अहमदाबाद: विश्व के सबसे प्राचीन लोकतंत्र और शक्तिशाली देश के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज दुनिया के सबसे विशाल लोकतंत्र वाले देश भारत पहुंच चुके हैं। अपने दो दिवसीय दौरे पर आज अमेरिकी राष्ट्रपति अहमदाबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे, यहां पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़ते हुए गले लगाकर उनका स्वागत किया। बता दें कि, बतौर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ये पहला दौरा है, ऐसे में भारत में उनके स्वागत के लिए भव्य तैयारियां की गई हैं। डोनाल्ड ट्रम्प के आगमन को देखकर पूरे अहमदाबाद शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। हवाई अड्डे से लेकर मोटेरा स्टेडियम तक का नजारा भव्य है।
ट्रंप और उनका परिवार इस स्वागत से हुये अभिभूत
विमान से कार तक आने के दौरान रोड कार्पेट के दोनों ओर कई प्रकार का नृत्य पेश किया गया। डोनाल्ड ट्रंप और उनका परिवार इस स्वागत से अभिभूत नज़र आया। डोनाल्ड ट्रंप से पहले पीएम मोदी ने उनकी बेटी इवांका और दामाद से हाथ मिलाकर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। एयरपोर्ट से पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रम्प साबरमती आश्रम पहुंचे हैं, जहां डोनाल्ड ट्रम्प अपनी पत्नी मेलानिया के साथ सूत कातते नज़र आए। इस दौरान पीएम मोदी भी उनके साथ मौजूद हैं। इसके बाद पीएम मोदी और राष्ट्रपति मोटेरा पहुंचेंगे। वहीं, विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम मोटेरा में जश्न का माहौल है। यहां थोड़ी देर में नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम का आयोजन होना है, जिसमे डोनाल्ड ट्रम्प आवाम को सम्बोधित करेंगे।
Comments
Post a Comment