खरगोन - देश की जनगणना 2021 को लेकर गत दिवस इंदौर संभाग के खरगौन जिले में स्वामी विवेकानंद सभागृह में एसडीएम, तहसीलदार, गणना सहायकों, प्रगणकों व संगणकों के लिए प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में जनगणना कार्यालय भोपाल से आए रजनीश कुमार भार्गव एवं वरिष्ठ पर्यवेक्षण लक्ष्मण मोटवे द्वारा प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण के प्रथम सत्र में मकानों की सूचीकरण एवं मकानों की गणना मोबाईल एप्प से संबंधित प्रावधान व क्रियाविधि बताई गई। भारतीय जनगणना की इतिहास में यह पहली जनगणना होगी, जिसमें मिश्रिम माध्यमों में मोबाईल एप्प की सहायता से संपादित किया जाएगा। इसके अलावा विस्तृत जनगणना की कार्यविधि के बारे में अवगत कराया गया। भारत की जनगणना के परिचय में गांव, नगर एवं वार्ड स्तर तक के आंकड़ों के लिए प्राथमिक स्त्रोत के एकत्रीकरण के बारे में जानकारी दी गई। दो दिवसीय प्रशिक्षण जिला पंचायत सीईओ श्री डीएस रणदा के मार्गदर्शन में प्रारंभ हुआ। प्रशिक्षण में सभी अनुभागों के एसडीएम उपस्थित रहे।. जनगणना 2021 की विशालता व विविधता जनगणना-2...