हरदा - हरदा बैतूल संसदीय क्षेत्र के सांसद दुर्गादास उईके ने कोराना वायरस के चलते प्रत्येक व्यक्ति को उचित स्वास्थ्य सुरक्षा मुहैया कराना और उनकी रक्षा करना जनप्रतिनिधि का सबसे बड़ा प्रमुख दायित्व है। मोबाइल पर संपर्क करते हुए सांसद ने बताया कि 21 दिन का लाॅक डाउन देशभर में लागू किया गया। कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण की रोकथाम के लिए व स्वास्थ्य सेवाओं को उन्नत करने के लिए सांसद निधि से 1 करोड़ प्रधानमंत्री राहत कोष को दिए व हरदा जिले के लिए 10 लाख की राशि स्वीकृत की गई है कोरोना महामारी से निपटने व स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार व वेंटिलेटर या अन्य सामग्री की खरीद के लिए अपनी सांसद विकास निधि से यह राशि देने की पेशकश की है वही इस विकट घड़ी में अपना एक माह का वेतन 1 लांख ₹ भी राहत कोष में देने का फैसला किया है साथ ही वही बैतूल को 15 लांख व हरसूद को 5 लाख की राशि दी है।
उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...
Comments
Post a Comment