माचलपुर :- नगर की आवास कालोनी में आइडिया टावर के पास स्थित मस्जिद के सामने शासकीय भूमि सर्वे क्रमांक 1250 रकबा 0.214 पर हो रहे अस्थाई अवैध अतिक्रमण को एसडीएम प्रकाश कस्बे, एसडीओपी सुश्री निशा रेड्डी वा नगर सहित अन्य थाने के भारी पुलिस बल की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाया गया । ज्ञात हो कि करीब चारचार- पांच रोज पूर्व नगर परिषद वा स्थानीय पुलिस बल की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाया दिया था , लेकिन प्रशासन की कार्यवाही के करने के तुरन्त बाद फिर से उक्त स्थान पर अतिक्रमण कर लिया जिसकी सूचना पुनः वार्ड के निवासियों ने प्रशासन को लिखित रूप से दी उनकी शिकायत पर उक्त सर्वे क्रमांक की भूमि जो कि शासकीय रिकार्ड में नगर परिषद की है वही उक्त अस्थाई निर्माण की स्वीकृति भी नही ली गई थी का प्रशासन ने अतिक्रमण हटा दिया स्थल पर से सभी निर्माण सामग्री जप्त कर ली इस मौके पर खिलचीपुर थाना प्रभारी वीरेंद्र धाकड़ व पुलिस बल जीरापुर उमेश यादव , पुलिस बल माचलपुर रामकुमार राघवंशी, तहसीलदार सौरभ शर्मा, नायब तहसीलदार नवीनचंद्र कुम्भकार, सीएमओ डीपी दुबे ,जगदीश चौहान, आशीष नागर सहित बड़ी संख्या में प्रशासनिक अमला मौजूद था।
Comments
Post a Comment