सुना सुना रहा लोक पर्व गणगौर, पुजारियों ने की पूजा अर्चना महिलाओ ने अपने अपने घरों में दिए झालारियें
सोशल मिडिया पर दर्शन कर दिए झालारिये
खरगोन - निमाड़ के सुप्रसिद्ध लोक पर्व गणगौर इतिहास में पहली बार सुना रहा सुनी सुनी माता की बाड़ियों में अकेले पुजारियों ने नम आँखों से माता की आराधना कर इस विपदा से मुक्ति की प्रार्थना की अंचल में शुक्रवार को माता की बाड़ियां खुली। शासन के निर्देशों के पालन में माता की बाड़ी का सामूहिक पूजन प्रतिबंधित रहा, पुजारियों ने अकेले ही विधिवत पूजन कर आरती की। इसके कुछ देर बाद बाड़ी को पुनः बंद कर दी। समाज व आसपास के चुनिंदा लोगों ने बाड़ी की दहलीज पर माथा टेककर सभी के स्वस्थ और निरोग की रहने की कामना की। पूजन आरती का वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से वाइरल कर श्रद्धालुओं से आग्रह किया कि घर पर ही खुद भी सुरक्षति रहे व दूसरो को भी प्रेरित करे। लॉकडाउन में कहीं इक्का-दुक्का भक्तों ने बाड़ी में पहुंचकर दर्शन किए तो कहीं सोशल मीडिया पर कुछ श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए। भीकनगांव, महेश्वर, कसरावद, बडवाह, गोगांवा, सनावद, ओंकारेश्वर बेड़ियाँ आदि क्षेत्रों में भी सिर्फ पुजारियों ने पूजन आरती आदि कर बाडियां बंद कर दी इक्का-दुक्का भक्त ही माता की पूजा अर्चना करने पहुंचे बड़ियों में भी सोशल डिस्टेसिंग का पालन किया गया एक बार में केवल एक ही व्यक्ति बाड़ी में रहा
Comments
Post a Comment