Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2020

भारी संख्या में लोग पैदल,मोटरसाइकल से इन्दौर से पलायन कर रहै है

अब भी जारी है पलायन कन्नौद स्थानिय हाय वे मध्यम रात्री से ही इन्दौर से हरदा मार्ग पर मोटरसाइकिल और पैदल लोगों की आहट से भरा पड़ा है शासन‌ के लाख पृयास के बाद भी रोजी रोटी कमाने ग्रे मजदुर लोग इन्दौर से पलायन कर अपने पेत्रिक गांव‌आने के लिए जो साधन मिला उससे भागकर आ रहे हैं ।पृतिदिन सैकड़ों की तादाद मैं बाइक पर पांच पांच से ज्यादा सबारी‌बैठाकर अंधाधुंध बाइक भगाकर सूरज उगने से पहले अपने गांव‌ पंहुचने के लिए ‌निकल रहै है ।इनको अपनी मौत का भी भय क्रोना ने पीछे‌ छोड़ दिया एक ही जूनून‌है हम और यह हमारै‌बच्चै किसी भी तरह सुरक्षित घर पहुंच जाय। एक एक बाइक पर पांच से भी अधिक व्यक्ति बैठकर भाग रहै है।दिन मैं पुलिस रोकती है मारती है तो रात मैं ही निकलना उचित समझा रहै है जबकि दुसरी तरफ पुलिस बाहर से भागकर आते लोगों को भोजन से लेकर सभी ब्यबस्था कर रहै है वहीं  स्वंम‌सेबक भी इस महायज्ञ मै‌जुटे हुते है। हर व्यक्ति इस समय आगंतुकों को देख सेबा के साथ उनको समझा रहा है । इस काम को कन्नौद के टी‌आई श्रीजयराम चौहान‌भी एक बड़ा उदाहरण है जो‌पुलिस रोव‌छोडकर‌मानवता का काम रात दिन‌करने में लगे हैं । आने वाल...

अन्य राज्यो व अन्य जिले के मजदुरो को मिला आपदा मे भोजन का  सहारा

  आपदा मे समाजसेवक ने खोले आपने हाथ, प्रशासन ओर समाज के अनुपम  गठजोड  नसरुल्लागंज विश्वव्यापी कोरोना महाबिमारी के चलते यहा लाकडाउन के चलते सबसे ज्यादा  मजदुर  वर्गो के समाने  दो जून कि रोटी कि समस्या उत्पन्न हो रही है  समाज का अभिन्न अंग मजदूरों कि समस्या को देखते हुये समाजसेवीयो ने भी आपने हाथ खोल दिये है ओर इनके दोनो समय कि भोजन कि व्यवस्था  कर कही न कही नर सेवा  नारायण सेवा कि बात चरितार्थ होती दिखाई  दे रही जानकारी के अनुसार नसरुल्लागंज तहसील मे लाकडाउन  के दौरान करीब ९०० मजदुर आस्थायी  रुप मे अलग अलग स्थानो पर रह रहै जिनके भोजन कि व्यवस्था संघ   बीजेपी , कोरोना फाईटर क्लब व अन्य सगंठनो द्रारा कि जा रही है  जिसके माध्यम से मजदुरो के पास पहुँचकर  भोजन के पैकेट या भोजन निर्माण को लिये कच्ची खाद्य समाग्री उपलब्ध करायी जा रही आज भी उक्त संगठन सहित  व तनोट भारत गैस ऐंजेसी दे संचालक व कर्मचारीयो    द्रारा नीलकंठ व अन्य स्थानो पर पहुँचकर   मजदूरों को   भोजन  के पैकेट का  वितरण किय...

नसरूल्लागंज में उत्तर प्रदेश के मजदूरों को भोजन एवं राशन के पैकेट वितरण किए गए

नसरुल्लागंज से ग्राम नीलकंड में प्रशासन द्वारा उत्तर प्रदेश के 150 मजदूरों को राशन के पैकेट सभी को दिए गए एवं भारत गैस एजेंसी नसरुल्लागंज द्वारा भोजन के पैकेट सभी मजदूरों को दिए गए प्रशासन के सभी आल्हा अधिकारी उन सभी मजदूरों का विशेष रुप से ध्यान रख रहे हैं भोजन की व्यवस्था राशन की व्यवस्था मजदूरों का कहना रहा कि हमें महसूस ही नहीं हो रहा कि हम घर में है कि बाहर है प्रशासन द्वारा इतनी अच्छी व्यवस्था की गई है

बगैर अनुमति हो रहे अवैध अतिक्रमण को प्रशासन ने हटवाया

माचलपुर :-  नगर की आवास कालोनी में आइडिया टावर के पास स्थित मस्जिद के सामने शासकीय भूमि सर्वे क्रमांक 1250 रकबा 0.214 पर हो रहे अस्थाई अवैध अतिक्रमण को एसडीएम प्रकाश कस्बे, एसडीओपी सुश्री निशा रेड्डी वा नगर सहित अन्य थाने के भारी पुलिस बल की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाया गया । ज्ञात हो कि करीब चारचार- पांच रोज पूर्व नगर परिषद वा स्थानीय पुलिस बल की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाया दिया था ,  लेकिन प्रशासन की कार्यवाही के करने के तुरन्त बाद फिर से उक्त स्थान पर अतिक्रमण कर लिया जिसकी सूचना पुनः वार्ड के निवासियों ने प्रशासन को लिखित रूप से दी उनकी शिकायत पर उक्त सर्वे क्रमांक की भूमि जो कि शासकीय रिकार्ड में नगर परिषद की है वही उक्त अस्थाई निर्माण की स्वीकृति भी नही ली गई थी का प्रशासन ने अतिक्रमण हटा दिया स्थल पर से सभी निर्माण सामग्री जप्त कर ली इस मौके पर खिलचीपुर थाना प्रभारी वीरेंद्र धाकड़ व पुलिस बल जीरापुर उमेश यादव , पुलिस बल माचलपुर रामकुमार राघवंशी, तहसीलदार सौरभ शर्मा, नायब तहसीलदार नवीनचंद्र कुम्भकार, सीएमओ डीपी दुबे ,जगदीश चौहान, आशीष नागर सहित बड़ी संख्या में प्रशासनिक अमला ...

मुख्यमंत्री ने किया स्वास्थ्य कर्मियों, पत्रकारों, पुलिसकर्मियों आदि का आभार व्यक्त

देवास - मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना वायरस के संकट से निपटने के लिये अपनी जान की परवाह किये बिना निरंतर कार्य कर रहे डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल कर्मी, पत्रकारगण, पुलिस कर्मी, नगरीय निकायों के अमले, राजस्व अमले, स्वयं सेवी संस्थाओं आदि का आभार व्यक्त किया है तथा कहा है कि इस सहयोग का ऋण कभी चुकाया नहीं जा सकेगा। मुख्यमंत्री ने इस संकट की घड़ी में आमजन की सहूलियत के लिये विभिन्न घोषणाएँ भी की हैं। किसान क्रेडिट कार्ड की राशि, प्रोफेशनल टैक्स, संपत्ति कर जमा करने की अंतिम तिथि को 30 अप्रैल किया गया है तथा संपत्ति क्रय-विक्रय की वर्ष 2019-20 की कलेक्टर गाईड लाइन की तिथि को भी 30 अप्रैल किया गया है। विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं की फीस भरने की तिथि को भी 30 अप्रैल तक बढ़ाया गया है। मुख्यमंत्री ने प्रदेश से बाहर अध्ययन कर रहे विद्यार्थियों को आश्वस्त करते हुए कहा है कि वो जहाँ रह रहें वहाँ उनके भोजन की व्यवस्था की जायेगी। यदि प्रदेश लौटना अति आवश्यक होगा तो उनकी आवश्यक जाँच करवाकर गंतव्य तक पहुँचाया जायेगा। प्रदेश से बाहर गये मजदूरों के भोजन आदि की व्यवस्था के साथ ही जो लोग प्रदेश क...

बेवजह बाजार में घूमने वालों पर होगी सख्त कार्यवाही

 सीहोर - जिला प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने हेतु हर संभव प्रयास किए जा रहे है। ऐसे में जिले के नागरिकों का भी दायित्व बनता है कि वे टोटल लॉकडाउन का पालन कर प्रशासन का सहयोग करें। जो प्रतिबंधात्मक आदेश सोशल डिस्टेसिंग मेंटेन करने के लिए जिले में लागू किए गए है, उनका पूरा पालन करें। बेवजह घरों से न निकलें, एक-दूसरे से दूरी स्थापित कर एकांत में रहें। अधिक लोगों के सम्पर्क में न आएं। सामूहिक रूप से एक स्थान पर इकट्ठा न हो। वायरस को लेकर सावधानी बरतें तथा सतर्क रहें। लॉक डाउन के चलते किसी भी व्यक्ति को घर से निकलने की अनुमति नहीं है। इसके बावजूद भी कई युवा वर्ग अनावश्यक रूप से बाहर घूमते रहते हैं एवं पुलिस प्रशासन को देखकर घर में चले जाते हैं या दवाई की दुकानों पर दवाई के बहाने खड़े हो जाते हैं। ऐसे व्यक्तियों को सख्त हिदायत दी जा रही है कि वह अपने अपने घरों में रहे एवं अपने वह अपने परिवार को  सुरक्षित रखे एवं लॉक डाउन को सफल बनाने में प्रशासन का सहयोग करें। यदि कोई व्यक्ति बेवजह बाहर एवं बाजार में घूमता पाया गया, तो उसके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान...

मौसम का मिजाज़ हुआ गर्म, बढ़ने लगी आग लगने की घटनाएँ

 नसरूल्लागंज - इछावर नगर के वार्ड 12व इछावर के ग्राम सेमली मे आगजनी के बाद एक बार फिर इछावर के ग्राम जोगडा खेडी गाँव के किसान की गेहूँ की ट्रली मे सोमवार को आग लग गई जब किसान अपने खेत से गेहूँ की फसल को ट्रली मे भरकर अपने घर पर ले जा रहा था बताया जाता है कि सरकारी स्कूल के पास झूलते बिजली के तारो से स्पर्श होने से गेहूँ की ट्रली मे आग लग गई और आसपास के ग्रमीण जब तक इधर उधर से पानी लेकर आग को बुझाने पहुचे तब तक आग ने  अपने तेवर दिखना शुरु कर दिये और दमकल के आते आते तो आग ने किसान की गेहूं की फसल को राख बना दिया बताया जा रहा है की किसान  आजाद सिहं पिता रामनाथ सिह राजपूत अपने खेत से गेहूँ की कटी गई फसल को ट्रेकटर से ट्रेली मे भरकर करीब  मे अपने  घर पर ही निकालने के लिये ले जा रहा था तभी स्कुल के पास झूलते तारो से स्पर्श होने की वजह से हादसा हो गया और देखते ही देखते किसान की गेहूँ की ट्रली मे रखी फसल जलकर राख हो गई । बताया जाता है की सुचना के एक घंटे बाद दमकल पहुची जब तक तो किसान की गेहूं की फसल स्वाह हो चुकी थी । 

प्रशासन के नियमों की धज्जी उड़ाते हुए कमलापुर किराना व्यापारी व सब्जी व्यापारी

कमलापुर - जहां पूरे देश में कोरोना को लेकर चारो तरफ हाहाकार मचा हुआ है । बार-बार प्रशासन की तरफ से सावधान रहने की पहल की जा रही है। वही कमलापुर में किराना व्यापारी व सब्जी व्यापारी अपनी मनमानी कर रहे हैं माली समाज ने बंद के बावजूद अपनी-अपनी दुकानें लगाई उन्होंने प्रशासन के नियमों की धज्जियां उड़ा दी शाम को 5:30 बजे एक-एक करके दुकाने लगती गई और कमलापुर का शिक्षित वर्ग इनको देखता रहा प्रशासनिक अधिकारी भी कोई झांकने नहीं आया कि कमलापुर में क्या हो रहा है। पुलिस द्वारा बार-बार सबको अवगत करवाया जा रहा है कि आप लोग अपने घरों में रहे सुरक्षित रहें पुलिस द्वारा यह भी बताया गया कि आपको जो समय  तय किया गया है उसी समय पर आप अपनी दुकानों को खोलें।मगर इन लोगों की समझ से परे था और इन लोगों ने अपने स्वार्थ के लिए लोगों की जान की परवाह ना करते हुए अपनी दुकानें लगाई लगातार इनको समझाने के बावजूद यहां के किराना व्यापारी व सब्जी बेचने वाले इन चीजों को नजरअंदाज कर रहे हैं । समाजसेवी लालू सेठ व कालू गुर्जर ने कहां है कि अगर यह लोग दोबारा ऐसा करेंगे तो हम लोग इनके खिलाफ शिकायत करेंगे और उन्होंने यह भी ...

आंगनवाड़ी सहायिका व कार्यकर्ताओं की ली बैठक

कोरोना को लेकर सतर्क नगर परिषद कांटाफोड़ - कोरोनो वायरस को लेकर नगर परिषद  कांटाफोड़ सतर्क नजर आ रही है। सोमवार को नगर परिषद मुख्य अधिकारी सतीश घावरी ने सभी आंगनवाड़ी सहायिका व कार्यकर्ताओं की बैठक ली व कोरानो को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। सभी सहायिका व कार्यकर्ताओं को कोरोना वायरस से लेकर सतर्कता की जानकारी दी गई। मुख्य नगर परिषद अधिकारी ने उन्हें निर्देशित करते हुए कहा कि आप अपने वार्डों में  बाहरी आने जाने वाले व्यक्तियों की सूची तैयार करें व उनकी जांच करवाएं आपको नगर परिषद कांटाफोड़ की ओर से सुरक्षा किट के अंतर्गत ग्लव्स सैनिटाइजर उपलब्ध करवा दिए जाएंगे साथ ही आप के वार्डों में सर्दी खांसी के मरीजों को आवश्यक दवाएं भी उपलब्ध करा दी जाएगी रोजाना इनकी सूची आप को तैयार करना है। आप सभी अपने आंगनवाड़ी केंद्रों पर उपस्थित रहें व लॉकडाउन के दौरान नागरिकों की मदद करें। बैठक के दौरान कुछ आंगनवाड़ी सहायिका व कार्यकर्ता अनुपस्थित रहे जिनको फोन पर चर्चा कर जल्द से जल्द अपने केंद्रों पर उपस्थित होने का कहा गया।

कर्मचारियों को कोई सुविधा उपलब्ध नहीं करवा पा रही नसरूल्लागंज नगर परिषद

नसरूल्लागंज - आज नसरुल्लागंज नगर परिषद मै सुबह 9:00 बजे  सफाईकर्मीयों ने अधिकारियों से कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क और जूते ड्रेस आदि की मांग की सफाईकर्मी कई दिनों से अधिकारियों से इन चीजों की बार बार मांग कर रहे हैं लेकिन अधिकारी है जो बातों को अनसुनी कर रहे हैं सफाई कर्मियों ने यह कहा है कि जब तक हमारी सुरक्षा के लिए यह सभी चीजें नहीं मिलेगी हम काम नहीं करेंगे कोरोना जैसे महामारी के समय बिना सुरक्षा उपकरणों के सफाईकर्मी कैसे काम कर सकेंगे इससे संक्रमण की पूरी सम्भावना है वहीँ इस विवाद को जिसने भी सुना अचम्भा रह गया एक और इस महामारी से निपटने केलिए प्रशासन और जनता पुरजोर प्रयास कर रहे ऐसे में इस प्रकार के लापरवाह अधिकारी बिना सुरक्षा उपकरणों के कर्चारियों से कैसे काम ले सकते है 

गांव में सेनिटाइजर, फिनायल, का छिड़काव कर मुफ्त बाटे मास्क

नसरूल्लागंज - ग्राम पंचायत कानराखेड़ी अमीपुर में पूर्व सांसद प्रतिनिधि पूर्व सरपंच वर्तमान प्रधान दिग्विजय सिंह राजपूत ने ग्राम में संपूर्ण रूप से सैनिटाइजर ,फिनाइल, डेटोल  का छिड़काव करवाया । वही सभी ग्रामवासियों के घर- घर जाकर मास्क वितरित किए ।इस दौरान युवा सरपंच ने गांव के विभिन्न चौराहों पर कोरोनो जैसी महामारी के बारे जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना महामारी को हराने के लिए हम लोगों को बार बार साबुन से हाथ धोना है बच्चे व 65 साल से ऊपर के बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखना है और उन्हें घर से नहीं निकलने देना है तथा अति आवश्यक कार्य होने पर हमें घर से निकलना है सावधानी ही इस बीमारी का उपचार है सोशल डिस्टेंडिंग भी इसमें देखी गई कोविड-19 के खिलाफ पत्रकार साथी ग्राम पंचायत के सचिव श्री राजमल गोयल रोजगार सहायक श्री अर्जुन ठाकुर शिक्षक बीएलओ बाबूलाल मेवाड़ा करन सिंह दामडिया आशा कार्यकर्ता आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका डॉ हरी मेवाड़ा बाबूलाल पटेल सुजान सिंह रूप सिंह पटेल कृपाल सिंह दिनेश मेवाड़ा नरेंद्र मेवाड़ा जगदीश मेवाड़ा संतोष मेवाड़ा कृपाल सिंह मेवाडा राहुल पटेल कमल मालवीय आदि लोग उपस्...

सीहोर जैल में कैदी बना रहे मास्क

सीहोर - कोरोना महामारी से निपटने के लिए जहाँ एक ओर देश के नेता समाजसेवी अभिनेता सहित देश के उद्योगपति अपना अपना योगदान दे रहे है वही जिला जेल के दो बंदी भी संकट की इस घड़ी में अपने हुनर का इस्तेमाल कर इस महामारी से निपटने में अपना योगदान दे रहे है जिला जेल में ताक़रीबन 260 कैदी है जिनमे से 10 महिला कैदी है इन बंदियों में से 2 सजायाफ्ता कैदी रफीक ओर गोपाल जो कि पेशे से टेलर है ने अपने हुनर का इस्तेमाल कर जेल के दूसरे कैदियों के लिए मास्क बनाने की इच्छा जेलर के समान रखी जिस पर जेलर पी एल प्रजापति ने जेल में ही मास्क बनाने के लिए आवश्यक सामग्री का इंतजाम किया दिन भर में दोनों कैदी मिलकर 70 मास्क तैयार कर लेते है तैयार किये मास्क कैदियों को वितरित कर दिए जाते है 

नदी में नहाने गये युवक की पानी मे डूबने से मौत

इछावर से लगभग 35 किलोमीटर दुर कोलार पटरा डेम की घटना  दोस्तों के साथ नहाने गया था, 17 घंटे बाद मिला युवक का शव  इछावर - रविवार को अपने दोस्तों के साथ पटरा नदी कोलरडेम  नहाने गए  एक युवक की डूबने से मौत हो गई थी। जिसका शव 17 घंटे बाद बडी मसक्कत के बाद निकाला गया। जानकारी के अनुसार रविवार को दोपहर 2.30 बजे मृतक विष्णु पिता मदन उम्र 28 वर्ष निवासी ब्रिजिश नगर अपने दोस्तों के साथ गांव से 10 किमी दूर घने जंगल मे स्थित कोलारा पटारा नदी पर नहाने गया हुआ था। तभी नहाते समय  नदी मे डूबने से मौत हो गई थी। जिसका शव सीहोर होमगार्ड की रेस्क्यू टीम ने 17 घंटे बाद बडी मसक्कत के बाद निकाल लिया गया है। डूबने की सूचना लगते ही इछावर डीएसपी मनीष राज, थाना प्रभारी अरविंद कुमरे और एसडीएम प्रगति वर्मा. मौके पर पहुंचे और तब तक ही डटे रहे जब तक की शव नही निकाल लिया गया। मृतक की चार छोटी छोटी बेटियाँ हैं साथ ही मृतक अपने पिता का एक लोता बेटा था। जो पूरे परिवार को छोडकर चले गए। घटना से पूरे गांव में मातम छा गया

लॉकडाउन का अच्छा इफ़ेक्ट, आबोहवा हुई साफ

भोपाल : मध्य प्रदेश में लॉकडाउन से जहां कोरोना वायरस की रोकथाम हो रही है. वहीं आबोहवा भी साफ हो रही है. भोपाल में वायु प्रदूषण पूरी तरह से खत्म हो गया है. साथ ही सरकार द्वारा स्वास्थ्य सुविधाओं को भी बढ़ाया जा रहा है. लॉकडाउन से वायु प्रदूषण में कमी भोपाल में एंबियंट एयर क्वालिटी इंडेक्स 39 और औद्योगिक क्षेत्रों में 24 पर दर्ज किया गया है. आपको बता दें कि 50 AQI से कम की हवा को सर्वाधिक स्वास्थ्यवर्धक माना जाता है. हवा के साफ होने का कारण निर्माण गतिविधियों का बन्द होना, सड़कों पर गाड़ियों की संख्या का कम होना है. जिसकी वजह से धूल पैदा नहीं हो रही है. सीमा पर मेडिकल टीमें तैनात कोरोना वायरस को रोकने के लिए प्रदेश में दूसरे कदम और उठाए जा रहे हैं. केंद्र के निर्देश मिलते ही मध्य प्रदेश की सीमा पर मेडिकल टीमें तैनात कर दी गई हैं. जिससे बिना परीक्षण कोई भी सीमा में प्रवेश नहीं कर पाएगा. गौरतलब है कि झाबुआ में पिछले चार दिनों में हजारों लोगों ने प्रदेश में प्रवेश किया है. वहीं दिल्ली गाजियाबाद से 400 से अधिक बसों में लोग मध्य प्रदेश पहुंच रहे हैं. जिन्हें मेडिकल परीक्षण के बाद ही प्रवेश म...

अस्पताल से भागे कोरोना मरीज़ों को पकड़ेगी डिजास्टर प्रोटेक्टिव स्क्वॉड

इंदौर में अस्पताल से भाग रहे कोरोना संक्रमित (corona virus)  मरीज़ों को पकड़ने के लिए अब टीम लगा दी गयी है.  डिजास्टर प्रोटेक्टिव स्क्वॉड में 40 लोग हैं जो स्पेशल जैकेट, ग्लब्स, मास्क और चश्मे से लैस हैं. मरीज़ों को पकड़ने के लिए इन्हें खास ट्रेनिंग दी गयी है. इनकी ड्यूटी कैंटोनमेंट घोषित किए जा चुके इलाकों में रहेगी और अब ये लोग अपने घर भी नहीं जा सकेंगे. इंदौर में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना के 4 मरीज़ अस्पताल से भागे तो पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया.  इंदौर पुलिस ने ऐसे मरीज़ों की धरपकड़ के लिए 40 जवानों को तैयार कर लिया है. इन्हें सुरक्षा कवच से लैस कर विशेष प्रशिक्षण भी दिया गया है. इन 40 जवानों के पास प्रोटेस्ट्स जैकेट,ग्लव्स,मास्क,चश्मे और सील्ड हैं. ये सभी जवान कोरोना पीड़ितों के परिवार को लेकर हॉस्पिटल जाएंगे और वहां उन को आइसोलेट करवाएंगे. 40 जवान लगातार संक्रमणग्रस्त इलाके रानीपुरा,चंदननगर,साकेत नगर में तैनात हैं. इन्ही इलाकों में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. टीम पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए लोगों को ढूंढेगी. . पूरी टीम को बार-बार किया जा रहा स...

दुकानदार ने ज्यादा पैसे वसूले तो कर सकते हैं शिकायत,

आवश्यक वस्तुओं की कालाबाज़ारी रोकने के लिए सरकार ने लिया फैसला, आवश्यक वस्तुओं की जमाखोरी के संबंध में शिकायत के लिये टोल फ्री नंबर 181 जारी किया गया है. भोपाल. कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण की आपदा के बीच आवश्यक वस्तुओं की कालाबाज़ारी रोकने के लिए राज्य सरकार कड़े कदम उठा रही है. सरकार ने टोल फ्री नंबर जारी किए हैं. अगर कोई दुकानदार कालाबाज़ारी कर रहा है या किसी चीज की ज़्यादा कीमत वसूलता है तो फौरन इस नंबर पर शिकायत की जा सकती है. सरकार ने हैंड सैनिटाइजर और मास्क (Hand Sanitizer and Mask) को आवश्यक वस्तुओं में शामिल करते हुए सूची जारी की है. साथ ही सभी जिलों के कलेक्टर को सख्त निर्देश दिया है कि वो ज़रूरी चीजों की कमी ना होने दें. लॉकडाउन के दौरान जरूरी वस्तुओं की उपलब्धता बनाए रखी जाए. प्रमुख सचिव (खाद्य-नागरिक आपूर्ति) शिवशेखर शुक्ला ने सभी कलेक्टर्स को निर्देश जारी किया है वो देखें कि लॉकडाउन की अवधि में रोजमर्रा के उपयोग की ज़रूरी चीजों की सप्लाई रुके नहीं. साथ ही लगातार आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता और कीमतों की नियमित समीक्षा और निगरानी के लिए भी कहा गया है. आवश्यक वस्तुओ...

कोरोना आपदा के बीच मजदूरों के खाते में डाले 88 करोड़

शिवराज सरकार ने उठाया बड़ा कदम:  रजिस्टर्ड भवन संनिर्माण श्रमिकों के खाते में राशि ट्रांसफर की भोपाल . कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन (Lockdown) है. इस वजह मजदूरों के सामने रोजी-रोटी का संकट है. इस संकट की घड़ी में निर्माण श्रमिकों को मदद देने के लिए शिवराज सरकार ने हाथ बढ़ाया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने सोमवार को मंत्रालय में एक क्लिन के जरिए ऐसे सभी रजिस्टर्ड श्रमिकों के खाते में एक साथ प्रति श्रमिक के हिसाब से एक हजार रुपए ट्रांसफर किए. ये राशि सभी श्रमिकों के खाते में 31 मार्च तक जमा हो जाएगी. शिवराज सरकार ने श्रमिकों के खाते में 1000 रुपए देने का किया था ऐलान  दरअसल शिवराज सरकार ने श्रमिकों के खाते में एक हजार रुपए ट्रांसफर करने का ऐलान किया था. इसी के तहत सोमवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रजिस्टर्ड भवन संनिर्माण श्रमिकों के खाते में राशि ट्रांसफर की. सीएम शिवराज ने सिंगल क्लिक के जरिए 8 लाख 85 हजार 89 मजदूरों के खातों में प्रति श्रमिक के खाते में रुपए जमा किए. इस हिसाब से सभी श्रमिकों के खातों में क...

सिर्फ इन तीन हालात में ही आपको मिलेगी घर से निकलने की इजाज़त

भोपाल . केंद्र सरकार की सख्ती के बाद अब मध्य प्रदेश (madhya pradesh) में भी लॉक डाउन के दौरान प्रशासन सख्ती बरत रहा है. घर से बाहर निकलने के लिए अब केवल तीन परिस्थितियों में ही पास जारी किया जाएगा. ये पास नज़दीकी थाने और एसडीएम दफ्तर से जारी किए जाएंगे. जिन्हें कर्फ्यू (curfew) के दौरान रोज ही सामान लेने निकलना है उन्हें भी अब पास बनवाना होगालॉक डाउन के दौरान परिवहन को लेकर नई गाइड लाइन जारी की गई हैं.अब केवल तीन परिस्थितियों में ही शहर और शहर से बाहर जाने की अनुमति लोगों को दी जाएगी.केवल अति आवश्यक सेवाओं में ही घर से बाहर जाने की अनुमति लोगों को मिलेगी.पहली स्थिति अगर कोई गंभीर रूप से बीमार है और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाना है.या अस्पताल में बीमार को अटेंड करने जाना है. दूसरी स्थिति में तब घर से बाहर निकलने की परमिशन रहेगी जब घर में या किसी रिश्तेदार के घर किसी की मौत हो गयी हो. तीसरी स्थिति वो रहेगी जब कोई मेडिकल इमरजेंसी के लिए ही शहर से बाहर जाना हो. तब प्रशासन लोगों को बाहर निकलने की इजाज़त देगा.

दूरदराज के मरीजों पर विशेष ध्यान दें, फंसे लोगों को राहत पहुंचाएं- शिवराज

भोपाल - शिवराज ने कहा कि विभिन्न जिलों में फंसे हुए लोगों की मदद के लिए केंद्र सरकार के अधिकारियों से समन्वय बनाकर रखा जाए। इस दौरान बताया गया कि आगामी तीन दिन में सैंपलिंग की क्षमता बढ़ेगी। यह निर्देश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के उपायों पर प्रदेशव्यापी समीक्षा के दौरान अधिकारियों को दिए। वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि संक्रमण से प्रभावित लोगों को समय पर इलाज की सुविधा मिले, इस पर विशेष ध्यान दिया जाए। पीपीई किट्स की उपलब्धता बढ़ाई जाए।उन्होंने प्रदेश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में कोरोना के मरीजों के इलाज की सुविधा की जानकारी लेते हुए कहा कि शहडोल में मरीजों के इलाज की व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान दिया जाए क्योंकि बड़े शहरों से यह काफी दूरी पर है। व्यवस्था मरीज के लिए सुविधाजनक हो। वह जहां हो, वहीं उसका इलाज किया जाए इस दौरान मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।        

दो रोटी जवानों और दो जरूरतमंदों के लिए

महिलाओं की अनूठी सेवा : 100 परिवारों की महिलाएं स्वजनों की रोटी बनाने के साथ ही जवानों और जरूरतमंदों के लिए भी भोजन बना रही हैं। बुरहानपुर।   कोरोना वायरस से बचाव के लिए लागू लॉकडाउन के बीच कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो सड़क से लेकर अस्पताल तक अपनी ड्यूटी मुस्तैदी से कर रहे हैं। इनकी सेवा के लिए महिलाओं और समाजसेवियों ने मदद का हाथ बढ़ाया है। ये ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवानों और जरूरतमंदों तक भोजन व दवा पहुंचा रहे हैं। शहर में करीब 100 परिवारों की महिलाएं स्वजनों की रोटी बनाने के साथ ही जवानों और जरूरतमंदों के लिए भी भोजन बना रही हैं। रोजाना सुबह दो रोटी जवानों तो दो जरूरतमंदों के लिए बनाई जा रही हैं। महिलाएं ही घर-घर से रोटी एकत्र कर पुरुषों को दे रही हैं। फिर पुरुष अपने-अपने वाहनों से शहर में घूमकर प्रमुख चौक-चौराहों पर तैनात पुलिसकर्मियों और जरूरतमंदों तक रोटी व सब्जी पहुंचा रहे हैं। रहवासी समाजसेवी त्रिलोक जैन और मुकेश पूर्वे के मुताबिक संजय नगर व सुंदर नगर कॉलोनी की महिलाएं रोटी बनाकर एकत्रीकरण कर रही हैं, वहीं पुरुष इन्हें बांट रहे हैं। पूजा प्रजापति, स्नेहलता पूर्वे, प्रिया बोरसे ...

8 नये मरीजों के साथ इंदौर में 27 तो 5 उज्जैन के मरीजो के साथ कुल 32 हुए कोरोना संक्रमित

एमआरटीबी अस्पताल कोविड अस्पताल घोषित, सभी मरीजों को एमआरटीबी शिफ्ट किया इंदौर। इंदौर शहर में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, रविवार को भेजे गए 70 सैंपल में 8 पॉजिटिव निकले हैं। 8 पॉजिटिव मरीजों में 7 इंदौर के और एक उज्जैन का मरीज शामिल है। आज मिले आठ मरीजों में एक बॉम्बे हॉस्पिटल, 6 मरीज एमआरटीबी अस्पताल और एक माधव नगर अस्पताल उज्जैन में भर्ती है। इनमें से तीन मरीजों की ही कांटेक्ट हिस्ट्री मिली है, बाकी किसी भी मरीज की ट्रैवल हिस्ट्री नहीं मिल पाई है। पॉजिटिव मरीजों में एक अहिल्या पलटन, एक आजाद नगर, एक रवि नगर, एक नार्थ हाथीपाला, एक एमआर 9 रोड पर स्थित सांईराम कॉलोनी से 3 मरीज मिले हैं। अब तक मिले 32 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में उज्जैन के 5 मरीज और इंदौर के 27 मरीज शामिल हैं। पॉजिटिव मरीजों के कांटेक्ट ट्रेसिंग से कॉन्टेक्ट्स के सैंपल की अधिकता का समयबद्ध प्रबंधन हेतु आज 40 सैंपल को एम्स भोपाल की लैब में जांच हेतु भेजे गए थे। रविवार को एमआरटीबी अस्पताल को कोविड अस्पताल घोषित किया गया हैं जिसमे सिर्फ पॉजिटिव मरीज़ों को भर्ती किया जाएगा। शहर के निजी अस्पतालों में स...

जून तक टली आईएएस और आईपीएस में पदोन्नति, कोरोना के चलते बैठक जून बैठक की सम्भावना

कोरोना के कारण अब जून के पहले पदोन्नति समिति की बैठक संभव नहीं। प्रदेश को मिलेंगे 18 आईएएस और आठ आईपीएस भोपाल - प्रदेश में जोर-शोर से शुरू हुई राज्य प्रशासनिक सेवा (राप्रसे) से आईएएस और राज्य पुलिस सेवा (रापुसे) से आईपीएस संवर्ग में पदोन्नति की फाइल ठंडे बस्ते में चली गई है। जून तक पदोन्नति के लिए संघ लोकसेवा आयोग के साथ विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक होना संभव नहीं है। इसके मद्देनजर सामान्य प्रशासन और गृह विभाग ने भी प्रस्ताव तैयार करने का काम फिलहाल रोक दिया है। दोनों विभागों का पूरा फोकस कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए समन्वय बनाने पर केंद्रित हो गया। इस बार प्रदेश को पदोन्नति के जरिए 18 आईएएस और आठ आईपीएस अफसर मिलने हैं। प्रदेश सरकार ने मार्च-अप्रैल में राज्य प्रशासनिक सेवा से आईएएस संवर्ग में पदोन्नति के लिए जनवरी में ही तैयारी शुरू कर दी थी। तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ की अनुमति से पदों की मंजूरी का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा था, जिसे मंजूरी भी मिल चुकी है। इसके आधार पर अधिकारियों की गोपनीय चरित्रावली, विजिलेंस क्लीयरेंस, विभागीय जांच सहित अन्य जानकारियां जुटाई जा रह...

इछावर क्षेत्रों के ग्रामीणों को किया जागरूक निःशुल्क बाटे सेनीटाइजर व मास्क

मजदूरों को उपलब्ध करा रहे है भोजन ग्रामीण युवा  दौलतपुर -   लाँकडाउन के चलते कई गरीब , मजदूरों को भोजन की समस्या का सामना करना पड रहा है , इस समस्या से निजात दिलाने के लिए जहां कई लोग देवदूत बनकर इनको दोनों वक्त का भोजन मुहैया करवा रहे हैं वहीं कुछ लोग ऐसे भी है जो कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए घर- घर जाकर निशुल्क मास्क व सेनीटाइजर बांट रहे है। रविवार को गांव दौलतपुर मे कुछ युवाओं ने घर- घर जाकर ग्रामीणों को मास्क का वितरण किया साथ ही उन्हें संक्रमण से बचाव के लिए उन्हें जागरूक किया। गांव के मनोहर मालवीय ने करीब 2 सौ से अधिक मास्क बनवाकर रविवार को अपने साथी सुनील मालवीय , ममलेश बड़ोदिया आदि के साथ घर-घर जाकर ग्रामीणों को मास्क का वितरण किया।साथ ही उन्हें संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक भी किया । इनके इस कार्य की लोग जमकर सराहना कर रहे हैं।

सामान्य सर्दी, खॉसी, बुखार होने पर कोरोना वायरस के संभावित लक्षण नहीं माना जाए

  सीहोर -  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि सामान्य सर्दी, खॉसी, बुखार होने पर कोरोना वायरस के संभावित लक्षण नहीं माना जाए जब तक वह व्यक्ति विदेश यात्रा से वापस न आये हो या कोरोना वायरस के पाजीटिव व्यक्ति के संपर्क में न आया हो अतः आप सबको यह समझना जरूरी है, सामान्य सर्दी, खाँसी, बुखार होने पर यह कतई न माना जाए कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति है साथ ही यह भी बतलाना जरूरी है कि जो लोग उमरिया जिले के रहने वाले है वे लोग बाहर से आये है खासतौर मजदूर वर्ग एवं नौकरी पेशा वर्ग  जिन्हें सर्दी, खाँसी सूखी खांसी, तेज बुखार सांस लेने में तकलीफ आदि लक्षण बिलकुल नहीं है, तथा वे लोग पूर्ण रूप से स्वस्थ है। ऐसे सभी लोगों से अपील की जाती है कि वे अपने घरों में आगामी 14 दिवस तक सुरक्षित रहें। तथा घर के बाहर बिलकुल न निकले।  जिले के गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधि, मीडिया प्रतिनिधि एवं आम जनता से अपील की जाती है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से उमरिया जिले को बचाने में पूर्ण सहयोग प्रदान करें।

जिले की सीमाओं में प्रवेश करने वाले नागरिकों की जानकारी प्राप्त करने के निर्देश

 सीहोर - देश के अन्य राज्यों से एवं प्रदेश के विभिन्न जिलों से नागरिक अपने निवास स्थान पर जाने के लिए पैदल, बसों तथा निजी वाहनों से यात्रा कर रहे हैं। मध्यप्रदेश शासन के गृह विभाग द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि ऐसे नागरिक या नागरिकों का समूह जब जिले की सीमा में प्रवेश करें तो उनके नाम, पता, गंतव्य स्थल सहित आधारभूत जानकारी एकत्रित की जाए। साथ ही ऐसे नागरिकों के लिए स्थानीय स्तर पर भोजन एवं पेयजल की व्यवस्था की जाए। इसी प्रकार यदि जिले की सीमा में प्रवेश करने वाले नागरिक अन्य जिले के निवासी हैं तो संबंधित जिले के कलेक्टर, एसडीएम या कार्यपालिक मजिस्ट्रेट से दूरभाष पर सम्पर्क कर अवगत कराया जाए। इन सभी नागरिकों को वाहन से उनके गंतव्य स्थान की ओर रवाना किए जाने भी निर्देश दिए हैं।

कोरोना वायरस को लेकर आमजन अफवाहों से धबराऐ नही,सिर्फ घर रहें, संयम बरते - एसडीएम हिनोतिया

प्रशासन समाजसेवी और मीडिया के समन्वय के चलते स्थानीय और बाहरी मजदूरों को सहारा नसरूल्लागंज ~ कोरोना वायरस के चलते...प्रशासन की शानदार पहल...बाहर से आकर क्षेत्र में फँसे मजदूरो को भोजन पेकेट बाँट रहा प्रशासन और समाजसेवी...करीब 130 मजदूरों का कराया स्वास्थ्य परीक्षण...जब तक सडक मार्ग नही खुलेगे तब तक प्रशासन और समाज सेवी करेगे मजदूरो की भोजन व्यवस्था...एस डी एम शेलेन्द्र हिनोतिया ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते ग्राम पंचायत स्तर भी मास्क,सेनेटाइजर एंव भोजन आदि की व्यवस्था की जा रही है,उन्होने यह भी कहा कि नागरिक धबराऐ नही प्रशासन इस महामारी से निपटने मैं पूरी तरह मुस्तैद है,ग्रामीण क्षेत्रो में बाहर से आने बाले नागरिकों की जानकारी रखी जा रही है एंव जानकारी मिलते ही उनका स्वास्थ्य परीक्षण करवाया जा रहा है आपने क्षेत्र के समाजसेवीयों सहित मीडिया को सहयोग के लिये धन्यवाद देते हुऐ कहा कि आप लोगों का सहयोग भी प्रशासन को भरपूर मिल रहा है,और कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिये इसी प्रकार सहयोग बनाऐ रखियेगा आपने नगर सहित क्षेत्र वासियों से भी अपील की है...घर पर रहिये...सुरक्षित रहिये ...अफवाह...

सांसद दुर्गादास उईके ने 1 करोड़ ₹ राहत कोष व 10 लाख हरदा के लिए एव एक माह का वेतन दिया

हरदा -   हरदा बैतूल संसदीय क्षेत्र के सांसद दुर्गादास उईके ने कोराना वायरस के चलते प्रत्येक व्यक्ति को उचित स्वास्थ्य सुरक्षा मुहैया कराना और उनकी रक्षा करना जनप्रतिनिधि का सबसे बड़ा प्रमुख दायित्व है। मोबाइल पर संपर्क करते हुए सांसद ने बताया कि 21 दिन का लाॅक डाउन देशभर में लागू किया गया।  कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण की रोकथाम के लिए व स्वास्थ्य सेवाओं को उन्नत करने के लिए सांसद निधि से 1 करोड़ प्रधानमंत्री राहत कोष को दिए व हरदा जिले के लिए 10 लाख की राशि स्वीकृत की गई है कोरोना महामारी से निपटने व स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार व वेंटिलेटर या अन्य सामग्री की खरीद के लिए अपनी सांसद विकास निधि से यह राशि देने की पेशकश की है वही इस विकट घड़ी में अपना एक माह का वेतन 1 लांख ₹ भी राहत कोष में देने का फैसला किया है साथ ही वही बैतूल को 15 लांख व हरसूद को 5 लाख की राशि दी है।

आज जैसे ही कर्फ्यू से छूट हजारों जनता सड़क पर, समझाइश पर बनाई दुरी

कन्नौद - आज सुबह आठ बजे का समय शासन‌ ने छूट का रखा था पर जनता सात बजे ही घरों से निकलकर मार्केट में आ गई हजारों की भीड़ देख पुलिस की आई श्री जयराम चौहान‌ ने जवानो के साथ बाजार में उमड़ी भीड़ को समझाइश ‌देकर खरिददारी करने‌ का कहा। नगर‌ की सभी किराना दुकानों ,सब्जी‌मंडी, चौराहे पर खड़ा ठेला बाला सब की खूब खरीदारी हुई जो भाव‌ मीला खरीदने लगे। जैसे  ही समय हुआ पुलिसकर्मियों को दुकान ‌बंद‌ कराने‌ आगे आना पड़ा। इश्वर का धन्यवाद है जो कन्नौद‌ क्षैत्र मैं एक भी मरिज नहीं है इसके पिछे क्षैत्रिय प्रशासन की अभी तक की कुशल‌ रणनिति और जागरूक नागरिक, पत्रकारों की सतत मेहनत है।

साधन ना मिलने पर भी 450 किलोमीटर पैदल चल थाने पहुँचा पुलिसकर्मी

पुलिस के जज़्बे को सलाम           राजगढ़ - सर्व विदित है कि आज पूरा देश कोरोना संक्रमण से जूझ रहा है इसकी भयावहता के चलते देश की सरकार ने सारे राज्यों में लॉक डाउन के आदेश दिए गए हैं ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके, राज्यों का पुलिस बल लगातार 24 घंटे जनता को इस हेतु आगाह कर रहा है और अपनी ड्यूटियों में संलग्न है, वहीं राजगढ़ जिले में पदस्थ एक पुलिसकर्मी ने अपनी ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए जो साहस का कार्य किया है वह निश्चित रूप से एक मिसाल है। थाना पचोर में पदस्थ आरक्षक दिग्विजय शर्मा दिनांक 16.03.20 को अपनी स्नातक परीक्षा हेतु छुट्टी पर अपने घर इटावा (उ प्र) गए थे, छुट्टी के दौरान लॉक डाउन होने से परीक्षायें स्थगित होने के कारण उन्हें ड्यूटी पर लौटना था, और आरक्षक दिग्विजय शर्मा  कर्तव्यनिष्ठा के साथ इटावा (उत्तर प्रदेश) से थाना पचोर के लिए निकल पड़े।            जहां लॉक डाउन होने से उन्हें कइयों किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ा तो कई बार लिफ़्ट भी मिली, लॉक डाउन के कारण रास्ते में कहीं भी भोजन आदि की व्यवस्था ना मिलने से दिग्विजय क...

रोजाना हो रहा है भोजन पैकेट का वितरण

कांटाफोड़ -   लॉकडाउन के दौरान नगर परिषद व नवीन पत्रकार संघ के द्वारा रोजाना गरीब बस्तियों में पहुंचकर भोजन पैकेट का वितरण किया जा रहा है ऐसे नागरिक जो रोजाना मजदूरी कर कर अपना पालन पोषण करते हैं उनका ध्यान रखते हुए रोजाना  भोजन पैकेट का वितरण किया जा रहा है रविवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्याम होलानी नवीन पत्रकार संघ के पवन उपाध्याय जैकी भाटिया गुरमीत भाटिया प्रिंस भाटिया आशीष तिवारी पुरुषोत्तम चौबे राजेंद्र तंवर व नगरपरिषद  कांटाफोड़ की टीम ने मांगलिया आजाद नगर  सहित संपूर्ण नगर में गरीब बस्ती में पहुंचकर भोजन पैकेट का वितरण किया।

बखूबी अपना कर्तव्य निभा रहे डॉक्टर त्रिपाठी

कांटाफोड़ - कोरोना को हराने के लिये ओर जन जन जागृति के सन्देश को लेकर स्वास्थ विभाग के आला अधिकारी एव कर्मचारी ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य परीक्षण के लिए पहुंच रोजाना रहे हैं। जिलाधीश  महोदय देवास डॉ श्रीकान्त पाण्डेय के आदेशानुसार मुख्य चिकित्सा एव स्वास्थ अधिकारी देवास डॉ आर के सक्सेना , जिला स्वास्थ अधिकारी देवास डॉ एस एस मालवीय एव ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर कन्नौद डॉ विवेक अहिरवार निर्देशानुसार, कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ महकमा पूरी तरहा से सक्रिय हे अधिकारयों से लेकर जमीनी कार्यकर्ता अपनी कमर कस ली हे आम जन तक बचाव सम्बन्धी  जागरूकता सन्देश पहुचाने में कोई कसर नही छोड़ रहे हे शहरी क्षेत्रो में नगर पंचायत एव ग्रामीण क्षेत्रो में ग्राम पंचायतो के सहयोग से आम जन तक कोरोना से बचाव  सन्देश दे रहे है। इसी श्रंखला मे सेक्टर काँटाफोड़ के सेक्टर डॉक्टर डॉ राजिव त्रिपाठी अपनी पूरी टीम के साथ रोजाना ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर रहे हैं। रविवार को कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर बेडगॉव किर्ती शेर कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर गोदना सुश्री कल्पना पाटिल ओर अपने अधीनस्थ अमले ...

कलेक्टरों से मांगी रिपोर्ट, उपार्जन केंद्रों को लेकर इंतजाम हो पाएंगे या नहीं

अप्रैल में गेहूं खरीदी केंद्र शुरू करने की कोशिश में श‍िवराज सरकार भोपाल -  मध्‍य प्रदेश में गेहूं की खरीदी कब से शुरू होगी। सरकार अभी तय नहीं कर पाई है और किसान लॉकडाउन और बिगड़ते मौसम से परेशान हैं। लॉकडाउन के चलते उन्हें मजदूर और हार्वेस्टर नहीं मिल रहे हैं और मौसम फसल को खड़ी रखने की इजाजत नहीं दे रहा है। जिससे हालात दिन प्रतिदिन बिगड़ते जा रहे हैं। वैसे तो सरकार एक अप्रैल से गेहूं की खरीदी शुरू करने का दावा कर रही है, लेकिन कलेक्टर की रिपोर्ट आने के बाद ही उपार्जन केंद्र खोले जाने का निर्णय लिया जा सकेगा। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने सभी कलेक्टरों से उपार्जन केंद्रों को लेकर रिपोर्ट मांगी है। कलेक्टरों को बताया है कि केंद्रों के लिए पर्याप्त संसाधन उपलब्ध हो पाएंगे या नहीं। कोरोना के खतरे को देखते हुए प्रदेश के एक करोड़ 11 लाख से ज्यादा किसानों की खेतों में खड़ी और खलिहानों में पड़ी फसल न तो कट पा रही है और न ही बिक। लोगों की सुरक्षा को लेकर सरकार भी फसल खरीदी को लेकर कोई निर्णय नहीं ले पा रही है।   इस कारण 25 मार्च से शुरू होने वाले उपार्जन केंद्र अभी तक शुरू नह...

इंदौर में कोरोना संदिग्धों को पकड़ेगी डिजास्टर प्रोटेक्टिव स्क्वॉड

इंदौर।  कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति या संदिग्धों को पकड़ने के लिए डिजास्टर प्रोटेक्टिव स्क्वॉड (डीपीएस) तैनात कर दिया गया है। इस दस्ते में 40 सिपाही और सूबेदार शामिल हैं। उन्हें सुरक्षा कवच से लैस करने के साथ विशेष प्रशिक्षण भी दिया गया है। कोरोनाग्रस्त इलाकों में ड्यूटी करने के कारण इनके घर जाने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। इनके पास डंडे, रायफल या पिस्तौल नहीं, बल्कि जैकेट, ग्लब्स, मास्क, चश्मे और सील्ड है। आरआई जयसिंह तोमर के मुताबिक मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशिक्षण प्राप्त सिपाहियों का दस्ता गठित कर उसे रूटीन ड्यूटी से दूर रखना शुरू कर दिया था। कोरोना के संदिग्धों को अस्पताल पहुंचाने में पुलिस को मशक्कत करना पड़ती है। चार दिन पूर्व रानीपुरा में ऐसी स्थिति बनी थी और संदिग्धों को पकड़ने में परेशानी आई थी। अब सभी इलाकों में डीपीएस को भेजा रहा है।   इन जवानों को सुरक्षा कवच यानी प्रोटेक्शन सूट, मास्क, सील्ड, चश्मा, ग्लब्स दिया गया है। सूट पहनने के बाद कोरोना पॉजिटिव को छू भी लें तो वायरस का खतरा नहीं रहता है। मास्क भी 3 लेयर वाला है। दस्ते को एक गाड़ी भी दी गई है, ...

इंदौर में फिर पांच नए कोरोना पॉजिटिव, अब तक 24

इंदौर। शनिवार आधी रात के बाद जारी हेल्थ रिपोर्ट में पांच नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। इसमें चार पुरूष मरीज इंदौर और एक महिला उज्जैन की है। शुक्रवार को भेजे गए 63 सैंपलों में से 48 की जांच हुई। इसमें से नए पॉजिटिव केस मिले। कोरोना संक्रमितों के मिलने का क्रम लगातार चौथे दिन भी बना हुआ है। इंदौर में संक्रमितों की संख्या 20 और उज्जैन का आंकड़ा 4 पहुंच गया है। यहां मिले मरीज :   रानीपुरा के दौलतगंज निवासी 40 और 38 वर्षीय पुरुष, मुसाखेड़ी चंद्रपुरी कॉलोनी के 48 वर्षीय पुरूष, हाथीपाला के दौलतगंज में 21 वर्षीय युवक। यह सभी एमआरटीबी अस्पताल में भर्ती है। उज्जैन की 17 वर्षीय युवती वहीं के माधवनगर अस्पताल में भर्ती है। 98 सैंपल :  शनिवार सात बजे तक कोरोना संदिग्धों के 98 सैंपल एमजीएम मेडिकल की बायरोलॉजी लैब को प्राप्त हुए थे। जिनमें से 79 सैंपल इंदौर के और 19 सैंपल उज्जैन, बड़वानी, शाजापुर और खरगोन के हैं।   एमआरटीबी अस्पताल में संदिग्ध मरीज की मौत एमआरटीबी अस्पताल में इलाज के लिए आए एक मरीज की शनिवार शाम मौत हो गई। स्वजन का आरोप था कि तीन दिन पहले वह सर्दी-खांसी व बुखार की ज...

क्वारेंटाइन या आइसोलेशन से मना करने पर होगी FIR, कलेक्टर को मिले अधिकार

  भोपाल - कोरोना वायरस (कोविड-19) का कोई संदिग्ध या पॉजिटिव मरीज, संस्था, परिसर या मकान मालिक क्वारेंटाइन या आइसोलेशन से मना करता है तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। इस संबंध में जिला दंडाधिकारी (कलेक्टर) को अधिकार दिए गए हैं। इस बीमारी से निपटने के लिए सरकार ने मप्र एपीडेमिक डिसीजेज एक्ट 2020 में यह प्रावधान किया है। अन्य नियम भी बनाए गए हैं। इसे लेकर शनिवार को गजट अधिसूचना जारी की गई है। यह एक्ट एक साल तक के लिए लागू होगा। प्रावधानों के उल्लंघन पर आईपीसी की धाराओं के तहत संबंधित के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। एक्ट में यह किए प्रावधान - कोई भी नर्सिंग होम, क्लीनिक व अन्य केन्द्रों को कोविड 19 का संदिग्ध या पॉजिटिव प्रकरणों की सूचना अपने जिले की एकीकृत बीमारी सतर्कता ईकाई को देना होगी। - कोविड-19 को लेकर भारत सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी मप्र में भी लागू मानी जाएगी। - कलेक्टर की अध्यक्षता में इस बीमारी पर नियंत्रण के लिए जिला आपदा प्रबंधन समिति बनेगी। कलेक्टर आपदा प्रबंधन के लिए विभिन्न विभागों के कर्मचारियों की ड्यूटी लगा सकेंगे। - स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव, आयुक्त,...

CM शिवराज ने नहीं दिया गोली मारने का आदेश, Fake अपील करने वालों पर FIR

भोपाल:  ऐसे माहौल में जब पूरी दुनिया संकट में है. लोग घरों में रहने को मजबूर हैं. कुछ असामाजिक तत्व झूठ का प्रचार-प्रसार कर रहे थे. ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज को लेकर सामने आया था. जिसमें कुछ लोगों ने उनके नाम से एक झूठा पर्चा सोशल मीडिया फैलाया था. इस पर्च में लिखा था कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को गोली मार दी जाएगी. जबकि शिवराज सिंह ऐसा किसी तरह का कोई आदेश नहीं दिया है. पर्चे के जरिए मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम से एक फर्जी 'अपील' सोशल मीडिया पर गलत, असत्‍य, कूटजनित तथा मिथ्‍यापूर्वक तरीके से प्रचारित की जा रही है. जो कि सर्वथा अनुचित और दंडनीय है. पोस्ट में लिखा था, ''मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार ने लॉकडाउन का पालन न होने की वजह से सभी घरों में एक अप्रैल से ताला लगाने का आदेश दिया है. साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि सरकार लोगों को जरूरी सामान मुहैया करवाएगी और अगर इसके बावजूद भी कोई व्यक्ति बाहर देखा गया, तो उसे गोली मार दी जाएगी.'' इस खबर का खंडन मध्य प्रदेश जनसंपर्क के ट्विटर हैंडल के जरिए भी किया गया है. इस संबंध में कटन...

शिवराज सरकार का बड़ा फैसला, 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा की डेट बढ़ी, शेष कक्षाओं में जनरल प्रमोशन

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि संपत्ति कर, किसान क्रेडिट कार्ड भुगतान तथा स्कूल कॉलेजों की फीस भरने की तिथि भी 30 अप्रैल तक बढ़ाई जाए. इसी प्रकार मध्य प्रदेश बोर्ड की 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा आगे बढ़ाई जाएं. शेष कक्षाओं में जनरल प्रमोशन दिया जाए. भोपाल: कोरोना वायरस की वजह से किए गए लॉकडाउन का असर बोर्ड परीक्षाओं में भी पड़ता दिख रहा है. इस कारण मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने परीक्षा की तारीखों को आगे बढ़ाने का निर्देश जारी किया है. वहीं शेष कक्षाओं यानी 1 से 9 तक और 11वीं के स्टूडेंट्स बिना परीक्षा दिए ही अगली कक्षाओं में चले जाएंगे. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार मंत्रालय कोरोना लेकर प्रदेश की व्यवस्थाओं की समीक्षा के दौरान यह आदेश जारी किए. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि संपत्ति कर, किसान क्रेडिट कार्ड भुगतान तथा स्कूल कॉलेजों की फीस भरने की तिथि भी 30 अप्रैल तक बढ़ाई जाए. इसी प्रकार मध्य प्रदेश बोर्ड की 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा आगे बढ़ाई जाएं. शेष कक्षाओं में जनरल प्रमोशन दिया जाए. जनरल प्रमोशन के दौरान बोर्ड कक्षाओं के अलावा जितने भी स्टूडेंट्स हैं ...

बेघर, बेसहारा और अन्यत्र रुके लोगों के लिये खाद्यान्न व्यवस्था

देवास - राज्य शासन ने लॉकडाउन अवधि में निवास से अन्यत्र रुके लोगों और बेघर तथा बेसहारा व्यक्तियों के भोजन के लिये खाद्यान्न उपलब्ध कराने की व्यवस्था सुनिश्चित की है। संचालक खाद्य-नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्त संरक्षण श्री अविनाश लवानिया ने बताया कि जिलों को प्रारंभिक रूप से 2000 क्विंटल खाद्यान्न (गेहूँ एवं चावल) का आवंटन जारी किया है। इस मात्रा में जिले की आवश्यकतानुसार गेहूँ एवं चावल का उठाव किया जा सकेगा। जिला कलेक्टरों से कहा गया है कि आवंटित मात्र में से ही जैसे ही 50 प्रतिशत मात्र का उपयोग हो जाए, अतिरिक्त आवंटन की मांग तत्काल की जाए। जिलों में खाद्यान्न की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध है। आवंटन के भाव में खाद्यान्न का प्रदाय कदापि न रोका जाए।         लॉकडाउन के दौरान गेहूँ एवं चावल नि:शुल्क प्रदाय किया जाएगा। प्रदाय मात्र का निर्धारण जिला कलेक्टर द्वारा किया जाएगा। खाद्यान्न का उठाव उचित मूल्य दुकानों के वर्तमान स्टॉक से अथवा प्रदाय केन्द्रों के गोदामों से कराया जा सकेगा। गोदाम से प्रदाय एवं वितरित खाद्यान्न का विधिवत रिकार्ड संधारित किया जाएगा। द्वार प्रदाय योजनान्तर...

घर लौटने के इच्छुक लोगों की सहायता करने के निर्देश

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने की सम्पूर्ण प्रदेश की समीक्षा  देवास - मुख्यमंत्री श्री  शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि समाज के ऐसे वर्ग, खासकर ऐसे श्रमिक, जो कार्य के लिए अन्य स्थानों पर गए, विवश हैं और अब अपने घर लौटना चाहते हैं, उनकी सहायता के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं। इसके लिए प्रत्येक जिले में एक अधिकारी को नामांकित कर यह दायित्व सौंपा जाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पीपीई किट्स और  रोग  संक्रमण की जांच के लिए उपचार विधियों को पूरी क्षमता से उपयोग में लाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि हर हालत में सोशल डिस्टेन्सिंग का ध्यान रखा जाए। बैठक में बताया गया कि ऐसे लोग जो  लॉक डाउन में कही फँस गए हैं,  उनकी पूरी मदद की जाएगी। इस संबंध में 104 और 181 नम्बर पर मदद के लिए फ़ोन किया जा सकता है। इसी तरह यदि प्रदेश के बाहर कही  लोग फँसे हैं तो 0755-2411180 पर फ़ोन कर सहायता प्राप्त कर सकते हैं। उनकी पूरी मदद की जाएगी।  ये सभी राज्य कंट्रोल रूम, भोपाल के फोन नम्बर है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इंदौर की स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि वरिष्ठ प्रशा...

बाहर के राज्यों/जिलो से घर वापस आए व्यक्तियों की नाम पता सहित सूची तैयार करें - कलेक्टर पाण्डेय

ऐसे लोगों की 14 दिन तक निगरानी की जाए, वीडियो कांफ्रेंस में कलेक्टर पाण्डेय ने दिए अधिकारियों को दिये निर्देश देवास - कलेक्टर डॉ श्रीकान्त पाण्डेय ने शनिवार को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से सभी अनुविभाग व विकासखंड स्तरीय अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने मैदानी अधिकारियों से कहा कि बाहर के राज्यों व दूसरे जिलों से घर वापसआने वाले मजदूरों की नाम पता सहित सूची बनाएं। यह सूची ग्रामीण व नगरीय क्षेत्र के लिए अलग-अलग तैयार की जावे। ऐसे लोगों की 14 दिन तक निगरानी  की जाए।  वीडियो कांफ्रेंसिंग में सड़क मार्गों पर बनाए गए चेक पोस्ट की जानकारी ली गई तथा निर्देश दिए कि चेक पोस्ट पर राजस्व व पुलिस अधिकारी के साथ-साथ मेडिकल जांच हेतु चिकित्सक की ड्यूटी रहे। चेक पोस्ट पर ही बाहर से आने वाले लोगों की स्वास्थ्य की जांच की जावे। सर्दी खांसी का मरीज पाए जाने पर चिन्हित कर लिया जावे। उन्हें आवश्यक सलाह दी जावे। ऐसे व्यक्तियों की 14 दिन तक निगरानी की जावे आशा/आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को निर्देशित कर बाहर के राज्यों से आने वाले व्यक्तियों के घरों को चिन्हाकन कर लिखना शुरू किया जावे। उन्हें घर ...

पानीगाँव कोरोना कॉमबीट टीम फिल्ड भ्रमण पर 

कन्नोद - जिलाधीश महोदय देवास डॉ श्री कान्त पाण्डे जी के आदेशानुसार मुख्य चिकित्सा एव स्वास्थ अधिकारी देवास डॉ आर के सक्सेना एव ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर कन्नौद डॉ मेघा पटेल के निर्देशानुसार  गुरुवार को प्राथमिक स्वास्थ केंद्र पानीगाँव के सेक्टर डॉक्टर डॉ मजहर उद्दीन कुरेशी अपने , वाहिट एव ग्रीन कमांडो ( फ्रामाशिष्ठ, ड्रेसर , ए एन एम,) की गठित कोरोना कॉम्बीट टिम  फ्रामाशिष्ठ हरिशंकर जाट, शंकर लाल विश्वकर्मा,प्रभु तिरगाँ को लेकर बहारी प्रदेशो, बहारी जिलो से आये ग्रामो मे लोगो की जानकारी लगने पर प्रापर पानीगाँव, ग्राम मवाडा, कलवार, खेरी, बधावा, सुन्देरेल, बोरानी, नयापुरा, देवली, दावत, पहुचे वहा उक्त व्यक्तियो के घर घर जाकर जाँच की ओर डॉ कुरैशी ने परामर्श दिया की आप अपने घरो मे रहे ओर सर्दी खाँसी बुखार होने पर निकटतम स्वास्थ कार्यकर्ता को सुचना देवे ओर बार बार अपने हाथो को  धोवे एव स्वछता का विशेष ध्यान रखे ओर डॉ कुरेशी ने  अपील की आप अपने अपने घरो मे रहे सुरक्षा ही एक मात्र उपाय हे जानकारी दी की आप अफवाओं पर ध्यान ना दे बहार से आने वाले व्यक्ति की जानकारी हमारे कर्मचारी को दे...

अंधाधुंध गति के कारण टेम्पो पुलिया से गिरा, एक की मौत, दो गंभीर

मांधाता थाना क्षेत्र के अंतर्गत सनावद जाने वाले मार्ग पर ग्राम कोठी में वाटर पार्क के पास तेज गति के चलते पीकप वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हुआ घटना मे छोटी खरगौन के संदिप कैलाश की मौके पर ही मौत हो गई एवं वाहन में बैठे एक अन्य महिला और युवक को गंभीर घायलावस्था में जिला अस्पताल रैफर किया गया है चालक पर लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने का आरोप प्रत्यक्षदर्शियों ने लगाया है पुलिस मौके पर पहुंची एवं मार्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है 

टेंकर व ट्रक में जोरदार भिड़ंत, चालक की मौत, हेल्पर घायल 

बडवाह - इंदौर इच्छापुर हाइवे पर खरगोन जिले के बडवाह से करीब 3 किमी दूर चोर बावड़ी के समीप एक डीजल टेंकर व ट्रक में जोरदार  भिड़ंत हो गई। जिसमे टेंकर चालक दीपक गुजर निवासी नांदिया खेड़ी की मौके पर ही मौत हो गई व परिचालक अभय पवार घायल हुआ है। भिड़ंत से टेंकर में भरा डीजल रोड पर बह निकला। टेंकर में मौजूद अभय पवार ने बताया की टेंकर इंदौर के मांगलिया से डीजल भरकर बमनाला जा रहा था। इसी दौरान सामने से तेज गति से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसमे चालक की मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही बडवाह पुलिस का अमला मौके पर पहुचा। घटना करीब 6 बजे की है और तकरीबन दो घन्टे तक मार्ग जाम रहा। पुलिस ने मृतक के शव को पीएम के लिये बडवाह के शासकीय अस्पताल पहुचाया। गनीमत रही की बंद के कारण कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ डीजल जैसे ज्वलनशील पदार्थ से आग की सम्भावना अधिक रहती है और यह हाईवे दुर्घटनाओ और व्यस्तता के लिए आये दिन सुर्ख़ियों में रहता है

आर्मी बेस वर्कशॉप में ब्लास्ट, एक जवान शहीद, तीन अन्य घायल

सुरक्षा संस्थान 506 आर्मी बेस वर्कशॉप स्थित GCF फैक्ट्री के गन रिपेयर सेक्शन में नाइट्रोजन गैस सिलेंडर में ब्लास्ट (Blast) होने से यह हादसा हुआ है जबलपुर. मध्य प्रदेश के जबलपुर (Jabalpur) में एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां की GCF फैक्ट्री में ब्लास्ट हुआ है. इस हादसे में एक आर्मी के जवान की जान चली गई. वहीं, तीन सुरक्षाकर्मी घायल हो गए हैं. इनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है. घायलों का मिल्ट्री अस्पताल में इलाज चल रहा है. सूत्रों के मुताबकि, सुरक्षा संस्थान 506 आर्मी बेस वर्कशॉप स्थित GCF फैक्ट्री के गन रिपेयर सेक्शन में नाइट्रोजन गैस सिलेंडर में ब्लास्ट (Blast) होने से यह हादसा हुआ है. जबलपुर जिले के खमरिया क्षेत्र स्थित 506 आर्मी बेस वर्कशाप में आज दोपहर को यह हादसा हुआ है. सूत्रों की माने तो वर्कशॉप के एआरजी सेक्शन में चल रही ड्रिल के दौरान 130 एमएम तोप का रिकॉल सिलेंडर गिरने से उसमें ब्लास्ट हो गया. नाइट्रोजन गैस से भरे सिलेंडर की चपेट में आने से एक सैन्य जवान की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, तीन जवान घायल हो गए. हालांकि, सैन्य अधिकारी अभी इस मामले में कुछ भी बोलने को तैया...

किराना दुकाने अपने तय समय पर बंद, सोशल डिस्टेंसिंग का सतर्कता से पालन

कमलापुर - स्थानीय प्रशासन के आदेश अनुसार आज किराना दुकानें अपने तय समय पर बंद हो गई। पिछले दो-तीन दिन से देख रहे थे किराना व्यापारी अपनी दुकान है मनचाहे समय पर बंद कर रहे थे। जिसकी कोई समय सीमा नहीं थी। मगर आज पुलिस प्रशासन ने सभी व्यापारियों को आदेश दिया था कि आप सुबह 8:00 बजे से 11:00 बजे तक अपनी दुकाने चालू रख सकते हैं समय होने के बाद आप दुकानों को तुरंत बंद कर दे । समय पर दुकानें बंद कर व्यापारी संघ ने इसका समर्थन किया ।व्यापारी संघ के लालू लाड व इस्लाम शैख ने बताया कि हम पूर्णता प्रशासन के बताए आदेश का पालन करेंगे और अपनी दुकानें तय समय पर ही खुलेंगे कुछ ग्राहक प्रीयल किराना पर गए जिससे कि किराना व्यापारी लालू लाल ने हाथ जोड़कर आग्रह किया कि हम आपको समान नहीं दे पाएंगे।  इस्लाम शेख ने कमलापुर के सभी व्यापारी से अनुरोध किया है कि प्रशासन ने जो भी समय दिया है उसके मुताबिक ही ग्राहकों को सामान दे ।

कांटाफोड़ नगर को किया जा रहा सेनेटाइज, कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट नगर परिषद काटाफोड़

कांटाफोड़ -  पूरा देश कोरोना वायरस जैसी महामारी से बुलंद हौसलों से लड़ रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 21 दिन लॉकडाउन के फैसले को नगर वासियों ने स्वीकार किया है। नगर परिषद कांटाफोड़ भी कोरोनो वायरस को लेकर अलर्ट नजर आ रही है। नगर परिषद मुख्य अधिकारी सतीष घावरी के निर्देश पर  नगर परिषद के कर्मचारियों द्वारा नगर को सेनेटाइज किया जा रहा है। शनिवार को नगर परिषद के द्वारा फायर मशीन से नगर के वार्ड क्रमांक 5, 6 व 8 को सेनेटाइज किया गया।  रोजाना अलग-अलग वार्डो में सेनेटाइज का कार्य किया जाएगा। नगर परिषद द्वारा नागरिकों को घरों के अंदर रहने का आह्वान किया जा रहा है साथ ही यह भी बताया जा रहा है की कोरोनो वायरस से डरने की नही बचने की जरूरत है। इस मुश्किल घड़ी में भारत सरकार व मध्य प्रदेश सरकार आपके साथ खड़ी है। नगर परिषद द्वारा बाहर से आने वाले नागरिकों की सूची तैयार कर उनका स्वास्थ्य परीक्षण भी करवाया जा रहा है। नगर परिषद के द्वारा किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जा रही है। रोजाना गरीब बस्तीयों मैं पहुँचकर नगर परिषद व नवीन पत्रकार संघ के द्वारा भोजन पैकेट का वितरण किया जा ...

 कमलनाथ की प्रेसवार्ता में शामिल पत्रकार के खिलाफ FIR, पूर्व मंत्री भी आइसोलेशन में

पूर्व सीएम कमलनाथ की प्रेसवार्ता में शामिल होने वाले पत्रकार के खिलाफ भोपाल में एफआईआर दर्ज की गई है. पूर्व मंत्री सचिन यादव ने खुद को आइसोलेशन में रखा. भोपाल. मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच उस पत्रकार के खिलाफ FIR दर्ज की गई है, जिन्होंने पूर्व सीएम कमलनाथ की प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिरकत की थी. पत्रकार की बेटी के लंदन से लौटने के बाद उनमें कोरोना पॉजिटिव होने के लक्षण पाए गए थे. इधर, प्रदेश के पूर्व मंत्री सचिन यादव  ने इसके मद्देनजर खुद को आइसोलेशन में रख लिया है. सचिन यादव ने आज ट्वीट करते हुए कहा है कि 20 मार्च को प्रेसवार्ता में मौजूद पत्रकार कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इसलिए सावधानी के तौर पर सेल्फ आइसोलेशन में हूं. 25 मार्च को हुई थी जानकारी गौरतलब है कि भोपाल में बीते 25 मार्च को कोरोना वायरस से संक्रमित पहले मरीज के बारे में पता चला था. यह मरीज राजधानी के वरिष्ठ पत्रकार की बेटी थी, जो हाल ही में लंदन से लौटकर आई हैं. इसके दूसरे ही दिन पिता में भी कोरोना वायरस के संक्रमण का पता चला था. इसके बाद प्रशासन ने तत्काल पत्रकार और उनके परिवार समेत इनके...

कोरोना को लेकर CM शिवराज सिंह ने जताई चिंता, फेसबुक लाइव पर करेंगे जनता से बात

मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान आज 28 मार्च शाम  6:00 बजे फेसबुक पर रहेंगे लाइव  भोपाल: कोरोना वायरस को लेकर देश के हालात बिगड़ते जा रहे हैं. देश के कई राज्य इससे अत्यधिक प्रभावित हो रहे हैं, जिनमें इंदौर भी शामिल है. कोरना के कारण बिगड़ती स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी चिंता व्यक्त की है. साथ ही उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया और बताया कि प्रदेश में स्थिति पर काबू पाना बेहद जरूरी हो गया है, इसलिए हालात को देखते हुए सरकार ने तीन अफसरों की तैनाती की है जो लगातार मॉनीटरिंग कर हालातों का जायजा लेंगे.आपको बता दें कि मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान आज 28 मार्च शाम  6:00 बजे फेसबुक पर लाइव रहेंगे. मुख्यमंत्री फेसबुक लाइव के जरिए प्रदेश की जनता से जुड़कर कोरोना वायरस के संक्रमण से आमजन को आ रही समस्याओं को जानने की कोशिश करेंगे और उसके निराकरण के संबंध में दिशा-निर्देश देंगे एवं सरकार के प्रयासों से जनता को अवगत कराएंगे. बता दें कि प्रदेश में Coronavirus के मद्देनजर जनता के लिए टोल फ्री नंबर जारी किए गए हैं. लॉकडाउन के दौरान अगर प्रदेश का कोई व...

मध्य प्रदेश में 15 फरवरी के बाद विदेश से लौटे हैं 12125 लोग, सबको किया जा रहा ट्रेस

मध्य प्रदेश सरकार ने लोगों की निजता बनाए रखने के लिए सिर्फ जिलेवार संख्या के आंकड़े बताए हैं. राज्य सरकार ने इनमें से किसी का नाम और पता सार्वजनिक नहीं किया है. केंद्रीय विदेश मंत्रालय ने विदेश यात्रा से लौटे इन लोगों की लिस्ट मध्य प्रकार सौंपी है.  भोपाल: मध्य प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच विदेश से राज्य में लौटे लोगों की सूची जारी की है. इस सूची के मुताबिक 15 फवरी 2020 के बाद से मध्य प्रदेश में विदेश से 12125 लोग लौटे हैं. इसमें इंदौर के 4415 और भोपाल के 2605 लोग शामिल हैं. अब इन सभी लोगों के घर के आगे कोविड-19 सस्पेक्टेड के पोस्टर चिपकाए जा रहे हैं. मध्य प्रदेश सरकार ने इन लोगों की प्राइवेसी का ख्याल रखते हुए सिर्फ जिलेवार आंकड़े बताए हैं. राज्य सरकार ने इनमें से किसी का नाम और पता सार्वजनिक नहीं किया है. केंद्रीय विदेश मंत्रालय ने विदेश यात्रा से लौटे इन लोगों की लिस्ट मध्य प्रकार सौंपी है. विदेश मंत्रालय ने मध्य प्रदेश सरकार को इन सभी लोगों की एड्रेस और अन्य पूरी डिटेल्स सहित लिस्ट मध्य प्रदेश सरकार समेत बाकी राज्यों के गृह मंत्रालय और स्वास्थ...

मध्य प्रदेश में 27 मरीज अभी भी कोरोना से संक्रमित, इंदौर में सबसे ज्यादा 13 केस

भोपाल:   मध्य प्रदेश में Covid-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. अब तक सूबे के 29 लोगों में कोरोना का संक्रमण पॉजिटिव पाया गया है. जिसमें दो लोगों की मौत हो चुकी है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक सबसे ज्यादा इंदौर में 13 केस कोरोना के मामले सामने आए हैं. जबकि जबलपुर से 6, भोपाल-3, उज्जैन-शिवपुरी में 2-2 मरीज और ग्वालियर के एक मरीज का उपचार चल रहा है. कोरोना के हालातों पर सीएम शिवराज की नजर कोरोना वायरस के मौजूदा हालात को देखते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग भी की. इस कॉन्फ्रेंसिंग में सभी जिलाधिकारी, जनप्रतिनिधि, गैर सरकारी संस्थाओं के लोग शामिल हुए. इस दौरान कोरोना वायरस से आने वाली समस्याओं, सुझाव और सरकार की कोशिशों पर चर्चा की गई. कमलनाथ ने लिखा सीएम शिवराज को पत्र उधर, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह को पत्र लिखा है. पत्र के जरिए उन्होंने गरीब, दिहाड़ी मजदूर और रोज कमाकर अपना गुजारा करने वालों के लिए राहत पैकेज की मांग की है.

हर रोज इंदौर से देशभर में जाएंगी 10 ट्रक दवाइयां

इंदौर ।   कोरोना जैसी महामारी से लड़ रहे देश को बचाने के लिए इंदौर से हर दिन 10 ट्रक माल अन्य स्थानों पर जाएगा। दरअसल इंदौर से मध्यप्रदेश सहित देश के कई हिस्सों में दवाइयां व अन्य सामग्री लेकर रोजाना 10 से ज्यादा ट्रक जाएंगे। इसके लिए कलेक्टर लोकेश जाटव ने आरटीओ जितेंद्र रघुवंशी को रोजाना वाहनों की व्यवस्था करने के लिए कहा है। आरटीओ जितेन्द्र सिंह रघुवंशी ने बताया इंदौर और पास ही स्थित पीथमपुर में कई बड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय दवा और मेडिकल सामग्री की फैक्ट्रियां हैं। देशभर में लॉकडाउन के कारण ये सामग्री देश प्रदेश और देश के बाकी हिस्सों तक पहुंचना बंद हो गई है। इसके चलते अन्य स्थानों से सामग्री नहीं मिल पाने और दवा कंपनियों द्वारा भी माल नहीं भेज पाने को लेकर प्रशासन को जानकारी मिली है। प्रशासनिक अधिकारियों ने जब कंपनियों में चर्चा की तो पता चला कि तैयार दवा और अन्य सामग्री भेजने के लिए वाहन ही नहीं मिल पा रहे हैं, जिससे राहत कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं। कलेक्टर ने हमें आदेश दिए हैं कि वे रोजाना 10 से 12 ट्रकों की व्यवस्था करें जो इंदौर और पीथमपुर से दवा, सैनिटाइजर, ...

मध्यप्रदेश के दिल में घुसे कोरोंना ने बढाई सरकार की चिता,

वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारि दल बनाकर स्थिति पर रखेंगे नजर भोपाल - मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मरीज इंदौर पाए जाने और दो व्यक्तियों की मौत की खबर से सरकार चिंता में आ गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय में हुई समीक्षा बैठक में इंदौर की स्थिति पर चिंता जताते हुए निर्देश दिए कि वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों का दल बनाकर स्थिति पर नजर रखी जाए। रोग से बचाव के प्रयासों को अंजाम देने के लिए पूरी टीम को सक्रिय किया जाए। वहीं, काम के लिए जो मजदूर दूसरे स्थानों पर गए हैं और लॉकडाउन में फंसे हैं, उनकी सहायता के लिए हर जिले में एक अधिकारी तैनात किया जाए। दूसरे स्थानों पर काम के लिए गए जो लोग घर वापस लौटना चाहते हैं, उनकी पूरी मदद सुनिश्चित की जाए। इसके लिए 104 और 181 नंबर पर मदद के लिए फोन भी किया जा सकता है। प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा संजय शुक्ला ने बताया कि राज्य में वेंटिलेटर की संख्या बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। मेडिकल कॉलेज और बड़े निजी अस्पतालों को अधिकृत करके उपचार का काम किया जा रहा है। पीपीई किट्स और रोग संक्रमण की जांच के लिए उपचार विधियों को पूरी क्षमता से उ...

प्रदेश में सभी शराब दुकाने बंद करने के आदेश, सोशल डिस्टेंसिंग में बन रही थी बाधा

भोपाल - गुरुवार को ही विभाग ने पहले नई आबकारी नीति के तहत 2020-21 के लिए दुकानों के ठेके देने की प्रक्रिया को स्थगित करने के निर्देश दिए थे और एक घंटे बाद ही इसे निरस्त कर दिया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहले से ही शराब दुकानों की संख्या घटाने के पक्षधर रहे हैं। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने भी उन्हें ट्वीट कर कहा कि मध्य प्रदेश में कोरोना के बावजूद शराब दुकानें खुली हैं। कृपया हमारे प्रदेश की तरह वहां में भी दुकानें बंद करवा दें। चौहान ने इसका जवाब देते हुए कहा कि सभी शराब दुकानों को बंद करने के आदेश पहले ही जारी हो चुके हैं। प्रशासन इस आदेश का उल्लंघन करने वालों से सख्ती से निपटेगा। शिवराज सरकार ने शनिवार से शराब दुकानें बंद करने का निर्णय कर लिया। कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए पूरे प्रदेश में लॉकडाउन के बावजूद शराब दुकानें खुली हुई थीं। यहां लोगों की भीड़ भी जमा हो रही थी, जिससे संक्रमण का खतरा था। मध्य प्रदेश में ढाई हजार से ज्यादा देसी-विदेशी शराब दुकानें हैं। इनके ठेके 31 मार्च को समाप्त हो रहे हैं। यह निर्णय शुक्रवार को लिया गया। सूत्रों के मुताबिक, वाणिज...

बेमौसम की बारिश ने मचाई आफत, खेतों में फसले भीगी, 15 से अधिक गाँवों की बिजली गुल

खरगोन -    जिलेभर में गुरुवार की रात और शुक्रवार की सुबह बेमौसम तेज हवाओं के साथ बारिश ने किसानों की उम्मीद पर पानी फेर दिया। गेहूं और मक्का की खड़ी फसल जमीन में बिछ गई। चने और अन्य फसलों को भी नुकसान पहुंचा। पहले ही कई किसानों को गेहूं की फसल निकालने के लिए मजदूर और मशीन नहीं मिल रही है, जबकि कई किसानों के खेतों में काटकर रखी गई फसल भीगने से दोहरी मुसीबत हुई। जिला मुख्यालय के आसपास के हिस्सों के साथ ही महेश्वर, मंडलेश्वर, भीकनगांव, भगवानपुरा आदि स्थानों पर बारिश से फसलें प्रभावित हुई।  जिले में गुरुवार रात आंधी के साथ हुई बारिश से कई स्थानों पर विद्युत व्यवस्था भी प्रभावित हुई। आंधी से जिले में अलग-अलग स्थानों पर 31 विद्युत पोल टूटे, जिससे 15 से अधिक गांव प्रभावित हुए। कई गांव में इस दौरान ब्लैक आउट का स्थिति बनी। कुछ स्थानों पर लाइनकर्मियों ने रात में ही विद्युत लाइन को सुधार कर सप्लाए शुरु कि या। वहीं गुरुवार-शुक्रवार रात को लाइट का आना-जाना लगा रहा। कंपनी के कार्यपालन यंत्री श्रीकांत बारस्कर ने बताया कि हवा-आंधी से सबसे ज्यादा विद्युत पोल मुलठान, हीरापुर, गोगावां,...

सुना सुना रहा लोक पर्व गणगौर, पुजारियों ने की पूजा अर्चना महिलाओ ने अपने अपने घरों में दिए झालारियें

सोशल मिडिया पर दर्शन कर दिए झालारिये खरगोन -  निमाड़ के सुप्रसिद्ध लोक पर्व गणगौर इतिहास में पहली बार सुना रहा  सुनी सुनी माता की बाड़ियों में अकेले पुजारियों ने नम आँखों से माता की आराधना कर इस विपदा से मुक्ति की प्रार्थना की अंचल में शुक्रवार को माता की बाड़ियां खुली। शासन के निर्देशों के पालन में माता की बाड़ी का सामूहिक पूजन प्रतिबंधित रहा, पुजारियों ने अकेले ही विधिवत पूजन कर आरती की। इसके कुछ देर बाद बाड़ी को पुनः बंद कर दी। समाज व आसपास के चुनिंदा लोगों ने बाड़ी की दहलीज पर माथा टेककर सभी के स्वस्थ और निरोग की रहने की कामना की। पूजन आरती का वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से वाइरल कर श्रद्धालुओं से आग्रह किया कि घर पर ही खुद भी सुरक्षति रहे व दूसरो को भी प्रेरित करे। लॉकडाउन में कहीं इक्का-दुक्का भक्तों ने बाड़ी में पहुंचकर दर्शन किए तो कहीं सोशल मीडिया पर कुछ श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए। भीकनगांव, महेश्वर, कसरावद, बडवाह, गोगांवा, सनावद, ओंकारेश्वर बेड़ियाँ आदि क्षेत्रों में भी सिर्फ पुजारियों ने पूजन आरती आदि कर बाडियां बंद कर दी इक्का-दुक्का भक्त ही माता की पूजा अर्चन...

राजगढ़ जिले के माचलपुर में स्वास्थ्य केंद्र माचलपुर के अस्पताल  में भारी अव्यवस्था, भोजन और पानी को तरसे मरीज

माचलपुर:-  कोरोना वायरस के चलते पूरे प्रदेश में लॉक डाउन है इसके बावजूद भी माचलपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों की काफी भीड़ लगी रहती है और ना ही मरीजों के लिए पीने योग्य  पानी भी नहीं मिल रहा है और ना ही मरीजों केे लिए रसोई घर में खाने पीनेेे के लिए सामान की व्यवस्था नहीं है अगर स्वास्थ्य विभाग द्वारा ऐसा ही चलता रहा तो भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है और जब हमारे संवाददाता ने डॉ.भारत शाक्य एम.बी.बी.एस. से पूछा कि अस्पताल के बाहर मरीजों की भीड़ क्यों लगा रखी है तो डॉक्टरों ने जवाब दिया कि हमने पूरा स्टाफ सभी  लोग  लगे हुए हैं इनको समझाइश दी गई है कि एक 1 मीटर की दूरी बनाए रखने को  कहा और पानी के लिए नगर परिषद द्वारा एक दिन छोड़कर पानी का टैंकर आता है जिसके चलते एक टैंकर पानी पर्याप्त नहीं हो पाता है कहीं बाहर तो हम निजी पैसों से  पानी का टैंकर डलवा ते हैं और अस्पताल में पानी की बोर  ना होने के कारण से ही पानी की  समस्या आ रही है

भारतीय रेडक्रास सोसायटी द्वारा निःशुल्क भोजन वितरण कार्य प्रारम्भ

हरदा -  सदस्य राज्य स्तरीय प्रबन्ध समिति भारतीय रेडक्रास सोसायटी, म.प्र. राज्य शाखा श्री राजेश पाटनी ने जानकारी देते हुए बताया कि कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा के निर्देशानुसार भारतीय रेडक्रास सोसायटी जिला शाखा हरदा के चेयरमेन डाॅ. ओम मांजु, श्री गोविन्द व्यास तथा संरक्षक राजेश पाटनी ने हरदा शहर में लाॅक डाउन के कारण गरीब लोगों को निःशुल्क भोजन वितरण का कार्य प्रारम्भ किया गया है। रेडक्रास सोसायटी के कार्यकारिणी सदस्य श्री गोविन्द व्यास द्वारा अपर कलेक्टर हरदा श्रीमती प्रियंका गोयल को पाँच हजार रूपये का चैक दान स्वरूप सौंपा गया। रेडक्रास सोसायटी के सदस्यों द्वारा जरूरतमंदों को पाँच सौ मास्क वितरण कर लोगों को कोरोना वायरस से बचाव हेतु जिला प्रशान की गाईडलाईन अनुसार समझाईश दी गई। निःशुल्क भोजन हेतु डाॅ. ओम मांजू मोबाईल नम्बर 9425044867, श्री गोविन्द व्यास मोबाईल नम्बर 9893447250 तथा राजेश पाटनी मोबाईल नम्बर 9425041023 से सम्पर्क किया जा सकता है।