सीहोर - आयुष, चिकित्सा शिक्षा एवं संस्कृति मंत्री डॉ.विजय लक्ष्मी साधौ के मुख्य आतिथ्य एवं गैस त्रासदी, राहत एवं पुर्नवास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग तथा प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील की अध्यक्षता में सोमवार को जिला आयुष कार्यालय भवन, सीहोर का लोकर्पण संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. विजय लक्ष्मी साधौ ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में कोई भी जिला पिछडा़ नहीं रहेगा। संसाधनों की कमी एवं विपरीत परिस्थितियों में भी विकास ही हमारी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि पंचकर्म, शिरोधारा की सुविधा एवं सोनोग्राफी मशीन जल्द ही उपलब्ध कराई जाएगी।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रभारी मंत्री श्री अकील ने अपने उदबोधन में कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे विकास में आयुष विभाग का भी महत्वपूर्ण योगदान है। आयुर्वेदिक औषधियों से किसी भी प्रकार के विपरीत प्रभाव की संभावना नहीं रहती है। उन्होंने विभाग द्वारा पूरे मनोयोग से जनसेवा करने की अपेक्षा की। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित अतिथियों द्वारा औषधीय पौधों का रोपण भी किया गया।
उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...
Comments
Post a Comment