ऐसे लोगों की 14 दिन तक निगरानी की जाए, वीडियो कांफ्रेंस में कलेक्टर पाण्डेय ने दिए अधिकारियों को दिये निर्देश
देवास - कलेक्टर डॉ श्रीकान्त पाण्डेय ने शनिवार को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से सभी अनुविभाग व विकासखंड स्तरीय अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने मैदानी अधिकारियों से कहा कि बाहर के राज्यों व दूसरे जिलों से घर वापसआने वाले मजदूरों की नाम पता सहित सूची बनाएं। यह सूची ग्रामीण व नगरीय क्षेत्र के लिए अलग-अलग तैयार की जावे। ऐसे लोगों की 14 दिन तक निगरानी की जाए। वीडियो कांफ्रेंसिंग में सड़क मार्गों पर बनाए गए चेक पोस्ट की जानकारी ली गई तथा निर्देश दिए कि चेक पोस्ट पर राजस्व व पुलिस अधिकारी के साथ-साथ मेडिकल जांच हेतु चिकित्सक की ड्यूटी रहे। चेक पोस्ट पर ही बाहर से आने वाले लोगों की स्वास्थ्य की जांच की जावे। सर्दी खांसी का मरीज पाए जाने पर चिन्हित कर लिया जावे। उन्हें आवश्यक सलाह दी जावे। ऐसे व्यक्तियों की 14 दिन तक निगरानी की जावे आशा/आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को निर्देशित कर बाहर के राज्यों से आने वाले व्यक्तियों के घरों को चिन्हाकन कर लिखना शुरू किया जावे। उन्हें घर पर ही रहने के लिए कहा जावे।
वीडियो कांफ्रेंसिंग में यह भी निर्देश दिए कि लागो को घर पर ही रहने के लिए कहा जावे तथा धारा 144 के तहत जारी दिशा-निर्देशों का पालन कराया जावे। लोग इधर-उधर न घूमें। सभी विभाग आपस में समन्वय कर कार्यवाही करें। छूट दी गई अति आवश्यक सामग्री दूध, सब्जी, किराना सामग्री आदि की दुकानें निर्धारित समय में ही खोली जावे। वीडियो कांफ्रेंसिंग में शहरी क्षेत्रों में जरूरतमंदों को भोजन वितरण की समुचित व्यवस्था बनाने के लिए सीएमओ व आयुक्त नगर निगम को निर्देश दिए गये। भोजन वितरण के समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित किया जावे। भोजन वितरण के बाद साफ-सफाई की व्यवस्था भी नगरीय निकाय सुनिश्चित कराएं। सभी अनुविभागो में कंट्रोल रूम सक्रिय रहे इसके अलावा जरूरत के समय आवश्यक सामग्री परिवहन के लिए वाहन अधिग्रहित कर रिजर्व में रखने हेतु भी निर्देशित किया गया।
जिले में अन्य राज्य से आए निर्माण श्रमिकों का सर्वे जारी
श्रम पदाधिकारी श्री दशरथ सूर्यवंशी ने बताया कि राज्य शासन प्रमुख सचिव और श्रम आयुक्त के निर्देशानुसार देवास जिले में अन्य राज्य से आए निर्माण मजदूरों के कार्य क्षेत्र का सर्वे कर प्रतिदिन की जानकारी श्रम विभाग के अधिकारियों/ निरीक्षकों द्वारा भोपाल एवम् इंदौर भेजी जा रही है अब तक 450 से अधिक श्रमिकों का डाटा, नाम, वर्तमान पता, स्थाई पता, राज्य, बैंक खाता क्रमांक, आधार कार्ड, सहित जानकारी भेजी गई है और यह कार्यवाही जारी है
Comments
Post a Comment