Skip to main content

Posts

Showing posts from April, 2020

बालक ने दोस्तों सहित गाँव के बच्चो को निः शुल्क बाटे मास्क

पापा को मास्क पहना देख बेटे ने जिद की,बोला मुझे भी दोस्तों को बाटना है मास्क बड़वाह - कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जनपद सदस्य ब्रजेश यादव ने स्वयं के खर्च से ग्राम हमीरपुरा सहित अन्य ग्रामो में सेनेटाईजर का छिडकाव करवाया|वही मास्क पहनकर घर में आते देख पुत्र धुर्व यादव ने पहले तो पापा से मास्क दिलाने की जिद की|बोले पापा करोना चल रहा मेको भी मास्क पहनना है|पापा ने मेडिकल से मास्क लाकर दिया तो  पहना और बोलने लगा मेको दोस्तों को भी बाटना है|नेता ब्रजेश यादव ने करीब 200 मास्क खरीद कर बेटे धुर्व की दिए|धुर्व ने अपने हाथो से ग्राम में दोस्तों सहित बच्चो को घर-घर जाकर माक्स वितरित किए|यह देख ग्रामवासियों ने धुर्व का उत्साह वर्धन कर तालिया भी बचाई|लोग बोले यह भी बड़ा होकर नेता बनेगा|इस दौरान आंगनवाडी कार्यकर्ता अनीता मेवाड़े ने भी आंगनवाडी के बच्चो को सेनेटाईजर से हाथ धुला कर परिवार जनों को जागरूकता का संदेश दिया|

ओडिशा तट पर फिर बन रहा चक्रवातीय घेरा, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

रायपुर - प्रदेश में मौसम का मिजाज एक फिर से बदलन रहा है। दो दिनों की शांति के बाद एक बार फिर चक्रवात सक्रिय हो रहा है, जिसके असर से छत्तीसगढ के कई इलाकों में आगामी 48 घंटेे के दौरान बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने कई इलाकों में तेज बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना भी जताई है। राजधानी रायपुर में इस वक्त मौसम साफ नजर रहा और तेज धूप खिखी हुई, लेकिन धीरे-धीरे आसमान में बादल भी छा रहे हैं। हालांकि अभी राजधानी रायपुर में बारिश नहीं होगी, लेकिन प्रदेश के उत्तरी इलामें वर्षा संभव है। रायपुर संभाग के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य के सभी संभागों में चक्रवात के असर से कुछ एक स्थानों पर बारिश हो सकती है। बस्तर संभाग में भी कुछ जगहों पर बारिश की आशंका है। शहर              अधिकतम तापमान           न्यूनतम तापमान रायपुर                        37                      ...

मध्य प्रदेश में 38 दिन बाद खुले मंत्रालय, 30 प्रतिशत कर्मचारियों को ही बुलाया

वल्लभ भवन (मंत्रालय), विंध्याचल और सतपुड़ा संचालनालय के साथ सभी राज्य स्तरीय कार्यालय खुल गए हैं। भोपाल - मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के बाद शुरू हुए वर्क फ्रॉम होम के 38 दिन बाद गुरुवार को फिर मंत्रालय खुल गए। हालांकि यहां अभी काम के लिए सिर्फ 30 प्रतिशत कर्मचारियों को ही बुलाया गया है। बाकी 70 फीसद कर्मचारी घर से ही कार्य संपादित करेंगे। इसके लिए रोस्टर सिस्टम भी लागू किया गया है। अवर सचिव स्तर से ऊपर के अधिकारियों के लिए अब वर्क फ्रॉम होम नहीं रहेगा। वल्लभ भवन (मंत्रालय), विंध्याचल और सतपुड़ा संचालनालय के साथ सभी राज्य स्तरीय कार्यालय खुल गए हैं। सीएम शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर सामान्य प्रशासन विभाग ने कार्यालयों में काम शुरू करने के संबंध में दिशा-निर्देश दिए थे। इसके पहले लॉकडाउन के मद्देनजर 22 मार्च को सामान्य प्रशासन विभाग ने निर्देश दिए थे कि 23 मार्च से वर्क फ्रॉम होम होगा। वे अधिकारी-कर्मचारी ही मंत्रालय आएंगे, जिन्हें कोरोना अभियान के मद्देनजर ड्यूटी में लगाया गया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जो दिशा-निर्देश दिए हैं, उसके अनुसार मंत्रालय और राज्य स्तरीय विभागाध्...

टोल फ्री नंबर 104 नहीं कर पा रहा मदद,

जबलपुर। मध्य प्रदेश के सभी जिलों में लोगों की हर तरह की समस्या को सुनने के लिए टोल फ्री नंबर 104 जारी किया। लेकिन इस हेल्पलाइन नंबर पर मदद मांगने वालों को सहायता देने वाले नहीं पहुंचते हैं। जिले में एक आईपीएस संक्रमित हो चुके हैं। इनके संपर्क में आए आबकारी के अधिकारी ने इस नंबर पर कॉल किया और जांच कराने की मांग की। उनकी बात तो सुन ली गई लेकिन पांच दिन बीत जाने के बाद भी कोई दल उनकी जांच करने नहीं आया। यहां तक कि किसी ने यह नहीं पूछा कि आखिर उनकी तबीयत कैसी है, या जांच हुई की नहीं। लोगों का भी कहना है कि इस नंबर से ज्यादा बेहतर सेवा स्थानीय जिला प्रशासन के जारी नंबरों पर मिल रही है। अब खुद ही जाकर कराएंगे जांच पॉजिटिव निकले आईपीएस के संपर्क में आए आबकारी अधिकारी ने अब खुद लैब जाकर जांच कराने का मन बनाया है। हालांकि उन्हें अभी तक बुखार या किसी अन्य तरह के लक्षण नहीं देखने मिले। फिर भी संतुष्टि के लिए वह जांच कराना चाहते हैं। ये नंबर ज्यादा बेहतर जिला प्रशासन के सेंट्रल कमांड सेंटर वाले नंबरों पर लोग सबसे ज्यादा फोन करते हैं। हालांकि यह नंबर भी कभी कभार लोगों को बहुत देर तक व्यस्त मिलते ...

मध्‍य प्रदेश में पहली बार उप पुलिस अधीक्षकों को ऑनलाइन प्रशिक्षण

भोपाल   - पुलिस के 42 वे बैच के परिवीक्षाधीन उप पुलिस अधीक्षकों को ऑनलाइन आंतरिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। पुलिस मुख्यालय की प्रशिक्षण शाखा के दिशा-निर्देशों के बाद राजधानी के भौंरी स्थित मध्य प्रदेश पुलिस अकादमी के माध्यम से यह प्रशिक्षण शुरू हुआ। जिलों में भेजे गए 42 वे बैच के उप पुलिस अधीक्षकों (परिविक्षाधीन) को यह ऑन लाइन प्रक्षिक्षण, प्रदेश पुलिस अकादमी के निदेशक के टी वाइफे के निर्देशन में दिया जा रहा है। यह पहला मौका है जब प्रदेश पुलिस को प्रशिक्षण ऑनलाइन तरीके से दिया जा रहा है। 42 बैच के कुल 25 उप पुलिस अधीक्षकों ने एक जनवरी को अकादमी में आमद दी थी। मगर कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखकर 3 माह से थोड़े कम प्रशिक्षण के बाद इस बैच के उप पुलिस अधीक्षकों को संबंधित जिलों के लिए रवाना कर दिया गया। अब इन प्रशिक्षु अधिकारियों को जिलों में कार्य करने के दौरान ऑनलाइन प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।

प्रदेश कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया का इस्‍तीफा, वासनिक को प्रभार

दीपक बाबरिया कांग्रेस महासचिव का पदभार भी संभाल रहे थे। भोपाल -  कांग्रेस महासचिव और मध्य प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया ने पद से इस्तीफा दे दिया है और उनका त्यागपत्र पार्टी अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने स्वीकार भी कर लिया है। जानकारी के अनुसार पार्टी ने अब मुकुल वासनिक को मध्‍य प्रदेश कांग्रेस का प्रभारी बनाया है। कांग्रेस के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल के अनुसार दीपक बाबरिया ने स्‍वास्‍थ्‍य कारणों की वजह से पद छोड़ा है। उन्‍होंने पार्टी के लिए बाबरिया के योगदान की प्रशंसा भी की।

वर-वधू एवं पंडित सहित पांच व्यक्तियों की ही अनुमति रहेगी, अन्य जिलों एवं राज्यों सेें बारात आना-जाना प्रतिबंधित

विवाह आयोजन के लिए दिशा-निर्देश जारी  बाड़मेर - विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा कोरोना वायरस को महामारी घोषित किये जाने की स्थिति को देखते हुए संक्रमण रोकथाम के लिए जिला मजिस्ट्रेट विश्राम मीणा ने विवाह आयोजनों के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए है। आवश्यक शर्तो की पालना सहित अनुमति दिये जाने के लिए संबंधित उपखण्ड मजिस्ट्रेट अधिकृत होंगे। जिला मजिस्ट्रेट विश्राम मीणा ने जिले में आगामी दिनों में विवाह कार्यक्रमों के आयोजन की संभावनाओं को देखते हुए तथा वर्तमान कोरोना संक्रमण की परिस्थितियों के मद्देनजर एक आदेश जारी कर महत्वपूर्ण दिशा निर्देश जारी किए है। उन्होने बताया कि इस संबंध में विवाह कार्यक्रमों के आयोजन हेतु समस्त शर्तों की पालना अनुमति के बाद संबंधित उपखण्ड मजिस्ट्रेट को अनुमति पत्र जारी करने के लिए अधिकृत किया गया है। उन्होने बताया कि विवाह आयोजन में वर-वधू एवं पडित सहित 5 व्यक्तियों को ही अनुमति दी जा सकेगी। साथ ही जिले से बाहर अन्य जिलों अथवा राज्यों में बारात का आना-जाना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।  बाल-विवाह आयोजनों पर हो कार्यवाही जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेशानुसार...

डी पी मैं तार लगाने को लेकर दो पक्षों में झगड़ा  तीन घायल

डीग - डीग उपखंड के खोह थाना क्षेत्र के गांव चुलेहरा में  डीपी  पर तार लगाने को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में झगड़ा हो गया। जिसमें जमकर लाठी-डंडे चले ।झगड़े में एक पक्ष के पति पत्नी व उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों को परिजनों ने डीग के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया और इसकी सूचना खोह थाना पुलिस को दी गई। घायलों का उपचार कर रहे डॉ अनुपम शर्मा ने बताया कि घायल रिसाल के सिर में गंभीर चोट है जिसको एक्सरे कराने की सलाह दी गई है।  प्राप्त जानकारी के अनुसार झगड़े में एक पक्ष के रिसाल व उसकी पत्नी रुक्की तथा इनका बेटा आमिल घायल हुआ है। घायल रिसाल ने बताया कि हमारी डीपी पर पड़ोस में रहने वाले परिवार के लोग तार लगा रहे थे। जब हमने उन्हें ऐसा करने से  मना किया तो उन्होंने हम पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया जिसकी सूचना हमने पुलिस को दे दी है। वही खोह थाने के हेड कांस्टेबल तारा ने बताया कि इस मामले को लेकर अभी किसी पक्ष ने कोई मुकदमा दर्ज नहीं  कराया है। 

 किसान मोबाइल रथ एप से कृषि उत्पादों का परिवहन हुआ आसान : केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी

किसानों की समस्याओं को दूर करने के लिए केंद्र सरकार ने उठाए क्रांतिकारी कदम कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने तमिलनाडु एवं केरल राज्यों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग की. इसमें राज्यों के कृषि मंत्रियों और अधिकारियों से भी बातचीत की गई। बाड़मेर - कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने तमिलनाडु और केरल राज्यों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग की। इस मीटिंग में कृषि मंत्रालय के कई वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल रहे। मीटिंग में खेती के संचालन व फसल कटाई, मार्केटिंग व मंडी संचालन, एमएसपी खरीद, बीजों व उर्वरकों के प्रावधानों और बागवानी से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई। इस दौरान राज्यों के कृषि मंत्रियों के अलावा वरिष्ठ अधिकारियों से भी बातचीत की गई। कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कोरोनावायरस के प्रकोप के चलते आई तमाम चुनौतियों से लड़ने के लिए राज्यों के किसानों के प्रयासों की सराहना की। साथ ही उन्होंने कृषि मंत्रालय द्वारा लॉकडाउन के दौरान कृषि और इससे जुड़े सेक्टरों के सुचारू संचालन के लिए उठाए गए कई कदमों का जिक्र भी किया। साथ ही चौधरी ने इस दौरान ...

जीवदया के अंतर्गत गौशाला में दान किया हरा चारा

भारत विकास परिषद बालोतरा शाखा ने की गौसेवा  बालोतरा - आज भारत विकास परिषद बालोतरा शाखा द्वारा श्री गौशाला आसोतरा गांव में गायों के लिए हरे चारे की गाड़ी भिजवाई गई। जीवदया के तहत जारी कार्यक्रम में गायो के लिए हरे चारे के वितरण किया गया। जिसमें परिषद सदस्यो ने स्वयं इस सेवा कार्य का लाभ उठाया।और अपने हाथों से गायो को चारा खिलाकर गौसेवा का आनंद लिया।गौ सेवा सबसे बड़ा पुण्य का काम है इसलिये सभी को इस पुण्य कार्य में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।आज की सेवा का लाभ लेने वालों में प्रान्तीय अध्यक्ष भवानी शंकर गौड़, अध्यक्ष दिलीप गर्ग,सचिव हरी गोठवालिया, वित्तसचिव रघुवीर अग्रवाल, रामस्वरुप गर्ग, द्वारका प्रसाद गोयल,राजेश पारीक, दीपक कुमार,सुरेश सर्राफ़,एवम श्री गौशाला ट्रस्टी ओमजी बज़ारी भी उपस्तिथ रहे।

प्रधानमंत्री आवास योजना में लगने वाली सामग्री की दुकानें खुलने की परमिशन दी गई “”सुबह 9:00 से 1:00 बजे तक खुले रहेंगे दुकाने  

नियत मूल्य से अधिक राशि वसूलने पर होगी दंडात्मक कार्रवाई खातेगांव:- शासन के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुके हैं , इस संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत खातेगांव ने पत्र लिखकर आवास निर्माण में लगने वाली सामग्री की दुकानें खुलने की अनुमति चाही गई थी। साथ ही यह भी संज्ञान में लाया गया की बिल्डिंग मटेरियल का सामान दुकानदारों द्वारा हितग्राहियों से नियत मूल्य से अधिक राशि वसूल कर दिया जा रहा है , खातेगांव अनुभाग की समस्त बिल्डिंग मटेरियल की दुकान जैसे सरिया, सीमेंट, रेत गिट्टी, टाइल्स, दरवाजे, खिड़की,लोहे की जाली, तार,बिरंजी, पुताई मटेरियल, पाइप, नल फिटिंग, बिजली फिटिंग, पेंट ,आदि जिससे आवास निर्माण हेतु आवश्यक सामग्री क्रय की जाती है ऐसे समस्त दुकानदारों का नियत समय सुबह 9:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक कोरोना संक्रमण महामारी को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सामग्री विक्रय की अनुमति दी जाती है । खातेगांव अनुभाग अधिकारी एसडीएम संतोष तिवारी ने जानकारी देते हुए बताएं की जो हितग्राही ग्राम पंचायत के लेटरपैड पर संबंधित पंचायत के...

राजस्थान के झालावाड़ से कोरोना संक्रमण के पाजिटिव मरीजों की संख्या को बढती देख अपने जिले की सीमा को किया सुरक्षित

राजगढ़ -  राजस्थान के झालावाड़  से कोरोना संक्रमण के पाजिटिव मरीजों की संख्या को बढती देख अपने जिले की सीमा सुरक्षा मे म.प्र व राजस्थान की बार्डर पर पुलिस बल एव अन्य विभागों के प्रशासनिक कर्मचारियों के अमले सक्त रवैया अपनाते हुवे पहरेदारी मे लगे है ! जहाँ पर दौनो राज्यो के दुवारा तैनात जांच दल म प्र के राजगढ जिले से थाना माचलपुर ओर राजस्थान के झालावाड़ जिले के बकानी थाने से पुलिस प्रशासन अपने जिले की सीमा सुरक्षा मे दिनरात तैनात है ताकि कोई भी भूलचूक सुरक्षा मे न हो ओर किसी भी व्यक्ति को बगैर किसी जांच एव एस डी एम व जिला कलेक्टर की अनुमति के एक जिले से दुसरे जिले की सीमा मे प्रवेश नहीं करने दिया जाता है ! ओर  यदि कोई व्यक्ति बगैर अनुमति के जिले की सीमा बार्डर तक पहुच जाता है तो उसे पुनः वापस लोटा दिया जाता है ! क्योंकि दुसरे जिले मे प्रवेश करने के लिये सक्षम अधिकारी का एंट्री पास होना अनिवार्य है ! तब ही जाकर तैनात कर्मीयो दुवारा पासिंग एंट्री दी जाती है! अन्यथा नहीं ! कारण लोगों मे इस महामारी के प्रकोप को फैलने से रोकना है! और लोगो को लाक डाउन का पालन कर बचाना है !

समर्थन मूल्य पर 1 मई से सरसों एवं चना की होगी खरीद 782 खरीद केन्द्र किए स्थापित

सीधी खरीद के लिए1426 प्रोसेसिंग यूनिट को लाइसेंस हुए जारी, कोटा संभाग में किसानों को 37 करोड का किया भुगतान , 1 लाख से अधिक किसानों को वितरित हुआ खरीफ फसली ऋण   जयपुर - प्रमुख शासन सचिव सहकारिता एवं कृषि श्री नरेश पाल गंगवार ने कहा कि राज्य में 1 मई से 782 खरीद केन्द्रों पर सरसों एवं चने की समर्थन मूल्य पर खरीद शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि पूर्व वर्षों के खरीद केन्द्रों की तुलना में दुगुने से अधिक केन्द्र स्थापित कर किसानों को अपने खेत के नजदीक उपज बेचान की व्यवस्था दी गई है। कोटा संभाग में 16 अप्रेल से जारी समर्थन मूल्य पर 5500 से अधिक किसानों से 19 हजार 412 मीट्रिक टन की खरीद हो चुकी है। उन्होंने खरीद कार्य में लगे सभी अधिकारियों एवं कार्मिकों की हौसला अफजाई की। श्री गंगवार बुधवार को कृषि पंत भवन में समर्थन मूल्य पर सरसों एवं चना की होने वाली खरीद के संबंध में जिला स्तर पर सहकारिता एवं कृषि के अधिकारियों को वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 90 दिनों तक होने वाली खरीद में 16.62 लाख मीट्रिक टन सरसों एवं चना की खरीद की जानी है। उन्होंने कोविड-1...

गर्भवती महिलाओं की सुविधाओं के लिए जारी किए विशेष दिशा-निर्देश

  जयपुर, -  चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा के निर्देश पर कोरोना आपदा के दौरान गर्भवती महिलाओं के लिए अलग से गाइडलाइन जारी की गई है। अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री रोहित कुमार सिंह ने इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इन निर्देशों के अनुसार प्रसव पूर्व  देखभाल सेवाओं के तहत प्रत्येक गर्भवती महिला को गर्भधारण के साथ ही अतिशीघ्र रजिस्ट्रेशन कर लिया जाए एवं पीसीटीएस सॉफ्टवेयर के माध्यम से लाइन लिस्टिंग सुनिश्चित की जाए। पीसीटीएस लाइन लिस्टिंग के अनुसार अधिक जोखिम वाली गर्भवती महिलाएं एवं सामान्य गर्भवती महिलाओं का वर्गीकरण कर लिया जाए। इसी तरह विभागीय प्रोटोकॉल के अनुसार प्रत्येक गर्भवती महिला को हीमोग्लोबिन की मात्रा अनुसार आईएफए, कैल्शियम और एल्बेंडाजोल की गोलियां उनके घर पर ही आंगनवाड़ी केंद्र के माध्यम से अन्यथा चिकित्सा संस्थानों के माध्यम से उपलब्ध कराई जाए। अधिक जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं को निकटवर्ती स्वास्थ्य केंद्र पर एएनसी जांच के लिए 104 जननी एक्सप्रेस वाहन द्वारा भेजा जा सकता है। निर्धारित दिशा-निर्देश के अनुसार सभी ब्लड...

प्रदेशभर में लिए 98 हजार सैंपल, 6.5 हजार से ज्यादा जांच प्रतिदिन करने की क्षमता की विकसित - चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री

जयपुर - चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा सैंपल लेते हुए उनकी जांच करवाकर ही हम कोरोना को मात देने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब तक प्रदेश में लगभग 98 हजार से ज्यादा सैंपल लिए जा चुके हैं और 6.5 हजार से ज्यादा जांचों की क्षमता विकसित की जा चुकी है। देश भर में इतने व्यापक स्तर पर सैंपल लेने वाला और जांच करने वाला राजस्थान अग्रणी प्रदेश है। डॉ. शर्मा ने बताया कि जांच की क्षमता में लगातार बढ़ोतरी की जा रही है। प्रदेश भर में 13 आरटी-पीसीआर की मशीनों के जरिए व्यापक स्तर पर जांचें की जा रही हैं। डूंगरपुर में 3, उदयपुर में 4, बीकानेर और बाड़मेर 1-1 और भरतपुर व कोटा 2-2 मशीनें भेजी गई हैं। इनमें डूंगरपुर की 3 और उदयपुर की 2 और बीकोनर की 1 मशीन के जरिए जांच का कार्य किया जा रहा है। यही वजह है कि जांचों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। 10 हजार जांचों का लक्ष्य जल्द होगा पूरा स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि आईसीएमआर ने भीलवाड़ा को अनुमति दे दी और वहां जांच का कार्य शुरू हो गया है। आरयूएचएस में 250 जांच प्रतिदिन होना शुरू हो गया और ...

धर्म गुरूओं के माध्यम से सोशल डिस्टेंसिंग संबंधित जागरूकता लाएं - कलेक्टर विश्राम मीणा

बाड़मेर - जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बाड़मेर जिले के समस्त उपखंड अधिकारियों को निर्देशित  किया है कि मुस्लिम समाज के लोगोें को जागरूक करने एवं रमजान के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने के लिए धर्मगुरूओं एवं प्रबुद्धजनों की मदद लें।  जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग बहुत जरूरी है। ऐसे में थोड़ी सी लापरवाही खतरनाक साबित हो सकती है। उन्होंने निर्देश दिए है कि धर्म गुरूओं के सोशल डिस्टेंसिंग संबंधी संदेशों को सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, वाट्सएप, पब्लिक एड्रेस सिस्टम से प्रसारित करवाएं। उन्होंने बताया कि कोरोना को देखते हुए दुनिया भर के मुस्लिम धर्म गुरूओं ने एलान किया है कि इबादत घर पर ही करें। घर पर ही इबादत करने से फर्ज पूरा हो जाता है। उन्होंने बताया कि जिन्दगी से महत्वपूर्ण कुछ नहीं है। उन्होंने अनुरोध किया है कि रमजान माह में मुस्लिम समुदाय के लोग तरावीह और दीगर फर्ज नमाज अपने-अपने घरों में रहकर ही अदा करें। रोजा इफ्तार पार्टी आयोजित नहीं करें। इस दौरान राज्य सरकार की ओर से जारी एडवायजरी की पालना करें। उनके मुताबिक रमजान माह...

राजगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हजारों लीटर स्प्रिट जप्त कर अवैध शराब बनाने का बॉटलिंग प्लांट एवं फैक्ट्री को किया सील

जप्त माल में सीलिंग मशीन, कई ब्रांड्स के हजारों लेबल्स, होलोग्राम्स, करीब 25 हजार बॉटल्स, अंग्रेज़ी शराब के फ्लेवर्स भी शामिल, करीब एक करोड़ रुपये का मशरूका जप्त     माचलपुर/राजगढ़ - एक ओर जहां पूरा विश्व इस कोरोना महामारी से लड़ते हुए लगातार इसकी भयावहता से जूझ रहा है, जहां इस भयंकर संक्रामक रोग से बचने हेतु इस स्तर के प्रयास किए जा रहे हैं l वहीं राजगढ़ पुलिस कोरोना से युद्ध के साथ ही अवैध गतिविधियों पर भी लगातार कार्यवाही कर रही है। जिला राजगढ़ में कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि कुछ लोग लॉक डाउन का फायदा उठाने के लिए अवैध रूप से शराब व्यापार में लिप्त हैं इन सूचनाओं के संज्ञान में आते ही जिला पुलिस  द्वारा  अपने सूचना संकलन के माध्यम से इन अपराधियों की खोजबीन प्रारंभ की। अवैध शराब के व्यापार में लिप्त इस तरह के अपराधियों को उनके अंजाम तक पहुंचाने के लिए जिले कि एक विशेष टीम का गठन किया गया टीम द्वारा अपने प्रयासों से एक बहुत बड़ी सफलता अर्जित करते हुए अवैध शराब बनाने एवं बेचने के लिए एक फैक्ट्री और बॉटलिंग प्लांट का खुलासा किया गया। जिले के माचलपुर क्षे...

मांधाता विधायक और एनएचएसडीसी विभाग के खिलाफ मजदूरों में भड़का आक्रोश

  लॉक डाउन के दौरान भूखे मरने की  स्थिति में पहुंचे 300 मजदूर परिवार पीने को पानी नहीं, खाने को दाना नहीं मान्धाता - ओकारेश्वर पवित्र तीर्थ नगरी से 8 किलोमीटर दूर पहाड़ी क्षेत्र में बांध निर्माण के दौरान पुनर्वास स्थल बनाकर गरीब मजदूरों को एनएचएसडीसी ने किया व्यस्थापित विद्युत सप्लाई, जल प्रदाय सहित सभी व्यवस्थाएं एनएचएसडीसी के द्वारा निरंतर करने का मजदूर परिवारों को दिखाया सपना ,सभी मजदूर परिवार मजदूरी करके दो वक्त का खाना कमाते हैं और परिवार को पालते हैं ऐसी स्थिति में शासन-प्रशासन तो दूर क्षेत्रीय विधायक ने भी आकर गरीब मजदूरों की नहीं ली सुध ऐसे संगीन आरोप लगाते हुए विधायक और एनएचएसडीसी के खिलाफ मजदूरों में भड़का आक्रोश वही एनएचडीसी के द्वारा जल वितरण के लिए बनाई गई विशाल टंकी फूटी हुई होने के कारण 15 दिन में एक बार पानी का होता है वितरण इस भीषण गर्मी में मजदूरों का कहना है कि संक्रमण रोग कोरोनावायरस के चलते लॉक डाउनलोड किया हुआ है हमें काम नहीं मिल रहा है घर में खाने के लिए राशन नहीं है छोटे-छोटे बच्चे हैं हम गरीब परिवार के लोग हैं हमने पंचायत सचिव सहित सभी नेताओं के सामन...

पुलिस ने अवैध हथकड़ शराब बेचते हुये दो लोगों को किया गिरफ्तार

खैरथल - खैरथल थानाधिकारी दारा सिंह ने बताया कि श्रीमान अस संगधिर महानिरीक्षक पुलिस रेंज जयपुर,डॉ श्री अमनदीप  कपूर आईपीएस पुलिस अधीक्षक भिवाड़ी, सिदांथ शर्मा आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सेक्टर नीमराना,श्रीमान ताराचंद आर पी एस विरताधिकारी वित्त किशनगड़वास के निर्देशन में कोरोनो वायरस महामारी के समय मे लॉक डाउन के समय मे अवैध रूप से सराब बेचने के धरपकड में दो आरोपी बलजीत सिंह पुत्र पहलवान सिंह जाति रायसिख उम्र 27 निवासी सरदारों का बास थाना सदर जिला अलवर,सूंदर सिंह पुत्र बग्गा सिंह जाति रायसिख उम्र 21 निवासी सरदारों का बास थाना सदर जिला अलवर को 21 लिटर हथकड़ शराब व एक मोटरसाइकिल RJ 02 BB 9886  जब्त कर आबकारी अधिनियम के तहतकार्रवाई करके गिरफ्तार किया गया। यह दोनों आरोपी लोकडाउन  के समय में बढ़ती सराब कि मांग को देखते हुए खैरथल,किशनगढ़,के आसपास के कस्बों में शराब बेचते थे।

कोविड-19 से प्रभावित बेघर व्यक्तियों, प्रवासी श्रमिकों एवं अन्य व्यक्तियों के लिए राशि स्वीकृत

आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग ने स्वीकृत किए जिला कलेक्टर्स को 18.06, स्वायत्त शासन विभाग को  1.75 एवं पुलिस विभाग को 1.25 करोड़ रुपए  जयपुर - आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग ने कोविड-19 से प्रभावित बेघर व्यक्तियों, प्रवासी श्रमिकों एवं अन्य व्यक्तियों को राहत प्रदान करने के लिए जिला कलेक्टर्स को 18.06 करोड़, स्वायत्त शासन विभाग को 1.75 करोड़ तथा पुलिस विभाग को 1.25 करोड़ रुपए की स्वीकृति जारी की है। विभाग की संयुक्त शासन सचिव श्रीमती कल्पना अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत एवं विभागीय मंत्री मा. भंवरलाल मेघवाल के नेतृत्व एवं निर्देशानुसार कोविड-19 आपदा से प्रभावित बेघर व्यक्तियों, प्रवासी श्रमिकों एवं अन्य व्यक्तियों को राहत प्रदान करने के लिए राज्यभर में जिला कलक्टर्स की ओर से राहत शिविरों के माध्यम से अस्थायी आवास, भोजन, कपड़े, सुरक्षा, चिकित्सा सुविधा एवं सभी अन्य आवश्यक सुविधाओं आदि की व्यवस्था करवाई गई है। इन राहत शिविरों के संचालन के लिए स्थानीय नगर निकायों एवं स्वयं सेवी संस्थाओं का भी सहयोग लिया जा रहा है। श्रीमती कल्पना अग्रवाल ने बताया कि राहत शिव...

कोरोना से जंगः रेड जोन में लॉकडाउन के पालन की जिम्मेदारी संभाल रहे एएसपी सुनील के.पंवार

अतिसंवेदनशील इलाकों में कोरोना की रोकथाम में जुटे बाड़मेर - रेड जोन में शामिल जोधपुर शहर में बाड़मेर निवासी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील के.पंवार कोरोना की रोकथाम में जुटे है। पंवार जोधपुर जिले के औद्योगिक क्षेत्र में लॉक डाउन की पालना करवाने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभा रहे है। जोधपुर में कोरोना की रोकथाम के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील के.पंवार औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमियों एवं श्रमिकों को कॉल डाउन की पालना के लिए लगातार मोनिटरिंग कर रहे है। इनके निर्देशन में फैक्ट्रियों में ठहरे श्रमिकों को सोशल डिस्टेंस के आवास एवं भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। इसके अलावा श्रमिकों के लिए मास्क एवं सेनेटाइजर का इंतजाम करवाया गया है। ताकि कोरोना संक्रमण का खतरा नहीं रहे। इसकी प्रभावी मोनिटरिंग के लिए नियमित रूप से गश्त करते हुए लॉक डाउन एडवायजरी की पालना करवाई जा रही है। स्पेशल टास्क फोर्स के समस्त अधिकारी एवं जवान इस जंग से लड़ने में एएसपी सुनील के.पंवार के निर्देशन में जुटे हुए है। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यून की ओर से गठित स्पेशल टास्क फोर्स में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर कार्यरत सु...

खनन माफिया बेखौफ होकर छलनी कर रहे है आलम नगरी का पहाङ

खनन माफिया उजाड़ रहे हैं धरती मां की कोख, संरक्षण के अभाव ने छिना प्राकृतिक सौन्दर्य अब बचे केवल ठूंठ  धोरीमन्ना। आलम नगरी धोरीमन्ना की पहचान यहां की पहाङ और पहाङ मे विचरण करने वाली अनेको वन्यजीव प्रजातियो व दुर्लभ जङी-बूटियों से होती थी लेकिन दुर्भाग्य है कि मामूली लोभ में प्रकृति की इस अनमोल देन को विकृति की तरफ धकेला जा रहा है।खनन माफिया पहाड़ों का सीना छलनी कर रहे हैं दूसरी तरफ शहरीकरण के विस्तार और विकास की अंधी दौड़ में पहाङ के आस-पास जंगल काटे जा रहे हैं,पानी के आवागमन स्थल पाट दिए, ऐसे में धरती माता की गोद लगातार सूनी होती जा रही है। धीरे-धीरे कम होता पानी, ठूंठ बन रहे हरे पेड़,उगते जंगली बबूल….आने वाली वीरानगी को बयां करने के लिए काफी हैं।एक जंगल बनने में जहां सदियों लग गई,उसे उजाडऩे में पल-भर की देर नहीं की जा रही है।पिछले कुछ समय से ही सुप्रीम कोर्ट ने अरावली खनन को आपराधिक कृत्य माना और राजस्थान सरकार को पर्यावरण संरक्षण में लापरवाही बरतने पर फटकार लगाई। इस कड़ी में प्रदेश का आलम नगरी के रूप मे पहचान रखने वाला धोरीमन्ना कस्बा भी अछूता नहीं है।यहां भी  लगातार अवैध...

डबलचौकी के डा आशीष अहिरवार की मेहनत से परास्त कोरोना वायरस

देवास - इन्दौर से मात्र 15 किमी दुर बेतूल इन्दौर मार्ग पर स्थित डबलचौकी एक ऐसा कस्बा है जहां से हजारों लाखों राहगीर गुजरते हैं दुसरा यहां का निवासी इन्दौर से निर्भर रहता है इससे इस गांव में ज्यादा खतरा वना रहता है पर डा आशीष अहिरवार और पुलिस की मुस्तैदी से यह गांव पूरी तरह सतर्क रहा और आज एक भी कोरोना वायरस से पिडित नहीं है। घर घर जाकर जांच और वाहरी व्यक्ती पर रोक ने आज ना सिर्फ आम नागरिकों का वरन् जिला कलेक्टर और सी एम् एच ओ का दिल जीतकर पृशंशा के पात्र बने डा आशीष अहिरवार को साप्ताहिक चलता चक्र परिवार हार्दिक बधाई ।

कोरोना वारियर डॉ. मनीष शर्मा - खुद की जान जोखिम में डालते ताकि आपकी जान सुरक्षित रहे

हरदा -  हरदा जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड ( जहा कोरोना मरीज रुकता है ) का प्रभार अपने कंधों पर लेकर स्वास्थ्य सेवा कर रहे है डॉक्टर मनीष शर्मा समाज की इस विकट घड़ी में दिन रात ऐसे पद का जिम्मा संभाल रहे है जिसमे कोरोना मरीज से सीधा संपर्क होता है एक और जहा कोरोना नाम जहा लोग हतप्रद हो जा रहे है वही जिले के ये फ्रंट लाइनर कोरोना वारियर्स अपनी जान जोखिम में डालकर आपकी जान बचाने को आमद है। जिले में कोरोना पॉजिटिव केस ढूंढने के बाद सेम्पलिंग जाँच में शामिल डॉक्टर मनीष शर्मा खुद कोरोना संदिग्ध होकर 14 दिन के क्वारटाइन हो गए जिनकी जांच हेतु सेंपल भी भोपाल एम्स गए है। कोरोना संदिग्ध 44 सैंपल भेजे। जिनकी रिपोर्ट जल्द आने वाली है क्वारटाइन होने पर भी ओपीडी बंद होने से रोज मोबाइल पर 50-100 लोगों को फोन पर परामर्श भी दे रहे है। जिले में भटपुरा के नजर का कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उसका सैंपल लेने के कारण खुद भी क्वारेंटाइन हैं।   डॉक्टर मनीष शर्मा पत्नी बच्चो से दूर पर पत्नी रख रही है ख्याल ! डॉक्टर मनीष शर्मा का घर मूलतः हरदा में ही है पर कोरोना की ज़िम्मेदारी संभालने के चलते वो खु...

खातेंगाव की महिला बाल विकास की सुपरवाईजर के भाई के पॉजिटिव की खबर से सनसनी,

खातेगांव -   महिला बाल विकास विभाग कन्नौद में पदस्थ सुपरवाइजर प्रतिभा मालवीय की ससुराल खातेगांव स्थित नर्मदा कॉलोनी में है । प्रतिभा के भाई प्रवीण मालवीय जो कि इंदौर में आयुर्वेदिक चिकित्सक हैं । उनकी सर्दी खासी बुखार होने पर 17 अप्रैल को जांच हेतु सैंपल इंदौर स्थित एक अस्पताल में लिया गया था । जिसकी जांच रिपोर्ट 27 अप्रैल को पॉजिटिव आई है। जबकि प्रतिभा के पति नीलेश मालवीय इंदौर के भवरकुआं में रहते हैं जो वन विभाग में पदस्थ है। सूत्रों का कहना है कि प्रतिभा अपने पति नीलेश के साथ ससुराल खातेगांव में पहुंची थी कि उन्हें अपने भाई प्रवीण के पॉजिटिव होने की जानकारी मिली तो वह अपने पति के साथ मंगलवार सुबह वापस इंदौर लौट गई । उधर प्रशासन को जैसे ही इस बात की जानकारी मिली तो स्वास्थ विभाग की टीम ने नर्मदा कॉलोनी स्थित मकान पर पहुंचकर। प्रतिभा के परिवार के 11 सदस्यों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया । नगर में इस बात की खबर फैलते ही लोगों में कोरोना की दहशत दिखाई दी।

आपत्तिजनक पोस्ट पर हिन्दू जागरण मंच ने जताया आक्रोश,सौपा ज्ञापन

बलवाड़ा: सोशल मीडिया की इंस्टाग्राम साइड पर हिन्दू धर्मावलंबियों की आराध्य देवी माता सीता की आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले अज्ञात यूजर पर कड़ी कार्यवाही करने हेतु हिन्दू जागरण मंच की बलवाड़ा  नगर इकाई ने हेड मुरीद सी ए गुप्ता को ज्ञापन सौपा है। दरअसल उक्त साइड पर धर्म विशेष के साम्प्रदायिक तत्वों द्वारा हिजड़े हिन्दू नामक ग्रुप बनाकर देश के बहुसंख्यक धर्म,अनुयायियों के, देवी-देवताओं के अश्लील चित्र (कार्टून) बनाकर पोस्ट वायरल करने सहित असंख्य सदस्यों द्वारा उन देवी-देवताओं का नाम सारकर बेहद भद्दे-भद्दे  कमेंट्स भी किए गए हैं। हाल में मुंबई के पालघर में हुई संतो की जघन्य हत्या एवं पंजाब व अन्य स्थानों पर संतो के साथ हुए आत्मघाती हमलों का ज्ञापन में उल्लेख करते हुए कहा गया कि, धर्म विशेष के लोगो द्वारा देश के बहुसंख्यक समाज में धार्मिक उन्माद भड़काने के उद्देश्य से अलग-अलग तरीके से आघात पहुचाने का सतत प्रयास किया जा रहा है। इन  पर शीघ्र कड़ी दंडात्मक कार्यवाही कर अंकुश नही लगाए जाने की सूरत में संगठन ने उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है। ज्ञापन विभाग संयोजक डालूराम पाटीदार एवं वरिष्...

सिख काउंसिल ऑफ स्कॉटलैंड के सदस्यों ने निराश्रितों को उपलब्ध कराया राशन

बलवाडा कोरोना महामारी से जहां एक और पूरा देश और विश्व जूझ रहा है वहीं इस विषम परिस्थितियों में जनपद बड़वाह के ग्राम पड़ाली गुरुद्वारे मैं निशुल्क सिलाई सेंटर चलाने वाली संस्था सिख कौंसिल ऑफ स्कॉटलैंड ने बड़वाह के आशा धाम एवं पुनर्वास मैं ऐसे परिवार जो कुष्ठ रोग से पीड़ित ऐसे परिवार जो समाज की मुख्यधारा से अलग-थलग रह रहे हैं उनकी दयनीय स्थिति को देखते हुए इन परिवारों को संस्था द्वारा कच्चा राशन उपलब्ध कराने में अपनी अहम भूमिका निभाई पडाली स्थित गुरुद्वारे में संस्था के सदस्यों द्वारा कच्चे राशन के पैकेट तैयार किए गए और बड़वाह तहसील के आशा धाम एवं पुनर्वास के 40 असहाय परिवारों को राशन बाटा गया संस्था प्रचारक संजीवनसिंग जी ने बताया कि संस्था ने इस लॉक डाउन पीरियड में अलग-अलग जिलों के ग्रामों में अब तक ढाई सौ परिवारों तक कच्चा राशन पहुंचाया है इस पुनीत कार्य में पडाली के समाजसेवी एवं स्वच्छाग्रही महेंद्र गुर्जर धारासिंह नायक कपिल राठौर समाजसेवी एवं पत्रकार भूपेंद्र सेन आदि ने राशन वितरण करने में सहयोग प्रदान किया ।

पुनासा में संकट से सुरक्षा करने वालों का पुष्पवर्षा से स्वागत कर आभार प्रकट किया

दो किलोमीटर तक मार्ग कें दोनो और से गृहणी और व्यवसायीयों ने अधिकारियों के वाहनों पर पुष्पवर्षा की पुनासा । पुनासा मे एक माह से अधिक समय बीत गया लोग लॉक डाउन कें चलते अपने अपने घरों मे केंद रहे इस दौरान जहाँ पुलिस ने जरूरी काम के लिये घर से बाहर निकलने वालो की मदद की वही अनावश्यक बाहर जाने वालो से दण्ड बैठक भी लगवाई साथ ही आदतन बाहर निकलने वालो कों डण्डे का खौफ भी दिखाया । रविवार कों एस डी एम और एस डी ओ पी ने पुलिस चौकी मे अन्य दुकानों कों खोले जाने पर व्यापारियों की बैठक ली थी जिसके परिणाम स्वरूप मंगलवार कों प्रतिबंधित दुकानों कों छोड़कर सभी दुकानें सुबह 9 बज़े से दोपहर 1 बज़े तक दुकानें खोली गई । लॉक डाउन के 35 दिन हो चुके है बाज़ार लगातार बन्द रहे । मंगलवार 28 अप्रेल को जब दुकानें खुली तों 35 दिनों से वीरान सा नज़र आने वाला बाज़ार गुलज़ार नज़र आया । हालाकि व्यापारियों ने इस दौरान सुरक्षा संबधित उपायो कों खुद भी अपनाया और ग्राहको कों प्रेरित किया । सख्ती के साथ नरम रुख भी नज़र आया पुलिस और राजस्व दोनों विभागों के अधिकारी कर्मचरियों द्वारा लॉक डाउन कें नियमो का सख्ती से पालन किया और करवाया...

कोरोना से जंगः महिला प्रशासनिक अधिकारियों ने संभाली कमान

संवेदनशील इलाकों का जिम्मा संभाला,लगातार 18 से घंटे तक डयूटी बाड़मेर - गुजरात एवं अन्य जिलों से कोई कोरोना संदिग्ध बाड़मेर जिले की सीमा में प्रवेश नहीं कर जाए। इसकी मोनिटरिंग का जिम्मा महिला प्रशासनिक अधिकारियों ने संभाल रखा है। जिला कलक्टर समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ नियमित रूप से संपर्क में रहने के साथ लगातार 18 से 20 घंटे डयूटी दे रही है। करीब दो माह से इनका अपने परिवार से सिर्फ मोबाइल पर संपर्क हो पा रहा है। पूरी दुनिया इन दिनों कोरोना वायरस से जूझ रही है। इससे निपटने के लिए हर कोई अपने स्तर पर प्रयास कर रहा है। सरहदी बाड़मेर जिले में धोरीमन्ना एवं सिणधरी, गुड़ामालानी, बालोतरा, सिवाना, बायतू एवं चौहटन उपखंड बाहरी लोगों के प्रवेश के लिहाज से काफी  संवेदनशील है। इनमें से धोरीमन्ना एवं सिणधरी उपखंड मुख्यालय तथा सिणधरी तहसील का जिम्मा महिला  प्रशासनिक अधिकारियों ने संभाल रखा है। धोरीमन्ना उपखंड अधिकारी कुसुमलता चौहान -चार वर्ष के बेटे से होली के बाद नहीं मिली, क्रिटिकल इलाके की जिम्मेदारी। धोरीमन्ना उपखंड अधिकारी कुसुमलता चौहान महज चार माह के कार्यकाल के बावजूद कोरो...

विधायक शर्मा ने व्यक्त की शोक संवेदनाएं

कन्नौद   साप्ताहिक चलता चक्र परिवार की सदस्य सौभाग्य आभा मेहता का विगत दिवस लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था जिसको लेकर कोरोना वायरस को दृष्टिगत करते हुए बैठक प्रतिदिन शाम को 4:00 से 6:00 तक निजी निवास साईं किराना साईं मंदिर के पास आष्टा रोड पर रखी गई है क्षेत्रीय विधायक श्री आशीष शर्मा गमगीन परिवार में अपनी शोक संवेदना व्यक्त करने आए इसी के साथ क्षेत्र के स्नेहीजन नागरिक शिक्षक वर्ग भी अपनी शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए पहुंच रहे हैं श्रीमती आभा मेहता साप्ताहिक चलता चक्र के प्रधान संपादक पंडित प्रमोद मेहता के अनुज श्री धर्मेंद्र मेहता की धर्मपत्नी तथा साप्ताहिक चलता चक्र के प्रदेश चीफ ब्यूरो श्री सागर मेहता  की काकी थी।

कोरोना की जंग जीत गया कन्नौद विकासखंड

कन्नौद - स्थानीय प्रशासन के आला अफसरों ने रात दिन सतत तत्परता से कोरोना वायरस की जंग आखिरकार जीत ली यह खुश खबर जब क्षेत्र में आई कि पानीगांव स्थित मां बेटे कोरोना वायरस से पीड़ित देवास भेजे भेजे गए थे जहां से दोनों मां बेटे की रिपोर्ट अब नेगेटिव आई है इस खबर को सुनते ही क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई समूचे क्षेत्र में ग्रामीण अंचल तक क्षेत्रीय अधिकारियों ने  ग्राम के चौकीदार सरपंच-पंच सचिव और ग्राम पटेल के माध्यम से पकड बनाकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जिसके चलते कोई भी बाहरी व्यक्ति अब ग्रामों से भी होकर कहीं नहीं जा सकता इस सजग और सतर्कता का श्रेय क्षेत्रीय अधिकारियों की सूझबूझ का परिणाम है के आज कोरोना वायरस की महामारी से समूचा विकासखंड सुरक्षित है कन्नौद उपखंड के एसडीएम श्री केसी परतें एडिशनल एसपी श्री नीरज चौरसिया तहसीलदार एसडीओपी श्री बृजेश राठौर थाना प्रभारी श्री जयराम चौहान और उनके अधीनस्थ अधिकारी गण के साथ नगर पंचायत के मुख्य अधिकारी श्री राजेश मिश्रा और उनकी टीम की मेहनत आज दिखाई पड़ रही है कुछ दिक्कतों के साथ जो परिणाम आज सामने आए हैं निश्चित तौर से यह तमाम ...

उपचुनाव ही तय करेंगे मध्‍य प्रदेश सरकार का भविष्‍य

भोपाल - कोरोना संकट के बीच ग्वालियर-चंबल अंचल में खेती-किसानी का काम समाप्त होने के साथ ही उपचुनाव की सुगबुगाहट शुरू हो जाएगी। शहरी विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव की आहट सुनाई पड़ने लगी है। 15 साल प्रदेश में शासन करने के बाद ग्वालियर-चंबल अंचल ने ही चौथी बार सरकार बनाने में ग्वालियर-चंबल अंचल ने बैरिकेड्स लगा दिया था। एक बार फिर ग्वालियर-चंबल अंचल को तय करना है कि भोपाल में शिवराज सरकार रहेगी या फिर कमल नाथ सरकारी की वापसी होगी। क्योंकि उपचुनाव में अंचल की 14 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना हैं। इन 13 विधानसभा क्षेत्रों से चुने गए विधायकों के कारण ही कांग्रेस सरकार से बाहर हुई है। कमल -नाथ व दिग्विजय सिंह की जोड़ी ज्योतिरादित्या सिंधिया को मत देकर कांग्रेस सरकार की वापसी का रास्ता तलाश रहे हैं। कांग्रेस के सामने दोहरी चुनौती है- पहली महल से मुकाबला करना हैं, दूसरी उसके सामने भाजपा का बूथ तक मजबूत संगठन हैं। इन चुनौतियों के बीच कांग्रेस जातीय समीकरणों में जीत तलाश रही है। जौरा को छोड़कर भाजपा के उम्मीदवार तय हैं उपचुनाव के लिए जौरा विधानसभा क्षेत्र को छोड़कर भाजपा के उम्मीदवार तय हैं। ...

नहीं बिक रहा दूध, किसानों को रोज 43.60 करोड़ का नुकसान

किसानों ने नुकसान की वजह से मवेशियों की खुराक कम कर दी है, इसलिए दूध का उत्पादन भी गिर रहा है। भोपाल - हरिचरण यादव। कोरोना वायरस लॉकडाउन ने उद्योग ही नहीं, रोज दूध उत्पादन करने वाले किसानों की कमर भी तोड़ दी है। मध्य प्रदेश में ऐसे 60 लाख पशुपालक-किसान रोज करीब 43.60 करोड़ रुपए का नुकसान उठा रहे हैं। इन किसानों का 1.9 करोड़ लीटर दूध नहीं बिक रहा है। किसानों ने नुकसान की वजह से मवेशियों की खुराक कम कर दी है, इसलिए दूध का उत्पादन भी गिर रहा है। अतिरिक्त दूध से किसान घी व मावा बना रहे हैं। मावा खराब होने का डर है तो घी के लिए बाजार नहीं मिल रहा है। ऐसे हो रहा नुकसान राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में रोज 4 करोड़ 36 लाख लीटर दूध उत्पादन होता है। ये आंकड़े साल 2018-19 के हैं। भोपाल सहकारी दुग्ध संघ के पूर्व संचालक बलराम बारंगे बताते हैं कि इसमें से किसान सामान्य दिनों में 50 फीसदी दूध यानी 2 करोड़ 18 लाख लीटर बेचते हैं और इतना ही घरेलू खपत के लिए रखते हैं। लॉकडाउन अवधि में किसानों का 2 करोड़ 18 लाख लीटर में से भी करीब आधा दूध नहीं बिक रहा है, जो अनुमानित 1 करोड़ 9...

मध्य प्रदेश में कुल केस बढ़कर 2387 हुए, 120 पहुंची मृतकों की संख्या

भोपाल . मध्य प्रदेश में कोविड-19 का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. मंगलवार को प्रदेश में COVID-19 पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 2387 हो गई. इसमें इंदौर के 1372, भोपाल के 458 और उज्जैन के 123 पॉजिटिव केस शामिल हैं. जबकि प्रदेश में कोरोना वायरस से मौत का आंकड़ा भी 120 तक पहुंच गया. मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी है. इंदौर में 1372 मामले, मृतकों की संख्या 63 हुई इंदौर में मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले बढ़कर 1372 हो गए. जबकि दौर में अब तक कोरोना से कुल 63 लोगों की मौत हो चुकी है. मृतकों में शहर के 2 डॉक्टर और जूनी थाना के प्रभारी देवेन्द्र चंद्रवंशी भी शामिल हैं. देश में 1543 नए मामले, संक्रमितों की कुल संख्या 29,435 हुई स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमण के 1543 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 29,435 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने नियमित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि कोविड-19 से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 6,868 हो गई है. यह कुल स...

प्रदेश के ग्रीन-ऑरेंज जोन में जल्द शुरू होंगे निर्माण कार्य, प्रमुख सचिव ने लिखी चिट्ठी

नगरीय विकास एवं आवास विभाग के प्रमुख सचिव ने सभी जिलों के कार्यक्रम अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि पूरे प्रदेश में कितने मजदूर काम कर रहे हैं इसकी जानकारी भेजें. रिपोर्ट ईमेल पर भेजें ताकि काम जल्दी शुरू हो सके और सभी जिलों में मजदूरों को रोज़गार मिल सके. भोपाल .मध्यप्रदेश  में कुछ जिलों में निर्माण और मजदूरों से जुड़े काम शुरू हो जाएंगे. इसके लिए राज्य शासन ने अपनी सहमति दे दी है. ग्रीन और ऑरेंज जोन जिलों के साथ ही जहां पर कंटेनमेंट क्षेत्र नहीं है वहां जल्द से जल्द काम शुरू करने की तैयारी है.नगरीय विकास एवं आवास विभाग के प्रमुख सचिव ने इस संबंध में अफसरों को चिट्ठी लिखकर जानकारी मंगवायी है. मज़दूरों को मिलेगा रोज़गार कोरोना महामारी के कारण देशभर में लॉक डाउन है.एक महीने से सभी तरह के कामकाज पूरी तरह से बंद हैं. मजदूरों की दूसरे राज्यों से वापसी के बाद अब राज्य शासन ने निर्णय लिया है कि जल्द से जल्द कुछ जिलों में निर्माण कार्य को लेकर छूट दी जाए.इसकी शुरुआत उन ज़िलों से की जाएगी जहां कोरोना का संक्रमण नहीं है .यानि सभी ग्रीन श्रेणी के जिलों में जल्द से जल्द काम शुरू किया जाएगा, ...

चार नए जिलों में कोरोना की दस्तक, रायसेन में बढ़े 12 मरीज

मंगलवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1207 से बढ़कर 2387 हो गई. जबकि अब तक 120 लोगों की मौत हो चुकी हैं. वहीं 377 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं.  भोपाल: प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से पैर पसारता जा रहा है. मंगलवार को शाम 6 बजे तक 222 नए मामले सामने आए. इसी के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1207 से बढ़कर 2387 हो गई. जबकि अब तक 120 लोगों की मौत हो चुकी हैं. वहीं 377 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं. कोरोना हॉटस्पॉट इंदौर में 165 और भोपाल में 30 नए मामले सामने आए. वहीं रायसेन से एक दिन में 12 नए मामलों ने स्वास्थ्य विभाग को चौंका दिया है. इंदौर में एक दिन में सामने आए 165 मरीज, हालत गंभीर इंदौर की स्थित दिन-प्रतिदिन खराब होती जा रही है. यहां लॉकडाउन के बावजूद कोरोना संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक जिले में मंगलवार को 165 नए मरीज सामने आए. यहां अब तक 1372 कोरोना पॉजिटिव मरीज आ चुके हैं. आज तीन लोगों की मौत हुई. जबकि अब तक 134 संदिग्ध ठीक होकर घर जा चुके हैं. भोपाल की स्थिति भी चिंताजनक राजधानी भोपाल का...

बेस्ट ऑफ फाइव योजना बंद करने की तैयारी, गणित व अंग्रेजी में छात्रों की रुचि हुई कम

भोपाल - माध्यमिक शिक्षा मंडल ने दसवीं के विद्यार्थयों के लिए बेस्ट ऑफ फाइव योजना दो साल पहले शुरू की थी। इस योजना से पहले साल तो दसवीं के रिजल्ट में सुधार हुआ, लेकिन दूसरे साल रिजल्ट का प्रतिशत कम रहा। वहीं विद्यार्थी भी सिर्फ पांच विषयों की तैयारी ठीक से कर रहे हैं। इस योजना के तहत दसवीं में छह विषयों में से पांच विषय में पास होना जरूरी है। हर साल करीब 1 लाख विद्यार्थियों को इस योजना का लाभ मिलता है, जबकि हर साल करीब साढ़े 8 से 9 लाख विद्यार्थी दसवीं की परीक्षा में शामिल होते हैं। स्कूल शिक्षा विभाग ने समीक्षा कर यह पाया कि इस योजना से विद्यार्थियों की रुचि गणित व अंग्रेजी में कम हुई है, इसलिए इसे बंद करने की तैयारी चल रही है। इस संबंध में एक प्रस्ताव तैयार कर स्कूल शिक्षा विभाग ने शासन को भेजा है। क्या है बेस्ट ऑफ फाइव योजना इस योजना के तहत छह विषयों में से विद्यार्थी को पांच विषय में पास होना जरूरी है। अगर एक विषय में फेल भी होता है तो पांच विषय की गणना के बाद रिजल्ट तैयार कर पास किया जाता है। बेस्ट ऑफ फाइव से रिजल्ट में अंतर बेस्ट ऑफ फाइव योजना 2017-18 में लागू होने के बाद 10वीं का...

पांच जिलों की चेकपोस्ट से निकल कर इंदौर से मंडीदीप पहुंची छात्रा, कोरोना पॉजिटिव निकली

भोपाल - मंडीदीप के वार्ड 24 शीतल टाउन में रहने वाली छात्रा इंदौर में रहकर पढ़ाई करती थी। 21 अप्रैल को इंदौर से बिना किसी अनुमति के वह अपने भाई के साथ बाइक से मंडीदीप पहुंच गई। संपूर्ण लॉकडाउन में संवेदनशील शहर इंदौर से देवास, सीहोर, भोपाल, रायसेन प्रमुख जिलों से बचकर छात्रा मंडीदीप पहुंच गई। इन्हें किसी चेक पोस्ट पर पुलिस ने नहीं रोका और न ही पूछताछ की। तीन दिन घर पर सामान्य रहने के बाद उसे सर्दी-बुखार की शिकायत हुई तो परिजन मंडीदीप स्थित सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने उसे भोपाल रेफर कर दिया एवं 24 अप्रैल को हमीदिया अस्पताल में उसका कोरोना टेस्ट हुआ। 26 अप्रैल को उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिाव आई। 27 अप्रैल को सुबह स्वास्थ विभाग राजस्व व पुलिस अमला शीतल टाउन पहुंचा व घर के सभी सदस्यों को होम क्वारंटइन किया। परिवार के छह सदस्यों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए गए हैं। साथ ही नगर पालिका के अमले ने पूरे शीतल टाउन को सैनिटाइ किया। शीतल टाउन को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है। परिजन करते रहे गुमराह छात्रा के परिजनों ने स्वास्थ विभाग एवं पुलिस को ट्रेवल हिस्ट्री में ...

एक सप्‍ताह में 10 डॉक्टर, एक नर्स व टेक्नीशियन कोरोना से संक्रमित

13 दिन तक क्वारंटाइन में रहीं दो डॉक्टर मिलीं संक्रमित, अब 170 क्वारंटाइन में। भोपाल - हफ्ते भर के भीतर जीएमसी के 10 डॉक्टर व एक एमबीबीएस छात्रा, एक नर्स व एक टेक्नीशियन कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इनमें मेडिसिन विभाग की दो पीजी डॉक्टरों के संक्रमित होने की रिपोर्ट सोमवार को आई। वह 13 दिन से क्वारंटाइन में थीं। मंगलवार को क्वारंटाइन से बाहर आने वाले थीं, इसके पहले ही दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। हफ्ते भर पहले उनकी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। इसके अलावा कोरोना के सैंपल में लगी एक नर्स व पैथोलॉजी विभाग में कार्यरत एक टेक्नीशियन भी सोमवार को संक्रमित मिली हैं। नर्स रविवार तक ड्यूटी में थी। संक्रमित डॉक्टरों में दो फैकल्टी, आठ जूनियर डॉक्टर शामिल हैं। अब तक यहां के 170 स्वास्थ्यकर्मी क्वारंटाइन हो चुके हैं। इनमें 60 डॉक्टर हैं। जीएमसी के डीन डॉ. एके श्रीवास्तव ने बताया कि पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने वाले व हफ्ते भर ड्यूटी करने वाले स्वास्थ्यकर्मियों को होटलों में क्वारंटाइन किया जा रहा है। अब तक 35 लोग क्वारंटाइन से बाहर भी आ गए हैं। यहां के डॉक्टरों में इस बात की नाराजगी है कि उन...

निजी अस्पताल मेडिक्लेम नहीं कर रहे स्वीकार, रिपोर्ट के लिए करना पड़ता है लम्बा इंतजार

इंदौर - कोरोना के मरीजों का सरकार की ओर इलाज कराने का दावा खोखला साबित हो रहा है। शासन की ओर से निशुल्क इलाज मिलना तो दूर, उल्टे मरीज निजी अस्पतालों की 'लूट' का शिकार हो रहे हैं। कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लेने से लेकर रिपोर्ट आने तक मरीज को लंबा इंतजार करना पड़ा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि मरीज जब तक पॉजिटिव घोषित नहीं होता, तब तक इलाज शासन की जवाबदारी नहीं है। सैंपल लेने से रिपोर्ट आने तक के इस लंबे इंतजार के बीच अस्पताल मरीज के परिवार को लंबा-चौड़ा बिल थमा रहे हैं। उस पर मनमानी ये कि बिल भुगतान के लिए मेडिक्लेम को स्वीकार करने के बजाय नकद पैसा देने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। प्रशासन के अधिकारी अलग-अलग तर्क देकर अस्पतालों की मनमानी का खामोशी से साथ दे रहे हैं। कोरोना की पीड़ा को अस्पतालों के रवैये और अधिकारियों के असहयोग ने और बढ़ा दिया है। प्रदेश सरकार कोरोना के मरीजों का इलाज तो अपनी ओर से करा रही है, लेकिन इस बारे में लिखित आदेश से लेकर अस्पतालों के लिए गाइडलाइन तक जारी नहीं की। सोमवार को कोविड-19 पॉजिटिव महिला मरीज को अस्पताल और प्रशासन के रवैये के बीच इलाज आगे बढ़ाने क...

कोरोना योद्धाओ का फूलों और तालियों से स्वागत, सत्तू पिलाकर मनाई श्रीमद शंकराचार्य जयंती

मातृशक्ति दुर्गावाहिनी द्वारा निर्मित मास्क का भी हुआ वितरण  बड़वाह - सेवा भारती बड़वाह द्वारा विगत एक सप्ताह से प्रतिदिन कोरोना योद्धाओं को उनके कार्यस्थल पर पहुंचकर एनर्जिक ड्रिंक, फलों का रस,नींबू पानी , काढ़ा , गन्ने का रस, पिलाया जा रहा है। शंकराचार्य जी की जयंती के उपलक्ष में सेवा भारती के सदस्यों द्वारा सभी सफाई कर्मचारियों के अपने कार्यस्थल पर पहुंचने के लिए एकत्रित होने वाले स्थान तहसील परिसर में उपस्थित होकर पहले उन्हें सत्तू का शरबत पिलाया तत्पश्चात सभी सफाई कामगारों के अपने गंतव्य की ओर सफाई कार्य के लिए जाते वक्त सभी सेवा भारती के स्वयंसेवको द्वारा पुष्प वर्षा कर उनके इस कोरोना की लड़ाई में एक कोरोना योद्धा की तरह उनका अभिनंदन किया गया। सभी स्वयंसेवको  द्वारा पुष्पवर्षा कर तालियां बजाकर उनके सेवाकार्य के लिए आभार व्यक्त किया। इसी प्रकार  शासकीय चिकित्सालय पहुंचकर सभी स्वास्थ्य कर्मियों को सत्तू का शरबत पिला कर उन पर पुष्प वर्षा कर उनके द्वारा कोरोना वायरस की महामारी से एक योद्धा की तरह लड़ते हुए  किए जा रहे सेवा सहयोग हेतु तालियां बजाकर उनका भी उत्साहवर्ध...

सार्वजानिक स्थानों पर थूकने पर लगेगा 1000 रुपये का अर्थदंड, सेनेटाइजेशन और भोजन वितरण जारी रहेगा

देवास - म.प्र. शासन नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्रालय द्वारा आदेश क्रमांक 82/पीएस/ युडीएच/पीए/ 2020 दिनांक 27-4- 2020 द्वारा मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य अधिनियम -1949 के अर्न्तगत कोविड- 19 (नोवल कोरोना वायरस) के कारण होने वाली महामारी एवं संक्रमाक बीमारी के रूप मे अधिसूचित किया गया है। संक्रमण के बचाव को दृष्टिगत रखते हुये राज्य शासन द्वारा नागरिको को मास्क पहनना भी अनिवार्य किया गया है। साथ ही कोरोना संक्रामक बीमारी, छिकने, खांसने तथा थूकने से तेजी से फैलने के कारण शासन द्वारा प्रदत्त शक्तियो का प्रयोग करते हुये नगरीय क्षेत्रो मे सार्वजनिक स्थलो, चौराहो पर किसी भी व्यक्ति द्वारा थूकने पर प्रतिबंध लगाया गया है। ऐसे किसी व्यक्ति द्वारा सार्वजनिक स्थलो पर पाया जाता है तो रूपये 1 हजार के अर्थदण्ड से दंडित करने के लिये स्थानीय नगरीय निकाय के आयुक्त को अधिक्रत किया गया है। जरुरत मंदों को वितरित होता रहेगा भोजन  शहर मे कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु लॉक डाउन (कर्फ्यू) होने के कारण शहर की सामाजिक संस्थाओ दानदाताओ द्वारा शहर के जरूरतमंद नागरिको, गरीब व झुग्गी बस्ती के रहवासियो की भोज...

वन परिक्षेत्र कांटाफोड़ में पकड़ाई अवैध सागवान

 कांटाफोड़ -  कांटाफोड़ वन परिक्षेत्र में  सोमवार की रात को अवैध सागवान पकड़ने का मामला सामने आया है  जानकारी के अनुसार कांटाफोड़ वन परिक्षेत्र में ट्रैक्टर के द्वारा अवैध सागवान लोड कर अन्यत्र जगह ले जाई जा रही थी मुखबिर की सूचना पर कांटाफोड़ वन परिक्षेत्र अधिकारी रमेश गहलोत ने अपनी टीम के साथ उक्त आरोपि को धर दबोचा है वन परिक्षेत्र अधिकारी ने बताया कि पुंजापुरा व खारी नदी के बीच में इस अवैध सागवान से भरे ट्रैक्टर को पकड़ने में सफलता मिली है लगभग तीस हजार रुपये की सागवान अवैध रूप से ले जाई जा रही थी मौके से एक आरोपी मजीद पिता इस्माइल खां निवासी बोरखालिया को पकड़ लिया गया है व अन्य तीन आरोपी फरार है। पकड़ा गया ट्रैक्टर भी मजीद खा का ही बताया जा रहा है नियमानुसार राजसात की कार्यवाही की जा रही है।आरोपियो पर वन अधिनियम1927 की धारा 26 (1) ड घ एवं धारा 52 भारतीय जैव विविधता अधिनियम2002 की धारा 2 (ग) .3.7 व वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 2 (16) स 39,50व 51 के तहत कार्यवाही की गई है।