया है, लेकिन ग्वालिय...

लोग एक हार पर “ तिल का ताड़ ” बना लेते है - कोहली

दिल्ली - भारतीय कप्तान विराट कोहली को यह स्वीकार करने में कोई हिचक नहीं है कि न्यूजीलैंड ने पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में उन्हें हर विभाग में मात दी लेकिन उन्होंने कहा कि अगर कुछ लोग दस विकेट से हार पर ‘तिल का ताड़’ बनाना चाहते हैं तो वह इसमें कुछ नहीं कर सकते। मेजबान न्यूजीलैंड ने बेसिन रिजर्व पर पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में सोमवार को भारत को दस विकेट से करारी शिकस्त देकर दो मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बनायी। भारत की विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में यह पहली हार है जो उसे बल्लेबाजों की नाकामी के कारण मिली। कोहली ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हम जानते हैं कि हमने अच्छा खेल नहीं दिखाया लेकिन अगर लोग इसका तिल का ताड़ बनाना चाहते हैं तो हम कुछ नहीं कर सकते क्योंकि हम ऐसा नहीं सोचते। ’’कोहली ने कहा कि उन्हें यह समझ में नहीं आता कि एक टेस्ट मैच में हार को इस तरह से क्यों देखा जाना चाहिए मानो उनकी टीम के लिये दुनिया ही समाप्त हो गयी। उन्होंने कहा, ‘‘कुछ लोगों के लिये यह दुनिया का अंत हो सकता है लेकिन ऐसा नहीं है। हमारे लिये यह क्रिकेट का एक मैच था जिसमें हम हार गये। हम इससे आगे बढ़ते...

योगी सरकार को बदनाम करने के लिए प्रदेश में छोड़े जा रहे है मवेशी - संसदीय कार्य मंत्री खन्ना

लखनऊ - उत्तर प्रदेश के संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि राज्य की योगी सरकार को बदनाम करने के लिए कांग्रेस शासित मध्य प्रदेश और राजस्थान से उप्र में छुट्टा पशु छोड़े जा रहे हैं।विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस सदस्य अजय कुमार लल्लू ने प्रदेश में छुट्टा पशुओं द्वारा फसलों को पहुंचाए गए नुकसान के बारे में जानकारी चाही। इसके जवाब में प्रदेश के पशुधन मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि उनके विभाग ने छुट्टा जानवरों द्वारा फसलों को पहुंचाए गए नुकसान के बारे में कोई आंकड़ा नहीं जुटाया है। कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा ने इसे मंत्री का गैर-जिम्मेदाराना जवाब करार दिया। उन्होंने कहा, 'यह एक महत्वपूर्ण मुद्दा है। छुट्टा पशुओं द्वारा फसल बर्बाद किए जाने से परेशान किसान आत्महत्या कर रहे हैं। सरकार का यह जवाब गैर-जिम्मेदाराना है और सरकार को कांग्रेस सदस्य के सवाल का जवाब देना चाहिए।' इस बीच, संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि उनकी सरकार को बदनाम करने के लिए मध्य प्रदेश और राजस्थान से छुट्टा पशुओं को उत्तर प्रदेश में छुड़वाया जा रहा है। उन्...

ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने किया 10 करोड़ की 2 सड़कों का भूमि-पूजन

  राजगढ़ - ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने राजगढ़ जिले के खिलचीपुर में 10 करोड़ 83 लाख रुपये लागत के 2 सड़क मार्गों का भूमि-पूजन किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में आवश्यकतानुसार सड़कें बनाई जाएंगी। कोई भी गांव सड़क-विहीन नहीं रहेगा। मंत्री प्रियव्रत सिंह ने कहा कि खिलचीपुर क्षेत्र के सभी ग्रामों को सड़कों से जोड़ा जाएगा। उन्होंने पीपलदी-भोजपुर मार्ग तथा गोरियाखेड़ी-सेमरीकला सड़क मार्ग का भूमि-पूजन किया। इस सड़क के बन जाने से ग्रामीणों की पुरानी मांग पूरी हुई है। ऊर्जा मंत्री ने लोगों को प्रदेश में नई सरकार के गठन के बाद राजगढ़ जिले में कराये गये विकास कार्यों के बारे में विस्तार से बताया।

राष्ट्रपति डोनाल्ड पहुंचे भारत, स्वागत से हुए अभिभूत

अहमदाबाद:  विश्व के सबसे प्राचीन लोकतंत्र और शक्तिशाली देश के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज दुनिया के सबसे विशाल लोकतंत्र वाले देश भारत पहुंच चुके हैं। अपने दो दिवसीय दौरे पर आज अमेरिकी राष्ट्रपति अहमदाबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे, यहां पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़ते हुए गले लगाकर उनका स्वागत किया। बता दें कि, बतौर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ये पहला दौरा है, ऐसे में भारत में उनके स्वागत के लिए भव्य तैयारियां की गई हैं। डोनाल्ड ट्रम्प के आगमन को देखकर पूरे अहमदाबाद शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। हवाई अड्डे से लेकर मोटेरा स्टेडियम तक का नजारा भव्य है। ट्रंप और उनका परिवार इस स्वागत से हुये अभिभूत विमान से कार तक आने के दौरान रोड कार्पेट के दोनों ओर कई प्रकार का नृत्य पेश किया गया। डोनाल्ड ट्रंप और उनका परिवार इस स्वागत से अभिभूत नज़र आया।  डोनाल्ड ट्रंप से पहले पीएम मोदी ने उनकी बेटी इवांका और दामाद से हाथ मिलाकर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। एयरपोर्ट से पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रम्प साबरमती आश्रम पहुंचे हैं, जहां डोनाल्ड ट्रम्प अपनी पत्नी मेलानिया के साथ सूत कातते नज़र आए...

सनी हिंदुस्तानी बने इंडियन आइडल-11 के विजेता

मुंबईः  बीते कल इंडियन आइडल 11 का फिनाले धूमधाम से हुआ। वहीं संगीत के इस महासंग्राम में सुरों के महारथियों के बीच कड़ा मुकाबला आपने देखा ही होगा। इंडियन आइडल के इस सीजन में लंबा सफर तय करने वाले कलाकारों का सपोर्ट करने के लिए उनके माता-पिता भी नजर आए और इस साल इंडियन आइडल का खिताब सनी हिंदुस्तानी के नाम रहा। जी हाँ, इस साल सनी हिंदुस्तानी ने खिताब को अपने नाम कर लिया। वहीं उन्हें इंडियन आइडल 11 की ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपए का इनाम मिला। पहले रनरअप रोहित राउत और ओंकना मुखर्जी बनी दूसरी रनरअप मिली जानकारी के मुताबिक़ उनके बाद पहले और दूसरे रनरअप को 5-5 लाख रुपए दिए गए। इनमे पहले रनरअप रोहित राउत रहे और ओंकना मुखर्जी दूसरी रनरअप रहीं। वहीं तीसरे और चौथे रनरअप अद्रिज घोष और रिधम कल्याण रहे। आप सभी को बता दें कि ग्रैंड फिनाले में कंटेस्टेंट्स ने पूरे जोश के साथ परफॉर्म किया। वहीं इंडियन आइडल के टॉप 5 कंटेस्टेंट की बात करें तो इसमें भटिंडा के सन्नी हिंदुस्तानी, लातूर के रोहित राउत, अमृतसर के रिधम कल्याण, कोलकाता के अद्रिज घोष और ओंकना मुखर्जी जगह बना पाने में कामयाब रहे। ऐसे में बंगाल की ...

एथेनॉल और हाड्रोजन का प्रयोग दूध बनाने में, बड़ी मात्रा में नकली दूध बरामद,

    भिंड:  फूप कस्बे में सुरपुरा रोड पर खंडहरनुमा मकान में एक डेयरी पर छापा मारा गया। वहीं, डेयरी पर छापामार कार्रवाई के बीच बड़ी मात्रा में नकली दूध पकड़ा में आया हैं। डेयरी संचालक के रामनगर स्थित गोदाम पर भी दबिश देकर बड़ी मात्रा में केमिकल जब्त किया हैं। जिसमें पांच हजार लीटर नकली दूध को प्रशासन ने मौके पर ही नष्ट कराया गया। इस मामले के प्रकाश में आते ही डेयरी संचालक धीरेंद्र सिंह भदौरिया फरार हो गया हैं। इस केमिकल के माचिस की तीली के संपर्क में आते ही आग पकड़ने वाले 100 फीसदी शुद्ध स्प्रिट (एथेनॉल), शैंपू और हाड्रोजन जैसे खतरनाक केमिकल से डेयरी पर नकली दूध तैयार किया जाता था। इस मामले की जानकारी मिलने पर कलेक्टर छोटे सिंह, एएसपी संजीव कंचन भी मामले का जायजा लेने पहुंच गए। वहीं, डॉक्टरों के अनुसार ऐसे दूध के लगातार सेवन से आंतों की सूजन, किडनी और कैंसर जैसी खतरनाक बीमारियों होने की आशंका रहती है। दोनों गोदामों को सील कर दिया गया इस मामले पर लहार एसडीएमओएन सिंह ने बताया है कि डेयरी पर खतरनाक केमिकल से दूध बनाया जा रहा था। इन दोनों गोदामों को सील कर दिया गया है। डेयरी संचाल...

शिवराज सिंह चौहान का कमलनाथ पर तंज, कहा- मध्य प्रदेश को बना दिया 'मद्द प्रदेश'

  भोपाल. बीजेपी नेता और एमपी के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान सीएए के पक्ष में बोलने वाले कांग्रेस के नेता लक्ष्मण सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया की प्रशंसा करते दिख रहे हैं. पूर्व सीएम चौहान ने कहा कि कई बार राजनीतिक मजबूरी में लोग आरोप लगाते हैं, लेकिन जो सच है आज सिंधिया ने कहा. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह के CAA के पक्ष में दिए बयान का भी स्वागत किया. उन्होंने कहा कि इसपर विरोध का कोई मतलब नहीं है. चौहान ने कहा कि कांग्रेस में कई बार आवाज सही के पक्ष में उठती है. इस दौरान उन्होंने सीएम कमलनाथ पर कई मुद्दों पर तंज भी कसा. कमलनाथ पर जमकर बरसे शिवराज चौहान ने मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम कमलनाथ पर मध्य प्रदेश को तबाह और चौपट करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि हम लोग (बीजेपी) संघर्ष के लिए उतरेगी. उन्होंने सीएम कमलनाथ पर आरोप लगाया कि उन्होंने एमपी को मद्द प्रदेश बना दिया है. चौहान का आरोप है कि प्रदेश में शराब माफिया शराब की नीति बना रहे हैं. राजनीति सरगर्मी है तेज एमपी में कई गुटों में बंटी दिखती कांग्रेस में राजनीतिक बय...

1 साल में ही झुक गया 222 करोड़ का फ्लाईओवर, सुधार कार्य मे जुटी कंपनी

भोपाल. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया का प्रोजेक्ट अपनी गुणवत्ता को लेकर एक बार फिर विवादों के घेरे में है. साल में पुल धंसने की ये दूसरी घटना सामने आई है. 222 करोड़ की लागत से बने फ्लाईओवर (Flyover) को साल भर भी नहीं बीता कि सड़क धंसने और फ्लाईओवर की दीवारों में दरारों की शिकायत आने लगी. इन शिकायतों से कंपनी पर सवाल उठने लगे हैं. देर रात आसाराम तिराहे के ग्रेड सेपरेटर का एक तरफ का हिस्सा लगभग 20 मीटर धसक गया, जिससे ये फ्लाईओवर एक तरफ झुक गया है। आनन फानन में मरम्मत का काम शुरू फ्लाईओवर बनाने वाली कंपनी सीडीएस इंफ्रा ने आनन-फानन में जेसीबी मशीन को बुलाकर इसे तोड़ने का काम शुरू कर दिया है. फिलहाल ग्रेड सेपरेटर के एक साइड को तोड़ा जा रहा है. फ्लाईओवर में काम लगने के कारण रूट डायवर्ट कर ट्रैफिक वन वे कर दिया गया है. कंपनी का कहना है कि इसकी दूसरी साइड दोबारा बनाई जाएगी. इससे पहले लालघाटी से मुबारकपुर दाता कॉलोनी के ब्रीज में खामी देखने को मिली थी। सवालों के घेरे में पुल निर्माण कंपनी पिछले साल बारिश के दौरान दाता कॉलोनी ग्रेड सेपरेटर के ब्लॉक खिसकने की शिकायत सामने आई थी. शिकायत मिलने पर ...

‘नमस्ते ओरछा’ में उस सातार पार्क को भूल गई सरकार

चंद्रशेखर आजाद जहां डेढ़ साल रहे, अपने हाथाें से मंदिर, काेठरी बनाई,  यहां शहीद चंद्रशेखर आजाद ने वर्ष 1924-25 में डेढ़ साल का अज्ञातवास काटा था जानकाराें का कहना है कि नमस्ते ओरछा में इस जगह काे भी शामिल करना चाहिए सागर . पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार अगले महीने ‘नमस्ते ओरछा’ का आयोजन कर रही है। लेकिन स्थानीय प्रशासन से लेकर सरकार के नुमाइंदे ऐतिहासिक स्थान “सातार पार्क’ की सुध लेना भूल गए हैं। यहां शहीद चंद्रशेखर आजाद ने वर्ष 1924-25 में डेढ़ साल का अज्ञातवास काटा था। जानकाराें का कहना है कि नमस्ते ओरछा में इस जगह काे भी शामिल करना  चाहिए। कम से कम इस बहाने शहीद के हाथ से बनाई गई कोठरी व उनका पत्थर-मिट्‌टी से बना तकिया-पलंग भी सुरक्षित हो जाता। देशप्रेमियों के लिए यह स्थान किसी तीर्थ से कम नहीं है। केवल पेवर ब्लॉक लगवा दिए, कोठरी को नहीं किया संरक्षित   चंद्रशेखर आजाद ने ओरछा से 5 किमी दूर इस स्थान पर अकेले ही एक कुआं खोदा था। हनुमानजी का छोटा सा मंदिर और रहने के लिए एक कोठरी बनाई थी। कुछ दूरी पर एक सुरंग भी बनाई थी जो एक किमी आगे खुलती थी । इनमें से कुआं औ...

मृत घोषित मरीज की चलने लगी सांस, आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में की तोड़फोड़

इंदौर - मालवीय नगर क्षेत्र में रहने वाले 19 वर्षीय युवक की मौत के बाद रविवार को उसके स्वजन ने मेदांता अस्पताल में जमकर हंगामा किया। स्वजन का आरोप था कि अस्पताल से घर ले जाते समय मृत घोषित किए गए युवक (मरीज) की सांस चलने लगी और उसने एंबुलेंस में हरकत की। उसके बाद जब वापस उसे अस्पताल लाए तो वहां कोई भी डॉक्टर इलाज के लिए मौजूद नहीं था। इसके बाद लोगों ने इमरजेंसी रूम में तोड़फोड़ की। इसी बीच कुछ लोग मरीज को बॉम्बे अस्पताल लेकर गए जहां युवक को मृत घोषित कर दिया गया। लोगों ने वापस मेदांता अस्पताल आकर हंगामा किया। तीन घंटे बाद शाम चार बजे एफआईआर होने व पुलिस की समझाइश के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भेजा गया। मृत युवक चंद्रशेखर सेहरिया (लॉ का छात्र) के रिश्तेदार मनीष पंवार ने बताया कि शुक्रवार रात लगभग 12 बजे मरीज को मेदांता लेकर पहुंचे थे। जांच के बाद उसे वेंटिलेटर पर रखा और डॉक्टरों ने स्वजन से मिलने भी नहीं दिया। रविवार सुबह उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल का पूरा बिल लगभग डेढ़ लाख स्र्पए बना था, लेकिन 50 हजार स्र्पए जमा कराने के बावजूद अस्पताल वाले शव नहीं देने पर अड़े ...

जिले की जेल में बंद बंदियों ने सुमधुर संगीत के तराने गुनगुनाये !

हरदा -  जिले की जेल में रविवार को अपने जीवन के वर्षों पल एक ही छत के नीचे गुजारने वाले बंदियों के बीच म्यूजिकल इवेंट का कार्यक्रम आयोजित हुआ समाजिक संघटन द्वारा जिसमें कारागृह में रहने वाले बंदियों को बीच भी अपनत्त्व की भावना संगीत के माध्यम से बनाई जा सके और उनके जीवन् में संगीत के अल्फाज से जीवन की परिभाषा,उल्लास और प्रभू कीर्तन कर जिंदगी को अब सरल बनाई जाए कुछ इसी उद्देश्य से 23 फरवरी को को म्यूजिकल ग्रुप हरदा के कलाकारो द्वारा जेल पर 05 वर्ष बाद भजन एवं गीतो का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमे श्री सुदीप मिश्रा जी, रामनेमा, श्रीमती रंजना रघुवंशी, राजेश प्रधान, विजय चौहान द्वारा अपनी मधुर आवाज में गीत गाए, साथ ही प्रथम बार बंदियो द्वारा भी संगीत कार्यक्रम मे उमग उत्साह से भाग लेकर भजन एवं गीतो की शानदार प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को और अधिक मनोरंजक बनाया। बंदियो मे इरफान,ललित, उपेन्द्र, दिलिप, सूरज, पिन्टू एवं विष्णु द्वारा गीत गाए, सुदीप मिश्रा द्वारा कार्यक्रम मे अन्त मे साँई बाबा एवं चलते चलते गीत गाकर कार्यक्रम की समाप्ति की और आभार के रूप में बंदियो को बताय...

एसडीएम ढोके को मातृ-शोक, विधायक सहित समाजसेवियों ने दी श्रद्धांजलि

बड़वाह - बडवाह ब्लाक के एसडीएम एवं प्रशासक मिलिंद ढोके की माताजी कमलादेवी ढोके का आस्मिक निधन इंदौर निवास पर हुआ। जिनकी अंतिम यात्रा रविवार सुबह 11 बजे इंदौर के सयाजी होटल के निकट मुक्तिधाम पहुंची । प्रशासनिक अधिकारी,समाजसेवियों एवं बडवाह विधानसभा विधायक की उपस्थिति में दाह संस्कार बौद्ध रीति रिवाजों के अनुरूप किया गया । इस दौरान बडवाह क्षेत्रीय विधायक सचिन बिर्ला,नगर पालिका सीएमओ हरिराम सिंदिया,सनावद सीएमओ राकेश चौहान,कृषि अधिकारी बडवाह बी.एस सेंगर,नायब तहसीलदार,जिला पंचायत सीईओ रन्धा साहब पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अनिल राय,ब्राह्मण समाज के डी.के अत्रे,समाजसेवी सुगनचंद रोकडिया,कांग्रेस नेता संजय गुप्ता,डोंगर सिंह खंडाला, राजू रोकड़िया,आशीष जैन,नरहरि दांगी सहित बड़वाह पत्रकार संघ के सदस्य  शामिल हुए। और शोक संवेदना व्यक्त की। उलेखनीय है कि अंतिम संस्कार के बाद सोमवार सुबह 11:30 बजे नावघाट खेड़ी बडवाह स्थित नर्मदा के उत्तरी तट पर श्री ढोके द्वारा माताजी के अस्थि विसर्जन का कार्य किया जाएगा।

बैंक मैनेजर ने गर्ल्स हॉस्टल में घुसकर लड़कीयों से की बदसलूकी, FIR दर्ज

इंदौर:  इंदौर में एक बैंक मैनेजर द्वारा गर्ल्स हॉस्टल में घुसकर लड़की से बदसलूकी करने का मामला सामने आया है. शहर के भोलाराम उस्ताद मार्ग पर एक निजी बैंक कर्मचारी पर आरोप है कि उसने पड़ोस में चल रहे गर्ल्स हॉस्टल में रह रही छात्रा को पहले अपशब्द कहे फिर उसके साथ जमकर मारपीट की. इस दौरान हॉस्टल में ही रह रही एक लड़की ने पूरे मामले का वीडियो बनाकर पुलिस को सौंप दिया. आरोपी का नाम अमनजीत सिंह है.हॉस्टल में रहने वाली लड़कियों का आरोप है कि यह बैंक कर्मचारी अक्सर उनपर नजर रखा करता था. लड़कियों से किसी के मिलने आने पर भी उसे आपत्ति थी. लड़कियों ने यह भी आरोप लगाया कि अमनजीत पहले भी उन्हें धमकी दे चुका था. शुक्रवार की शाम लड़कियां अपने दोस्तों के साथ बातचीत कर रही थीं, तभी अचानक अमनजीत आया और उनके साथ गाली-गलौज करने लगा. पहले उसने लड़कों के साथ मारपीट कर उन्हें वहां से भगाया और फिर लड़कियों को अपशब्द कहते हुए हॉस्टल के गेट पर आ खड़ा हुआ.एक लड़की ने उसे यह करने से मना किया तो उसने कहा कि तुम लोग कम कपड़े पहनती हो और यहां अश्लीलता फैलाती हो. यह बोलते-बोलते अमनजीत ने पीड़िता के बाल पकड़े और थप्...

100 यूनिट से ऊपर पहुंची खपत तो 4.95 की बिजली 6.60 रुपए में देने की तैयारी

जबलपुर - सरकार की महत्वाकांक्षी इंदिरा गृह ज्योति योजना को नई टैरिफ में मुश्किल हो सकती है। बिजली कंपनियों ने 101 यूनिट से ऊपर की खपत पर करीब 33 फीसद दाम बढ़ाने की तैयारी की है। आपत्तिकर्ता का दावा है कि जो बिजली घरेलू उपभोक्ता को अभी 4.95 पैसे में उपलब्ध है, उसे कंपनी 6.60 रुपए में देना चाहती है। इतना ही नहीं नियत प्रभार 100 की जगह 250 रुपए यानी करीब ढाई गुना बढ़ाने का प्रस्ताव बनाया गया है। इस संबंध में आपत्तिकर्ता ने ऊर्जा मंत्री को भी चिट्ठी लिखी है। ऐसे समझें कैसे होंगे प्रभावित अभी इंदिरा गृह ज्योति योजना में 150 यूनिट मासिक खपत वाले उपभोक्ता शामिल होते हैं। 100 यूनिट तक 100 रुपए की दर से तथा इसके ऊपर 150 यूनिट तक बिजली की दर मौजूदा टैरिफ के अनुसार वसूल की जाती है। बिजली कंपनी 101 यूनिट से ऊपर की खपत का दाम अभी 4.95 रुपए ले रही है। जिसे 6.60 रुपए प्रति यूनिट करने का प्रस्ताव बनाया गया है। आपत्तिकर्ता राजेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि कंपनी ने इससे पहले टैरिफ में 50 यूनिट तक अलग दाम और 51 से 150 यूनिट तक अलग दाम तय किये थे। इस बार 51 से 100 यूनिट का दाम रखा गया है। नए प्रस्ताव से य...

12 साल की मासूम ने नकाबपोश चोरों को किया भागने पर मजबूर

भोपाल - काव्या जायसवाल 12 साल की बच्ची है, लेकिन उसके हौसले किसी नौजवान से कम नहीं हैं। गांधी नगर इलाके में उसके मकान में जब एक चोर घुसा और बच्ची का गला दबाने की कोशिश की तो डरने के बजाए उसने चोर पर ही धावा बोल दिया। तीन मिनट तक वह चोर से लड़ती रही और आखिरकार हारकर चोर को भागने के लिए मजबूर होना पड़ा। यह घटना शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात ढाई बजे की है। जब रात गश्त के दौरान पुलिस को सबसे ज्यादा चौकन्ना होना चाहिए, उस समय एक अपराधी पुलिस की सारी व्यवस्था को धता बताते हुए घर में घुसकर चोरी करने और 12 साल की बच्ची को मारने की कोशिश करने लगा। काव्या शातिर चोर से डटकर मुकाबला करती रही। चोर जब उसके सामने पस्त हो गया तो वह भाग गया। उसके बाद बच्ची ने कमरे में बंद पिता का दरवाजा खोला और उन्हें पूरा घटनाक्रम बताया। गांधी नगर पुलिस के अनुसार गांधी नगर में रहने वाले नरेंद्र जायसवाल अपनी पत्नी सोनिया, बेटी काव्या और पांच साल के बेटे के साथ रहते हैं। नरेंद्र जायसवाल ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात घर के सभी खिड़की दरवाजे बंद करके घर में पहली मंजिल पर बेडरूम में सो रहे थे।...