मध्य प्रदेश सरकार ने लोगों की निजता बनाए रखने के लिए सिर्फ जिलेवार संख्या के आंकड़े बताए हैं. राज्य सरकार ने इनमें से किसी का नाम और पता सार्वजनिक नहीं किया है. केंद्रीय विदेश मंत्रालय ने विदेश यात्रा से लौटे इन लोगों की लिस्ट मध्य प्रकार सौंपी है.
भोपाल: मध्य प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच विदेश से राज्य में लौटे लोगों की सूची जारी की है. इस सूची के मुताबिक 15 फवरी 2020 के बाद से मध्य प्रदेश में विदेश से 12125 लोग लौटे हैं. इसमें इंदौर के 4415 और भोपाल के 2605 लोग शामिल हैं. अब इन सभी लोगों के घर के आगे कोविड-19 सस्पेक्टेड के पोस्टर चिपकाए जा रहे हैं. मध्य प्रदेश सरकार ने इन लोगों की प्राइवेसी का ख्याल रखते हुए सिर्फ जिलेवार आंकड़े बताए हैं. राज्य सरकार ने इनमें से किसी का नाम और पता सार्वजनिक नहीं किया है. केंद्रीय विदेश मंत्रालय ने विदेश यात्रा से लौटे इन लोगों की लिस्ट मध्य प्रकार सौंपी है. विदेश मंत्रालय ने मध्य प्रदेश सरकार को इन सभी लोगों की एड्रेस और अन्य पूरी डिटेल्स सहित लिस्ट मध्य प्रदेश सरकार समेत बाकी राज्यों के गृह मंत्रालय और स्वास्थ्य विभाग को भेजी है. संबंधित जिला प्रशासन एक-एक व्यक्ति के घर जाकर कोविड-19 सस्पेक्टेड का पोस्टर चस्पा कर रहा है. आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में अब तक 27 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इनमें इंदौर में सर्वाधिक 15 केस पाए गए हैं. भोपाल में कोरोना के 3 पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जबलपुर, उज्जैन और शहडोल में भी कोरोना के पॉजिटिव मामले सामने आए हैं.
15 फरवरी के बाद किस जिले में आए कितने लोग
भिंड 5, भोपाल 2605, छतरपुर 195, छिंदवाड़ा 98, दमोह 9, दतिया 3, देवास 122, धार 134, डिंडोरी 3, ग्वालियर 689, गुना 67, हरदा 13, होशंगाबाद 197, इंदौर 4415, जबलपुर 725, झाबुआ 14, खंडवा 212, कटनी 153, खरगौन 51, मंदसौर 45, मुरैना 20, नरसिंहपुर 47, नीमच 206, पन्ना 7, रायसेन 29, राजगढ़ 12, रतलाम 510, रीवा 60, सागर 205, सतना 156, सीहोर 135, शहडोल 1, शिवपुरी 43, सीधी 12, सिंगरोली 13, टीकमगढ़ 28, उज्जैन 605, उमरिया 20, विदिशा 77, कुल 12125 लोग विदेश से लौटे हैं.
Comments
Post a Comment