बड़वाह - बडवाह ब्लाक के एसडीएम एवं प्रशासक मिलिंद ढोके की माताजी कमलादेवी ढोके का आस्मिक निधन इंदौर निवास पर हुआ। जिनकी अंतिम यात्रा रविवार सुबह 11 बजे इंदौर के सयाजी होटल के निकट मुक्तिधाम पहुंची । प्रशासनिक अधिकारी,समाजसेवियों एवं बडवाह विधानसभा विधायक की उपस्थिति में दाह संस्कार बौद्ध रीति रिवाजों के अनुरूप किया गया । इस दौरान बडवाह क्षेत्रीय विधायक सचिन बिर्ला,नगर पालिका सीएमओ हरिराम सिंदिया,सनावद सीएमओ राकेश चौहान,कृषि अधिकारी बडवाह बी.एस सेंगर,नायब तहसीलदार,जिला पंचायत सीईओ रन्धा साहब पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अनिल राय,ब्राह्मण समाज के डी.के अत्रे,समाजसेवी सुगनचंद रोकडिया,कांग्रेस नेता संजय गुप्ता,डोंगर सिंह खंडाला, राजू रोकड़िया,आशीष जैन,नरहरि दांगी सहित बड़वाह पत्रकार संघ के सदस्य शामिल हुए। और शोक संवेदना व्यक्त की। उलेखनीय है कि अंतिम संस्कार के बाद सोमवार सुबह 11:30 बजे नावघाट खेड़ी बडवाह स्थित नर्मदा के उत्तरी तट पर श्री ढोके द्वारा माताजी के अस्थि विसर्जन का कार्य किया जाएगा।
उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...
Comments
Post a Comment