शिवराज सरकार ने उठाया बड़ा कदम: रजिस्टर्ड भवन संनिर्माण श्रमिकों के खाते में राशि ट्रांसफर की
भोपाल. कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन (Lockdown) है. इस वजह मजदूरों के सामने रोजी-रोटी का संकट है. इस संकट की घड़ी में निर्माण श्रमिकों को मदद देने के लिए शिवराज सरकार ने हाथ बढ़ाया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने सोमवार को मंत्रालय में एक क्लिन के जरिए ऐसे सभी रजिस्टर्ड श्रमिकों के खाते में एक साथ प्रति श्रमिक के हिसाब से एक हजार रुपए ट्रांसफर किए. ये राशि सभी श्रमिकों के खाते में 31 मार्च तक जमा हो जाएगी.
शिवराज सरकार ने श्रमिकों के खाते में 1000 रुपए देने का किया था ऐलान
दरअसल शिवराज सरकार ने श्रमिकों के खाते में एक हजार रुपए ट्रांसफर करने का ऐलान किया था. इसी के तहत सोमवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रजिस्टर्ड भवन संनिर्माण श्रमिकों के खाते में राशि ट्रांसफर की. सीएम शिवराज ने सिंगल क्लिक के जरिए 8 लाख 85 हजार 89 मजदूरों के खातों में प्रति श्रमिक के खाते में रुपए जमा किए. इस हिसाब से सभी श्रमिकों के खातों में कुल 88 करोड़ 50 लाख 89 हज़ार रुपए ट्रांसफर किए गए. ये राशि सभी श्रमिकों के खातों में एक दिन बाद ही जमा हो जाएगी. इस मौके पर श्रमिकों के नाम अपने संदेश में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि श्रमिक भाई बहन किसी तरह की चिंता न करें. सभी लॉकडाउन का पालन करें और घर में रहें. सरकार उनकी चिंता कर रही है.
सीएम ने फोन पर की श्रमिकों से बात
इस मौके पर सीएम शिवराज ने श्रमिकों से फोन पर बात भी की. सीएम ने संनिर्माण श्रमिक अभिषेक जैन और आनंद राम साहू से मोबाइल पर बात की. सीएम ने इस दौरान उन श्रमिकों का हालचाल जाना और उनसे लॉकडाउन के नियमों का पालन करने का अनुरोध किया. सीएम ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि सरकार उनके साथ खड़ी है.
कितने श्रमिकों के खातों में कितनी राशि हुई जमा
सीएम शिवराज ने 8 लाख 50 हजार 89 रजिस्टर्ड निर्माण श्रमिकों के खाते में राशि डाली. हर श्रमिक के
खाते में 1 हज़ार रुपए जमा किए गए. इस तरह कुल 88 करोड़ 50 लाख 89 हजार रुपये की राशि जमा की गई.
गरीबों को मुफ्त राशन की व्यवस्था
लॉकडाउन में गरीब परिवारों के सामने खाने-पीने के सामान का बड़ा संकट खड़ा हो गया है. ऐसे में इन लोगों को मदद पहुंचाने के लिए सरकार ने गरीबों को मुफ्त राशन देने का भी फैसला किया है. ये राशन उन लोगों को भी दिए जाने का ऐलान किया गया है जिनके पास राशन कार्ड मौजूद नहीं है.
Comments
Post a Comment