भोपाल: मध्य प्रदेश में Covid-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. अब तक सूबे के 29 लोगों में कोरोना का संक्रमण पॉजिटिव पाया गया है. जिसमें दो लोगों की मौत हो चुकी है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक सबसे ज्यादा इंदौर में 13 केस कोरोना के मामले सामने आए हैं. जबकि जबलपुर से 6, भोपाल-3, उज्जैन-शिवपुरी में 2-2 मरीज और ग्वालियर के एक मरीज का उपचार चल रहा है.
कोरोना के हालातों पर सीएम शिवराज की नजर
कोरोना वायरस के मौजूदा हालात को देखते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग भी की. इस कॉन्फ्रेंसिंग में सभी जिलाधिकारी, जनप्रतिनिधि, गैर सरकारी संस्थाओं के लोग शामिल हुए. इस दौरान कोरोना वायरस से आने वाली समस्याओं, सुझाव और सरकार की कोशिशों पर चर्चा की गई.
कमलनाथ ने लिखा सीएम शिवराज को पत्र
उधर, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह को पत्र लिखा है. पत्र के जरिए उन्होंने गरीब, दिहाड़ी मजदूर और रोज कमाकर अपना गुजारा करने वालों के लिए राहत पैकेज की मांग की है.
Comments
Post a Comment