प्रशासन समाजसेवी और मीडिया के समन्वय के चलते स्थानीय और बाहरी मजदूरों को सहारा
नसरूल्लागंज ~ कोरोना वायरस के चलते...प्रशासन की शानदार पहल...बाहर से आकर क्षेत्र में फँसे मजदूरो को भोजन पेकेट बाँट रहा प्रशासन और समाजसेवी...करीब 130 मजदूरों का कराया स्वास्थ्य परीक्षण...जब तक सडक मार्ग नही खुलेगे तब तक प्रशासन और समाज सेवी करेगे मजदूरो की भोजन व्यवस्था...एस डी एम शेलेन्द्र हिनोतिया ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते ग्राम पंचायत स्तर भी मास्क,सेनेटाइजर एंव भोजन आदि की व्यवस्था की जा रही है,उन्होने यह भी कहा कि नागरिक धबराऐ नही प्रशासन इस महामारी से निपटने मैं पूरी तरह मुस्तैद है,ग्रामीण क्षेत्रो में बाहर से आने बाले नागरिकों की जानकारी रखी जा रही है एंव जानकारी मिलते ही उनका स्वास्थ्य परीक्षण करवाया जा रहा है आपने क्षेत्र के समाजसेवीयों सहित मीडिया को सहयोग के लिये धन्यवाद देते हुऐ कहा कि आप लोगों का सहयोग भी प्रशासन को भरपूर मिल रहा है,और कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिये इसी प्रकार सहयोग बनाऐ रखियेगा आपने नगर सहित क्षेत्र वासियों से भी अपील की है...घर पर रहिये...सुरक्षित रहिये ...अफवाहो से बचिये...संयम बरतिये...आज मजदूरों के भोजन वितरण एंव स्वास्थ्य परीक्षण के दोरान एस डी एम शेलेन्द्र हिनोतिया, आर के मंडल सी ओ जनपद पंचायत, एस डी ओ पी प्रकाश मिश्रा, नायब तहसीलदार अजय झा,टी आई शिशिर दास ,सहायक आपूर्ती अधिकारी प्रकाश यादव सहित स्वास्थ्य अधिकारी कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, पत्रकारगण,एंव समाजसेवी मौजूद थे...!!
Comments
Post a Comment