कन्नोद - जिलाधीश महोदय देवास डॉ श्री कान्त पाण्डे जी के आदेशानुसार मुख्य चिकित्सा एव स्वास्थ अधिकारी देवास डॉ आर के सक्सेना एव ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर कन्नौद डॉ मेघा पटेल के निर्देशानुसार गुरुवार को प्राथमिक स्वास्थ केंद्र पानीगाँव के सेक्टर डॉक्टर डॉ मजहर उद्दीन कुरेशी अपने , वाहिट एव ग्रीन कमांडो ( फ्रामाशिष्ठ, ड्रेसर , ए एन एम,) की गठित कोरोना कॉम्बीट टिम फ्रामाशिष्ठ हरिशंकर जाट, शंकर लाल विश्वकर्मा,प्रभु तिरगाँ को लेकर बहारी प्रदेशो, बहारी जिलो से आये ग्रामो मे लोगो की जानकारी लगने पर प्रापर पानीगाँव, ग्राम मवाडा, कलवार, खेरी, बधावा, सुन्देरेल, बोरानी, नयापुरा, देवली, दावत, पहुचे वहा उक्त व्यक्तियो के घर घर जाकर जाँच की ओर डॉ कुरैशी ने परामर्श दिया की आप अपने घरो मे रहे ओर सर्दी खाँसी बुखार होने पर निकटतम स्वास्थ कार्यकर्ता को सुचना देवे ओर बार बार अपने हाथो को धोवे एव स्वछता का विशेष ध्यान रखे ओर डॉ कुरेशी ने अपील की आप अपने अपने घरो मे रहे सुरक्षा ही एक मात्र उपाय हे जानकारी दी की आप अफवाओं पर ध्यान ना दे बहार से आने वाले व्यक्ति की जानकारी हमारे कर्मचारी को दे स्वस्थ विभाग ने हर पी एच सी पर आइसोलोशन वार्ड बनाये गए हे हारेगा कोरोना, जीतेगा भारत, हम आपके लिए ड्यूटी पर हे आप रहे अपने घर में रहे यही निवेदन हे किसी भी प्रकार का कोई संदिग्थ मरीज नही पाया गया , प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र पानीगाँव ए एन एम सविता सोलँकी , ए एन एम शिखा गुर्जर आशा सहयोगियों ,आशा कार्यकर्ताओ का सहयोग रहा
उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...
Comments
Post a Comment