भोपाल - शिवराज ने कहा कि विभिन्न जिलों में फंसे हुए लोगों की मदद के लिए केंद्र सरकार के अधिकारियों से समन्वय बनाकर रखा जाए। इस दौरान बताया गया कि आगामी तीन दिन में सैंपलिंग की क्षमता बढ़ेगी। यह निर्देश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के उपायों पर प्रदेशव्यापी समीक्षा के दौरान अधिकारियों को दिए। वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि संक्रमण से प्रभावित लोगों को समय पर इलाज की सुविधा मिले, इस पर विशेष ध्यान दिया जाए। पीपीई किट्स की उपलब्धता बढ़ाई जाए।उन्होंने प्रदेश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में कोरोना के मरीजों के इलाज की सुविधा की जानकारी लेते हुए कहा कि शहडोल में मरीजों के इलाज की व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान दिया जाए क्योंकि बड़े शहरों से यह काफी दूरी पर है। व्यवस्था मरीज के लिए सुविधाजनक हो। वह जहां हो, वहीं उसका इलाज किया जाए इस दौरान मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
Comments
Post a Comment