जबलपुर - सरकार की महत्वाकांक्षी इंदिरा गृह ज्योति योजना को नई टैरिफ में मुश्किल हो सकती है। बिजली कंपनियों ने 101 यूनिट से ऊपर की खपत पर करीब 33 फीसद दाम बढ़ाने की तैयारी की है। आपत्तिकर्ता का दावा है कि जो बिजली घरेलू उपभोक्ता को अभी 4.95 पैसे में उपलब्ध है, उसे कंपनी 6.60 रुपए में देना चाहती है। इतना ही नहीं नियत प्रभार 100 की जगह 250 रुपए यानी करीब ढाई गुना बढ़ाने का प्रस्ताव बनाया गया है। इस संबंध में आपत्तिकर्ता ने ऊर्जा मंत्री को भी चिट्ठी लिखी है।
ऐसे समझें कैसे होंगे प्रभावित
अभी इंदिरा गृह ज्योति योजना में 150 यूनिट मासिक खपत वाले उपभोक्ता शामिल होते हैं। 100 यूनिट तक 100 रुपए की दर से तथा इसके ऊपर 150 यूनिट तक बिजली की दर मौजूदा टैरिफ के अनुसार वसूल की जाती है। बिजली कंपनी 101 यूनिट से ऊपर की खपत का दाम अभी 4.95 रुपए ले रही है। जिसे 6.60 रुपए प्रति यूनिट करने का प्रस्ताव बनाया गया है। आपत्तिकर्ता राजेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि कंपनी ने इससे पहले टैरिफ में 50 यूनिट तक अलग दाम और 51 से 150 यूनिट तक अलग दाम तय किये थे। इस बार 51 से 100 यूनिट का दाम रखा गया है। नए प्रस्ताव से योजना में लाभ लेने वालों को काफी वित्तीय भार उठाना होगा, जिस वजह से इंदिरा गृह ज्योति योजना की सार्थकता पर सवाल उठेंगे।
बढ़ोतरी ये भी
बिजली के दाम सिर्फ कंपनी नहीं बढ़ाना चाहती है बल्कि वर्तमान में 100 रुपए नियत प्रभार वसूला जा रहा है इसे कंपनी 250 रुपए करवाना चाह रही है करीब ढाई गुना की बढ़ोतरी।
ऊर्जा मंत्री से शिकायत
एडवोकेट राजेंद्र अग्रवाल ने इस संबंध में ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह को चिट्टी लिखी है। उन्होंने 2020-21 की टैरिफ याचिका को संशोधित करने की मांग की है।
Comments
Post a Comment