पापा को मास्क पहना देख बेटे ने जिद की,बोला मुझे भी दोस्तों को बाटना है मास्क बड़वाह - कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जनपद सदस्य ब्रजेश यादव ने स्वयं के खर्च से ग्राम हमीरपुरा सहित अन्य ग्रामो में सेनेटाईजर का छिडकाव करवाया|वही मास्क पहनकर घर में आते देख पुत्र धुर्व यादव ने पहले तो पापा से मास्क दिलाने की जिद की|बोले पापा करोना चल रहा मेको भी मास्क पहनना है|पापा ने मेडिकल से मास्क लाकर दिया तो पहना और बोलने लगा मेको दोस्तों को भी बाटना है|नेता ब्रजेश यादव ने करीब 200 मास्क खरीद कर बेटे धुर्व की दिए|धुर्व ने अपने हाथो से ग्राम में दोस्तों सहित बच्चो को घर-घर जाकर माक्स वितरित किए|यह देख ग्रामवासियों ने धुर्व का उत्साह वर्धन कर तालिया भी बचाई|लोग बोले यह भी बड़ा होकर नेता बनेगा|इस दौरान आंगनवाडी कार्यकर्ता अनीता मेवाड़े ने भी आंगनवाडी के बच्चो को सेनेटाईजर से हाथ धुला कर परिवार जनों को जागरूकता का संदेश दिया|