इछावर से लगभग 35 किलोमीटर दुर कोलार पटरा डेम की घटना
दोस्तों के साथ नहाने गया था, 17 घंटे बाद मिला युवक का शव
इछावर - रविवार को अपने दोस्तों के साथ पटरा नदी कोलरडेम नहाने गए एक युवक की डूबने से मौत हो गई थी। जिसका शव 17 घंटे बाद बडी मसक्कत के बाद निकाला गया। जानकारी के अनुसार रविवार को दोपहर 2.30 बजे मृतक विष्णु पिता मदन उम्र 28 वर्ष निवासी ब्रिजिश नगर अपने दोस्तों के साथ गांव से 10 किमी दूर घने जंगल मे स्थित कोलारा पटारा नदी पर नहाने गया हुआ था। तभी नहाते समय नदी मे डूबने से मौत हो गई थी। जिसका शव सीहोर होमगार्ड की रेस्क्यू टीम ने 17 घंटे बाद बडी मसक्कत के बाद निकाल लिया गया है। डूबने की सूचना लगते ही इछावर डीएसपी मनीष राज, थाना प्रभारी अरविंद कुमरे और एसडीएम प्रगति वर्मा. मौके पर पहुंचे और तब तक ही डटे रहे जब तक की शव नही निकाल लिया गया। मृतक की चार छोटी छोटी बेटियाँ हैं साथ ही मृतक अपने पिता का एक लोता बेटा था। जो पूरे परिवार को छोडकर चले गए। घटना से पूरे गांव में मातम छा गया
Comments
Post a Comment