आपदा मे समाजसेवक ने खोले आपने हाथ, प्रशासन ओर समाज के अनुपम गठजोड
नसरुल्लागंज विश्वव्यापी कोरोना महाबिमारी के चलते यहा लाकडाउन के चलते सबसे ज्यादा मजदुर वर्गो के समाने दो जून कि रोटी कि समस्या उत्पन्न हो रही है समाज का अभिन्न अंग मजदूरों कि समस्या को देखते हुये समाजसेवीयो ने भी आपने हाथ खोल दिये है ओर इनके दोनो समय कि भोजन कि व्यवस्था कर कही न कही नर सेवा नारायण सेवा कि बात चरितार्थ होती दिखाई दे रही जानकारी के अनुसार नसरुल्लागंज तहसील मे लाकडाउन के दौरान करीब ९०० मजदुर आस्थायी रुप मे अलग अलग स्थानो पर रह रहै जिनके भोजन कि व्यवस्था संघ बीजेपी , कोरोना फाईटर क्लब व अन्य सगंठनो द्रारा कि जा रही है जिसके माध्यम से मजदुरो के पास पहुँचकर भोजन के पैकेट या भोजन निर्माण को लिये कच्ची खाद्य समाग्री उपलब्ध करायी जा रही आज भी उक्त संगठन सहित व तनोट भारत गैस ऐंजेसी दे संचालक व कर्मचारीयो द्रारा नीलकंठ व अन्य स्थानो पर पहुँचकर मजदूरों को भोजन के पैकेट का वितरण किया गया वही प्रशासन द्रारा भी संगठनो के काम कि तारीफ करते हुये हर सम्भाव मदद कि बात कही
Comments
Post a Comment