कोरोना को लेकर सतर्क नगर परिषद
कांटाफोड़ - कोरोनो वायरस को लेकर नगर परिषद कांटाफोड़ सतर्क नजर आ रही है। सोमवार को नगर परिषद मुख्य अधिकारी सतीश घावरी ने सभी आंगनवाड़ी सहायिका व कार्यकर्ताओं की बैठक ली व कोरानो को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। सभी सहायिका व कार्यकर्ताओं को कोरोना वायरस से लेकर सतर्कता की जानकारी दी गई। मुख्य नगर परिषद अधिकारी ने उन्हें निर्देशित करते हुए कहा कि आप अपने वार्डों में बाहरी आने जाने वाले व्यक्तियों की सूची तैयार करें व उनकी जांच करवाएं आपको नगर परिषद कांटाफोड़ की ओर से सुरक्षा किट के अंतर्गत ग्लव्स सैनिटाइजर उपलब्ध करवा दिए जाएंगे साथ ही आप के वार्डों में सर्दी खांसी के मरीजों को आवश्यक दवाएं भी उपलब्ध करा दी जाएगी रोजाना इनकी सूची आप को तैयार करना है। आप सभी अपने आंगनवाड़ी केंद्रों पर उपस्थित रहें व लॉकडाउन के दौरान नागरिकों की मदद करें। बैठक के दौरान कुछ आंगनवाड़ी सहायिका व कार्यकर्ता अनुपस्थित रहे जिनको फोन पर चर्चा कर जल्द से जल्द अपने केंद्रों पर उपस्थित होने का कहा गया।
Comments
Post a Comment