हरदा - जिले की जेल में रविवार को अपने जीवन के वर्षों पल एक ही छत के नीचे गुजारने वाले बंदियों के बीच म्यूजिकल इवेंट का कार्यक्रम आयोजित हुआ समाजिक संघटन द्वारा जिसमें कारागृह में रहने वाले बंदियों को बीच भी अपनत्त्व की भावना संगीत के माध्यम से बनाई जा सके और उनके जीवन् में संगीत के अल्फाज से जीवन की परिभाषा,उल्लास और प्रभू कीर्तन कर जिंदगी को अब सरल बनाई जाए कुछ इसी उद्देश्य से 23 फरवरी को को म्यूजिकल ग्रुप हरदा के कलाकारो द्वारा जेल पर 05 वर्ष बाद भजन एवं गीतो का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमे श्री सुदीप मिश्रा जी, रामनेमा, श्रीमती रंजना रघुवंशी, राजेश प्रधान, विजय चौहान द्वारा अपनी मधुर आवाज में गीत गाए, साथ ही प्रथम बार बंदियो द्वारा भी संगीत कार्यक्रम मे उमग उत्साह से भाग लेकर भजन एवं गीतो की शानदार प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को और अधिक मनोरंजक बनाया। बंदियो मे इरफान,ललित, उपेन्द्र, दिलिप, सूरज, पिन्टू एवं विष्णु द्वारा गीत गाए, सुदीप मिश्रा द्वारा कार्यक्रम मे अन्त मे साँई बाबा एवं चलते चलते गीत गाकर कार्यक्रम की समाप्ति की और आभार के रूप में बंदियो को बताया कि संगीत हमे मानसिक एवं शाररिक रूप से स्वस्थ बनाता है एवं विपरीत परिस्थिती मे हमेशा शांति एवं खुशी देता है ।कार्यक्रम मे समाज सेविका श्रीमती ऊषा गोयल एवं जेल स्टाफ उपस्थित रहा एम.एस.रावत, जेल उप अधीक्षक, द्वारा म्यूजिकल ग्रुप एवं कलाकारों का आभार व्यक्त किया गया और बंदियों के चहरे पर संगीत के जरिये खुशियां नजर आई।
उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...
Comments
Post a Comment