इंदौर: इंदौर में एक बैंक मैनेजर द्वारा गर्ल्स हॉस्टल में घुसकर लड़की से बदसलूकी करने का मामला सामने आया है. शहर के भोलाराम उस्ताद मार्ग पर एक निजी बैंक कर्मचारी पर आरोप है कि उसने पड़ोस में चल रहे गर्ल्स हॉस्टल में रह रही छात्रा को पहले अपशब्द कहे फिर उसके साथ जमकर मारपीट की. इस दौरान हॉस्टल में ही रह रही एक लड़की ने पूरे मामले का वीडियो बनाकर पुलिस को सौंप दिया. आरोपी का नाम अमनजीत सिंह है.हॉस्टल में रहने वाली लड़कियों का आरोप है कि यह बैंक कर्मचारी अक्सर उनपर नजर रखा करता था. लड़कियों से किसी के मिलने आने पर भी उसे आपत्ति थी. लड़कियों ने यह भी आरोप लगाया कि अमनजीत पहले भी उन्हें धमकी दे चुका था.
शुक्रवार की शाम लड़कियां अपने दोस्तों के साथ बातचीत कर रही थीं, तभी अचानक अमनजीत आया और उनके साथ गाली-गलौज करने लगा. पहले उसने लड़कों के साथ मारपीट कर उन्हें वहां से भगाया और फिर लड़कियों को अपशब्द कहते हुए हॉस्टल के गेट पर आ खड़ा हुआ.एक लड़की ने उसे यह करने से मना किया तो उसने कहा कि तुम लोग कम कपड़े पहनती हो और यहां अश्लीलता फैलाती हो. यह बोलते-बोलते अमनजीत ने पीड़िता के बाल पकड़े और थप्पड़ मारना शुरू कर दिया. इतना ही नहीं आरोप है कि आरोपी ने उस लड़की का गला दबाया और जमीन पर गिराकर लात-घूसे मारे. बचाव करने आई अन्य लड़कियों के साथ भी उसने धक्का मुक्की की.लड़कियों का आरोप है कि थाने पर कई लोगों ने उनसे समझौता करने का दवाब बनाया. पीड़ित छात्रा ने अपने परिजनों से बात करने के बाद शनिवार शाम FIR दर्ज करवाई.
Comments
Post a Comment