कन्नौद से सोलह कि मी इन्दौर की ओर यादव क041 ढाबे के पास हरदा से इन्दौर की ओर जा रहे ट्राले से, इन्दौर की ओर से बे-लगाम दौड़ता आ रहा डंपर जा भीडा जिसमें एक चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई शेष तीन घायलो को विजबाड चौकी से 108 द्वारा सिविल अस्पताल कन्नौद लाये उल्लेखनीय है की हाईवे होने से व्यावसायिक वाहनों की आवाजाही निरंतर बनी रहती है परन्तु ग्रामीणों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है ये वाहन चालक समय पर गंतव्य तक पहुचने की जल्दबाजी में आयेदिन दुर्घटनाये करते रहते है और खनन के अवैध कारोबार ने इन दुर्घ्तानो में दिन दुनी और रात चौगुनी वृद्धि की है हाईवे अथोरिटी के अधिकारीयों तक आवश्यक जानकारी ना पहुच पाने से सडको की स्थिति और अतिक्रमण की समस्या जस की तस बनी हुई है देखना ये होगा की अब अधिकारीयों से जनप्रतिनिधियों तक इन जनहानि के प्रति संवेदनशीलता बची है या नहीं ???
उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...
Comments
Post a Comment