नसरूल्लागंज - इछावर नगर के वार्ड 12व इछावर के ग्राम सेमली मे आगजनी के बाद एक बार फिर इछावर के ग्राम जोगडा खेडी गाँव के किसान की गेहूँ की ट्रली मे सोमवार को आग लग गई जब किसान अपने खेत से गेहूँ की फसल को ट्रली मे भरकर अपने घर पर ले जा रहा था बताया जाता है कि सरकारी स्कूल के पास झूलते बिजली के तारो से स्पर्श होने से गेहूँ की ट्रली मे आग लग गई और आसपास के ग्रमीण जब तक इधर उधर से पानी लेकर आग को बुझाने पहुचे तब तक आग ने अपने तेवर दिखना शुरु कर दिये और दमकल के आते आते तो आग ने किसान की गेहूं की फसल को राख बना दिया बताया जा रहा है की किसान आजाद सिहं पिता रामनाथ सिह राजपूत अपने खेत से गेहूँ की कटी गई फसल को ट्रेकटर से ट्रेली मे भरकर करीब मे अपने घर पर ही निकालने के लिये ले जा रहा था तभी स्कुल के पास झूलते तारो से स्पर्श होने की वजह से हादसा हो गया और देखते ही देखते किसान की गेहूँ की ट्रली मे रखी फसल जलकर राख हो गई । बताया जाता है की सुचना के एक घंटे बाद दमकल पहुची जब तक तो किसान की गेहूं की फसल स्वाह हो चुकी थी ।
उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...
Comments
Post a Comment