अब भी जारी है पलायन
कन्नौद स्थानिय हाय वे मध्यम रात्री से ही इन्दौर से हरदा मार्ग पर मोटरसाइकिल और पैदल लोगों की आहट से भरा पड़ा है शासन के लाख पृयास के बाद भी रोजी रोटी कमाने ग्रे मजदुर लोग इन्दौर से पलायन कर अपने पेत्रिक गांवआने के लिए जो साधन मिला उससे भागकर आ रहे हैं ।पृतिदिन सैकड़ों की तादाद मैं बाइक पर पांच पांच से ज्यादा सबारीबैठाकर अंधाधुंध बाइक भगाकर सूरज उगने से पहले अपने गांव पंहुचने के लिए निकल रहै है ।इनको अपनी मौत का भी भय क्रोना ने पीछे छोड़ दिया एक ही जूनूनहै हम और यह हमारैबच्चै किसी भी तरह सुरक्षित घर पहुंच जाय। एक एक बाइक पर पांच से भी अधिक व्यक्ति बैठकर भाग रहै है।दिन मैं पुलिस रोकती है मारती है तो रात मैं ही निकलना उचित समझा रहै है जबकि दुसरी तरफ पुलिस बाहर से भागकर आते लोगों को भोजन से लेकर सभी ब्यबस्था कर रहै है वहीं स्वंमसेबक भी इस महायज्ञ मैजुटे हुते है। हर व्यक्ति इस समय आगंतुकों को देख सेबा के साथ उनको समझा रहा है । इस काम को कन्नौद के टीआई श्रीजयराम चौहानभी एक बड़ा उदाहरण है जोपुलिस रोवछोडकरमानवता का काम रात दिनकरने में लगे हैं । आने वालों को अपने स्टापके साथ उनके जाने की ब्यबस्था करते हैं अपनी जेब से भी खरचा करने मैं नहीं चुकते है
Comments
Post a Comment